Translate

Friday, June 8, 2018

पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में हुआ गोष्टी का आयोजन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में हमआप सब मनाते हैं तथा गोष्टी कर इसके लाभ और हानि के बारे में एक दूसरे को जागृत करने का काम किया जाता रहा है परंतु तहसील मोहम्मदी में तहसील प्रशासन और पुलिस विभाग के माध्यम से  छायादार वृक्ष तहसील परिसर और कोतवाली परिसर में  लगाये गये परंतु दुर्भाग्य से इसके अतिरिक्त किसी विभाग द्वारा पर्यावरण दिवस पर कोई छायादार वृक्ष नहीं लगाए गए ना कोई संगोष्ठी आयोजित नहीं की गई जो चिन्ता का विषय है जबकि सामाजिक संस्था गोमती सेव के माध्यम से पर्यावरण के महत्व , उद्देश्य और लाभ और हानि के महत्व को बताया गया वही मोहम्मदी नगर में पर्यावरण को दूषित नगर के कुछ मोहल्लों में बीमारी फैलने के मुख्य कारण 2 भटटे मुख्य रूप से प्रकाश में आए हैं जो नगर को धुआ के माध्यम से दूषित करते हैं तथा भट्टे के चारों ओर अवैध खनन के माध्यम से तालाबों का रूप दे देना जिस कारण बरसात या आम दिनों में दुर्घटना का सबब तथा भयंकर बीमारी फैलने का मुख्य कारण बना हुआ है ,जो पर्यावरण आम जनमानस और प्रकृति के साथ में लगातार खिलवाड़ करते नजर आते हैं जो आने वाले भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं हैं वन विभाग हो या खनन विभाग ऐसे संवेदनशील पर्यावरण दिवस पर अपनी आंखें बंद कर प्रकृति और समाज के साथ में खिलवाड़ करते नजर आते हैं वन विभाग जहां वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाता है वही उसके विपरीत हरे भरे पेड़ों का परमिट दे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ता शासन-प्रशासन के साथ हमें आपको भी जागृत होना पड़ेगा जिससे आने वाला कल अंधकार मय न होकर रोशनी की किरण लेकर आए ।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, June 7, 2018

पत्रकारों पर पुलिस द्वारा अवैध तरीके से की जा रही कार्यवाही के संबंध में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

लखीमपुर खीरी।। जनपद में पत्रकारों पर पुलिस द्वारा अवैध तरीके से की जा रही कार्यवाही के संबंध में वरिष्ठ पत्रकार एन के मिश्रा, बी के सिंह ,कुणाल सहगल रजनीकांत लोकेंद्र प्रताप सिंह, मनोज वर्मा ,आमिर रजा पम्मी जे पी मिश्रा, बुद्धेश पांडेय  अभिषेक वर्मा , विशाल भारद्वाज, हिमान्शु सौरभ श्रीवास्तव , श्रीवस्तव सुनहरा और अन्य पत्रकारों के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल  पुलिस अधीक्षक खीरी से मिलने पहुंचा पुलिस अधीक्षक खीरी के ना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने पत्रकारों से ज्ञापन लिया और पत्रकार बंधुओं को आश्वस्त किया कि यदि ऐसी घटना मे पत्रकारों के साथ अनावश्यक रूप से किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को अवगत करा कर मैं आश्वासन देता हूं कि यदि किसी पत्रकार बंधु के खिलाफ कोई भी शिकायत आती है तो उसकी जांच कराकर यदि जांच में दोषी पाया जाता है तो ,तभी कोई कार्रवाई की जाएगी।अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ आप लोगों ने शिकायत की है उनकी जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल ने पशु पैठ का किया उद्घाटन

आगरा। एत्मादपुर नगर में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल ने पशु पैठ का उद्घाटन किया। इस दौरान सैकड़ों व्यापारी और किसान मौजूद रहे।लेकिन सपा नेता की पैठ का उद्घाटन भाजपा नेता के हाथ से होना एक नई लकीर खींच गया। गौरतलब है कि यह पैठ पहले गुरुवार के दिन इसी जगह लगती थी जिसकी मालिक उप्र सरकार के मंत्री एस पी सिंह बघेल की पत्नी मधु बघेल के नाम से चलती थी। लेकिन सरकार में मंत्री बनते ही बघेल इसे छोड़ दिया। अब इसके नए मालिक के रूप में सपा नेता महाराज सिंह धनगर ने अपने भाई मैन सिंह धनगर के लिए कयास शुरू कर दिए। चूंकि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और सपा नेता के पैठ के लिए भाजपा नेता द्वारा उद्घाटन किया जा रहा था तो लाजमी था कि रोड़ा तो आएगा। लेकिन इस कार्य मे जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा राकेश बघेल बजरंगबली बनकर सामने आए और समाज और जनहित की दुहाई देते हुए मान सिंह धनगर के नाम एत्मादपुर पैठ का रजिस्ट्रेशन करा दिया।उद्घाटन समारोह में भी खींचतान साफ नजर आई। हालांकि इस उद्घाटन समारोह में आगरा सांसद व एससी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया भी पहुंचने वाले थे। मंच पर बड़ा फोटो उनका भी लगा हुआ था लेकिन जानकारी के अनुसार तबियत सही ना होने के कारण वह इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए। मंच पर बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने बिना नाम लिए कहा कि इस उद्घाटन समारोह को असफल बनाने के लिए एक बड़े नेता जी अपने मान और सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं जो कि गलत है। क्योंकि इस पशु मेले से सैकड़ों लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है इसलिए इस तरह का कार्य उन नेता जी को शोभा नहीं देता।आपको बताते चलें कि उद्घाटन समारोह के दिन पैठ में पशुओं को जाने से रोकने के लिए एत्मादपुर की सीमा पर बैरीकेटिंग की गई थी जो छलेसर चौकी के साथ साथ मुड़ी चौराहा और टूंडला सीमा पर भी लगाई गई। जिसमें बैरिकेटिंग पार करने वाले वाहनों से चालान वसूल किए गए। इसी बात का जिक्र करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल ने कहा कि इस जनहित के कार्य में कोई कितने भी दम लगा ले लेकिन रोक नहीं सकता और यह पशु मेला गुरुवार के दिन भव्य तरह से विधिवत लगेगा। पशु हाट मेले का उद्घाटन तो जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल ने कर दिया लेकिन यह उद्घाटन भाजपा के बीच एक नए विवाद या रार की वजह बन सकता है। क्योंकि एक और जिला पंचायत अध्यक्ष भी भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखते हैं वही पशु हाट को रोकने के लिए दम लगाने वाले उत्तर प्रदेश के मंत्री भी भाजपा से ही है अब देखने वाली बात होती है कि यह उद्घाटन क्या गुल खिलाता है। वहीं एक राष्ट्र एक चुनाव की बात पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि देश हित में मोदी जी का एक लिए बेहद सराहनीय कदम है जिसे जरूर ही अमल में लाना चाहिए। हालांकि उद्घाटन में सैकड़ों किसानों और व्यापारियों की जोरदार उपस्थिति रही जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष एत्मादपुर राकेश बघेल वरिष्ठ सपा नेता, महाराज सिंह धनगर पूर्व ब्लाक प्रमुख, राजा बेटी बघेल पूर्व पार्षद संजय बघेल सपा नेता, पिंकी फौजी, बड्डे हाजी राज बघेल सहित तमाम सपा नेताउपस्थित रहे।

एत्मादपुर,आगरा से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसडीएम टूंडला का ऑडियो हुआ वायरल, फरियादी को दी भद्दी भद्दी गालियां,फरियादी को जमकर हड़काया

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद की तहसील टूंडला के उपजिलाधिकारी ने एक फरियादी को जमकर दी भद्दी भद्दी गालियां,घर से उठवा लेने की धमकी भी दी साथ ही इससे पहले भी विद्युत विभाग के एसडीओ को धमकी दे चुके है । हाल ही में एक ऑडियो में एसडीएम टूंडला ने एक फरियादी के साथ अभद्रता व गालियो भरी बाते करते हुए घर से उठवाने की धमकी तक दे डाली। वही बातो का ऑडियो खुले आम वायरल हो रहा है। जिस पर जिला प्रशासन पर कई सवालिया प्रश्न उठते है परंतु कब होगी ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाही? योगी सरकार में ऐसे बेलगाम अधिकारियों की जनता के प्रति रवैया देख सुनकर काफी शर्मनाक है। वैसे ही पीड़ित फरियादी दर दर भटकते हुए नजर आते है और फिर न्याय के बदले अधिकारियो की अभद्र गन्दी गालिया के स्लोगन  सुनने पड़ते है । ऐसे अधिकारियो के प्रति सरकार कब ठोस कदम उठाएगी।।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पालीवाल हाल में हुई शांति समिति की बैठक

बैठक में मौजूद है जिलाधिकारी महोदया नेहा शर्मा तमाम प्राशशनिक अमला एवं सामाजिक संगठनों के लोग

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के रामचंद्र पालीवाल हाल में जनपद में शांति व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन हुआ जहां तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी महोदया नेहा शर्मा ने की उन्होंने फ़िरोज़ाबाद की जनता से अपील की कि अपने शहर के अमन चैन व भाईचारे को कायम रखे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दूसरे दिन भी खुशालपुर गांव में पसरा रहा सन्नाटा

आगरा।। बरहन क्षेत्र के गांव खुशालपुर में एक एक ही परिवार के लोंगों की मौत से पूरे गांव दूसरे दिन भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा। किसी के चूल्हे तक नहीं जले। मथुरा जिला के थाना फरह क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार। रात खुशालपुर गांव से गोवर्धन परिक्रमा लगाने जा रहा कॉन्स्टेबल राजेन्द्र यादव का परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिसमें राजेन्द्र यादव व उसकी पत्नी अनारदेवी पुत्र नरेंद्र सिंह व धेवती पूजा की मौके पर ही मौत हो गई। वही गंभीर रूप से घायल राघवेंद्र सिंह व उसकी पत्नी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।दूसरे दिन पहुचे पूर्व विधायक डॉ धर्मपाल सिंह व ब्लॉक प्रमुख सत्यवीर सिंह ने परिवार के लोंगों को ढांढस बंधाया।48 घंटे बीत जाने के बाद भी राघवेंद्र को ये नहीं पता कि उसके माता पिता भाई इस दुनिया में नहीं रहे। जब उसे थोड़ा होश आया तो उसकी जुवान पर एक ही शब्द था मेरे 'पापा को बचालो' मेरी मम्मी को बचालो' वह चिल्लाते चिल्लाते वेहोश हो गया।

जानवर भी भूखे प्यासे रहे

इस हादसे से पूरा गांव गमगीन है। राजेन्द्र के यहां भी पशु बंधे हुए थे। मंगलवार को पूरे दिन पशु भी भूखे प्यासे रहे। अगले दिन गांव वालों ने पशुओं को चारा डाला।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छ भारत मिशन का असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को नहीं मिल रहा

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाड़ू उठा लिया हो मगर इसका असर गांवो व कस्बों में देखने को बिलकुल नहीं मिल रहा है जिससे नालियों व कूडो के ढेर दिखाई पड़ रहे है जहां पर कूड़ों के ढेर हो जाते है वहां का माहौल काफी खराब दिखाई पड़ता है और वहाँ पर फैली गंदगी आसपास का वातावरण भी प्रदूषित करती है जिससे मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियां पैदा हो जाती है और वहां पर रहने वाले लोगों को इन बीमारियों का शिकार होना पड़ता है मगर शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते सरकार ने सफाई का जिम्मा जिन लोगों को सौंपा है वो अपने घरों में सोयें हुए है जिससे इसकी सजा गरीब जनता को मिल रही है और सफाई कर्मी सरकारी पैसो से मजे काट रहे है।क्षेत्र में अधिकांश लोगों को ये तक नहीं पता की हमारे क्षेत्र का सफाई कर्मी कौन है ऐसा इसलिए है क्योंकि सफाई कर्मी अपने अपने घरों से निकलते ही नहीं है जिससे सफाई कर्मियों के झाड़ू भी अपनी दशा पर अंशु बहाते है। अगर सफाई कर्मी अपने अपने क्षेत्र की सफाई कर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने लगे तो भारत को स्वच्छ भारत होने से कोई नहीं रोक सकता मगर शासन प्रशासन का इस पर बिलकुल ध्यान नहीं अगर कोई अधिकारी इन गांवों का भ्रमण करे तो इन सफाई कर्मियों की पोल खुल जाये और फिर सफाई सही से होने लगे मगर कोई अधिकारी भी क्षेत्र की सफाई और सफाई करने वाले सफाईकर्मियों पे कोई ध्यान नहीं दे रहे है जिससे सफाईकर्मियों के हौसले बुलंद है।

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीड़िता ने दिया शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को

शाहजहाँपुर ।। थाना तिलहर क्षेत्र के काकड़ निवासी शबनम अपने पति अशफाक उर्फ गुड्डू से परेशान है वही शबनम कई बार शिकायत लेकर थाना तिलहर गई परंतु वहां तहरीर लेने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई परेशान होकर शबनम ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपनी आपबीती सुनाई। बताते चले शबनम अपने पति से चार बच्चों के साथ रह रही है शबनम की शादी लगभग करीब 16 वर्ष पूर्व अशफाक उर्फ गुड्डू पुत्र हनीफ निवासी मोहल्ला हिंदू पट्टी थाना तिलहर के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी शादी के बाद ही शबनम के  सौतेले ससुर का चाल चलन और आचरण ठीक नहीं रहा शबनम का पति जुआ शराब की लत को पूरा करने के लिए अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता और पैसों की मांग करता शबनम व उसके परिजनों ने लोक-लाज और परिवार को टूटने से बचाने के लिए शबनम के पति व परिजनों को 50000 रुपये दिए किंतु उसकी मांग बराबर बढ़ती गई शबनम का पति अधिकांश समय मुंबई में रहा और जब भी वह यहां आता और बच्चों के साथ मारपीट करता उसके  सौतेले ससुर यासीन शबनम पर बुरी नियत रखता है कई बार शबनम के साथ छेड़छाड़ भी कर चुका है इसकी शिकायत जब अपनी सास से की तो सब लोगों ने मिलकर उल्टा शबनम को मारा पीटा और घर से मय बच्चों के साथ निकाल दिया। 5 मई 2018 को शबनम का बड़ा बेटा अपने पिता से मिलने घर पर गया तो शराब के नशे में धुत शबनम के सौतेले ससुर ने उसके बेटे को बुरी तरीके से पीटा जिसे गंभीर चोटें आई इसका कारण जानने के लिए शबनम अपने ससुराल गई तो शराब के नशे में धुत सौतेले ससुर यासीन सास देवर ननंद ने मिलकर शबनम के बाल पकड़ कर घसीटते  हुए लात घूसों से मारा पीटा इसकी शिकायत लेकर थाना तिलहर गई तो वहां तहरीर लेने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई इससे पूर्व भी कई बार यह घटना घटित हो चुकी है किंतु थाने में शबनम की कोई सुनवाई नहीं होती है।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रक की टक्कर से पत्नी की हुई मौत पति घायल

रायबरेली। थाना मीलएरिया क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ हाइवे छजलापुर के मोड़ के पास दवा करवाकर घर वापस जा रहे दम्पति को ट्रक ने मारी ज़ोरदार टक्कर दोनों दंपती में से महिला की हुई मौत पति गंभीर रूप से हुवा घायल रतापुर की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दंपती की मोटरसाइकिल संख्या UP 33 k 3430 में जोरदार टक्कर मार दी जिससे पूनम यादव उम्र (40) वर्ष पत्नी  अरबिन्द यादव ,निवासी ग्राम छेदी का पुरवा पोस्ट राही की दर्दनाक हादसे से मौके पर ही मौत हो गई वही गंभीर रूप से घायल पति अरबिन्द यादव पुत्र स महेश कुमार यादव को भी गंभीर चोट आई सूचना पर पहुंची मिल एरिया पुलिस प्रभारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर मामले को संज्ञान में लेते हुए गंभीर रूप से घायल अरबिन्द को तुरंत आनन फानन जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसका इलाज चल रहा है वही मृतिका के परिजनों में से सपा नेता अरूण कुमार यादव (पप्पू) से बात करने पर जानकारी मिली कि ये यहाँ शहर के रतापुर के पास से दवा लेकर घर जा रहे थे कि तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे भाभी पूनम की मौके पर मौत हो गई और भाई अरबिन्द को भी गंभीर चोटें आई जिनको तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है और ट्रक चालक ट्रक सहित फरार होने में कामयाब रहा   प्रभारी निरीक्षक मिल एरिया ने बताया कि शव को उठाकर जिला अस्पताल ले जाया गया है जहाँ पंचनामा भरकर अग्रिम कार्य किया जा रहा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सारस होटल में एक प्रेस वार्ता में शहर के विकास को लेकर अपनी योजनाए बताती हुई सदर विधायिका अदिति सिंह

नगर पालिका में 5 वार्डो में बनेंगे डीलक्स शौचालय भी 

रायबरेली।।  सारस होटल में आज सदर विधायिका अदिति सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए अपनी उपलब्धियां और प्राथमिकताएं गिनाते हुए क्षेत्र का चहुमुंखी विकास कराने की बात कही ।सुश्री अदिति सिंह ने बताया कि शहर की मलिन एवं दलित बस्तियों की सड़क के नवनिर्माण हेतु नगरपालिका द्वारा 10 करोङ रुपये का कार्य किया जा रहा है और शहरों में गड्ढा मुक्ति हेतु अब तक 38 लाख रुपये का निर्माण कार्य हुआ है, शहर में विद्युतीकरण व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु 1 करोङ 10 लाख रुपये की एलईडी लाइट्स लगाई जा रही है।पत्रकारों के सवाल जवाब में उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री से मिलकर बस स्टेशन के सौंदर्यीकरण हेतु वा बसों के वर्कशॉप हेतु झकरासी गांव में स्थान चिन्हित होकर स्थापना हेतु कार्य प्रस्तावित किया जा चुका है, शहर के इंदिरा उद्यान को भी 1 करोङ की धनराशि नगर विकास मंत्री से दिलाई । गई और फिर अदिति सिंह ने बताया कि शहर की नाहिद आब्दी की बिटिया सबा बुतुल को नेशनल चैंपियनशिप में जीत की बधाई दी व हौसला अफजाई भी की  साथ मे उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए भारत सरकार के खेल मंत्रालय वा राज्य सरकार से मिल कर करूँगी । सदर विधायिका  ने बताया कि नगरपालिका शहर के विभिन्न स्थानों पर करीब 200 कूड़ेदानों की व्यवस्था कर रही है, शहर के चिन्हित 5 स्थानों पर डीलक्स शौचालयों का निर्माण किया जाएगा तथा शहर में सांसद निधि द्वारा लगे आरओ को पुनः संचालित किया जा रहा है।इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर सदर विधायिका अदिति सिंह के साथ नगरपालिका अध्यक्षा पूर्णिमा श्रीवास्तव और प्रतिनिधि मुकेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे ।

रायबरेली से जावेद आरिफ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र