कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर थाना क्षेत्र के घटना करीब 2:00 बजे की है जब सड़क बनाने वाले मजदूर सरजू कुडीला जिला टीकमगढ़ झांसी का रहने वाला है। अपने साथियों के साथ सड़क के किनारे पड़ी गिट्टी को साफ कर रहा था। तभी अचानक बिठूर की ओर से आ रहा छोटा हाथी लोडर उसके पास में ही पलट गया। अप्रत्याशीत तरीके से पलटे सफेद हाथी उससे उसे गंभीर चोट आ गई। उसे बिठूर के स्थानीय विभा नर्सिंग होम में उपचार के लिए एडमिट कराया गयाl प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक लोडर पर अतिरिक्त वजन होना बताया जा रहा है । घटना के तुरंत बाद बिठूर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए प्राइवेट हस्पताल भेजा । और लोडर जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। घायल की हालत चिंताजनक बताई जा रही हैl
Translate
Tuesday, May 8, 2018
छोटा हाथी पलटी मजदूर गंभीर रूप से घायल
सरकार के खिलाफ माकपा ने किया विरोध प्रदर्शन
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। देश और समाज के हक की लड़ाई लड़ने का दवा तो करत है । पर पद पर पहुंच बस अपने हक को साधने का शिलशिला चल पडता है। अब जहां एक ओर महंगाई की मार झेल रहा उत्तर प्रदेश वही आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी पार्टी जिला कमेटी ने सर्व भारती आवाहन पर आज पार्टी के जिला कार्यालय रामाश्रय भवन कालपी रोड से सरकार विरोध मार्च निकाल कर आर्यनगर विधानसभा के डिप्टी पड़ाव चौराहे पर पुतला दहन कर अपना विरोध जताया । इस मौके पर पार्टी के जिला सचिव कम्युनिस्ट अशोक तिवारी डिप्टी पड़ाव चौराहे पर उपस्थित जनसमूह पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि मोदी सरकार जब विपक्ष में थी तब आए दिन पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुए दामों पर विरोध प्रदर्शन किया करती थी जहां एक और आज लगभग 4 सालों से पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का भाजपा सरकार ने एक बार भी कोई ध्यान नहीं दिया अगर सरकार ने पेट्रोल उत्पादों की बढ़ोतरी पर अंकुश लगाने पर कोई कदम नहीं उठाया तो माकपा आगामी दिनों में सड़कों पर उतर कर बड़े आंदोलन करने को मजबूर होगी कार्यकर्ता जुलूस में तख्तियां लेकर चल रहे जिनमें सरकार की जनविरोधी नीतियों पर स्लोगन लिखे थे।
ड्रामेबाज बच्चों ने ऑडिशन में बिखेरा अपने हुनर का जलवा किये गए सम्मानित
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। घरों के नन्हें मुन्ने ड्रामेबाज बच्चो ने सम्मानित जजों के सामने अपने हुनर का जलवा बिखेर अपनी कलां से सबको अपना दीवाना बना लिया। युवराज फेस्टिवल ग्रीन स्टार अकादमी द्वारा कानपुर मैं पहली बार डांस और डांस आज का ऑडिशन सूबेदार शिक्षण संस्थान बर्रा विश्व बैंक के एच ब्लॉक में किया गया। प्रदेश स्तर पर “ डाँस मचा ले“ का ऑडीशन किया गया। इस शो में प्रतिभागिता हेतु आयु सीमा 5-20 वर्ष के मध्य रखी गई थी। जिसमें दिल्ली, हरियाणा, मुंबई, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश और यूपी के कानपुर और कानपुर देहात के सारे आए युवक युवतियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर ड्रामेबाज शो के निर्माता एवं निर्देशक विजय भारद्वाज द्वारा किया गया। शहर के कई विद्यालयो के ने बच्चों ने अपना हुनर दिखाया। बच्चों ने ग्रुप डांस करके दर्शको का मन मोह लिया दर्शको नए बच्चों द्वारा किए गए सराहनीय प्रदर्शन पर जमकर ताली बजाई और कार्यक्रम की सराहना कार्यक्रम में 5 से 20 वर्ष के बच्चों ने हिस्सा लिया विजेता बच्चों में मानसी शर्मा, मोनिका शुक्ला, यशी पांडे, अमन, आनंद लव, अंकिता तिवारी, आकाश, राहुल विजेता रहे। कार्यक्रम नंबर वन ड्रामेबाज के डायरेक्टर विजय भारद्वाज जो मुंबई से हैं और कई बार कार्यक्रम के लिए सम्मानित भी किए जा चुका हैं।
क्षेत्र मे अराजकता बरदाश्त नही : रतनकान्त पाण्डेय
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। कानपुर शहर मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश एण्ड टीम की सख्ती तो कानपुर देहात मे पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद रामकृष्ण मिश्र व् प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ कस्बा रसूलाबाद में पैदल गश्त कर दुकानदारो से वार्ता कर दुकानों में हर हाल में सी सी कैमरे लगवाने के साथ सड़क पर फैले अतिक्रमण के खिलाफ चेताकर अवैद्य अतिक्रमण हटवाया ।क्षेत्राधिकारी ने व्यापारियो व् आम जनमानस को भरोसा दिलाया की कोई अराजक तत्व बदमाश आपको परेशान करे तो तत्काल पुलिस को सुचना दे पुलिस आपकी सेवा के लिए तैयार है । उन्होंने कहा मेरे रहते अराजकता कतई बर्दाश्त नही की जायेगी।इस मौके पर पुलिस सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सुनील कुमार अशोक कुमार सिपाहियो में कैलास सिंह प्रवीण चौधरी सहित अन्य थे।
सपा नेता ने दिया अधिशासी अभियंता को ज्ञापन
आगरा।। सपा नेता दिनेश यादव ने निजी नलकूप कनेक्शन लेने पर कुल स्टीमेट पर 18 प्रतिशत जीएसटी लेने के संबंध में अधिशासी अभियंता एत्मादपुर को ज्ञापन दिया। वरिष्ठ सपा नेता ने कहा कि इस तरह की बसूली करना अंग्रेजों के शासन की याद दिलाती है। जब कि जो भी सरकार बनती है वह गरीब, किसानों, के हित का कार्य करती है। लेकिन इस भाजपा सरकार ने 18 प्रतिशत जी.इस.टी. लगाकर किसानों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कहती है कि हम किसानों की आय दो गुनी कर देंगे। लेकिन दूसरी तरफ 18 प्रतिशत जीएसटी लगाकर आय घटाई जा रही है। जो किसान नलकूप से अपनी खेतों की सिंचाई करता है। आज उनके साथ मे जीएसटी लगाकर उनको छला जा रहा है।जो किसानों के साथ सरासर अन्याय है। साथ ही उन्होंने कहा कि नलकूपों से जल्द ही जीएसटी हटाई जाए। ज्ञापन देने के दौरान रामबीर, ओमप्रकाश, मनोज कुमार, दीपक कुमार, विनोद कुशवाहा, जयसिंह, सत्यप्रकाश, किशन यादव, हरिभान सिंह, बच्चा यादव भारत यादव, मेकसिंह, अजीत शाह, आदि रहे।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
राजपाल यादव की फ़िल्म तिशनगी, आगरा के सिनेमा घरो में मचा रही है धूम
आगरा।। हिंदी फिल्म जगत स्क्रीन के स्टैंड अप कमेडियन और. राजपाल यादव की अता पता लापता, जुड़वा टू, भूल भुलैया, खट्टा-मीठा के बाद स्टारर हिंदी फिल्म ‘तिशनगी’ ज्वाला टॉकीज में आज धूम मचा रही है। लोगों की अच्छी खासी भीड़ सिनेमाघरों में देखी जा सकती है हर कोई इस मूवी को देखने को बेताब है शहर निवासियों का कहना है कि यह फिल्म एक साईको लवर की कहानी है, इस दुनिया में हर इंसान के अंदर कुछ पाने की प्यास होती है। इस प्यास का हद से गुजरना को ही तिशनगी कहते हैं जो अपने प्रेमलाल में फंसाकर लड़कियों का कत्ल कर देता है। फिल्म के हर किरदार की अपनी-अपनी तिशनगी है, जिसके लिए हर किरदार अपनी-अपनी भूमिका अदा करता नज़र आता है। कोई शिकार करता है तो कोई शिकार होता है। जयंत घोष द्वारा जे आर प्रोडक्शन के बैनर तले प्रोड्यूस्ड समीर खान ने फिल्म में ‘तिशनगी’ पहली बार एक साईको लवर को बॉलीवुड में एक नये अंदाज़ में पेश किया गया है इस दुनियां में हर इंसान के अंदर कुछ पाने कि प्यास होती है और जब यह प्यास हद से गुज़र जाती है तो उसे तिशनगी’ कहते हैं। रामबाग निवासी पुष्पेंद्र ने कहा कि मैंने अपने दोस्तों के साथ इस फिल्म को दो बार देखा है जिसमें झूठ, प्यार , धोखा और ग़लतफ़हमी की यह एक ऐसी कहानी है जिसको दर्शक बार -बार देख कर परिवारजनों सगे-संबंधियों के साथ आनंदित हो रहे हैं राजपाल यादव की इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर में भीड़ लगी हुई है।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निरीक्षण कर जानी व्यवस्थाएं
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने राजकीय बाल संरक्षण गृह का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों को रोचकता के साथ पढ़ाया जाए तथा उन्होंने बच्चों से प्रश्न भी पूछे और उन्हें प्रोत्साहित भी किया वही जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बच्चों के लिए बनाए गए खाने को भी देखा और उसका स्वाद भी चेक किया।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र