Translate

Friday, April 13, 2018

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ग्राम आकलपुर दामोदरपुर और वजीरपुर जेहलपुर में लोगो को स्वच्छता के लियेे प्रेरित, खुले में शौच मुक्त करने की अपील भी की

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गुरूवार की शाम को आकलपुर दामोदरपुर और वजीरपुर जेहलपुर जाकर लोगो को खुले में शौच न जाने के लिये प्रेरित किया। वह घरों में जाकर महिलाओं से भी मिली और समझाया कि स्वच्छता हमारे जीवन के लिये अत्यन्त आवश्यक है। हम सभी को साफ सफाई रखनी चाहिये। खुले मैं शौच जाने से कई बीमारियाॅ फैलती है और यह हमारे स्वास्थ्य के लिये खतरा है। उन्होने शौचालय बनवाने और उसे इस्तेमाल करने को भी कहा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार, डीपीआरओ गिरीश चन्द्र मौजूद रहें।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ऑटो वालों के आतंक से आम जनता परेशान,टूंडला के पुलिस प्रशासन पर नही है कोई ठोस इंतज़ाम

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना टूण्डला क्षेत्र में ऑटो वालों के आतंक से आम जनता परेशान है।ऐसा ही वाक्या देखने को मिला आज ऑटो वाले ने सवारी से मांगे अधिक रुपए ना देने पर सवारी को पीटा सवारी के सिर में आई काफी चोट सूचना पर आई इलाका पुलिस ने ऑटो वाले को लिया हिरासत में,लेकिन अहम बात ये है कि ये समस्या टूंडला की सबसे पुरानी समस्या है और पुलिस-प्रशासन पर इसका कोई ठोस इंतजाम नही है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जहरखुरानी कर लूट करने वाले गिरोह व अन्य लूट व चोरी के मामलों में वांछित दो अभियुक्तों गिरफ्तार

फ़िरोज़ाबाद ।। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में जहरखुरानी कर लूट करने वाले गिरोह व अन्य लूट व चोरी के मामलों में वांछित दो अभियुक्तों को थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान गिरफ्तार करने में सफनता प्राप्त की है। इस दौरान गिरोह के 5 सदस्य भागने में सफल हो गये। दोनों अभियुक्तों से एक तंमचा,कारतूस व नशीली गोलियां व नशीले लड्डू भी आदि बरामद किये हैं। इस संबंध में एसपीआरए महेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्राधिकारी के द्वारा वांछित अपराधियों की तलाश व चैकिंग प्रभारी निरीक्षक रूपेश कुमार वर्मा मय हमराही उप निरीक्षक अशोक कुमार, अभय कुमार सिसौदिया व उपनिरीक्षक कुलदीप यिंह मय क्राइम ब्रान्च टीम के साथ एटा चैराहा पर चैकिंग कर रहे थे। तभी मुखबर की सूचना मिली कि लूट एवं पुलिस मुठभेड़ में शामिल अपराधी पुरातन स्कूल के पास 7 लोग खड़े हैं। इस जानकारी पर पुलिस ने तीन टीमें बनाकर अलग-अलग दिशा से होकर स्कूल के पास दविश दी जिसमें 5 व्यक्ति भागने में सफल हो गये जबकि पुलिस ने दो लोगें को गिरफ्तार कर लिया। इनमें तिलक सिंह पुत्र श्यामलाल निवासी अजीत नगर थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा व कैलाश पुत्र जगपाल यादव निवासी ककरारा थाना खैरगढ़ जनपद फिरोजाबाद शामिल थे।  तिलक सिंह के पास से एक तंमचा 315 बोर व दो कारतूस व कैलाश के पास से 3 पत्ते दवाई जिनमें 30 गोलियां व एक प्लास्टिक का टिफिन जिसमें 6 लड्डू नशीले बरामद हुए। दवा के बारे में अभियुक्त ने बताया कि ये नशीली गोलियां हैं जिन्हें खिलाकर यात्रियों से लूटपाट करते थे। अभियुक्तों ने बताया कि 09 अ्रपै्रल को थाना शिकोहाबाद पुलिस से मुठभेड़ की घटना का इकबाल करते हुए बुलेरो गाड़ी के संबंध में बताया कि ये गाड़ी उनकी है। दोनों अभियुक्तों ने 100 लूट की घटनायें कबूली हैं। पिछले 2-3 महीने में 40 घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली। इनमें 15- 20 घटनायें थाना उत्तर फिरोजाबाद में दर्ज हैं। इन दोनों के ऊपर थाना शिकोहाबाद व जसराना में भी 6 मुकदमे दर्ज हैं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोटी विद्युत केबल डालने एवं मीटर बदलने के नाम पर हो रही वसूली

बिना केबल मीटर चेंज किये भेज दी सीलिंग-जबकि उपभोक्ता ने दो साल पहले ही बदलवा थी केबल और मीटर             

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में बिजली विभाग नई मोटी केबल डालने और मीटर बदलने के नाम पर जो फर्जीवाड़ा कर रहा है उसके कुछ उदाहरण पेश कर रहे हैं जिनसे आपको पता लगेगा आखिर कितनी ईमानदारी से ये कार्य हो रहा है, कई स्थानों से शिकायत मिली है जिन लोगो ने पूर्व में ही अपने मीटर बदलवा लिए और मोटी केबल पहले ही डलवा ली उसे विद्युत विभाग अपने अबके कार्यो में गिनते हुए बिना कुछ बदले सीलिंग भेज रहा है, ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जिसमे तिलक नगर निवासी श्याम गुप्ता ने बताया वो दो साल पहले अपना मीटर चेंज और यह केबल डलवा चुके हैं इसके बाबजूद उनको सीलिंग भेज दी गयी। यही हाल उनके पड़ोस का रहा, पडोसी प्रेमा देवी का रहा। वहीँ जिला अस्पताल के सामने नगर निगम मार्केट एवं आसपास में कई क्षेत्रों में सिर्फ मोटी केबल डालकर बिना मीटर के सुविधा शुल्क लेकर विद्युत सप्लाई की गयी है यह है बिजली विभाग का कारनामा।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपात्र एनपीआरसी पर मेहरबान बीएसए खीरी,संमस्त बीईओ

लखीमपुर खीरी।। जिला खीरी की सभी ब्लाकों में तैनात अपात्र एनपीआरसी पर मेहरबान बीएसए खीरी,संमस्त बीईओ है बताते चले कि 25 फरवरी तक खुद बीएसए खीरी ने सभी ब्लाकों के बीईओ से ब्यूरा मांगा था जिस सन्दर्भ में अभी तक कोई कार्यवाही नह हुई ,जिससे मालूम चलता है शिक्षा महकमे में भ्रष्टाचार की जड़ में जिला के अधिकारी तक शामिल है तभी अभी तक अपात्र एनपीआरसी  अपने -अपने स्कूलो को नही भेजे गए।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीएम के चलाए गए स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाते सफाई कर्मचारी

लखीमपुर खीरी।। जनपद की मोहम्मदी तहसील क्षेत्र में कई ग्राम पंचायत ऐसी भी है जहां सीएम योगी आदित्य नाथ के चलाए गए स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाता सफाई कर्मचारी नजर आ रहे है जहा के ग्राम वासियों को यह तक नहीं पता है कि उनकी ग्राम पंचायत में यहां पर सफाई कर्मचारी है या नहीं ।या है तो है कौन! बताते चलें कि ग्रामपंचायतो मे जगह जगह कूड़े के ढेरो का अंबार लगा हुआ है नालियां चोक हुई पड़ी है ग्रामीण लोग खुद ही अपने आप नालियां साफ करते हैं। भोगियापुर निवासीयो ने बताया कि यहां पर जगह जगह बहुत सारा कूड़ा लगा हुआ है जिससे बहुत सारी बीमारियां पनप रही है इसको कोई नहीं देख रहा है यहां हम लोग आज तक यही नहीं जानते है कि सफाई कर्मचारी है या नहीं है।साथ ही स्कूल के मुख्य मार्ग पर किचड भरा होने के कारण बच्चो तथा अध्यापको आदि को निकलना दुसवार है जो पिछले 2 वर्षों से है इन दोनों समस्याओं की सूचना ग्राम प्रधान से लेकर उच्चाधिकारियों तक को कई बार दी जा चुकी है फिर भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है।लोगों ने शीघ्र ही समास्याओं को दूर करने की मांग की है।।

रिपोर्टर:-शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्याम लाल इण्टर कॉलेज के एनसीसी छात्रों एवं अन्य विद्यार्थियों ने "साक्षरता रैली" निकाली

नवाबगंज ,उन्नाव।। जनपद के  श्याम लाल इण्टर कॉलेज के एनसीसी छात्रों एवं अन्य विद्यार्थियों ने "साक्षरता रैली" निकाली । रैली को प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर नगर के लिए रवाना किया , नगर में रैली के दौरान छात्रों ने शिक्षा को प्रेरित करने के नारे भी लगाए तथा शिक्षा की उपयोगिता के छोटे छोटे गीत गाकर जनमानस को रैली की और आकर्षित भी किया । रैली का नेतृत्व लेफ्टिनेंट संतोष कुमार  तिवारी द्वारा किया गया । इस रैली में मुख्य रूप से कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक रमेश सिंह , क्रीड़ा प्रभारी धर्मेश प्रताप सिंह , संदीप मिश्र , मनोज अवस्थी , शमीमुर्रहमान , डॉ अनूप सिंह, प्रेम प्रकाश, पवित्रा मिश्रा, प्रीती शिवहरे , किरण यादव , अंकित कराटे,अविनाश कुमार आदि लोग सम्मिलित रहे ।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संम्पूर्ण देश में "उपवास" का आयोजन किया गया

उन्नाव।। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर संम्पूर्ण देश में "उपवास" का आयोजन कर विपक्ष पर जोरदार प्रहार किया गया । उन्नाव में आयोजित "उपवास" में सांसद डॉ साक्षी महाराज के साथ  नवाबगंज नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी,अंकित कराटे आदि लोग सम्मिलित रहे।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, April 12, 2018

संसद के पूरे सत्र को ठप्प करके जनता का अरबों रुपये का नुकसान : सांसद

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
दिल्ली।। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली से सांसद श्री महेश गिरी आज विकास मार्ग, कार बाजार, लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन पर प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक उपवास पर बैठे। उनके साथ भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, शाहदरा व मयूर विहार जिला अध्यक्ष अन्य पदधिकारीगण व हज़ारो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओ ने उपवास में हिस्सा लिया।सांसद ने बताया कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों द्वारा संसद के पूरे सत्र को ठप्प करके जनता का अरबों रुपये का नुकसान किया गया। जनहित के अनेको महत्वपूर्ण बिलो को पास ना होने देना और देशविरोधी-जनता में जाति-धर्म के नाम पर फूट डालने के अनैतिक कृत्यों के विरोध में, पूरे  देशभर में भाजपा द्वारा हर लोकसभा क्षेत्र में उस क्षेत्र के सांसद और भाजपा कार्यकर्ता/जनता द्वारा एक दिन का उपवास किया गया है। हम सभी उनके इस कृत्य का पुरजोर विरोध करते है। निश्चित ही यह कांग्रेस और उनके सहयोगी पार्टियों की सोची समझी रणनीति है जिसमे वह लोकतंत्र की हत्या कर आम जन विरोधी नीति को अपना रही है।

प्रशासनिक अधिकारी आँखों पर पट्टी बांधकर कर रहे मुयायना , अन्नदाता परेशान

आगरा।। हाल ही में लगातार कुछ दिनों में आसमान से आफत के रूप में बरसे बारिश और ओला तथा आंधी ने किसान की साल भर की मेहनत को तबाह कर दिया है किसान अब सरकार की ओर मुंह ताक रहा है कि थोड़ा मुआवजा किसान को मिल जाए जिससे कि उसका जीवन यापन हो सके लेकिन नुकसान का आकलन करने खेतों में पहुंचे जिला कृषि अधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधकर निरीक्षण करते नजर आए।गौरतलब है कि आगरा सहित कई इलाकों में कल तथा कुछ दिन पहले ओलों के साथ तेज बारिश तथा आंधी ने किसानों की फसल में जमकर तांडव मचाया है जिससे कुछ किसान जिन की फसल कटी पड़ी थी वह पानी में डूब चुकी है तथा उन किसानों की फसल जो थ्रेसिंग के बाद खेतों में पड़ी थी और किसानों से ले जाने के लिए इंतजाम कर रहा था तभी आई आंधी में पूरा भूसा तो उड़ ही गया। साथ में जो फसल बची है वह धब्बेदार निकलने की आशंका है कुल मिलाकर माना जाए तो किसान का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है लेकिन आज जिला कृषि अधिकारी डॉ राम प्रवेश तहसीलदार एत्मादपुर के साथ खेतों में जा कर मौका मुआयना करते दिखाई दिए जब उनसे बात हुई तो उनका कहना था कि एत्मादपुर क्षेत्र में किसान का नुकसान नहीं हुआ है हल्का बहुत नुकसान है जो कि सरकारी मुआवजे की जद में नहीं आता है क्योंकि सरकार द्वारा मुआवजा किसानों को तभी दिया जाता है जब 30% से अधिक नुकसान होता है।वही एत्मादपुर क्षेत्र के कई किसानों से हमने बात की तो उनका कहना था कि नुकसान तो एत्मादपुर के हर क्षेत्र में हैं लेकिन कुछ क्षेत्र तो ऐसे हैं जहां 50% से ज्यादा नुकसान हैं। लेकिन जिला कृषि अधिकारी जो निरीक्षण कर रहे हैं वह सिर्फ एक खानापूर्ति है उनकी मंशा किसानों को मुआवजा दिलाने की तो बिल्कुल नहीं है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र