Translate

Wednesday, March 14, 2018

विधुत विभाग की मनमानी ,शमशान के आगे चार पोल लगा दिए,लोगों में आक्रोश

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में विधुत विभाग की मनमानी एक बार फिर सामने देखने को आई जो शमशान के आगे चार पोल लगा दिए हैं जिससे क्षेत्रीय समाज के लोगों में आक्रोश है ,इसे हटाये जाने की माग की गयी है लेकिन इस ओर किसी भी विधुत विभाग के आधिकारियो का कोई ध्यान नही । मौजूद व्यक्तियों में सत्यवीर सिंह ,दीपक कुमार ,हरनाम सिंह ,अवनीश कुमार ,अतुल कुमार, सजीव कुमार ,बाबा योगी अमरनाथ के मना करने पर गाली गलोज, संरक्षक के साथ बदतमीजी, मु.खेड़ा फिरोजाबाद आदि साथ में ब.स.पा के नेता भी पहुँचे ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, March 13, 2018

50 परिवारों को उप जिलाधिकारी ने किये आवासीय पट्टा आवंटन

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। बरवर खीरी क्षेत्र के दिलावर नगर में रहने वाले 50 परिवारों को उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने आवासीय पट्टा आवंटन किए। जिससे वन विभाग की चिंताए बढ़ी।और गरीबो के खिले चहरे  इस मौके पर नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक लेखपाल चौकी इंचार्ज अतुल कुमार सिंह एवं गणमान्य लोग आदि मौजूद रहे।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

30 वर्षीय बाइक सवार युवक को तेज गति से आते हुए ट्रक ने टक्कर मारी,इलाज के दौरान मौत

फिरोज़ाबाद जनपद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के सुजातगढ़ निवासी 30 वर्षीय संजीव पुत्र रामनरायन बाइक द्वारा किसी की शादी में गया था। वह देर रात दो बजे करीब जब लौट रहा था, तभी थाना टूण्डला क्षेत्र उसायनी बाईपास रोड पर तेज गति से निकलते ट्रक ने टक्कर मार दी।आनन फानन में उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। यहाँ से परिजन आगरा ले गए। जहाँ आज सुबह उसकी मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए आज सुबह ही जिला अस्पताल लेकर आये, जहाँ ये जानकारी परिजनों ने दी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वार्ड नम्बर 10 के पार्षद सोबरन सिंग द्वारा गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरण किये गए

फ़िरोज़ाबाद ।। सत्य नगर टापा बगीची पर वार्ड नम्बर 17 से पार्षद प्रत्यासी रहे डॉक्टर श्यामवीर सिंह व समाज सेविका उनकी पत्नी व समाज सेवक रौशन गौतम साथ ही वार्ड नम्बर 10 के पार्षद सोबरन सिंग द्वारा गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरण किये गए जबकि इसी वार्ड से पार्षदी में हर का सामना करने के बाद भी डॉक्टर श्यामवीर सिंह ने अपनी सेवा देने विना स्वार्थ के बंद नही की है जोकि वह और उनकी पत्नी गरीवों की हर समय मदद को तैयार रहते है फिर भी ऐसे पार्षद प्रतियासी को भी हार का सामना करना पड़ा। अब देखना यह है कि इनकी सेवा कब काम आएगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचर पत्र

IPS रवीना त्यागी जी ने महिलाओं को हेलमेट पहनाया

आगरा।। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत जो बहनें हमारी हेलमेट पहनकर नहीं आई उन सभी को हेलमेट दिया गया और भविष्य में भी घर से बाहर निकलें तो हेलमेट पहन के निकले जिसमें हमारे पुलिस प्रशासन भी साथ में था और हमारे ब्रिज प्रांत संगठन मंत्री मनोज जी भाई साहब भी मौजूद रहे IPS रवीना त्यागी जी ने महिलाओं को हेलमेट पहनाया है विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महानगर सह सुरक्षा प्रमुख  गोविंद पाराशर आदि मौजूद रहे ।।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

केला देवी के भंडारे में भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद

हिंदू मुस्लिम भाईचारे की देखने को मिली मिसाल

आगरा ।। केला देवी रोड गांव मिढाकुर में कैला देवी के भक्त जनों के लिए भंडारे का  भव्य आयोजन रविवार को किया जनपद तथा अन्य जिलों के आई केला देवी भक्तों के लिए साधु संतों के पूजन भंडारा कार्यक्रम शुरू हुआ मां केला देवी प्रसाद लेने वालों का तांता लगा रहा भक्तों ने कतार में लगकर पूड़ी सब्जी कढ़ी चावल जलेबी मंगोड़े का आनंद लिया और श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण करते हुए माता के जयकारे बोलते रहे रविवार सुबह से भंडारे का शुभारंभ हुआ और देर रात तक चलता रहा इस अवसर पर कार्यकर्ता पीतम सिंह राजपूत चौधरी प्रताप सिंह चौधरी अर्जुन सिंह चौधरी नेवरी सिंह चौधरी रतनलाल चौधरी बाबूलाल चौधरी लाखन सिंह बबलू पंडित सत्यवीर सिंह बनवारी लाल श्री नेकराम में मां केला देवी की आरती कर पूजा अर्चना कर साधु संतों के साथ मिलकर भंडारा चालू कराया वही मुस्लिम समाज के लोग शब्बीर अब्बास हबीब खान असलम कुरेशी इरशाद कुरैशी मेरी मां केला देवी भंडारे में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर हिंदू भाईचारा की मिसाल कायम की वहीं ग्रामीणों ने कहा कि समाज में भाईचारे कथा मेल मिलाप का भाव ऐसे कार्यक्रम में मिलता है शहर के अलावा दूर दराज से आए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और मां का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ते चले गए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राकेश बघेल बने आगरा के नए जिला पंचायत अध्यक्ष

आगरा।। प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बने उनको बधाई देने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला। बताते चलें कि इससे पहले इस कुर्सी पर समाजबादी पार्टी की कुशल यादव विराजमान थी ।सत्ता परिवर्तन होते ही भारतीय जनता पार्टी ने कुशल यादव के प्रति अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। इसके बाद कुशल यादव को यह कुर्सी छोड़नी पड़ी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यमुना किनारे जंगल में मिली अधजली लाश, पुलिस छानबीन में जुटी

आगरा। किसी को मौत के घाट उतारकर उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए अपराधियों के लिए यमुना किनारे रोड के जंगल बने सेफ जोन बनते चले जा रहे है। अपराधियों के लिए यमुना किनारे के जंगल सुरक्षित डंपिंग ग्राउंड में तब्दील होती चली जा रही है। सोमवार सुबह जैसे ही पुलिस को इन जंगल में अधजली लाश की सूचना मिली पुलिस ने तुरंत दौड़ लगा दी।मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुँच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम गृह भेज दिया तो वहीं इस घटना के खुलासे के लिए जांच शुरु कर दी है।क्षेत्रीय अधिकारी उदयराज ने बताया कि मृतक के साथ कहीं और घटना हुई है और यहाँ पर शव जलाने की कोशिश की गयी है जिससे मृतक की पहचान न हो सके लेकिन पता चला है कि मृतक नाई की मंडी निवासी है और ऑटो चालक है। इस घटना की जाँच पड़ताल की जा रही है जिससे मृतक के हत्यारों की गिरफ्तारी हो सके। फिलहाल कुछ भी हो लेकिन अपराधियों के लिए घटना को अंजाम देने के बाद यमुना किनारे के जंगलो में शव को ठिकाने लगाने का सुरक्षित क्षेत्र बनता जा रहा है।

सोनू  सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रामलीला मैदान मे कंस मेला का उद्घाटन एससी आयोग के चेयरमैन राम शंकर कठेरिया और मेयर नवीन जैन ने फीता काटकर किया

एत्मादपुर, आगरा। नगर में ऐतिहासिक कंस मेला का आयोजन चल रहा है। रामलीला मैदान मे कंस मेला का उद्घाटन एससी आयोग के चेयरमैन राम शंकर कठेरिया और मेयर नवीन जैन ने रविवार को फीता काटकर किया। नगर एत्मादपुर मे कंस मेला का उद्घाटन के मौके पर सांसद राम शंकर कठेरिया ने नगर पालिका परिषद के सभी सदस्यों व नगर वासियों को इस मौके पर बुलाने के लिए धन्यवाद दिया। कंस का मेला प्राचीन समय से चला आ रहा है। यह एक नगर की प्राचीन परम्परा है, जो कि हर वर्ष कायम रहती है। इन सभी कार्यक्रम से लोगों मे प्रेम तो बढ़ता ही है। साथ ही अच्छा सन्देश भी जाता है। मुख्य अथितियों ने अपनी प्रदेश सरकार की उलब्धियाँ बताई। भाजपा की केन्द्र सरकार की अनेक योजनाओं के लाभ बताये। इनमे प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवसा योजना, जन धन योजना, ग्रामीण विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधान मंत्री बीमा योजना की उपलब्धियां बताई। पहले सड़क दुर्घटना में बीमा का 1 लाख मुआवजा मिलता था, अब इस सरकार ने 5 लाख कर दिया है। पुलिस प्रशासन की पकड मजबूत होने की भी बात कही। कहा कि पहले पुलिस सत्ता के दबाब मे कार्य करती थी पर अब पुलिस को किसी के भी दबाब मे कार्य करने की जरूरत नही। साथ ही कहा कि आगरा के जिला पंचायत अध्यक्ष बनते ही एतमादपुर में एक बड़ा बस अड्डा बनाने का किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डां अरूण उपाध्याय ने बड़े संजीदा रूप से किया।नगर मे मेले के शुभारंभ पर कृष्ण, बलराम की भव्य झांकी निकाली गई। ऐतिहासिक कंस के मेले की चली आ रही परंपरा के अनुसार मेले के उद्घाटन के एक दिन बाद हर साल की तरह कृष्ण-बलराम की झांकी नगर में बैंड-बाजा के साथ बड़ी धूमधाम से निकाली गयी।झांकी का उद्घाटन एत्मादपुर विधायक राम प्रताप चौहान ने स्वरूपों की आरती उतारकर किया। इस झांकी में नगर की चैयरमैन राकेश बघेल के साथ समस्त सभासदों सहित नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। झांकी की अध्यक्षता व पात्रों को सजाने का कार्य रामलीला कमेटी को सौंपा गया। यह झांकी नगर के सरस्वती शिशु मंदिर से शुरु होती हुयी मैन बाजार, तकिया चैराहा, पुरानी तहसील चैराहे, बरहन रोड होती हुयी खन्दौली रोड पंहुची जहाँ जहां लीला का मंचन किया जाना था। कृष्ण-बलदाऊ व कंश की लीला का मंचन देखने नगर की जनता उमड पड़ी। बहुत ही भव्य तरीके से कृष्ण लीला का मंचन हुआ। जिससे कृष्ण-बलदाऊ का पापी कंश से काफी देर घमासान युद्ध हुआ । इस युद्ध में श्री कृष्ण ने कंस को मारकर कंस पर विजय प्राप्त की व लीला को पूर्ण किया। साथ ही पापी कंस का पुतला धूं-धूं कर जलाकर नष्ट हुआ व पापी कंस का अन्त बुराई पर अच्छायी का संदेश दे गया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष राकेश बघेल, एस डी एम रजनीश मिश्रा, सी ओ अतुल सोनकर, जगवीर सिंह तोमर, टीकम सिंह तोमर, के पी सिहं, स्वदेश प्रकाश गुप्ता, धेर्मेन्द्र त्यागी, शर्मा पूरण, चंदन सिंह बघेल, अखिल गोयल, रमेश मुनीम, राजदीपक गुप्ता, उषा शर्मा, चंद्र प्रताप बघेल, मंजू गुप्ता, माया देवी, संदीप वर्मा, माधव भईय्या, कुलदीप राघव, मनोज बघेल, सचिन बघेल, उपेन्द्र गुप्ता, राजेश शर्मा, पीताम्बर लोधी, रिषी सिकरवार, हांजी फरीद खां, गब्बर खान आदि मौजूद रहे। मेला देखने के लिए नगर के अलावा आस-पास के दर्जनों गांवों से लोग पहुंच रहे हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रक और कार की टक्कर में दो कवियों की दर्दनाक मौत

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचलगंज थाना क्षेत्र के बदरका चौराहे पर ट्रक और कार की टक्कर में दो कवियों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में से एक कानपुर के प्रतिष्ठित अखबार के पत्रकार भी थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वरिष्ठ पत्रकार और ख्यातिलब्ध कवि‍ एवं कानपुर प्रेस क्‍लब के पूर्व महामंत्री प्रमोद तिवारी के साथ कवि केडी शर्मा हाहाकारी आज तड़के रायबरेली के लालगंज से कानपुर लौट रहे थे। उन्नाव में तड़के सड़क दुर्घटना में इनकी मृत्यु हो गई। इन दोनों के शव को पोस्टमार्टम ले लिए कानपुर के हायलट अस्पताल में लाया गया। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। दोनों कवियों के असामयिक  मौत से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बात की खबर जैसे ही नगर के पत्रकारों को हुई तो पूरे पत्रकार समाज में शोक की लहर दौड़ गयी। इस बात से शोक संतृप्त पत्रकारों में देश के सबसे बड़े संगठन आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोशिएसन आईरा के राष्ट्रीय मुख्‍य महासचिव पुनीत निगम के सानिध्य में दर्जनों पत्रकारों ने गीतानगर स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में दिवंगत सरस्वती पुत्रों के लिये 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके राष्ट्रीय मुख्‍य महासचिव ने दिवंगत पत्रकार प्रमोद जी संग बिताए पालों को याद किया। तो वहीं पत्रकार कमल मिश्र ने कहा कि उनकी सीख सदा हमारे लिए वरदान के रूप में हमारे कलम को शक्ति प्रदान करेगी, वे कहते थे कि पत्रकार दलाली प्रवत्ति से दूर रहे और साक्षात्कार में जाने से पहले होमवर्क करके जाये तो कभी असफल नहीं होगा। वे सदैव हमारे बीच उनकी सीख के साथ मौजूद रहेंगे । हम पत्रकार जगत में उनकी बातों को अनुकरण कर ले यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार अविनाश श्रीवास्तव, योगेंद्र अग्निहोत्री, फैसल हयात, उमेश द्विवेदी, उपेंद्र अवस्थी, दिग्विजय सिंह, आशीष त्रिपाठी, सिद्धार्थ ओमर, मयकं सैनी, अमित कश्यप, शावेज आलम, हिमांशु गुप्ता, सूरज वर्मा  आदि मौजूद रहे ।