Translate

Sunday, March 11, 2018

15 हजार रूपये के इनामी व वांछित शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

आगरा ।। थाना सिकंदरा पुलिस ने 15 हजार रूपये के इनामी व वांछित शातिर अभियुक्त को  गिरफ्तार किया है बताते चले शातिर अभियुक्त अपने गैंग के साथ मिलकर महिलाओं अथवा पुरुषों के गले से चेन या उनके मोबाइल फोन छीन लेता था साथ ही अभियुक्त के पास से पुलिस को दो सोने की चेन, 750 ग्राम चांदी के बिस्किट नौ मोबाइल फोन तथा एक मोटर साइकिल बरामद हुई है वही आरोपी की निशानदेही पर उसके अन्य साथियों की तलाश भी जारी है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शराब लॉटरी ड्रॉ के लिए अगली तिथि की घोषणा जल्द

एटा। कुछ खामियों के कारण शराब दुकानों की लॉटरी के ड्रॉ निकालने में एक बार फिर तिथि स्थगित की गई। बीते दिनों एक साथ सभी जिलों में ड्रॉ लॉटरी निकालने एवं लोडिंग की बजह से सर्वर फेल हुआ था वहीं पंजाब नेशनल बैंक को समय से आबकारी विभाग का ट्रांजेक्शन न होने से भी तिथि स्थगित की गई थी इस संबंध में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं रिपोर्ट तलब की है । इस पूरे मामले को लेकर जनपद एटा में होली मिलन समारोह में भाग लेने आई पत्रकारों से बातचीत में खनन एवं आबकारी राज्य मंत्री अर्चना पाण्डेय ने कहा ड्रॉ में देरी बेशक हुई है। लेकिन योगी सरकार इस मामले में पूरी पारदर्शिता बरत रही है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला सूचना अधिकारी को सूचना ना देना पड़ा महंगा

राज्य सूचना आयोग ने लगाया 25000 हजार का जुर्माना

फिरोजाबाद।। जिला सूचना अधिकारी को सूचना ना देना महंगा पड़ा। बताते चले कि आरटीआई कार्यकर्ता प्रभाकर गुप्ता ने वर्ष 2013 में जिला सूचना अधिकारी कार्यालय विभाग से सूचना मागी थी जो कि अभी तक नही दी थी जिसको मद्देनजर रखते हुए राज्य सूचना आयोग ने जिला सूचना अधिकारी पर 25000 हजार का जुर्माना लगाया और जिला अधिकारी व ट्रेजरी आफिसर को 3 बार मे 25000 हजार रुपये की धनराशि वेतन से काटने के आदेश दिए हैं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

6 माह के लिए रोटी बैक का शुभारंभ

फ़िरोजाबाद।। जनपद के शिकोहाबाद मे पहली बार गरीबों के लिए 6 माह के लिए रोटी बैक का शुभारंभ कल यानि 12 मार्च को 12 बजे दोपहर मे होने जा रहा है | जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा किया जायेगा |

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली विभाग को अपना मीटर नही दिख रहा

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में एक तरफ तो विजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार बिजली चोरो के खिलाफ FIR कर रहे है लेकिन उन्ही के लेवर कॉलोनी फाटक पर स्थित ऑफिस में सन 1974 का कनेक्शन है वहीं पुराना मीटर है जबकि विभाग द्वारा जनपद में सभी पुराने मीटर हटाकर नए इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए जा रहे है किंतु अपने खुद के विभाग में आज भो 1974 से लगा मीटर चल रहा है मजे की बात यह कि बिजली भी वाईपास चल रही है अब देखने वाली बात है की जिस तरह से नियम कानून आम जनता के लिए है क्या उन नियमों का पालन विभाग व उसके अधिकारी कब तक करेंगे ये तो भगवान भरोसे ही है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्रीराम कालोनी कोटला रोड पर चल रहे आमरण अनशन को नेहा शर्मा - जिलाधिकारी ने कराया समाप्त

नेहा शर्मा - जिलाधिकारी ने कॉलोनी की जनता को समस्याओं का निदान कराने का भरोसा दिया

क्षेत्र की जनता ने खुशी का इजहार करते हुये जिलाधिकारी जिन्दाबाद के नारे लगाये

फिरोजाबाद।। शहर से ढाई किलोमीटर दूर श्रीराम कालोनी कोटला रोड न तो नगर निगम क्षेत्र में है और न ही ग्रामसभा है जिससे यह कालोनी विकास से उपेक्षित रही , शनिवार को यहाँ के वाशिन्दों ने कालोनी की दुर्दशा को सुधारने के लिये क्रमिक अनशन आरम्भ कर दिया , जिलाधिकारी नेहा शर्मा को जब इस अनशन की खबर लगी तो वह मौके पर पहुँच गई और उनके साथ S.D.M सदर - संगम लाल जी यादव एवं मेयर नूतन राठौर, अपर आयुक्त नगर निगम व तहसीलकर्मी व अन्य अधिकारी भी धरना स्थल पर पहुँच गये , जिलाधिकारी ने अनशन कर रहे लोगों की समस्याओं को सुना और कालोनी की बदत्तर स्थिति पर नाराजगी प्रकट की , अनशन कर रहे लोगों को जूस पिलवाकर उनका अनशन समाप्त कराया साथ ही कालोनी की समस्याओं को निदान कराने का भरोसा दिया  नगर निगम को कालोनी में फागिग करने के निर्देश देने के साथ-साथ N.H बालों को कालोनी में नाली बनाने व सडकों को सही कराने एँव एक्सीयन विधुत को लाईटिग की व्यवस्था व एक्सीयन जल निगम को पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये विदित हो श्रीराम कालोनी को नगर निगम में शामिल करने के लिये जिलाधिकारी ने शासन को प्रस्ताव भी पूर्व में भेजा , क्षेत्र की जनता ने खुशी का इजहार करते हुये जिलाधिकारी नेहा शर्मा जिन्दाबाद के नारेबाजी भी लगाए।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम पंचायतो मे विकास के नाम पर की जा रही मनमानी

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। ग्राम पंचायतो मे विकास के नाम पर की जा रही मनमानी पर अधिकारियो ने सख्त प्रतिक्रिया दी है ।एक वर्क आइडी पर कई काम कराने ,टेंडर शर्तो का पालन किए विना काम कराने जैसी शिकायतो के बाद सीडीओ ने जाॅच के निर्देश दिए थे ।जाॅच के नाम खानापूर्ति की गयी ।इस बीच अब पंचायतो मे सोलर लाइट  लगाना सवालो के घेरे मे आगया है ।दरअसल इसबार 14 वें और राज्य वित्त दोनो के तहत मिली धनराशि से पंचायतो मे काम कराने के निर्देश दिए गए थे ।14 वें वित्त के तहत खडंजा ,नाली निर्माण, कराया जा सकता है साथ ही साथ सोलर लाइट के रखरखाव और उसकी मरम्मत पर धनराशि खर्च करने के निर्देश थे , लेकिन कुछ पंचायत अधिकारियो ने इन निर्देशो की अवहेलना करते हुए नई लाइटो पर धनराशि खर्च करना शुरू कर दिया ।इस तरह की शिकायत विकास खण्ड मोहम्मदी व पसगवाँ की कई ग्रामपंचायतो से ग्रामीणो द्वारा की गयी पर अभी तक न तो कोई जाँच की गयी न तो कोई कार्यवाही ही की गयी । ग्रामपंचायत असौवा , भोगियापुर, भुडिया, मोहम्मदी सराय, साहबगंज ग्रन्ट सहित तमाम ग्रामपंचायतो मे चर्चा का विषय बना हुआ है ।इन जगहो पर नई लाइटे किसके आदेश पर लगी है यह जाँच का बिषय हो सकता है ।इधर सीडीओ की सख्ती के बाद पंचायत अधिकारियो  से लेकर प्रधानो तक मे खलबली का माहौल पैदा हो गया है । ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर निस्तारण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की जाती है । अधिकारी कर्मचारी ग्राम पंचायतों में जाने की बजाए अपने निजी कार्यालयों पर बैठकर ही शिकायतों का निस्तारण कर लेते हैं ।ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि ग्राम पंचायतों में खुली बैठक मौके पर नहीं की जाती हैं सिर्फ कागजों में ही दर्शाई जाती हैं जिससे ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं  की जानकारी नहीं हो पाती है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शराब के नशे में धूत चालक ट्रक को मोड़ने पर खोखा में जा घुसा

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। गोमती मोड से कुंभी चीनी मिल के लिए भरा हुआ ट्रक जा रहा था। मोड़ पर शराब के नशे में धूत चालक ट्रक को मोड़ न पाया।जिसके चलते खोखा में जा घुसा उसके बाद सामने खड़े शीशम के पेड़ से टकराया पेड़ से लगी ठोकर से नीचे पलट गया।कोई भी घायल नहीं हुआ सैकड़ों लोगों का आवागमन निरंतर उस मार्ग पर बना रहता है ।  ट्रक के पेड़ से टकराते ही आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया वह इधर उधर अपनी दुकान छोड़कर भाग खड़े हुए । सूचना मिलने पर  पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा तब तक चालक वहां से फरार हो चुका था ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शाहजहाँपुर हरदोई रोड़ वना जान का दुश्मन आये दिन होते है हादसे

शाहजहाँपुर।  थाना आर सी मिशन क्षेत्र के ग्राम ग्वारी  की घटना बीती रात  9:00 बजे की है शाहाबाद क्षेत्र के दो बाइक सवार शाहजहांपुर से वापस शाहाबाद को जा रहे थे ग्राम ग्वारी मे निर्माणाधीन पड़ी सड़क पर उनकी वाइक फिसल गई जिससे दोनो के सिर मे चोटे लग गई और वह घायल हो गए  गांव वालों ने दौड़कर दोनों को उठाया  और 100 नंबर पर कॉल किया डायल 100 पी आर बी तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती  करवाया एक घायल का कहना था कि सामने से आ रही गाड़ियों की लाइट से दिखाई नही दिया की आगे सड़क पर निर्माण हो रहा है क्योंकि कोई भी अवरोधक नही है  जबकि  शाहजहांपुर हरदोई रोड पर निर्माण का कार्ये  चल रहा है लेकिन ठेकेदार व प्रशासन की  लापरवाही साफ नजर आ रही है जहां-जहां सड़क पर कार्य हो रहा है वहां पर ना तो कोई डायवर्सन  बोर्ड  लगा है और ना ही  कोई ऐसे  काशान लगाए गए जिससे रात्रि मे आने जाने वालों को  यह पता चल सके  कि आगे सड़क निर्माणाधीन है ग्राम ग्वारी वासियों का कहना है  कि आए दिन यहां पर हादसे होते रहते हैं।

शाहजहाँपुर से विशाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में दो चरणो की नियत तिथि उच्चतम न्यायालय के आदेश के चलते आगे टली

फिरोजाबाद।। बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में दो चरणो की नियत तिथि उच्चतम न्यायालय के आदेश के चलते आगे टली । प्रथम चरण का चुनाव अब होगा 29-30 मार्च व द्वितीय चरण होगा 30-31 मार्च को । तृतीय चरण पूर्ववत 23-24 मार्च व चौथा चरण पूर्ववत 27-28 मार्च को होगा । अब नवीन दिनको में (क) प्रथम चरण-: दिनांक- 29 मार्च एवं 30 मार्च 2018-आगरा, अलीगढ़, अम्बेडकरनगर, आज़मगढ़, इलाहबाद, अमेठी, औरैया, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाँदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, भदोही, बिजनौर, बदायूँ, बुलन्दशहर, चन्दौली, चित्रकूट।। (ख)द्वितीय चरण-:दिनांक 30 मार्च एवं 31 मार्च 2018- देवरिया, एटा, इटावा, फ़ैज़ाबाद, फ़र्रूख़ाबाद, फ़तेहपुर, फ़िरोज़ाबाद, गौतमबुद्धनगर, ग़ाज़ियाबाद, ग़ाज़ीपुर, गोण्डा, गोरखपुर, जौनपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, हापुड़, जालौन, झाँसी, ज्योतिबफूले नगर ।।।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र