Translate

Friday, March 9, 2018

सिरसागंज विधायक हरिओम यादव की जमानत अर्जी हुयी खारिज

सुबह से सुप्रीम कोर्ट के निर्देशन में चल रही थी एडीजे-1 कोर्ट में सुनवाई

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के सिरसागंज के सपा विधायक हरिओम यादव ने अभी कुछ दिन पूर्व ही सरेंडर किया था 2015 जिला पंचायत चुनाव के एक मामले में। बता दें उन्होंने इसके लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिस पर हाईकोर्ट ने पहले निचली अदालत में हाजिर होने को कहा था। वे हाजिर भी हुए और जेल भी गए। आज सुप्रीम कोर्ट के निर्देशन में जनपद न्यायालय परिसर के एडीजे-1 कोर्ट में उनकी जमानत पर सुबह से सुनवाई चल रही थी, काफी संख्या में समर्थक भी मौजूद थे, सायं इस पर फैसला सुनाते हुए फिलहाल जमानत खारिज कर दी  गयी, जिससे उनके समर्थकों में मायूसी छा गयी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

बाल सुधार गृह की लापरवाही से 10 वर्षीय बच्चा फरार

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना दक्षिण क्षेत्र के  सुहाग नगर बाल सुधार गृह से एक 10 साल का सनी नाम का बच्चा बाल सुधार गृह कर्मियो को चकमा देकर फरार हो गया वही बच्चे की फरार होने की बाल सुधार गृह प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बच्चे की तलाश में जुटी ।बताते चले कुछ दिन पूर्व में भी बाल सुधार गृह से 2 बच्चे फरार हुए थे ।आये दिन आती है ऐसी लापरवाही की घटना आये दिन आती है । फिर भी प्रशासन मौन।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कई घंटे हुए-अभी तक नहीं खुला-परेशान आवेदक

फ़िरोज़ाबाद।।जिला आबकारी विभाग पर आज सुबह दस बजे करीब अंग्रेजी, देशी शराब की दुकानो के अलावा जिले की तीन मुख्य थोक दुकानें अंग्रेजी, देशी एवं बीयर का टेंडर खुलना था। सभी आवेदक जिन्होंने दुकानो के लिए आवंटन किया था वहाँ काफी संख्या में एकत्रित हैं लेकिन अभी तक एक भी दुकान का टेंडर नहीं खुला है। बताया गया है 308 देशी, 156 अंग्रेजी, 144 बीयर की दुकानों का आवंटन होने के साथ पांच मॉडल शॉप बाकी थोक की मुख्य दुकानो के टेंडर हैं। इस प्रकार एक हजार के करीब दुकानें हैं चार बजे से ज्यादा का समय हो गया, पर एक भी टेंडर अभी तक न खुलने से आवेदक परेशान हैं और चर्चा कर रहे हैं कि कहीं कोई गड़बड़ी न हो जाए।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, March 8, 2018

कर्मचारी का खून बहता रहा डाक्टर बोले ये मामूली बात

कानपुर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर उर्सला कहने को सरकारी अस्पताल पर यहाँ पर काम करने वाले कुछ डाक्टर के अलावा कर्मचारी भी अपने कर्तव्यो को जैसे भूल से गए से है। वर्ना सरकारी कर्मचारी के इलाज मे कोताही न बरती जाती । पी डब्लू डी यूनियन संघ के मण्डल पदाधिकारी कमल अग्रवाल जिन्होने फोन पर बताया कि आज कानपुर कचहरी मे दो पक्षों मे किसी बात को लेकर गोली चल गयी यह वक्त की नज़ाकत कहेगे कि इटावा के पी डब्ल्यू डी मे सहायक के रूप मे कार्यरत रवी कुमार यादव को गोली लग गयी। जिसे उर्सला अस्पताल लाया गया कमल के मुताबिक वे शाम चार बजे से रवी के साथ है। डाक्टरो द्वारा उपचार कर उसका जीवन बचाने की बजाय लगातर घाव वाली जगह से बहते खून को दर किनार कर दिया। घण्टो बाद बाद घायल को हायलट रिफर किया। बाद पुलिस ने अपनी जीप मे डाल हायलट पहुचाया।ऐसा लग रहा था कि कर्मचारी न होकर कोई अपराधी हो। कमल ने कहा वे  उच्चाधिकारियो से लेकर शासन तक अपने साथी के साथ हो रही ज्यादती के लिए प्रेस वार्ता करेगे फिलहाल घायल की स्थिती गम्भीर बनी हुई है। बताते चले दो ही चार दिन बीते ही कि विवादों में फिर आ गया उर्सला अस्पताल ।अस्पताल में पत्रकार कमल मिश्रा के साथ किया गया था उर्सला हस्पताल मे बेरूख व्यवहार वे अपनी व्रद्ध माता जी को उपचार के लिए ले गए थे। वही  समझने वाली बात यह है कि शहर के ह्रदय स्थल पर स्थित इस हस्पताल को शासन द्वारा लाखो रूपये महज इस लिए दिए जाते है ताकि लाचारो को उपचार का लाभ मिल सके ।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में यूपी 100 ,वूमेन पावर लाइन 1090 जैसी सुविधाओं के बारे में बताया गया

आगरा । 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के दूसरे दिन RBS college में छात्राओं को यूपी पुलिस की हेल्पलाइन जैसे, यू0पी0-100, वीमेन पावर लाइन-1090, ट्वीटर सेवा आदि के सम्बन्ध में आगरा पुलिस कप्तान अमित पाठक ने तमाम जानकारीयां दी।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाज के युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी व विश्वपटल पर भारत का नाम भी चमकेगा

आगरा।। माननीय प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना खेलो इण्डिया खेलो के तहत उद्देश्य फाउंडेशन के सहयोग द्वारा संचालित मिशन मोदी क्रिकेट प्रीमियर लीग के मैच का उद्घाटन करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के संगठन मंत्री श्री मनोज कुमार जी , इस अवसर पर उन्होंने संस्था द्वारा समाज हित में किये गए इस महत्वपूर्ण कार्य की प्रशंशा करते हुए कहा की इस तरह के कार्यक्रम से समाज के युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी व विश्वपटल पर भारत का नाम भी चमकेगा,  संस्था के अध्यक्ष श्री केशव अग्रवाल जी ने भी कहा संस्था इसी भांति समाज हित में कार्य करती रहेगी जिस से समाज में खेलों के प्रति जागरूकता बानी रहे , इस अवसर पर संस्था के सचिव राज कुमार रावत, अमर पचौरी , प्रशांत रावत, रचना सिंह मौजूद रहे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नाले की निर्माणाधीन दीवार अचानक ढह गई जिसमे नाले का निर्माण कर रहे 4 मजदूर उसमें दब गए।

आगरा। छावनी परिषद के वार्ड नंबर 4 में उस समय अफरा तफरी मच गई जब क्षेत्र में नाले की निर्माणाधीन दीवार अचानक ढह गई और दीवार गिरने से नाले का निर्माण कर रहे 4 मजदूर उसमें दब गए। आलम यह था कि मजदूर की गर्दन दिखाई दे रही थी जबकि बाकी शरीर नाले में दीवार के नीचे दबा हुआ था। यह स्थिति देखकर पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। लोग मजदूरों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। जैसे तैसे इन मजदूरों को नाले से बाहर निकाला गया। जिन्हें चोट आई है उन्हें तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। कोई जनहानि ना होने से लोगों ने राहत की सांस ली।निर्माणाधीन नाले की दीवार ढ़ह जाने से क्षेत्रीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा। उनका कहना था कि नाले का निर्माण काफी धीमी गति से चल रहा है और बीच में तो काम होना भी बंद हो गया था लेकिन इस निर्माणाधीन नाले में जो सामग्री लगाई जा रही है वह उत्तम क्वालिटी की नहीं है जिसके कारण यह हादसा हो गया। इसकी शिकायत कई बार संबंधित विभाग से की गई लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई। बहरहाल घटना से छावनी परिषद के अधिकारियों को भी रूबरू करा दिया गया है और अधिकारी इस मामले में जांच करने की भी बात कह रहे हैं।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पेड़ में गणेश जी की प्रतिमा निकलने की अफवाह फैला गयी और क्षेत्रीय लोगों ने वहां पूजा अर्चना शुरू कर दी

आगरा। थाना सिकन्दरा क्षेत्र स्थित अकबर टॉम्ब(सिकन्दरा) स्मारक में आज पेड़ में गणेश जी की प्रतिमा निकलने की अफवाह फैला गयी और क्षेत्रीय लोगों ने वहां पूजा अर्चना शुरू कर दी। अफवाह उड़ाने वाला पर्यटक तो वहां से पूजा-पाठ कर चला गया पर लोगों की भीड़ को रोकने में पुरातत्व विभाग की हालत बुरी हो गयी और इसके बाद भी कई आने वाले लोगों को वहां पूजा करने पुरातत्व विभाग रोक नही पाया।वही इंदौर से आगरा घूमने आये एक पर्यटक रामचन्द्र ने सिकन्दरा स्मारक आकर एक पेड़ पर पूजा अर्चना शुरू की। पूछने पर उसने अन्य लोगों को बताया कि रात उसे यहाँ गणपति के होने का सपना आया था।पर्यटक के अनुसार सुबह यहां आने पर उसी जगह भगवान गणेश की वैसी आकृति उसे दिखाई दी है। कुछ ही देर में वहां पर्यटकों और स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी। लोग पेड़ के तने में बनी भगवान गणेश की आकृति को देखकर पूजा पाठ करने लगे। मौके पर आए पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने पहले लोगो को पूजा पाठ करने से रोकने की कोशिश की। बाद में बढ़ती भीड़ और आस्था का मामला देख कर्मचारी पीछे हट गए।सिकन्दरा स्मारक में लगे इस पेड़ में भगवान गणेश की प्रतिमा उकेरने की बात जंगल मे आग की तरह फैल गयी है। आस पास के गांवों और शहर के तमाम क्षेत्रो से लोग यहां पूजा करने आने लगे। स्मारक आये पर्यटक भी पूजा पाठ में शामिल होने लगे।रामकृष्ण मिशन मथुरा से आये पंडित मनोहर का कहना है कि वो घूमने आए हैं और यहां पेड़ से कुछ सूंड जैसा निकला है।यह अपनी अपनी आस्था है कि लोग उसे क्या माने। वहीं दिल्ली से परिवार सहित घूमने आए मिस चैटर्जी का कहना है कि ऐसा उनके सामने पहली बार हुआ है। इस बारे में मनोविज्ञानी आनन्द कुमार का कहना है कि यह आपकी सोच पर डिपेंड है। ठीक उसी तरह जैसे बादलों में लोग अलग अलग आकृतियां देखने को मिलती है।

सीनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शस्त्र लाइसेंस पर यूनिक आईडेटिफिकेशन नंबर (यू0आई0एन0) अंकित नही है तो तत्काल अंकित कराए

लखीमपुर खीरी ।। जिला मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गृह मंत्रालय की अधिसूचना के माध्यम से भारत सरकार ने आयुध नियम 2016 में संशोधन करते हुए आयुधन नियम 2016 के नियम-15 के उपनियम के अनुसार अभिलेखों का इलेक्ट्रानिक विधान में अनुरक्षण और अनुज्ञप्तियों का समेकन के संबंध में कार्यवाही पूर्ण किये जाने की तिथि 01 अप्रैल 2017 से बढ़ाकर 01 अप्रैल 2018 कर दी गयी है।उन्होनें बताया कि शस्त्र लाइसेंस का यूनिक आईडेटिफिकेशन नंबर (यू0आई0एन0) जनरेट नही हो पाया है अथवा उनके शस्त्र लाइसेंस पर यूनिक आईडेटिफिकेशन नंबर (यू0आई0एन0) अंकित नही है, तो वह तत्काल अपने लाइसेंस की छायाप्रति, आधार कार्ड, पैनकार्ड, फोटो लगा हुआ 27 बिन्दु शपथ पत्र शस्त्र अनुभाग में जमा करके अपने लाइसेंस पर यूनिक आईडेटिफिकेशन नंबर (यू0आई0एन0) अंकित करा ले। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

लखीमपुर खीरी।। बुधवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी शैलेंन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि विकास कार्यो में तेजी लाते हुए सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तायुक्त ढंग से पूर्ण करे। निर्माण कार्यो के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शासन के मंशानुरूप कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा उन्हें समयबद्धता के साथ पूर्ण भी कराया जाए। जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में निर्देश दिया कि प्रत्येक स्तर पर पात्र लोगों का ही चयन किया जाये और उन्हें शासन की मंशानुरूप समय से योजना का लाभ दिलाया जाए। स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए डीएम ने सीएमओं को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य मशीनरी को और अधिक सक्रिय करे और यह सुनिश्चित करे सभी अधिकारी-कर्मचारी तैनाती स्थलों पर निवास कर शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को उपलब्ध कराये। उन्होनें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद से संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, चिकित्सकों की उपलब्धता, औषधियों की उपलब्धता, एम्बुलेंस सेवाओं की स्थिति आदि के बारे में बिन्दुवार जानकारी हासिल की। साथ ही उन्होनें चिकित्सकों की शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करानेे के निर्देश दिए।डीएम ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान पारदर्शी किसान सेवा योजनान्र्तगत लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति के संबंध में उपकृषि निदेशक एलबी यादव से जानकारी ली। जिसपर डीडी कृषि एलबी यादव ने बताया कि पारदर्शी किसान सेवा योेजनान्र्तगत कुल लक्ष्य 4,58,973 के सापेक्ष 447806 कृषकों का आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है। डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर (डी0डी0टी0) अन्र्तगत अब तक 3,33,50529 की धनराशि कृषकों के खाते में भेजी जा चुकी है। उन्होनंे बताया कि मृदा स्वास्थ्य सुधार कार्यक्रम अन्र्तगत कुल 5,28,492 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी कराया गया है। वर्मी कम्पोस्ट योजनान्र्तगत 1369 कृषकों के यहां वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण कृषकों द्वारा किया गया है। जनपद में उर्वरक और खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यो की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बीएसए से यूनीफार्म, स्वेटर और किताबों के वितरण के बाबत जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंनें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, विभिन्न पेंशनों, छात्रवृत्ति सहित विभिन्नयोजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की।डीएम ने सभी प्रकार की पेंशन में आधार सीडिंग कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित विभागों से सम्वन्य कर सीडिंग कार्य में तेजी लाए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने अपने कार्यालय में समय से उपस्थित रहकर जनसमस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण सुनिश्चित करे और पोर्टल सहित अन्य शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करे। बैठक में सीएमओ डा0 जावेद अहमद, डीडीओ अनिल कुमार सिंह, डीडी कृषि एलबी यादव, डीएसओ डीएन श्रीवास्तव, डीएसटीओ तिलक सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ओपी सिंह, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, डीपीओ अखिलेन्द्र दुबे, पीओ डूडा राजेश कुमार पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम  सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र