Translate

Tuesday, March 6, 2018

महिला से की राशन डीलर ने अभद्रता

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र नगला कोठी स्थित एक राशन डीलर पर राशन लेने आयी महिला ने गंदी गंदी गालियां देकर अभद्रता करने और राशन न देने का आरोप लगाया है। बताते चलें कि थाना रामगढ़ क्षेत्र गूलरिया निवासी 24 वर्षीय यासमीन पत्नी इरफान इसी थाना क्षेत्र नगला कोठी स्थित राशन डीलर शमशाद अहमद के यहां राशन लेने आयी थी, महिला का कहना है कि न केवल राशन डीलर ने राशन देने से मना किया, बल्कि गंदी गंदी गालियां देते हुये वहां से जाने को कहा। आगे कहा कि गरीब न होते तो यहां क्या राशन लेने आते, राशन डीलर जिस तरह से बदतमीजी कर रहा है, उसकी सजा उसे मिलनी चाहिये वे संबंधित अधिकारियों से उसकी शिकायत करेंगी। हालांकि जैसे ही राशन डीलर को वीडियो बनने की भनक लगी उसने अपनी भाषा पर नियंत्रण कर लिया था।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह का किया शुभारंभ

फिरोजाबाद ।। जनपद में जिलाधिकारी नेहा शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान की शिकोहाबाद तहसील परिसर में की शुरुआत। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मंगलवार को तहसील परिसर शिकोहाबाद से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह(The Daughter of New India) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ करते हुए संदेश दिया कि राष्ट्र की प्रगति वहां की महिलाओं की प्रगति पर निर्भर है (Progress of a nation depends upon progress of women) . उन्होंने कहा कि शसक्त राष्ट्र के लिए महिलाओं का शसक्त होना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने संदेश दिया कि आने वाले दौर में महिलाएं ही सशक्त होकर एक नया इतिहास रचेंगी और और राष्ट्र का भविष्य भी सुदृढ़ करेगी। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अजयपाल सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी डॉ अशोक कुमार, उपजिलाधिकारी अम्बरीश कुमार बिंद, तहसीलदार दीपक कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह सहित बड़ी संख्या में जनसमूह मौजूद रहा।

कश्मीर सिंह मंडल  संवाददता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आबकारी विभाग व इलाका पुलिस की मिली भगत से अबैध कारोबार

सत्य नगर में गाजा,अंग्रेजी व देशी अबैध रूप से बिक रही है

फ़िरोज़ाबाद ।। थाना उत्तर क्षेत्र के मोह्हला सत्य नगर  टापा कला के इलाका पुलिस व आबकारी विभाग के कुछ कर्मचारियों की शह पर मौहल्ला सत्य नगर में कई जगह पर अवैध रूप से बिक रही है हरियाणा व अन्य प्रांतों की शराब जिस सम्बन्ध में प्रशासन मौन ही दिखाई दे रहा है ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संस्था शम्भू प्रसाद मिश्रा मेमोरियल सेवा संस्थान की ओर से बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही

उन्नाव।। संस्था शम्भू प्रसाद मिश्रा मेमोरियल सेवा संस्थान की ओर से गरीब व जिनके माता पिता अपने बच्चो को आर्थिक तंगी की वजह से स्कूल नहीं भेज पा रहे ऐसे बच्चो को संस्था के द्वारा निशुल्क शिक्षा प्रदान करते हुए तथा बच्चो को मानसिक व सामजिक तौर पे मजबूत किया जा रहा है संस्था के हर सदस्य एवं पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र  में ऐसे बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे। संस्था आभार प्रकट करती है हमारे संगठनमंत्री-जय गोपाल जी का जिन्होंने बच्चों के बीच आकर ये शब्द बोले जिनसे बच्चों के अंदर और उनके माता पिता में जागरूकता पैदा की बताते चले उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए शिक्षा बहुत ही आवश्यक चीज होती है। इससे  हमारा ज्ञान बढ़ता है और जीने का तरीका, लोगों से बोलचाल का तरीका, समाज में प्रतिष्ठा मिलती है।अध्यक्ष ललित गुप्ता  जी, सचिव-विनय मिश्रा जी, उपाध्यक्ष-अखिलेश श्रीवास्तव जी,उपसचिव-उत्कर्ष शुक्ला जी, कोषाध्यक्ष-अनुज सिंह जी,महामंत्री-राहुल गुप्ता जी,संगठनमंत्री-जय गोपाल गुप्ता  जी,विधान सभा अध्यक्ष सफीपुर वैश्य समाज आई. टी. विभाग भारतीय जनता पार्टी मंडल माखी, संरक्षक मंत्री-बाल जी मिश्रा,शरद त्रिपाठी जी,अन्नू सिंह(हिन्दू युवा वाहिनी) ,गौरव सिंह जी(समाजसेवी)अंकित शुक्ल जी,ज्ञानेंद्र मिश्रा,विपिन मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आशीर्वाद गेस्ट हाउस में होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।नगर के आशीर्वाद गेस्ट हाउस में प्रथम होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापार मंडल श्याम बिहारी मिश्रा व क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। होली के शुभ अवसर पर एक-दूसरे से गले मिलकर बधाई दी। गेस्ट हाउस के मंच पर गेस्ट हाउस प्रबंधक अमित रस्तोगी द्वारा भजन का कार्यक्रम किया गया।जिसमें स्वयं उन्होंने अच्छे अच्छे गीत लोगों के बीच प्रस्तुत किये। जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ की नगर व क्षेत्र से आए नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपना नृत्य प्रस्तुत किया।इसी बीच पत्रकारिता क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से सोनू कटिहार द्वारा फिल्मी गाना प्रस्तुत किया गया। जिसमें लोगों ने जमकर तालियां बजाकर अभिवादन किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता देहात मंडल मंडल अध्यक्ष अद्वैत कुमार सिंह सुशील विवेक शुक्ला सोशल पीपुल्स सोसायटी के संस्थापक बीएल द्विवेदी त्रिवेदी नरेंद्र रस्तोगी रजनी सैनी सर्वेश त्रिवेदी दिनेश गुप्ता मनोज गुप्ता आशीष त्रिवेदी वैभव प्रताप सिंह आशीष गुप्ता संजीव गुप्ता ईशान गुप्ता आशीष रस्तोगी अरविंद कुमार मोहम्मद इलियास रवि शुक्ला मानस त्रिवेदी दीपक अग्निहोत्री गोविंद गुप्ता दिनेश सोमवंशी राहुल राठौर महेश श्रीवास्तव  रवि उल्ला समीर सैनी शौर्य रस्तोगी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

125 शिकायती प्रार्थना पत्रों में से 21 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर हुआ निस्तारण

लखीमपुर-खीरी । सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील निघासन के सभागार में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है। इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं का निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी।उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाये। इस मौके पर कुल 125 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये। जिसमें से 21 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 84, पुलिस 20, विकास 04, दिव्यांग 04, एलडीएम 03, पूर्ति, विद्युत, नगर पंचायत और प्रोबेशन के 02-02, समाज कल्याण और बालविकास की 01-01 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा0 एस0 चन्नप्पा, मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल, सीएमओ डा0 जावेद अहमद, पीडी रामकृपाल चैधरी, डीडीओ अनिल कुमार सिंह, एसडीएम अखिलेश यादव, तहसीलदार निद्यासन, सीओ निद्यासन, डीएसओ डीएन श्रीवास्तव, डीपीआरओ चन्द्रिका प्रसाद, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, डीआईओएस डा0आरके जायसवाल बीडीओ आलोक कुमार, डीपीओ अखिलेन्द्र दुबे सहित जिला स्तरीय, तहसील और ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने एक दिव्यांग फरियादी कों खाद्यान्न किट (दस किलों आटा, पांच किलो चावल, दो किलो दाल, नमक, दो लीटर तेल) प्रदान किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, March 5, 2018

ट्रेन की चपेट में आया ट्रैकमैन मौके पर मौत

आगरा।। बरहन चमरोला स्टेशन के पास डयूटी करते वक्त ट्रेन की चपेट में आया ट्रैकमैन मौके पर मौत ।बताते चले कि बरहन थाना के पास चमरोला स्टेशन पर डयूटी करने के दौरान हावड़ा से दिल्ली को जा रही राजधानी एक्सप्रेस 12453  ट्रेन के चपेट में आकर एक ट्रैकमैन की मौके पर मृत्यु हो गई ट्रैकमैन का नाम विष्णु कुमार पुत्र लालसिंह  निवासी नगला जौहरी खांडा,थाना बरहन का रहने वाला था। उसकी शादी 2 वर्ष पहले ही हुई थी उसका एक बेटा उम्र 6 महीना का  है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रिश्ते हुए कलंकित, शर्मसार कर देने वाली घटना आई सामने

आगरा। मोहब्बत की नगरी में एक बार फिर भाई-बहन के रिश्ते कलंकित होते नजर आए जब एक चचेरे भाई ने अपनी ही नाबालिग़ बहन को अपनी हवस का शिकार बना डाला। लगभग 10 महीने से अपनी बहन को हवस का शिकार बना रहे चचेरे भाई ने ना सिर्फ नाबालिग़ को हवस का शिकार बनाया बल्कि उस मासूम को गर्भवती भी कर दिया और कच्ची उम्र में ही पीड़िता को एक बच्चे की माँ बना दिया।दरअसल ताज नगरी के थाना कागारोल क्षेत्र के रहने वाली एक नाबालिग़ को एत्माद्दौला क्षेत्र में स्थित एक हॉस्पिटल में जब इस बच्ची को लाया गया। इसी दौरान नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया तो हॉस्पिटल संचालक भी सकते में आ गया। उन्होंने आनन-फानन में पुलिस और मीडिया को इस घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पीड़ित के पिता से बात की तो पीड़ित के पिता ने अभी किसी भी कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया। पीड़ित पिता का कहना था कि वह पहले शादी के लिए लड़के को राजी करेंगे और अगर लड़का नहीं माना तो आगे फिर कानूनी कार्यवाही की बात कही है। नाबालिग ने बताया कि रिश्ते में उसका चचेरा भाई लंबे समय से उसके साथ यह गंदा काम कर रहा था। कई बार उसने नशे की हालत में भी उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़ित का कहना था कि परिवार के डर से उसने यह बात सब से छुपा कर रखी लेकिन जब आज उसने बेटी को जन्म दिया तब परिजनों को भी यह बात पता हो गयी।मीडिया से बात करते हुए हॉस्पिटल संचालक ने बताया कि उनके पास जब यह परिवार आया था तो नाबालिक लड़की डिलीवरी का पूरा समय पार कर चुकी थी और हॉस्पिटल में आते ही एक नन्ही सी जान को उसने जन्म दे दिया। ऐसे हालात में नाबालिग़ और उसकी बच्ची को हॉस्पिटल से भगाया नहीं जा सकता था इसलिए उन्हें फर्स्ट ऐड दी गई है ताकि बेटी को बचाया जा सके। डॉक्टर का कहना था कि बच्ची अभी 15-16 साल से ज्यादा की नहीं है। इसलिए इतनी कम उम्र में उसका मां बनना काफी खतरनाक हो सकता है।फिलहाल मां और बच्चे दोनों की हालत खतरे से बाहर है लेकिन जिस तरह से एक नाबालिग़ को उसके ही चचेरे भाई ने अपनी हवस का शिकार बनाया उससे आज रिश्तों पर एक बार फिर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घर को सूना पाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को बेखौफ होकर दिया अंजाम

आगरा। सदर थाना क्षेत्र के चावली रोड स्थित डिफेंस कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने एक बार फिर अपना कारनामा दिखाया। डिफेंस कॉलोनी में इस बार अज्ञात चोरों ने पूर्व फौजी के घर को निशाना बनाया। घर को सूना पाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को बेखौफ होकर अंजाम दिया और फरार हो गए। पीड़ित को जानकारी हुई तो वह तुरंत अपने घर पहुंचा तो देखा अज्ञात चोर घर से करीब 1 किलो चांदी, 35 तोले सोने के आभूषण और 50 हज़ार की नगदी पार कर ले गए। पूर्व फौजी के घर चोरी की घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पीड़ित से जानकारी जुटा इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। घर में चोरी की वारदात होने से कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि पीड़ित के परिवार में परिवार के सदस्य की मृत्यु हो गई थी। इसलिए वह होली का पहला त्यौहार मनाने के लिए गांव गए हुए थे। इसी बीच घर को सूना पाकर अज्ञात चोर इस घटना को अंजाम दे गए।पीड़ित ने बताया कि जानकारी होते ही वह तुरंत घर पहुंचे तो देखा सारे कमरों के ताले टूटे हुए थे। पूरा सामान अस्त-व्यस्त बिखरा हुआ था और अज्ञात चोर घर से नदी के साथ साथ सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि सोने और चांदी के आभूषण लाखों रुपए के थे। फिलहाल पीड़ित ने पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई कर अज्ञात चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है जिससे उसके माल की बरामदगी हो सके।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खंदौली के गांव खेरिया और पैंत खेड़ा में हुआ कुश्ती दंगल का आयोजन

आगरा ।। विकासखंड खंदौली के गांव खेरिया और पेतखेडा में तीन दिन  के मेला  पर होली पर्व के  उपलक्ष में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि लोक दल के जिला अध्यक्ष मालती चौधरी ने फीता काटकर किया विशंभर सिंह गुरदयाल सिंह रोडबेज डिपो अध्यक्ष्  मुन्ना लाल नरेश ठेनुआँ के समक्ष काटकर उद्घाटन आयोजन . किया गया  जिसमें भारी संख्या में  ग्रामीणों ने दंगल कुश्ती का आनंद उठाया इस आयोजन में पहलवानों के बीच  10. राउंड में की कुश्ती हुई  जिसमें आखिरी कुश्ती  विजेता  सुरेश पहलवान घड़ी महाराज  और हनुमान पहलवान मथुरा  की  कुश्ती बराबर  रही  जिन्हें   11 हजार  पुरस्कृत कर  उत्साह  बढ़ाया  लोकदल जिला अध्यक्ष मालती चौधरी ने पेतखेडा में 71 सो रुपए  ओर खेरिया में 51 सो रुपए की कुश्ती करा कर पहलवानों का मनोबल बढ़ाया वहीं दंगल में जिला अध्यक्ष  ने कहा कि पुराने समय से ही भारत में मल्ल विद्या प्रचलित, जो समाज में भाईचारे की भावना एवं बौद्धिक व शारीरिक विकास के लिए उपयोगी सिद्ध होती है पद दंगल कुश्ती अपने देश की संस्कृति है हम सबको इस संस्कृति को बचाए रखने की जरूरत है लोकदल की अध्यक्ष मालती चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी सदैव जाटों  किसानों सर्व समाज की हितेषी है हमारी पार्टी सदैव चौधरी चरण सिंह के बनाए विचारों के आधार पर ही सदैव भाईचारा का संदेश देकर आगामी चुनावों में निष्पक्ष जीत हासिल करेगी कुश्ती दंगल में क्षेत्र के अलावा . मथुरा अन्य शहरों से आये पहलवानों ने जौहर दिखाए। दंगल का संचालन विशंभर सिंह प्रधान खलीफा व रेफरी,  पितम्बबर पहलबान  गीतम सिंह फौजी अजीज पहलवान व नरोत्तम पहलवान रहे। मेला प्रबंधक . सीताराम भगत जी मेला कमेटी मेंबर गुरदयाल सिंह  रोडबेज डिपो अघ्यक्ष् ने सभी अतिथि व पहलवानों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कमल सिंह मुन्ना लाल जगबीर सिंह पूर्व प्रधान नेकपुर सत्यवीर  सिंह नरेश ठेनुआँ   सुरेश पहलवान  हनुमान  पहलवान रसिया बलवान मनुआ पहलबान नेकपुर  बाबू पहलवान विष्णु आजाद आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र