Translate

Sunday, March 4, 2018

स्टार लगा कर इंस्पेक्टर बनने पर शुभकामनाएं दी

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी।।मोहम्मदी कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया और पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद ने सब इंस्पेक्टर से बने इंस्पेक्टर के रूप में प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह और वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर उमेश्वर प्रसाद यादव का स्टार लगा कर इंस्पेक्टर बनने पर शुभकामनाएं दी इस अवसर पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ,नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा  श्याम किशोर अवस्थी ,युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी ,महामंत्री रवि शुक्ला ,पत्रकार इरफान अहमद शिव ब्लू,दिनेश सिंह सोमवंशी, शिवम राठौर विमल सिंह  ,सुखविंदर सिंह ,मोहम्मद इलियास दिलीप शुक्ला,नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने दोनों  प्रमोशन पाए  डीके सिंह  और उमेश्रर प्रसाद  यादव को  शुभकामनाएं दी हैं ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सहा.सम्भागीय परिवहन कार्यालय ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं तोड़ी, जनता परेशान

फिरोजाबाद।। जनपद के सहा.सम्भागीय परिवहन कार्यालय मे दलालों का कब्ज़ा बरकरार है जहाँ सरकारी रिकॉर्ड से लेकर कम्प्यूटर तक आपरेटर कर रहे है दलाल करोड़ों रूपये के राजस्व का घपला होने का अनुमान A R T O (A) का संरक्षण प्राप्त है। भ्रष्टाचार के आकंठ मे डूबा सहा.सम्भागीय परिवहन कार्यालय मे वाहन स्वामीओ को मुख्यमंत्री से कईं कई बार शिकायत भेजने के वावजूद कोई राहत नहीं मिली जवकि रिश्ववत और बडा दी गई । पूरे परिवहन विभाग मे हर पटल पर दलालो का कब्जा है परिवहन लिपिको का कार्य रिपोर्ट लगाकर दस्तखत करना है बाकी सारा कार्य दलालो ने अपने कब्जे मे कर रखा है।बताते चले सहा.सम्भागीय परिवहन कार्यालय ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं तोड़ी, जनता परेशान है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

टेबिल टेनिस हॉल का डीजीपी ओमप्रकाश ने किया उद्धघाटन

आगरा ।। जनपद के पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हॉल में बनाये गये टेबिल टेनिस हॉल का डीजीपी ओमप्रकाश ने उद्धघाटन किया। एसएसपी अमित पाठक के साथ डीजीपी ने टेबिल टेनिस खेला और साथ ही बढ़ते हुए अपराध पर डीजीपी ओमप्रकाश की पुलिस लाइन सभागार में दो मंडल के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।।

सीनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

होली मिलन समारोह में होली प्रतियोगिता का आयोजन

आगरा।। थाना बरहन के खांडा के अंतर्गत वासइंद्रा(न.फूटरा) में होली मिलन समारोह में शाम को होली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सपा के वरिष्ठ नेता दिनेश यादव ने फीता काटकर मेला का शुभारंभ किया । इस प्रतियोगिता को सुनने के लिये काफी संख्या में भीड़ उमड़ी । साथ ही दिनेश यादव ने अपने 5 मिनट के भाषण में केंद्र व राज्य को कोशा औऱ श्री यादव ने कहा कि आने बाले चुनाव में इन लोंगो से साबधान रहें। और अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ें।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

दलितों के साथ अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे

आगरा। दलितों के साथ अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे है। सरकार कितने भी प्रयास करे लेकिन दबंग अपनी खुद सरकार चलाते हैं। वे अपने आगे शासन-प्रशासन सब को बोना मानते हैं। ऐसे दबंगों के खिलाफ गरीब तो आवाज ही नहीं उठा पाते लेकिन कई बार प्रशासन भी ऐसे दबंगो का साथ देकर गरीब या पीड़ितों का उत्पीड़न करते रहते हैं। उनके खिलाफ कोई कार्यवाही ना होने के कारण उनके हौसले हमेशा बुलंद रहते हैं। ऐसा ही एक मामला  थाना बरहन के ऑवलखेड़ा में सामने आया हैं। सूत्रों के अनुसार आज सुबह वाल्मीक समाज की नाबालिग लड़की घर से कूड़ा डालने के लिए पास के ही खेत में गई थी। वहां पहले से ही घात लगाए बैठा ऑवलखेड़ा के ही निवासी युवक ने लड़की को जबरन पकड़ लिया। जब लड़की ने विरोध किया तो उसको मारा पीटा। लड़की की आवाज सुनकर आसपास और घर वाले लोग मौके पर पहुंच गए लेकिन मौका पाते ही आरोपी भाग निकला।जब मामला तूल पकड़ता दिखाई दिया तो आरोपी के भाई ने आरोपी को साथ ले जाकर सभी के सामने पांच जूते मार कर माफी मांगी और मामले को वहीं रफा-दफा करने की बात कही लेकिन वाल्मीक समाज के कुछ लोगों ने विरोध किया। पीड़ित परिवार गरीब होने के कारण दबंगों के आगे झुक गया और थाने तक नहीं जाने दिया। आरोपी इतना दबंग है कि दबंगई के चलते कोई आवाज नहीं उठाता और गरीब डर के चुपचाप बैठ जाते हैं। जब इस सम्बंध में थाना पुलिस से संपर्क की कोशिश गई लेकिन नेटवर्क समस्या के चलते बात नही हो पाई। बताते चलें कि ऐसा ही एक मामला 1 वर्ष पहले थाना क्षेत्र के नयाबास में भी हुआ था। दुराचार के आरोपी में पंचो के द्वारा 5 जूता मार कर फैसला कर मामले को रफा-दफा करा दिया था। मामला महिला आयोग तक पहुंच जाने के कारण पंचायत पर भी मुकदमा कायम किया गया था।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यूवक से परेशान युवती ने की आत्महत्या

कानपुर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र                

बिठूर।  बिठूर  थाना क्षेत्र के ईश्वरी गंज लिधौरी निवासी सुखदेव की 18 वर्षीय पुत्री आकांक्षा काफी दिनोसे पडोस के राहुल नाम के लड़के से परेशान थी। वह आए दिन छेडा करता था मानसिक रूप से पीडित आखिर कार अजीज आकर आज  शनिवार को उसने फंदा लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। परिजनों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची । और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने युवती के पिता की लिखित शिकायत पर मोहल्ले में रहने वाले लड़के राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। राहुल की पुलिस तलाश कर रही है।ईष्वरी गंज निवासी युवती के पिता सुखदेव ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि उसकी बेटी को मोहल्ले में रहने वाला आरोपी लड़का परेशान करता था। उसने इसका विरोध भी जताया था।, लेकिन उसने तंग करना बंद नहीं किया। परेशान होकर उसने आज फंदा लगा  लिया। थाना बिठूर के प्रभारी  तुलसी राम पांडेय का कहना है किख राहुल की तलाश की जा रही है। बिठूर थाने में आरोपी राहुल के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस राहुल की सरगर्मी से तलाश है।

Saturday, March 3, 2018

किसान ने सोते वक्त अपने को गोली मारकर की आत्महत्या

आगरा। होली का त्यौहार बीत भी नहीं पाया था कि बीती रात एक किसान ने सोते वक्त अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। किसान के आत्महत्या करने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामले की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी । बताते चले मामला इरादत नगर थाना क्षेत्र के गांव बसई कहां है। क्षेत्रीय लोगों की ओर से पुलिस को सूचित किया गया था कि गांव के आलू किसान मलखान सिंह ने खेत पर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मलखान सिंह के पास से आत्महत्या में प्रयोग किया गया तमंचा बरामद किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। किसान मलखान सिंह की मौत की सूचना मिलते ही गांव के लोग एकत्रित होकर घटनास्थल पहुंच गए। लोगों ने बताया कि मलखान सिंह को आलू की खेती में लाखों रुपए का घाटा हुआ था जिसको लेकर वह परेशान था और इस बार भी आलू की फसल कि उसे कुछ अच्छे दाम नहीं मिले थे जिसके कारण मृतक मलखान सिंह ने आत्महत्या कर ली।
फिलहाल पुलिस ने परिवारीजनों के साथ साथ क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ कर उनके बयान भी दर्ज कर लिए हैं और मलखान सिंह आत्महत्या करने के क्या कारण है इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मलखान सिंह की आत्महत्या करने से परिवार पूरी तरह से टूट गया है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

3 राज्यों के चुनावी परिणाम में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

आगरा। पूरे देश में जीत का परचम लहराने वाली भाजपा के लिए पूर्वोत्तर के 3 राज्यों के चुनाव भाजपा पार्टी के लिए साख का सवाल बन चुका था। जिस तरह से विपक्षी निशाना साध रहे थे उससे ऐसा लग रहा था कि पूर्वोत्तर में भाजपा को उतना बहुमत नहीं मिलेगा लेकिन पूर्वोत्तर के आये चुनाव नतीजों ने भाजपाइयों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। पूर्वोत्तर के चुनावो में हमेशा लेफ्ट भारी रहता था लेकिन इस बार भाजपा ने लेफ्ट को राईट साइड कर अपनी ताकत दिखा दी है। त्रिपुरा में भाजपा सरकार बनाने में कामयाब हो गई है और नागालैंड में जिस तरह से भाजपा को बहुमत मिला है।उससे कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हो गया है। पहली बार पूर्वोत्तर क्षेत्र की जनता ने पारंपरिक राजनीतिक दलों को हटाकर भाजपा को प्राथमिकता दी है जिसके कारण इन राज्यो में भगवा का परचम लहराया है। पूर्वोत्तर राज्यों में भाजपा ने लेफ्ट को सही आईना दिखाने से पूरे देश के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। आगरा में शाहगंज बाजार कमेटी ने इन नतीजों के बाद सबसे पहले अपनी खुशी जाहिर करते हुए रुई की मंडी चौराहे पर मिठाई बांटी और गुलाल उड़ाकर भाजपा की जीत की खुशी मनाई। शाहगंज बाजार कमेटी के साथ-साथ युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिस तरह से भाजपा तेजी से बढ़ रही है यह संकेत है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर पूरे देश में भगवा परचम लहराएगा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर केंद्र में भाजपा की ही सरकार बनेगी। 3 राज्यों के पूर्वोत्तर चुनावों में कांग्रेस को भी काफी उम्मीदें थी और राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली उनकी अग्नि परीक्षा थी कि तीनों राज्यों में कांग्रेस को अधिक से अधिक सीट मिल सकें लेकिन राहुल गांधी का जादू नहीं चला।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाबा साहेब की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर फ़िजा बिगाड़ने की कोशिश

आगरा। सदर थाना क्षेत्र के गांव रोहता में अबेडकर पार्क में लगी बाबा साहब की मूर्ति तोड़े जाने से दलित समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। बाबा साहब की मूर्ति को खंडित देखकर दलित समाज के लोग अबेडकर पार्क में जमा हो गए और जमकर नारेबाजी कर रोड पर जाम कर दिया। डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने की सूचना जैसे ही राजनीतिक दलों को हुई तो तमाम पार्टी के नेता, विधायक और पूर्व विधायक घटनास्थल पर पहुंच गए वही दलित समाज के लोगों का आक्रोश और प्रदर्शन की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना घट जाए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि होली त्यौहार की रात्रि को एक विशेष समुदाय के लोगों ने दलित समाज के लोगों से ना केवल अभद्रता की बल्कि जातिसूचक शब्द कहकर उन्हें होलिका दहन में से होली ना ले आने के लिए रोका गया लेकिन एक विशेष समाज के लोग ऐसा नहीं कर पाए। जिससे नाराज उन लोगों ने अगले दिन बाबा साहब की प्रतिमा को खंडित कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। वहीं मौके पर पहुंचे तमाम पार्टी के नेताओं ने दलित समाज को समझाया-बुझाया और मौके पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की नई मूर्ति लगाने का आश्वासन दिया। कुछ ही देर में बाबा साहब की नई मूर्ति भी वहां पर स्थापित की गई। नई मूर्ति पर जैसे ही माल्यार्पण करने की बात आई तो मौके पर मौजूद दलित समाज ने किसी भी विधायक या नेता के हाथों बाबा साहब की मूर्ति पर माला चढ़ाने का विरोध किया जिसे सभी नेताओं ने माना और मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। बहरहाल त्यौहार के दौरान हुई इस घटना में कोई भी बड़ा बवाल हो सकता था लेकिन घटना को तुरंत संज्ञान में लेते हुए न केवल पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्परता दिखाई बल्कि राजनीतिक दलों ने भी एक मंच पर साथ आकर दलित समाज का साथ दिया और मौके पर ही समस्या का समाधान कर बड़ी अनहोनी को टाल दिया।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अब हर बच्चा होगा शिक्षित यही है हमारा लक्ष्य-अतुल गुप्ता समाज सेवी

सभी समाज के बच्चों को मिले जिले के वरिष्ठ लोगों द्वारा प्रोत्साहन ताकि देश का भविष्य सड़कों पर नहीं स्कूलों में दिखाई दे

रायबरेली।। होली के पावन पर्व और रंगो के त्यौहार को और रंगारंग करने का प्रयास किया कसौधन समाज ने  जहां नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुति पेश की और अपने हुनर से लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया यही नहीं वहां पर बैठे उनके अभिभावक भी प्रफुल्लित हुए और आए हुए अतिथिगण भी इन नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा पेश किया गया परफारमेंस को देख कर अपने आप को रोक नहीं पाए और जिसने जो पाया अपने हिसाब से बच्चों को प्रोत्साहन राशि के रूप  में उनको प्रदान की वही इस पूरे कार्यक्रम का संचालन कर रहे अतुल गुप्ता ने बताया कि जिस तरह से हम हमारे समाज के बच्चों को बढ़ावा देने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं वह सिर्फ हमारे समाज के लिए ही नहीं अन्य गरीब बच्चों व उन बच्चों के लिए भी है जो सड़कों पर रुपए दो रुपए मांगते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं हमारे समाज के जो भी प्रभाव शाली व्यक्ति या संपन्न व्यक्ति हैं उनसे हमने निवेदन भी  किया है कि जिससे जो भी संभव मद हो  अपना योगदान ज़रूर करे अपने समाज के लिए नहीं बल्कि उन बच्चों के लिए भी किया जाए जो कि असहाय है हमारा वह हमारे समाज के  लोगों का लिया गया संकल्प अब हमारे लिए एक कर्तव्य बन गया है की उन बच्चों की मदद की जाए जो सड़कों पर भीख मांग रहे हैं लोगों की गाड़ी साफ कर रहे हैं लोगों के घरों में काम कर रहे हैं रेलवे स्टेशनों पर खाली बोतलें बिन रहे हैऔर होटलो पर बर्तन साफ कर रहे है उन सभी को हमारे समाज के लोगों द्वारा उनकी मदद की जाए और हमारे देश के भविष्य को बचाया जाए यही हमारे समाज वह मेरी पहल और लोगों तक यह मैसेज पहुंच ताकि  हर समाज के लोग इन गरीब बच्चों की या अपने समाज से जुड़े बच्चों को आगे बढ़ने में प्रेरणा सोत्र बन सके यही हमारा उद्देश्य है ताकि पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया यही है हमारा संकल्प।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र