Translate

Thursday, January 18, 2018

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी जिसमे एक बदमाश गिरफ्तार

मथुरा।। जनपद के छाता कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की शाम करीब छह बजे पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है। गोली लगने से घायल हुए एक बदमाश को पकड़ लिया गया जबकि दूसरा फरार हो गया है।पुलिस ने दावा किया है कि मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश कैबिनेट मंत्री के रिश्तेदार पूर्व प्रधान सरमन सिंह की हत्या में शामिल रहा है। मुठभेड़ के दौरान हाथ में गोली लगने से एक दरोगा भी घायल हो गए। बताते चले कि छाता कोतवाली के गांव गौंहारी निवासी पूर्व प्रधान चौधरी सरमन सिंह की 13 जनवरी की देर शाम दौताना फार्म हाउस से घर लौटते वक्त हाईवे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तभी से पुलिस की पांच टीमें हत्यारोपियों की तलाश में जुटी हुई थीं। छाता-शेरगढ़ मार्ग पर गांव बहरावली के समीप बाइक सवार हत्यारोपियों से सामना हो गया। दोनों तरफ से गोलियां चलीं। दो बदमाशों को गोली लगी है, वहीं दरोगा धीरज गौतम हाथ में गोली लगने से घायल हो गए। एक बदमाश तो भाग गया जबकि एक को पुलिस ने पकड़ लिया। एसएसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया अशोक पुत्र अभय शेरगढ़ के गांव रान्हेरा का रहने वाला है।  जबकि उसका फरार साथी मनोज गांव गौंहारी का है। गोली लगने से घायल अशोक को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। उसके टांग में गोली लगी है।   एसएसपी स्वप्निल ममगाई ने  बताया कि शेरगढ़ रोड पर हुई मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश शेरगढ़ के गांव रान्हेरा निवासी अशोक पुत्र अभय सिंह है। उसके कब्जे से पल्सर बाइक और पोनियां व कारतूस बरामद हुए हैं। बताया कि सरमन प्रधान की हत्या में अशोक फरार बताया जा रहा है। अशोक पेशेवर अपराधी है। अशोक पर पशु चोरी, लूट और अन्य कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह कई बार जेल जा चुका है। वह दो साल पूर्व जेल में मिलाई के दौरान हरी मिर्च में मादक पदार्थ ले जाते हुए चेकिंग में पकड़ा गया था। फरार अपराधी के बारे में पुलिस अशोक से पूछताछ कर रही है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हेयर ड्रेसर की दुकान से छत की पटिया काट हुई चोरी

फ़िरोज़ाबाद ।। थाना उत्तर क्षेत्र में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। बीती रात थाना उत्तर क्षेत्र सुभाष कालोनी निवासी राकेश कुमार मथुरिया की इसी थाना क्षेत्र के गोपाल आश्रम के पास प्लाजा हेयर ड्रेसर के नाम से कट्टिंग की दुकान है। बीती मध्य रात्रि चोरो ने दुकान की छत की पटिया काट चोरी की घटना को अंजाम देते हुए इन्वर्टर बैटरी चोरी कर लिए। दुकानदार को आज सुबह आने पर ज्ञात हुआ। वहीँ बगल में स्थित राधे राम ट्रांसपोर्ट से भी चोरी का प्रयास किया गया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीसी टीवी की निगरानी में होगी परीक्षाएं

बिलारी,मुरादाबाद।। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी ने कहा कि बोर्ड परिक्षाये सीसी टीवी की निगरानी में कराई जायेगी ।उन्होंने कहा कि संवेदनशील परीक्षा केन्द्रो पर स्पेशल टास्क फोर्स रहेगी ।केन्द्रो का चयन एसङीएम द्वारा किया जाना है पहले जिले में 178 परीक्षा केन्द्र थे जो घटाकर 170 किये गये हैं इस वर्ष 126 परीक्षा केन्द्र है ।

राघवेंद्र सक्सेना "वीनू" की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी के समक्ष उमड़ा फरियादियो का हुजूम

बिलारी,मुरादाबाद।जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील समाधान दिवस में जनता की शिकायते सुनी और अधिकारियों को को समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये ।उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री आवास योजना का लक्ष्य पूरा करने को 75दिन शेष है इस अवधि में कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए आवासो की गुणवत्ता स्वयं अधिकारी मौके पर जाकर चैक करे।ओ ङी एफ का लक्ष्य भी जल्दी पूरा करना है सरकार द्वारा की गई कर्ज माफी का काम पूरा करने में चन्द दिन ही बचे हैं जन शिकायतों के निवारण के लिए लखनऊ में मेगा काल सेन्टर बना है ।फोन द्वारा शिकायत कर्ता से निस्तारण समबन्ध में पूछा जायेगा ।उन्होंने कहा कि पात्रता की जांच कराने के बाद कंबल दिये जायेंगे ।

राघवेंद्र सक्सेना " वीनू "की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हिन्दू जागरण मंच का हुआ सामूहिक खिचडी भोज कार्यक्रम सम्पन्न

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी। विकास खण्ड मोहम्मदी के ग्राम भोगियापुर मे हिन्दू जागरण मंच के तहसील अध्यक्ष शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी के नेत्वृत मे कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्राम के कोटेदार श्री बृजेश कुमार सिहं की धर्म पत्नी श्रीमती अरूणा सिहं ने किया व संगठन के जिला उपाध्यक्ष लव गुप्ता ने कार्यक्रम मे पहुच कर कार्यक्रम की सोभा बडाई इसी प्रकार नगर से लेकर ग्रामीण तक पाच जगहो पर कार्यक्रम हुआ सम्पन्न देर शाम तक चला कार्यक्रम इस मौके पर सोशल पीपुल्स सोसायटी के जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सिहं सोमवंशी ,महेश श्रीवास्तव सहित हिन्दू जागरण मंच के तहसील उपाध्यक्ष दिपेन्द्र सिहं व बलराम सिहं,रामप्रताप प्रशासनिक प्रमुख,अकित आदि सैकडो पदाधिकारीयो सहित भारी संख्या मे ग्रामीणो ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रोडवेज पर रोडवेज की बस से किया जा रहा डीजल चोरी ,पुलिस को देखते ही भागे चोर

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।।रोडवेज बस स्टैंड के अंदर लखनऊ जाने वाली बस में सुबह 5 बजे दो अल्टो सवार युवक बस के किनारे दो 50 लीटर की कैन लगाकर जिसमें 2 इंची मोटा पाइप डाल कर डीजल निकाल रहे थे। रोडवेज बस स्टैंड में मौजूद चौकीदार को आहट लगी वह तेज से चिल्लाने लगा गस्त पर पुलिसकर्मी का हूटर बजते देख दो 50 लीटर की कैन मौके पर छोड़ भागे दो युवक कस्बा इंचार्ज जे पी यादव रात ड्यूटी पर लगाए गए थे।उन्होंने बताया कि मैंने काफी दूरी तक पीछा किया लेकिन गाड़ी नहीं पकड़ सका।इस संबंध में कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह जानकारी चाहिए तो बताया हमारी पुलिस रात में कोतवाली क्षेत्र में निवास करने वालों के लिए मैंने जगह-जगह पर अपने पुलिसकर्मियों को रात में मुस्तैद कर दिया है।ताकि होने वाली घटना से रोका जा सके हमारा प्रयास निरंतर जारी है अगर यह गिरोह दोबारा मोहम्मदी क्षेत्र में आता है लगभग हम लोगों को सफलता मिलेगी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था की गई प्रारंभ

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी ।। नगर पालिका परिषद स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सर्वेक्षण 2018 के द्वारा गली मोहल्ला नगर प्रदेश व देश को स्वच्छ रखने का अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में व्यवसाय क्षेत्र में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ल द्वारा रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था प्रारंभ की गई जिसमें आम नागरिकों द्वारा अच्छी पहल बताया जा रहा है। प्रतिदिन स्वयं कॉल व्यवसाय क्षेत्र बंद होने के पश्चात रात्रि में झाडू लगवा कर कूड़ा ट्राली से उठाने का कार्य किया जाएगा इस मौके पर पालिका के कर्मचारी गणमान्य नागरिकों में सफाई कर्मियों का उत्साह वर्धन भी किया गया अधिशासी अधिकारी ने अवगत कराया कि रात्रि कालीन सफाई करने वाले कर्मचारियों में अच्छा कार्य करने वाले को पुरस्कृत करने की बात से मीडिया को अवगत कराया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर निगम सदन की पहली बैठक का किया गया आयोजन

आगरा ।। नगर निगम सदन की पहली बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें सदन के कार्यकारिणी सदस्यों को नामित किया गया 12 लोगों की कार्यकारिणी में 7 भाजपा 3 बसपा  1 सपा वही 1 निर्दलीय पार्षद सहित 12 लोगों को सदन में नामित किया गया है। मेयर नवीन नवीन जैन द्वारा सभी नामित पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि सभी प्रमुख दलों के पार्षद गण को साथ लेकर नगर निगम सदन में नामित आज किया गया आज से हम सभी एक परिवार के सदस्य हैं जिसमें कोई भी दल का नेता नहीं है। हमारा यह परिवार विकास परिवार के नाम से जाना जाएगा।संपूर्ण शहर आगरा में अब विकास की गंगा हर क्षेत्र में बहेगी। स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अभियान में नगर निगम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमारे साथ आगरा शहर की संपूर्ण जनता का सहयोग रहेगा घर घर जाकर निगम कर्मचारी तथा क्षेत्रीय पार्षद स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए जनता से आग्रह करेंगे। आज निगम सदन में कार्यकर्णी की पहली बैठक में ही कुछ पलों के लिए थोड़ा बहुत हंगामा नारेबाजी देखी गई वहीं प्रमुख दलों में भाजपा बसपा सपा तथा निर्दलीय पार्षदों को कार्यकर्णी में स्थान दिया गया है। लेकिन भारतवर्ष में प्रमुख दल कहे जाने वाले भाजपा के विपक्षी दल कांग्रेस को निगम सदन की कार्यकर्णी में स्थान नहीं दिया गया है। सवाल पूछे जाने पर मेयर नवीन जैन द्वारा नाम वापसी की बात कही गई जबकि वर्षों से कांग्रेस के शिरोमणि सिंह सदन कार्यकारिणी की बैठक में प्रमुख सदस्य के रूप में नामित किए जाते थे। लेकिन इस बार कारण न बताते हुए  मेयर नवीन जैन द्वारा नाम वापसी की बात कहकर इस मुद्दे को यही दवा दिया गया था कहा गया की कार्यकारिणी का गठन सहमति द्वारा किया गया है। सभी नामित पार्षदों को फूल माला पहनाकर निगम द्वारा स्वागत किया गया तथा आगरा नगर आयुक्त अरुण प्रकाश द्वारा बधाई देते हुए आगरा की विकास करने की बात कही है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्टेशन मास्टर ने भी उनके साथ अभद्रता की: शूटर खिलाड़ी महेश पाठक

आगरा। दिल्ली गेट स्थित राजा मंडी रेलवे स्टेशन पर एक शूटर खिलाड़ी के साथ पार्किंग के ठेकेदार और स्टेशन मास्टर द्वारा की गई मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि खिलाड़ी यशांक पालीवाल अपने दादाजी को स्टेशन पर लेने आया था उसी दौरान पार्किंग में जबरन वाहन खड़ा करवाने को लेकर पार्किंग के ठेकेदार ने खिलाड़ी यशांक के साथ मारपीट कर दी।यशाँक ने इसकी सूचना अपने साथी खिलाड़ी को दी, जिसके बाद साथी शूटर खिलाड़ी महेश पाठक वहां पहुंच गए। महेश पाठक ने पार्किंग के ठेकेदार द्वारा यशवंत के साथ की गई मारपीट की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी तो स्टेशन मास्टर ने भी इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले शूटर खिलाड़ी महेश पाठक ने बताया कि स्टेशन मास्टर ने भी उनके साथ अभद्रता की। उन्होंने अपनी पहचान भी बताई तो इसके बावजूद स्टेशन मास्टर एक खिलाड़ी का अपमान करने से नहीं चूके। यहाँ तक कि जब स्टेशन मास्टर ने खिलाड़ी को जबरन खींचा तो महेश ने अपने ट्रैक शूट पर तिरंगा लोगो दिखा उन्हें अभद्रता करने से रोका तो भी स्टेशन मास्टर नहीं रुके।अपने साथी के साथ हुई मारपीट और अभद्रता की शिकायत करने के लिए उन्होंने जीआरपी पुलिस से भी संपर्क किया लेकिन वहां से भी उन्हें कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। बहरहाल यशांक और उनके साथियों ने पार्किंग ठेकेदार और स्टेशन मास्टर के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके आधार पर जीआरपी पुलिस अपनी आगामी कार्यवाई का भरोसा दिया।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जीआरपी आगरा फोर्ट ने चार शातिर चोरों को स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से गिरफ्तार किया

आगरा। चलती ट्रेनों और प्लेटफार्म पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों से मेलजोल बढ़ाकर उनके खानपान की वस्तुओं और पेयजल पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर उनके सामान की चोरी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्य जीआरपी आगरा फोर्ट के हत्थे चढ़ गए है। जीआरपी आगरा फोर्ट ने शातिर चोरों को फोर्ट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 के समीप से गिरफ्तार किया है। जीआरपी आगरा फोर्ट ने इन चारों से 70 स्मार्टफोन और नशीला पाउडर बरामद किया है। इस पाउडर के माध्यम से ही यह इस घटना को अंजाम देते थे। इस सम्बन्ध में एस पी रेलवे नितिन तिवारी ने प्रेस वार्ता की और पूरे मामले की जानकारी दी। एसपी रेलवे ने बताया कि ट्रेनों में अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ इस समय विशेष अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के माध्यम से जीआरपी की टीमें स्टेशन और ट्रेनों में सक्रिय है। इस गिरोह की तलाश जीआरपी को काफी दिनों से थी और जीआरपी फोर्ट ने काफी मशक्कत के बाद इस गिरोह के चार सदस्यों को हिरासत में लिया है। फिलहाल जीआरपी ने इन चारों शातिर चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं जिससे ट्रेनों में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र