Translate
Wednesday, September 6, 2017
विकास खण्ड बंडा में चल रहे तीन दिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन
वृद्ध, विकलांग एवं विधवा महिलाओं को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन व चश्मा वितरण किया जा रहा है - निश्चय
वृद्ध, विकलांग एवं विधवा महिलाओं को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन व चश्मा वितरण किया जा रहा है - निश्चय
समस्त आला अधिकारी व मंत्री अपना मौन व्रत तोड़ कर सही ढ़ग से कार्य करने में सक्षम नहीं - डॉ0 रोहन सिंह सारंग
समस्त आला अधिकारी व मंत्री अपना मौन व्रत तोड़ कर सही ढ़ग से कार्य करने में सक्षम नहीं - डॉ0 रोहन सिंह सारंग
कुल 114 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये जिसमें से 07 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण
कुल 114 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये जिसमें से 07 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण
लखीमपुर खीरी । सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ अमित सिंह बसंल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रभारी डीएम ने फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है। इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं का निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाये। इस मौके पर कुल 114 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये। जिसमें से 07 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 49, पुलिस 23, विकास 11, विद्युत 05, समाज कल्याण 04, अन्य की 22 शिकायते प्राप्त हुयी।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा0 एस0 चन्नप्पा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, पीडी डीआरडीए राम कृपाल चौधरी,उपजिलाधिकारी नागेेन्द्र कुमार सिंह, तहसीलदार सदर सहित जिला स्तरीय, तहसील और ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शिक्षक दिवस के अवसर पर 75 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को विधायक जी ने सम्मानित किया
शिक्षक दिवस के अवसर पर 75 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को विधायक जी ने सम्मानित किया
मोहम्मदी खीरी। जनपद के कृष्णा महाविद्यालय व श्री कृष्णा इंटर कालेज मोहम्मदी मे शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और जिसमे हमारे क्षेत्र के माननीय विधायक श्री लोकेन्दृ प्रताप सिंह की उपस्थिति प्राथनीय थी विधालय परिवार की तरफ से उनको तिलक लगाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया विघालय के प्रबन्धक डा0 कमलेश कुमार दीक्षित जी की तरफ से सभी कालेजो के प्रधानाचार्य व अवकाश प्राप्त शिक्षको व कृष्णा महाविद्यालय व श्री कृष्णा इंटर कालेज शिक्षक/शिक्षिकाओ के 75 शिक्षक/शिक्षिकाओ को माननीय विधायक के द्वारा सिल्ड व टिफिन देकर सम्मानित करवाया गया माननीय विधायक ने विघालय को इसी प्रकार प्रगतिशील होने की कामना की व कालेज के प्रबन्धक डा0 कमलेश दीक्षित को बधाई दी कार्यक्रम के अंत मे विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिहँ को विघालय परिवार की ओर से गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
संदिग्ध परिस्थितियों में एक दर्जन बंदरों की मौत,12 बंदरों के शव को किया गया बरामद चार डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम
संदिग्ध परिस्थितियों में एक दर्जन बंदरों की मौत,12 बंदरों के शव को किया गया बरामद चार डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम
मोहम्मदी(खीरी) ।। कोतवाली क्षेत्र के कठिना नदी पुल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक दर्जन बंदरों की मौत से वन विभाग में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। विभाग ने मामला छुपाने का प्रयास किया लेकिन मामला छुप ना सका प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात वन विभाग के कर्मचारियों ने पुल के आसपास तलाश कर 12 बंदरों के शवों को खोज निकाला और विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर सभी शवों का पोस्टमार्टम मोहम्मदी पशु चिकित्सालय में 4 डॉक्टरों के पैनल द्वारा कराया गया पैनल में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर मोहम्मद फारुख ,डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार ,डॉक्टर ए. के. त्रिपाठी, डॉक्टर रवि कांत वर्मा ने संयुक्त रूप से बंदरों के शव का पोस्टमार्टम किया गया वन विभाग पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के इंतजार में है|
इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी एस .एन. यादव सहित तमाम वन अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे|
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने तीन गाड़ियों को ठोका, मामला दर्ज
तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने तीन गाड़ियों को ठोका, मामला दर्ज
फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के टूंडला एन एच 2 हाइवे ओवर ब्रिज सरकारी अस्पताल के सामने ट्रक खड़ा हुआ था उसके पीछे रोडवेज बस खडी आगरा की तरफ से अर्टिका यू पी 83 ए ए ओ 3002 मालिक विनोद राजपूत पुत्र लाखन सिंह निवासी सुहाग नगर साइड न मिलने पर बस के पीछे रोक लिया इसके बाद इंडगो यू पी 80सी जे 9743 मालिक रजत मिंडा पुत्र अरविंद मिंडा की गाड़ी रुकी तब ही आगरा की तरफ से तेज गति से आयी जालो एच आर 38 एस 2408 इन्द्रजीत यादव पुत्र अंगद सिंह निवासी सरुरपुर फरीदाबाद अपनी गाड़ी जो 120 कि स्पीड से आकर पीछे से जो खडी दोनों गाड़ीयो में टकरा दी बताया जा रहा है कि जालो के ब्रेक भी फेल थे न गाड़ी के कागज न लाइसेन्स था और टैक्सी परमिट की गाड़ी होने के बाद प्लेट प्राइवेट लगाई हुई थी अर्टिका और इंडगो में काफी नुकसान पहुंचा और रजत मिंडा के हाथ मे फैक्चर हुआ विनोद और रजत ने टूंडला में रिपोर्ट दर्ज करा कर इन्द्रजीत को पुलिस के हवाले किया।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
6 दिन पूर्व गायब युवक को सूचना के आधार पर एक होटल से किया बरामद
6 दिन पूर्व गायब युवक को सूचना के आधार पर एक होटल से किया बरामद
फिरोजाबाद।। जनपद के थाना उत्तर के सुभाष कॉलोनी तिलकनगर निवासी इन्द्रेश दुबे उर्फ़ छोटू ने बताया कि उनका भाई बिघनेश जो गुगा और बहरा है घर के बाहर से लापता हो गया था जिसकी गुमसुदगी थाना उत्तर में दर्ज की गई थी इस प्रकरण को चाणक्य फाउंडेसन ने गंभीरता से लेते हुए सभी लोगों को ढूंढने हेतु फैला रखा था मोहल्ले का एक लड़का अमित अपनी बाइक से एक साथी के साथ आगरा से बापस आ रहा था तभी उसकी नजर अचानक बिघनेश पर पड़ी वो ईंटों की धुलाई कर रहा था जब अमित उसके पास गया और बात करने की कोशिश की तो राम बिहारी होटल के स्वामी ने अमित को गाली देकर भाग जाने को कहा तब वहाँ से वो कुछ दूर हट कर इन्द्रेश दुबे उर्फ़ छोटू को चुप चाप फोन कर बुला लिया।वही इन लोगो को देखकर होटल स्वामी मारने के लिए तैयार हो गया था लेकिन लोगों की बढ़ती हुई संख्या को देखकर गायब बिघनेश दुबे को होटल मालिक परिजनों को सौपने को तैयार हुआ बिघनेश के मुताबिक उसे बंद कमरे में रख कर तीन लोग शराब पीकर मारते थे और खाने को कुछ नहीं देते थे और उसे जैन मंदिर चौराहे के पास से किसी वाहन में डाल कर ले जाया गया था जिस सम्बन्ध में थाना उत्तर पुलिस को सूचना दे दी गयी है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जिंदगी की किताब में सबसे खूबसुरत रंग शिक्षक ही भरते हैं - प्रबंधन नीरज सिंह
जिंदगी की किताब में सबसे खूबसुरत रंग शिक्षक ही भरते हैं - प्रबंधन नीरज सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
उन्नाव। नवाबगंज।। गुरु पूणिर्म के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संस्था की बालिकाये जो ले रही है निःशुल्क आत्म रक्षा की ट्रेनिग एव आशियारा कराटे क्लास जनपद के खिलाड़ियों ने मिल कर अपने गुरु अंकित कुमार ब्लैक बेल्ट तीन डॉन उन्नाव जनरल सेक्रेटरी को गुरु पूणिमा की हार्दिक शुभकामनाएं दी । साथ ही सभी खिलाड़ियों ने अपने गुरु को माला पहना कर सम्मान किया और मिठाई से मुह मीठा कराया। केक काट कर गुरु पूर्णिमा को मनाया और सभी बालिकाओ ने कहा कि सर् आप की वजह से हम कराटे की निःशुल्क शिक्षा ले पा रहे है अभी तक अंकित कुमार ने पांच हजार लड़कियों को निशुल्क ट्रेनिंग दे चुके है और अंकित कुमार ने कहा कि हम सभी लड़कियों अपने क्लास पे निशुल्क ट्रेनिंग देता रहूँगा जिसे वह मुसीबत में अपनी सुरक्षा कर सके और सभी बालिकाओ से बोले कि ध्यान से सीखे और इस विद्या को आगे अपने गली मोहल्ले की लड़कियों को सिखाये जिससे अपना अपने माता पिता एव गुरु का नाम रोशन करे और आप को जब भी मेरी जरूरत हो हम और हमारी संस्था आप के साथ रहेगे इसी श्रंखला में प्रबंधन नीरज सिंह ने कहा की जिंदगी की किताब में सबसे खूबसुरत रंग शिक्षक ही भरते हैं और वो भी निहस्वार्थ भाव से l लेकिन अक्सर हम उनका शुक्रगुजार करना भूल जाते हैं l और कभी कभी तो इतनी देर हो जाती है की चाह कर भी हम ऐसा नहीं कर पाते l क्लास के दिनों की यादों के साथ, नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले उन सभी महानुभवों को सादर प्रणाम कर सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाए दी ,वही कार्यक्रम में अंजली, गोविंद ,अनुज,अंकित कुमार,शैलेन्द्र, शालिनी, अन्जनी, काजल,पंकज,संदीप,सोनू,प्रिया, और आदि सम्मनित लोग भी मौजूद रहे।।
नवाबगंज से अंकित कुमार की रिपोर्ट
बड़ी धूमधाम से मनाया गया एचएलएसडी पब्लिक स्कूल में शिक्षा दिवस
बड़ी धूमधाम से मनाया गया एचएलएसडी पब्लिक स्कूल में शिक्षा दिवस
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
उन्नाव । नवाबगंज में एचएलएसडी पब्लिक स्कूल में शिक्षा दिवस के अवसर पर सभी टीचरों ने अपने स्व सुशील चन्द श्रीवास्तव जी को बहुत याद किया और पहले उनकी प्रतिमा फ़ोटो पे माल्या अर्पण किया और उसके बाद सभी बच्चो ने अपने स्कूल के सभी टीचरों का माला पहना कर उनका सम्मान किया और केक काट कर सभी का मुंह मीठा किया उसके बाद बच्चो ने डॉन का कर्यक्रम किया वही के बेस्ट विद्यार्थि अमन राजपूत ने जा कर अपने गुरु की फ़ोटो स्कूल टाइम की उनकी पत्नी पुनम श्रीवास्तव को शिक्षा दिवस पर भेंट किया और फिर अपने गुरु स्व सुशील चन्द्र श्रीवास्तव को याद करते हुए एबीएस के संगीतकार टीचर अमन राजपूत एक संगीत भी गया जिस को सुनकर सभी के बच्चे और टीचरों के आखो में आंसू अगये और उन्हें आज बहुत याद किया फिर उसके बाद मैनेजर पुनम श्रीवास्तव ने अपने स्कूल के सभी टीचरों को गिफ्ट दिया और बताया कि बिना गुरू स्कूल का कोई महत्व नही होता है तो सभी बच्चों के जीवन में शिक्षाक बहोत महत्व होता है क्योंकि वह आप को अच्छे गलत का ज्ञान देता है क्योकि शिक्षक के पास ही वो कला है जो मिट्टी को सोने में बदल सकता हैं तो आप लोग अपने गुरु का हमेसा दिल से सम्मान करते रहना हमारी यही उदेस है वहाँ महजूद रहे स्कूल के शिक्षक ,अजय सिंह,अनूप सर्, ददु सर्, तन्या श्रीवास्तव, मेघा श्रीवास्तव, सविता,मनाली, सीखा ,जेन सर् आदि लोग महजूद रहे !
अंकित कुमार रिपोर्ट नवाबगंज