Translate

Monday, September 4, 2017

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर कल एसएसपी अपने गोद लिए विद्यालय में छात्रों और शिक्षकों को करेंगे सम्मानित

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर कल एसएसपी अपने गोद लिए विद्यालय में छात्रों और शिक्षकों को करेंगे सम्मानित

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय शिक्षक दिवस के मौके पर मक्खनपुर में अपने द्वारा गोद लिए जूनियर हाई स्कूल में कल प्रातः 8 बजे स्कूल के सभी छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे,गौरतलब है एसएसपी ने 12 जून को विद्यालय गोद लेकर विद्यालय का पूरा काया कल्प करवाया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिक्षा के माफियाओं का खुला तंाडव देखने को मिल रहा वही भ्रष्टाचार में लिप्त जिला विद्यालय निरीक्षक

शिक्षा के माफियाओं का खुला तंाडव देखने को मिल रहा वही भ्रष्टाचार में लिप्त जिला विद्यालय निरीक्षक

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
रायबरेली ।। शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर हो रहे भ्रष्टचार में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली का नाम सुखियों में बना रहता है। जिलाविद्यालय निरीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्र निर्धारण पर प्रधानाध्यापकों को लगाकर उनसे फर्जी आख्या लगावा करके आस्थाई सेन्टरों के लिए अभी से खेल खेला जा रहा है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यह भी संज्ञान में आया है कि बोर्ड के स्थाई सेन्टर बनाने के लिए प्रति विद्यालय से दो से तीन लाख रूपयें मांगा जा रहा है। इसी तरह प्राइवेट सेन्टर बनायें जाने के नाम पर एक से डेढ लाख रूपयें लिए गये है। सूबे के मुख्य मंत्री लाख दावे करे कि भ्रष्टाचार पर अकुंष लगाया जा रहा है लेकिन उनके इस दावे की हवा निकाल रहे है रायबरेली में तैनात जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली, जो कि अपने कामों की वजह से हमेषा चर्चा में बने रहते है। वहीं जिलाधिकारी अभय सिंह द्वारा इनका वेतन रोक कर इनकों संख्त हिदायत दी गई थी लेकिन फिर भी जिलाविद्यालय निरीक्षक अपने काम करने के तरीकों में कोई बदलाव नहीं कर रहे है। वहीं नाम न छापने की शर्त पर ज्यादातर विद्यालय के संचालकों का कहना है कि कोई भी काम बगैर मोटी रकम के नहीं किया जाता है। चाहे वह विद्यालय की मान्यता का मामला हो या फिर सेन्टर बनाने का मामला हो हर काम में उनके द्वारा हस्ताक्षेप किया जाता है। वहीं अगर की विद्यालय के संचालक द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो फिर उस विद्यालय की मान्यता रद् कर दी जाती है और सेन्टर को भी निरस्त कर दिया जाता है। जिलाविद्यालय विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में तैनात बाबूओं का भी इस खेल में अहम योगदान होता है। इन्हीं बाबूओं के द्वारा विभागीय खेल खेला जाता है। वहीं सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि राजकीय विद्यालय बिरनवाॅ डीह में तैनात प्रधानाध्यापक रजनीश तिवारी कभी भी अपने तैनाती स्थल पर नहीं जाते है बल्कि जिलाविद्यालय निरीक्षक के न रहने पर यह स्वयं जिलाविद्यालय निरीक्षक बन जाते है और विद्यालय के संचालकों का शोशण करने लगते है। वहीं शिक्षक राम इकबाल बहादुर सिंह ने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री सन्दभों पर गलत आख्या लगाकर भेजा गया जिसकी शिकायत हमने जिलाधिकारी से की, वहीं एनआईसी प्रबन्धक मुजतबा नकवी ने बताया कि हमारे भी सन्दर्भो में भी फर्जी आख्या लगाकर भेजा गया है जिसकी शिकायत भी जिलाधिकारी से की गई है।


शिक्षकों की मनमानी के चलते छात्राओं ने स्कूल में जड़ा ताला लगाकर प्रदर्शन किया

शिक्षकों की मनमानी के चलते छात्राओं ने स्कूल में जड़ा ताला लगाकर प्रदर्शन किया

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
महराजगंज रायबरेली।। तहसील क्षेत्र के मऊ गर्वी स्थित राजकीय बालिका हाई स्कूल में शिक्षकों की मनमानी के चलते छात्राओं ने स्कूल में ताला लगाकर व महराजगंज से इन्होंना मार्ग पर साईकिल रखकर रोड को जाम कर दिया छात्राओ के साथ साथ उनके परिजन भी स्कूल प्रशासन के खिलाफ  जम के नारे बाजी की देखते देखते ही लोगो की भारी भीड़ एकत्रित हो गई ।वही छत्राओ के सड़क जाम करते ही प्रसाशन के हाथ पाव फूल गये आनन फानन में पहुचे उपजिलाधिकारी राजेन्द्र तिवारी क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी व् कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने प्रशासन के द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वाशन देकर रोड जाम को हटवाया व् स्कूल का ताला खुलवाया । बातचीत में छात्राओ ने बताया की स्कूल में शिक्षको की कमी से पठन पाठन का कार्य सही से नही हो पा रहा और विद्यालय में लगा हैंडपंप जो कि दूषित जल दे रहा है जिसके चलते हम लोगो को रोड को पारकर के पानी पीने के लिए जाना पड़ता है वही विद्यालय में मौजूद शिक्षिका नेहा दुबे ने बताया की विद्यालय में तैनात शिक्षक अरविन्द कुमार सिंह का अटेच मेंट जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा कुछ दिन पूर्व जगतपुर कर दिया गया इसका भी विरोध छात्र व् छत्राओ के द्वारा किया गया है वही विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन दीक्षित ने बताया की विद्यालय में पंजीकृत 120 छात्रो के शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए तीन टीचरो को पी0टी0,0-(पैरेन्ट्स टीचर ,सोशियेसन) के तहत पढ़ाने के लि, रखा गया है तथा जिला विद्यालय निरीक्षक जी से विद्यालय में नये टीचर की नियुक्ति के लिये मांग भी की है तथा विद्यालय में बाबू न होने के कार.ा विद्यालय सबंधी सभी कार्य के लिए हमी को जाना पड़ता है आज भी हम बच्चों के रजिस्ट्रेसन कराने के लि, जिला विद्यालय निरीक्षक के ऑफिस में थी। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री जन्मेजय सिंह, वीरेंद्र अवस्थी, एडवोकेट अतुल कुमार पांडे, एडवोकेट दीपू अवस्थी, अमरेश कुमार अवस्थी ( रिंकू),टिंकू अवस्थी भोलू सिंह, लवलेश पांडेय शिवम कुमार पांडेय शुक्ला, राम शरण सिंह, राजेश सिंह, संजय सिंह,, सोनू शुक्ला, सतीश सिंह, और  अन्य लोग उपस्थित थे।

आवास योजना की खुली पोल ,प्रधान से लेकर मंत्री, बीडियो किसको पात्र बना रहे है यह जॉच हो

आवास योजना की खुली पोल ,प्रधान से लेकर मंत्री, बीडियो किसको पात्र बना रहे है यह जॉच हो 

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
शिवगढ़,रायबरेली ।। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कबिरादान मजरे बैंती निवासी जगेश्वर पुत्र रामऔतार का आशियाना बेरहम बारिश के कहर से भसभसाकर मलवे में तब्दील हो गया है। जिसके चलते पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है। सरकार आवास योजना का किस तरह पालन हो रहा है यह बारि’ा मे गिर रहे मकान और पीडित गरीब खुद बया कर रहे है। लेकिन प्रधान से लेकर मंत्री बीडियो किसको पात्र बना रहे है यह जॉच का विषय जरूर है। विदित हो की पीड़ित जगेश्’वर यादव उम्र 65 वर्ष को पत्नी महारानी व बच्चों के साथ पूर्ण रुप से कच्ची जर्जर कोठरी में रहते हऐं पूरा जीवन बीत गया। गरीबी की मार झेल रहे इस पीड़ित परिवार को पक्की छत नसीब भी न हो पायी थी कि बेरहम बारिश के कहर से पीड़ित जगेश्वर का बचा खुचा जर्जर आशियाना भी मलवे में तब्दील हो गया है। जिसके नीचे दबकर जगेश्वर के वफादार पालतू कुत्ते की दर्दनाक मौत हो गयी। जिसके सदमें को उसका परिवार भुला नही पा रहा है। गनीमत रही की कोठरी जर्जर होने के कारण पीड़ित परिवार दरवाजे पर झोपड़ी रखकर किसी तरह जीवन यापन करता था। यदि वह परिवार के साथ कोठरी में तो बड़ा हादसा हो सकता था। मकान के मलवे में दबकर उसकी गृहस्थी अनाज आदि सामान नष्ट हो गया है। जब तक योजनाओ मे पारदर्शता भेदभाव और लालच नही खत्म होÛा इसी तरह गरीबो के घर मे मौत होती रहेगी। पीड़ित परिवार ने ग्राम प्रधान जानकीशरण जायसवाल से आवास दिला, जाने की मांग की है।

ऊंचाहार पुलिस ने लूटरे को किया गिरफ्तार

ऊंचाहार पुलिस ने लूटरे को किया गिरफ्तार

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
ऊंचाहार रायबरेली । ऊंचाहार कोतवाली के गांव कमोली के निकट नहर पुल पे बाइक सवार बदमाशों के द्वारा किशोर बालक के साथ सात हजार रूपये व मोबाइल लूटने के मामले मे पुलिस ने एक अरोपी को लूट मे प्रयुक्त बाइक समेत गिरफ्तार किया है। कोतवाली के गांव कमोली निवासी नीरज 16 वर्ष पुत्र छोटेलाल रामचन्द्रपुर चैराहा पर अपने मां के साथ खाने पीने की बेंचने वाली दुकान मे रहते थे जहां से वह 23 मई सन् 2017 को गांव कमोली दुकान से साइकिल से जाते समय सात हजार रूपये व किमती मोबाइल लूट लिया गया था। जिस मामले मे पुलिस ने पीडित की तहरीर पर केस दर्ज किया था। जिसमे पुलिस ने लूट मे प्रयुक्त बाइक समेत एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि लूट मे प्रयुक्त हुई बाइक समेत लूट को अंजाम देने वाले आरोपी तेजभान पुत्र रामकिसुन निवासी नेवादा को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे लूट मे प्रयोग होने वाली बाइक एक बैंक कर्मचारी की है। जिसको लिखापढी मे लिया जा रहा है जिसके बाद जेल भेजा जायेगा।

थाना दिवस व तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायती रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए पाया कि कोई भी शिकायत पेन्डिग नही

थाना दिवस व तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायती रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए पाया कि कोई भी शिकायत पेन्डिग नही

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केबी सिंह की अध्यक्षता में समाधान थाना दिवस, थाना रौजा में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने थाना दिवस के अवसर पर श्री अतीक पुत्र अहमद निवासी लोधीपुर, श्रीमती भगवान देवी पत्नी राम भजन ग्राम जहांनपुर, श्री अमीना बेगम पुत्री जहूर हसन ग्राम कुंआबोझ आदि ने पुलिस सं संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की जिसका मौके पर ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जानकारी करते हुए निस्तारण किया। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी हरेन्द्र ंिसह को निर्देश दिये कि थाना दिवस व तहसील दिवस रजिस्टर दिखायें। जिलाधिकारी ने शिकायती रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए पाया कि कोई भी शिकायत पेन्डिग नही है और उनके रखरखाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक से कहा है कि थाना प्रभारी को पुरस्कृत करें। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिये कि ग्राम सभाओं की जमीन व ग्राम के चकरोडों आदि पर कब्जा हटवाते हुए उनका फोटो एवं रजिस्टर में अंकन मोबाइल नं0 सहित किया जाये। जिससे संबंधितों से जानकारी प्राप्त की जा सके। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को निर्देश दिये कि थाने में जो भी फरियादी आये उनकी समस्या को सुनते हुए मौके पर जाकर निस्तारण करायें जिससे उसी शिकायत को लेकी फरियादी को थाने में न आना पडे। उन्होंने निर्देश दिये कि थाने में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए थाने को स्वच्छ रखें।

तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

 
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर ।।पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर विकास खंड बण्डा में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी संजीव सिंह ने फीता काटकर एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सुचेतना संस्था की महिलाओं द्वारा गीत गाकर स्वागत किया। मुख्य विकास अधिकारी ने मेले में लगे सभी विभागों के स्टालों का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि मेले में आये हुए जनमानस को उ0 प्र0 सरकार एवं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्ध्यिों की जानकारी देते हुए उनको अपने विभागों की अन्य जानकारी देते हुए जनता को लाभान्वित करायें। इस मेले का उददेश्य है कि जो पात्र व्यक्ति एवं असहाय व्यक्तियों एवं परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलाते हुए लाभान्वित कराये। उन्होंने कहा कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय का सपना था कि कोई भी व्यक्ति गरीबी की श्रेणी मे न रहे उन्हे ऊपर उठाया जाये वह अपने परिवार के साथ साथ अपने बच्चों का भविष्य सुधार सके। जिससे देश का विकास हो सकें। उन्होंने कहा कि मेले में आये हुए जनप्रतिनिधियों व जनमानस से अपेक्षा की है कि इस मेले के आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में लोगो को भाग लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना है। अपने जनपद के साथ साथ हमारा प्रदेश स्वच्छ बन सके। उन्होने कहा कि जिले को 31 दिसम्बर 2017 तक खुले में शौचमुक्त करना है। इसमें सभी लोग अपना अपना सहयोग प्रदान करें।

ट्रक चालकों की हड़ताल को संज्ञान में लेकर हड़ताल स्थल पर जाकर राष्ट्रीय जाट एकता मंच के जिला अध्यक्ष ने चालकों की समस्याओं को सुना

ट्रक चालकों की हड़ताल को संज्ञान में लेकर हड़ताल स्थल पर जाकर राष्ट्रीय जाट एकता मंच के जिला अध्यक्ष ने चालकों की समस्याओं को सुना

आगरा ।। जनपद की तहसील एत्मादपुर के गाँव कुबेरपुर में देशभर के ट्रकों का संचालन कर रही ट्रांसपोर्ट कंपनी रीवागो के ट्रक चालकों ने कंपनी की अनदेखी और नीतियों के चलते लामबंद हुए एत्मादपुर के थाना क्षेत्र के कुबेरपुर स्थित धोरा चौराहे के निकट चालकों ने 1 एकजुट होकर हड़ताल जारी रखी है वही ट्रक चालको की हड़ताल को संज्ञान में लेकर राष्ट्रीय जाट एकता मंच के जिलाध्यक्ष चौधरी संजय जाट ने संगठन के साथियों के साथ पहुंच कर ट्रक चालकों की समस्याएं सुनी और सहियोग की बात कही।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

चारों तरफ गणेशोत्सव की धूम मची वही जिला प्रशासन द्वारा कराई गयी व्यवस्थाओं पर कई सवालिया प्रश्न भी खड़े होते हैं

चारों तरफ गणेशोत्सव की धूम मची वही जिला प्रशासन द्वारा कराई गयी व्यवस्थाओं पर कई सवालिया प्रश्न भी खड़े होते हैं

फिरोजाबाद ।। जिले के नगर में चारों तरफ गणेशोत्सव की धूम मची है वही श्रद्धालु विधि विधान से स्थापित किए गए गणेश प्रतिमा का पूजन कर रहे हैं। भक्तों ने 1 से लेकर 10 दिन तक के गणेश प्रतिमा की स्थापना पंडाल में की हुई है जो अपने निर्धारित समय से गाजे बाजे के साथ जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए स्थानों पर विसर्जन के लिए पहुंच रही हैं। साथ ही साथ यमुना किनारे कुंडों पर  पर्याप्त जल की व्यवस्था न होने के कारण विसर्जन कहां हो रहा है यह तो श्रद्धालु और जिला प्रशासन को ही पता है। प्रशासन द्वारा जन सुनवाई पोर्टल पर किये गये निस्तारण से कार्यक्रम स्थल, सम्पर्क मार्ग को देखने और 30 अगस्त 2017 को दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर से तो यही पता चलता है कि जिला प्रशासन ने इस बार प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु चिन्हित तो चार स्थान किये है लेकिन व्यवस्थाएं सिर्फ एक स्थान कनैटा पर ही कर रहा है,सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी यमुना किनारे ग्राम चंद्रवाड़ में जीर्णोद्धार किए गए कुंडों का जायजा लिया तो देखा कि जिला प्रशासन द्वारा अभी तक सिर्फ खानापूर्ति ही की गई है व्यवस्थायें राम भरोसे चल रही हैं जबकि प्रतिमाओं का विसर्जन गणेशोत्सव के दूसरे दिन से ही प्रारंभ हो चुका है। कुंडों पर धूप व वारिश से बचाव हेतु टैंट की व्यवस्था, विधुत सजावट, प्रकाश, खोया पाया विभाग, साउंड जैसी आदि व्यवस्थायें दूर दूर तक नज़र नही आ रही हैं। जो कि किसी भी आयोजन में महत्वपूर्ण होती हैं। कोई भी वैकल्पिक व्यवस्थायें और इंतजाम न होने के कारण विसर्जन के लिए प्रतिदिन आने वाली प्रतिमाओं को यमुना नदी में विसर्जित करने को श्रद्धालु मजबूर हो रहे हैं जबकि इस सम्बंध कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समय रहते हुए अभी भी ध्यान नहीं दिया गया तो निश्चित रूप से ही लॉ इन आर्डर बिगड़ने की संभावनाऐं बढ़ जाती है जिससे जगह जगह पुलिस प्रशासन को न सिर्फ विरोध का सामना करना पड़ सकता है बल्कि श्रद्धालुओं को भी परेशानी उठानी पड़ेगी। अगर जिला प्रशासन द्वारा समय रहते गत वर्ष की भांति व्यवस्थाओं का संज्ञान और सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया गया होता तो शायद समय से सभी व्यवस्थायें किया जाना सम्भव था।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, September 3, 2017

व्यक्ति को बचाने के चक्कर में फोर व्हीलर नाले में जाकर घुसी बड़ी दुर्घटना होते होते बची

व्यक्ति को बचाने के चक्कर में फोर व्हीलर नाले में जाकर घुसी बड़ी दुर्घटना होते होते बची

फ़िरोज़ाबाद ।।जनपद के थाना टूण्डला क्षेत्र में बने ओवर ब्रिज के ऊपर ब्लॉक कॉलोनी के सामने आगरा से सैफई करहल को up 84 Q 0047 एक व्यति को बचाने हेतु हाई ब्रेक लेने पर बेगनार का आधा हिसा सर्विस रॉड की नाले पर जा टिका जिससे बड़ा हादसा होने से टला जिसमे ओमनारायण पुत्र स्व हरदेश नारायण मय परिवार के साथ मौजूद थे किसी को कोई चोट नही आई । जाको राखे साईया मार सके ना कोय।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र