Translate
Friday, July 21, 2017
कहा से आया तेल मे पानी, यह है जांच का विषय पूर्ति निरीक्षक मामले मे कर रहे लीपापोती उधर स्थानीय प्रधान ने कार्यवाही की मांग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश की हवा निकाली रहै विद्युत विभाग के कर्मचारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश की हवा निकाली रहै विद्युत विभाग के कर्मचारी
लालगंज रायबरेली । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 24 घंटे में खराब ट्रांसफार्मर बदले जाने के आदेश की बिजली विभाग के अधिकारी हवा निकाल रहे है। बेंहटा कलां में पिछले 15 दिनो से खराब दो ट्रांसफार्मरो को अब तक नही बदला गया जिसके चलते ग्रामीणो को धान की रोपाई बाधित हो रही है साथ ही घरो में भी अंधेरा छाया हुआ है। क्षेत्र के बेंहटा कलां गांव में पिछले 15 दिनो से 25 एमवीए का ट्रांसफार्मर फुका पड़ा है। इससे 3 ट्रयूबवेल समेंत आधा सैकड़ा से अधिक घरो को विद्युत सप्लाई की जाती है। सूचना के बाद भी अभी तक इस खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदला नही जा सका है। जिससे किसानो को धान की रोपाई में बाधा उत्पन्न हो रही है साथ ही सैकडो घरो के बासिंदे 15 दिनो से अंधेरे में रहने के लिये मजबूर है। वही ग्रामीणो को विद्युत सप्लाई के लिये गांव में लगा 100 केवी का ट्रांसफार्मर भी पिछले सप्ताह खराब हो गया था। जिसके चलते ग्रमीणो को दोहरी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायतों के बाद भी अभी तक खराब ट्रांसफार्मरो को नही बदला जा सका है जिससे ग्रामीणो में भारी नाराजगी व्याप्त है। इस संबध में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डिपो में 25 का ट्रांसफार्मर वर्तमान समय में उपलब्ध नही है। 100 केवीए का ट्रांसफार्मर जल्द ही बदल दिये जाने के आदेश अधिकारियों ने दिये है।
13 वें दिन किसानो ने पैदल मार्च कर एसडीएम को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
13 वें दिन किसानो ने पैदल मार्च कर एसडीएम को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
निर्वाचक नामावलियों में युवा निर्वाचकों एवं छूटे हुए अन्य निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए 01 जुलाई से 31 जुलाई तक
निर्वाचक नामावलियों में युवा निर्वाचकों एवं छूटे हुए अन्य निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए 01 जुलाई से 31 जुलाई तक
22 जुलाई को जन जागरूकता हेतु जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान रथ एवं स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन होगा
22 जुलाई को जन जागरूकता हेतु जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान रथ एवं स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन होगा
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा गन्ना शोध संस्थान का निरीक्षण किया
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा गन्ना शोध संस्थान का निरीक्षण किया
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
बालिका बालगृह ब्रज बिहार कालोनी हथौड़ा बुजूर्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया - जिलाधिकारी
बालिका बालगृह ब्रज बिहार कालोनी हथौड़ा बुजूर्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया - जिलाधिकारी
भूगर्भ जल सप्ताह 16 जुलाई से 22 जुलाई तक लघु सिंचाई विभाग द्वारा मनाया जा रहा है
भूगर्भ जल सप्ताह 16 जुलाई से 22 जुलाई तक लघु सिंचाई विभाग द्वारा मनाया जा रहा है
मोटरसाइकिल कार के एक्सीडेंट में दो लोग गंभीर रुप से घायल
मोटरसाइकिल कार के एक्सीडेंट में दो लोग गंभीर रुप से घायल
लखीमपुर।। सूबे के जिला खीरी स्थित नजीर अली फीलिंग स्टेशन नरहारा के पास हुआ एक दर्दनाक हादसा जिसमें एक फोर व्हीलर नंबर DL 3cbj 4007 ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी जिसमें अनिल कुमार अंकित कुमार निवासी ग्राम संजना बुरी तरह से घायल हो गए । उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताते चलें मामला केुरेंद्र पाल पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद निवासी सहजना थाना पसगवां जिला खीरी का है 16 जुलाई को अपने पुत्र अनिल कुमार व चचेरे भाई अंकित कुमार पुत्र राम कृष्ण के साथ नजीर अली फिलिंग स्टेशन पेट्रोल डलाकर जैसे ही निकला तभी पीछे से तेज गति में आ रही फोर व्हीलर ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे दोनों लोग घायल हो गए जिसकी सूचना 100 डायल को दी गई मौके पर पहुंची 100 डायल। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी सूचना नजदीकी थाना मोहम्मदी को दी गई।
शक्ति कुमार कनौजिया
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
टैंकर ने आज तड़के बोलेरो में मारी टक्कर-एक कांवड़िया गंभीर
टैंकर ने आज तड़के बोलेरो में मारी टक्कर-एक कांवड़िया गंभीर
फ़िरोज़ाबाद।।आज तड़के थाना जसराना क्षेत्र एटा शिकोहाबाद रोड पर खड़ी एक कांवड़ियों की बोलेरो में पीछे से तेज गति से आते दूध से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी। जिसमे एक कांवड़िया मुरैना के आजाद नगर कालोनी के पास नगला नाला निवासी श्रीनिवास पुत्र रमेश चंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे सीधे वहीँ से आगरा रैफर किया गया।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र