Translate

Friday, July 21, 2017

कहा से आया तेल मे पानी, यह है जांच का विषय पूर्ति निरीक्षक मामले मे कर रहे लीपापोती उधर स्थानीय प्रधान ने कार्यवाही की मांग

कोटेदार तेल के दाम मे बेच रहे पानी,कार्डधारको मे आक्रोस

कहा से आया तेल मे पानी, यह है जांच का विषय पूर्ति निरीक्षक मामले मे कर रहे लीपापोती उधर स्थानीय प्रधान ने कार्यवाही की मांग

रायबरेली। कोटेदार आये दिन अखबारो के चर्चा मे बने रहे है। कही धटतौली, तो कही राशन डाकर जाना, राशन कम देना, पूरा राशन न देना, एमडीम का राशन न देना, पूरा तेल खा जाना यह सब यह सब क्षेत्रीय कार्यालय में बैठने वाले पूर्ति निरीक्षक की जानकारी में खेल चलता रहता है। वहीं इस मामले को लेकर जनता कहारती है। गरीब कार्ड धारकों का हो हल्ला शिकायत करना, यह सब मामले अधिकारियों की रद्दी की टोकरी में चले जाते है। साथ ही स्थानीय अधिकारियों के द्वारा यह कहा जाता है कि गांव के लोग तो फर्जी कोटेदार की शिकायत किया करते है। और शिकायत कर्ता की शिकायत को रफादफा कर दिया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ऐसा मामला चैका देने वाला सामने आया है। और कोटेदार ने पैसा कमाने का एक नया जरिया निकाला है। आज विकास खण्ड छतोह के गांव कपूरपुर के कोटेदार ने गांव के कार्ड धारकों को तेल की जगह पानी बेच डाला। पानी की कीमत 22 रू0 प्रति लीटर वसूल की। कोटे से ले गये तेल को जब कार्ड धारकों ने घर पर चेक किया तो तेल की जगह पानी निकला पानी निकलने से कार्ड धारकों में इस मामले की जानकारी ग्राम प्रधान को दी। प्रधान ने जब ले जाने वाले सभी कार्ड धारकों से पूछा तो सभी ने तेल की जगह पानी की बात कही। धीरे धीरे मामला मीडिया तक पहुॅचने पर चर्चा आम हो गयी। वहीं इस मामले में पूर्ति निरीक्षक सलोन सुखदेव इस मामले में लीपा पोती करते हुए कहा कि मामले को ज्यादा हाईलाइट मत करों कोटेदार की कोई गलती नहीं है। जहाॅ से कोटेदार ने तेल उठाया है वहीं से पानी मिला है। कोटेदार को हम पुनः 50, से 60 लीटर तेल दिलवा देंगे। अब सवाल यह उठता है कि तेल उठने वाले गोदाम से कितने कोटो का तेल जाता है। यदि गया है तो सब में पानी जाना चाहिए, यदि सब में पानी गया है तो इसमें जिम्मेदार तेल बेचने वाला टंकी मालिक है। इनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। लेकिन इन पर कार्यवाही कौन करेगा, कार्यवाही करने वाले पूर्ति निरीक्षक की तो सेटिंग गेटिंग है। क्या इस मामले को जिले के उच्चाधिकारी संज्ञान में लेंगे। कोटो को देने वाले तेल के मालिक के खिलाफ कोई कार्यवाही कर पायेंगे ? इस मामले में कपूर पुर के कोटेदार सुन्दारा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमे प्रतिमाह 1100 लीटर तेल टंकी से प्राप्त होता है। जो हम प्रति लीटर 22 रू0 की दर से कार्ड धारकों से वूसल करते है। पानी के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि जहां से हमने तेल उठाया है। पानी वहीं से मिलकर मिला है। तो हम क्या करें इसकी शिकायत हमने पूर्ति निरीक्षक सलोन से कर दी है। इस मामले को लेकर गांव प्रधान प्रतिनिधि ननकू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गांव के कई दर्जन कार्ड धारकों को तेल के बदले पानी दिया गया है। इसकी शिकायत कार्ड धारकों ने हमसे की है। यदि कार्ड धारकों को तेल न दिया गया तो हम इसकी शिकायत जनपद के जिलाधिकारी से करेंगे। यदि सुधार न किया गया तो सलोन में हम लोग धरना । प्रदर्शन चंद्र, नन्हे ओझा, पप्पू, धर्मराज, बाबू, अलगू, रामराज, राजकुमार, रामआसरे, आदि लोगों ने तेल के स्थान पर पानी दिये जाने की बात स्वीकर की है।क्या कहते है जिम्मेदारः- इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी सलोन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आ गया है। इसमें हमने पूर्ति निरीक्षक से कहा है कि यदि एक ही कोटेदार के तेल में पानी निकला है तो कोटेदार स्वयं जिम्मेदार है। यदि कई कोटेदारो के तेल में पानी निकला है तो उसका जिम्मेदार तेल देने वाला टंकी मालिक है जाॅच की जायेगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश की हवा निकाली रहै विद्युत विभाग के कर्मचारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश की हवा निकाली रहै विद्युत विभाग के कर्मचारी

लालगंज रायबरेली ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 24 घंटे में खराब ट्रांसफार्मर बदले जाने के आदेश की बिजली विभाग के अधिकारी हवा निकाल रहे है। बेंहटा कलां में पिछले 15 दिनो से खराब दो ट्रांसफार्मरो को अब तक नही बदला गया जिसके चलते ग्रामीणो को धान की रोपाई बाधित हो रही है साथ ही घरो में भी अंधेरा छाया हुआ है। क्षेत्र के बेंहटा कलां गांव में पिछले 15 दिनो से 25 एमवीए का ट्रांसफार्मर फुका पड़ा है। इससे 3 ट्रयूबवेल समेंत आधा सैकड़ा से अधिक घरो को विद्युत सप्लाई की जाती है। सूचना के बाद भी अभी तक इस खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदला नही जा सका है। जिससे किसानो को धान की रोपाई में बाधा उत्पन्न हो रही है साथ ही सैकडो घरो के बासिंदे 15 दिनो से अंधेरे में रहने के लिये मजबूर है। वही ग्रामीणो को विद्युत सप्लाई के लिये गांव में लगा 100 केवी का ट्रांसफार्मर भी पिछले सप्ताह खराब हो गया था। जिसके चलते ग्रमीणो को दोहरी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायतों के बाद भी अभी तक खराब ट्रांसफार्मरो को नही बदला जा सका है जिससे ग्रामीणो में भारी नाराजगी व्याप्त है। इस संबध में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डिपो में 25 का ट्रांसफार्मर वर्तमान समय में उपलब्ध नही है। 100 केवीए का ट्रांसफार्मर जल्द ही बदल दिये जाने के आदेश अधिकारियों ने दिये है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

13 वें दिन किसानो ने पैदल मार्च कर एसडीएम को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

13 वें दिन किसानो ने पैदल मार्च कर एसडीएम को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा


लालगंज रायबरेली। तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार  मद्दे नजर भारतीय किसान यूनियन का दो सप्ताह से चल रहा अनवरत जारी है। धरने के 13 वें दिन किसानो ने पैदल मार्च कर एसडीएम को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र के चांदा गांव स्थित साधन सहकारी समिति में भारतीय किसान यूनियन द्वारा तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसी समस्या को लेेेकर सैकडो किसानो ने धरना स्थल से पैदल मार्च निकालकर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया और संघ के अध्यक्ष डाॅ.योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकडो किसानो ने 9 सूत्रीय मांगपत्र समस्याओं के निस्तारण हेतु उपजिलाधिकारी सुलतान अशरफ सिद्वकी को सौंपा। लेकिन किसानो की समस्याओं के प्रति एसडीएम के गंभीर न दिखने पर नाराज किसान पुनः धरना स्थल पर बैठ गये और आरपार की लडाई का ऐलान कर दिया। तहसील प्रशासन के खिलाफ मोर्च पर 13 दिनो से बैठे किसानो की सधि लेने के लिये किसी भी अधिकारी ने अभी तक जहमत नही उठाई है। जिसके बाद किसानो ने एसडीएम से मिलकर समस्याओं के हल का आष्वासन चाहा तो उन्हे वहां से भी निराषा हाथ लगी जिसके चलते किसानो को मजबूरन फिर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। किसानो का कहना है कि इस बार बिना ठोस कार्रवाई के आंदोलन समाप्त नही किया जायेगा। इस मौके पर राम मनोहर पाल, सुरेंद्र बहादुर सिंह, शिवबहादुर, आलमजहीर, जागेष्वर साई, षिवदयाल, हीरालाल सहित अनुसूईया, बिटूला, महराना, मुन्नी देवी, रोली आदि भारी संख्या में महिला   पुरुष  कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र



निर्वाचक नामावलियों में युवा निर्वाचकों एवं छूटे हुए अन्य निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए 01 जुलाई से 31 जुलाई तक

निर्वाचक नामावलियों में युवा निर्वाचकों एवं छूटे हुए अन्य निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए 01 जुलाई से 31 जुलाई तक

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ‘‘कोई मतदाता न छूटे’’ सूत्र वाक्य के अनुरूप विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में युवा निर्वाचकों एवं छूटे हुए अन्य निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए 01 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में 23 जुलाई, को विशेष अभियान चलाया जायेगा जिसके अन्तर्गत प्रत्येक बूथ लेबिल आफिसर 23 जुलाई, दिन रविवार को अपने-अपने मतदेय स्थलों पर बैठकर दावे आपत्तियाँ प्राप्त करेंगे। उक्त के क्रम में जिन मतदाताओं के नाम अभी तक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं हो सके हैं, जो मतदाता मृत हो गये हैं, जिन मतदाताओं के नामों में कोई त्रुटि है या जो मतदाता एक ही विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में अन्य जगह निवास करने लगे हैं वह क्रमशः प्रारूप-6, 7, 8 व 8क भरकर अपने से सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर पहुँचकर बूथ लेबिल अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं।

22 जुलाई को जन जागरूकता हेतु जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान रथ एवं स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन होगा

22 जुलाई को जन जागरूकता हेतु जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान रथ एवं स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन होगा


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने बताया है कि मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के पत्रांक स्कूल चलो अभियान/सामु0सह0/1245/2017-18 15.06.2017 में निहित निर्देशों के अनुपालन में 06 से 14 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चों को स्कूल में नामांकित कराने हेतु 01 जुलाई से 31 जुलाई, तक ‘‘स्कूल चलो अभियान’’ जनपद में संचालित किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि उक्त अभियान के परिपेक्ष्य में 22 जुलाई को जन जागरूकता हेतु जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान रथ एवं स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली 22 जुलाई को प्रातः 9 बजे प्रांगण राजकीय इण्टर कालेज से प्रारम्भ होकर जेल रोड अण्टा चैराहा होते हुए शहीद उद्यान में समाप्त होगी। रैली का शुभारम्भ माननीय जनप्रतिनिधि/जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुुमार सिंह द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। इस रैली मंे आप सादर आमंत्रित हैं।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा गन्ना शोध संस्थान का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा गन्ना शोध संस्थान का निरीक्षण किया


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास उत्तर प्रदेश शासन श्री संजय आर्य भूसरेड्डी ने जनपद के गन्ना शोध संस्थान में आज आकर जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह के साथ गन्ना शोध संस्थान का निरीक्षण किया।मा0 मुख्य सचिव, ने बाॅयोटेक्नोलाजी कक्ष, बाॅयो कैमेस्ट्री कक्ष, सेन्ट्रल लैब में लगे उपकरणों का निरीक्षण किया। मा0 प्रमुख सचिव को डाक्टर आर0के0सिंह इंचार्ज आॅफ बाॅयोटेक्नोलाजी ने अवगत कराया कि गन्ना के डी0एन0 की विधिवत जानकारी दी। मा0 प्रमुख सचिव, ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि गन्ना किसानों को अधिक से अधिक अच्छी उपज व लाभ मिल सके। इसके लिए गन्ने के शोध पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। जिससे गन्ना किसान भाईयों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इस वर्ष गन्ने की फसल अच्छी है इसलिए पैदावारी भी अच्छी होगी।इस अवसर पर गन्ना शोध परिषद निदेशक, डा0 बी0एल0शर्मा, डा0 विनय कुमार श्रीवास्तव, डा0 सुचिता सिंह, डा0 सुभाष सिंह, डा0 सुरजीत प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बालिका बालगृह ब्रज बिहार कालोनी हथौड़ा बुजूर्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया - जिलाधिकारी

बालिका बालगृह ब्रज बिहार कालोनी हथौड़ा बुजूर्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया - जिलाधिकारी




अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह के साथ आज बालिका बालगृह ब्रज बिहार कालोनी हथौड़ा बुजूर्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बालिका बालगृह में पहंुचकर निरीक्षण करते हुए वहां पर उपस्थित अधीक्षिका ज्योति यादव से जानकारी में पाया कि बालगृह में कुल 12 बालिकायें हैं। यह सभी बालिकायें गरीब व बेसहार हैं। इसलिए इन बालिकाओं को यहां रखकर उनकी पढ़ाई, बुनाई, सिलाई के साथ ही खाने पीने एवं आवास की सुविधायें भी मुहैय्या करायी जा रही हैं। अधिक्षिका ने बताया कि ये बालिकायें अलग-अलग शहरों से हैं। कुछ बालिकाओं के माता-पिता मिल जाते हैं तो जानकारी प्राप्त करके उनके हवाले कर दिया जाता है। जिलाधिकारी ने बालिकाओं से जानकारी प्राप्त करते हुए उनसे पढ़ाई, बुनाई, सिलाई आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए पाया कि कुछ बालिकाओं से 9, एवं 12 का पहाड़ा पढ़वाया तो सही पाया। उन्होंने इंग्लिश की जानकारी करते हुए अधिक्षिका को निर्देश दिये कि बालिकाओं को इंग्लिश की पढ़ाई में ज्यादा ध्यान केन्द्रित कराया जाये, और उन्हें हुनरदार बनाने पर बल दिया जाये। जिलाधिकारी ने बाद में आये प्रबन्धक सूरज सिंह से जानकारी करते हुए कहा कि बिल्डिंग की दीवारों को ऊँचा करायें तथा सिक्योरिटी की भी अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। मुख्य गेट पर जो भी व्यक्ति आये उसकी पूर्ण रूप से इंट्री की जाये। जिलाधिकारी ने मैनेजर/प्रबन्धक से कहा कि बालिकाओं को शहर में ले जाकर सबसे अच्छी दुकान पर बालिकाएं जैसे कपड़े चुने उन्हें खरीद कर दें। जिसका भुगतान मैं स्वयं करूँगा। उन्होंने बालिकाओं से मिठाई खाने के बारे में पूँछे जाने पर बालिकाओं ने लौंच व छेना खाने को बताया। जिस पर जिलाधिकारी ने उनकी पसन्द की मिठाई मंगवाकर खिलाई।पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह ने सभी बालिकाओं से रहन-सहन व खाने-पीने की जानकारी करते हुए कहा कि बालिकाओं की सुरक्षा सम्बन्धी कोई जरूरत पड़े तो तत्काल मुझे बतायें। जिस पर मैं हमेशा मदद के लिए तैयार रहूँगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी सदर रामजी मिश्रा, प्रबन्धक एवं शिक्षिकायें आदि मौजूद रहें।

भूगर्भ जल सप्ताह 16 जुलाई से 22 जुलाई तक लघु सिंचाई विभाग द्वारा मनाया जा रहा है

भूगर्भ जल सप्ताह 16 जुलाई से 22 जुलाई तक लघु सिंचाई विभाग द्वारा मनाया जा रहा है


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में भूगर्भ जल सप्ताह 16 जुलाई से 22 जुलाई तक लघु सिंचाई विभाग द्वारा मनाया जा रहा है। जिस पर आज विकास भवन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि भूगर्भ जल जीवन की ‘‘आस संरक्षण का करो प्रयास’’  भविष्य के लिए जल अवश्य बचायंे। उन्होंने कहा कि आज के समय में बड़े-बड़े शहरों में पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह दिक्कत अब हमारे प्रदेश में भी पानी की कमी होती जा रही है। जल और वायु के बिना जीवन अधूरा है। यह दोनों जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने सभी नगरवासियों से अपील की कि पीने योग्य पानी को अधिक न बहायें। पानी की बचत करने की कोशिश करें। उन्होंने भूगर्भ विभाग को निर्देश दिये कि ब्लाॅक स्तर एवं तहसील स्तर पर दीवारों पर हर वर्ष वाटर प्रतिशत का वाल पेन्टिंग जरूर करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि एक नक्शा वाटर रिचार्ज से सम्बन्धित बनवाकर नगरपालिका को बनवा कर दें। तालाबों को खुदवाकर पानी भरवाया जाये। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि पानी के बचाव हेतु प्रधानमंत्री आवास तथा सभी स्कूलों में वाटर रिचार्ज जरूर बनवाये जायें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वह भी वाटर रिचार्ज का कार्य जरूर करें। जिससे पानी का वाटर लेबिल सही हो सकेगा। इस अवसर जिलाधिकारी सदर रामजी मिश्रा, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रकाश, जिला विकास अधिकारी उग्रसेन सिंह यादव, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, जिला कृषि अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मोटरसाइकिल कार के एक्सीडेंट में दो लोग गंभीर रुप से घायल

मोटरसाइकिल कार के एक्सीडेंट में दो लोग गंभीर रुप से घायल

लखीमपुर।। सूबे के जिला खीरी स्थित नजीर अली फीलिंग स्टेशन नरहारा के पास हुआ एक दर्दनाक हादसा जिसमें एक फोर व्हीलर नंबर DL 3cbj 4007  ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी जिसमें अनिल कुमार अंकित कुमार निवासी ग्राम संजना बुरी तरह से घायल हो गए ।  उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताते चलें मामला केुरेंद्र पाल पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद निवासी सहजना थाना पसगवां जिला खीरी का है 16 जुलाई को अपने पुत्र अनिल कुमार व चचेरे भाई अंकित कुमार पुत्र राम कृष्ण के साथ नजीर अली फिलिंग स्टेशन पेट्रोल डलाकर जैसे ही निकला तभी पीछे से तेज गति में आ रही फोर व्हीलर ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे दोनों लोग घायल हो गए जिसकी सूचना 100 डायल को दी गई मौके पर पहुंची 100 डायल। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी सूचना नजदीकी थाना मोहम्मदी को दी गई।

शक्ति कुमार कनौजिया
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

टैंकर ने आज तड़के बोलेरो में मारी टक्कर-एक कांवड़िया गंभीर

टैंकर ने आज तड़के बोलेरो में मारी टक्कर-एक कांवड़िया गंभीर

फ़िरोज़ाबाद।।आज तड़के थाना जसराना क्षेत्र एटा शिकोहाबाद रोड पर खड़ी एक कांवड़ियों की बोलेरो में पीछे से तेज गति से आते दूध से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी। जिसमे एक कांवड़िया मुरैना के आजाद नगर कालोनी के पास नगला नाला निवासी श्रीनिवास पुत्र रमेश चंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे सीधे वहीँ से आगरा रैफर किया गया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र