Translate

Saturday, July 15, 2017

जहरखुरानी कर युवक को फेंका

जहरखुरानी कर युवक को फेंका

फ़िरोज़ाबाद। थाना टूण्डला क्षेत्र एनएचटू हाइवे स्थित टीएस होटल के पास आज तड़के एक युवक को पहले जहरखुरानी का शिकार बनाया। फिर जहरखुरान वही पड़े छोड़ गए। जिससे वह किसी वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। उसे मौके पर पहुँची 108 एम्बुलेंस जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लायी। उसका बैग व मोबाइल टूण्डला कोतवाली में जमा करा दिया गया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, July 14, 2017

यातायात व्यवस्था पर होगें कडे़ इंतजाम अब सिटी में जाम से मिलेगी राहत

यातायात व्यवस्था पर होगें कडे़ इंतजाम अब सिटी में जाम से मिलेगी राहत

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली। शहर मे यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने जाम से निज़ात दिलाने के लिए व्यवस्था कर ली है जिस पर यातायात कर्मियों की कमी से डीएम से 50 होमगार्डो की मांग  सीओ सिटी शेष मणि उपाध्याय ने की है,एक  मुलाकात के दौरान उन्होनें कहा कि  अभी उन्हें दो दिन ही हुआ है सिटी सर्किल का चार्ज संभालते हुए इस बीच यातायात व्यवस्था की शिकायते मिली है जिन्हें वह अपने अफसरो से राय लेकर जल्द ही निराकरण निकालेंगे उन्होनें कहा कि  50  होमगार्डों की मांग जिला अधिकारी से की गई है जल्द ही उन्हें गार्ड मिल जायेगें,वही शहर के भीतर हो रहे स्मैक के कारोबार के सवाल पर उन्होनें कहा कि  इस नशीले कारोबार पर विशेष अभियान चलाया जायेगा और इस बात की भी जानकारी जुटाई जायेगीं कि आखिर यह नशीला पदार्थ आता कहा से है जिन पर कार्यवाही की जायेगी और साथ ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जिले की सीमाओं पर चेंकिग अभियान भी चलाया जायेगा।

परसदयेपुर के सुंघह देहात के आम्हां तालाब में नहाते समय 1 बच्चे की मृत्यु हो गयी

परसदयेपुर के सुंघह देहात के आम्हां तालाब में नहाते समय 1 बच्चे की मृत्यु हो गयी

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली।। तालाब मे स्नान कर रहे चार बच्चो मे से एक की मौत ।मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को गोताखोर के माध्यम से बाहर निकाला। पुलिस  ने बच्चे की लाश को पंचनामा कर दफनवाया ।

डीह थाना क्षेत्र की परसदेपुर चौकी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुनगा देहात के अमहा तालाब मे नगर पंचायत परसदेपुर के वार्ड नंबर 3 पूरे काजी पश्चिमी केअजय उम्र 8 बर्ष, बिस्नू उम्र 7 बर्ष, मुन्ना उम्र 9 बर्ष, नन्हू उम्र 8 बर्ष आदि मंगता जाति केचारो बच्चेस्नान करने चले गए । मौज मस्ती करते समय अजय पुत्र कुआरे गहरे स्थान पर चला गया, जहा वह तैर न सकने के कारण थक गया ।जब वह तालाब मे डूबने लगा तो साथ मे नहा रहे अन्य बच्चे भागकर गांव गये । घर वालो को जब पता चला तो रोने चिल्लाने लगे जिससे काफी लोग आ गये और भागकर तालाब के पास गये तो बालक पूरी तरह डूब गया था ।पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को गोताखोर के माध्यम से तालाब से बाहर निकाला । तालाब गहरा होने के कारण ग्रामीणो को भी लाश खोजने मे काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा है ।
इस मौके पर सलोन तहसीलदार राजेश कुमार चौरसिया ने दुखी परिवार को ढांढस बधाया , और कहा कि मुख्य मन्त्री राहत कोष से जो भी धन नियमतः मिलता होगा, अवश्य शीघ्र दिलवाया जायेगा ।पुलिस चौकी इंचार्ज श्री राम पाण्डेय व थानाध्यक्ष डीह शिवशंकर गुप्ता व तहसीलदार ने पंचनामा करवा कर लाश को दफनवा दिया ।

आगरा में पं.दीनदयाल उपाध्याय अंतरराष्ट्रीय हवाई-अड्डा बनेगा,पैसा आ गया है ट्रिब्यूनल का काम जल्द शुरू होगा-प्रो रामशंकर कठेरिया

आगरा में पं.दीनदयाल उपाध्याय अंतरराष्ट्रीय हवाई-अड्डा बनेगा,पैसा आ गया है ट्रिब्यूनल का काम जल्द शुरू होगा-प्रो रामशंकर कठेरिया

फ़िरोज़ाबाद। । राष्ट्रीय अनूसूचित जा‌ति व जन जाति आयोग के अध्यक्ष व आगरा से सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने टूंडला में एक प्रेस वार्ता में कहा कि आगरा में दीनदयाल उपाध्याय के नाम से अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनेगा और इसके लिए पैसा भी आ गया है जल्द ही ट्रिब्यूनल का काम शुरू होगा।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

65 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी

65 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी

फ़िरोज़ाबाद-थाना मक्खनपुर क्षेत्र जेबडा क्रासिंग के समीप अपने खेतो से शेव बनवाने के लिए निकले 65 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी। मौके पर एसआई मक्खनपुर जयप्रकाश शर्मा, दारोगा जयश्री राम सहित थाने का पुलिस बल पहुँच गया। परिजनों के पोस्टमार्टम कराने से इनकार करने पर शव का पंचनाम भरकर परिजनों के सुपुर्द करने की तैयारी चल रही है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घायल अज्ञात युवक की उपचार के दौरान देर रात मौत

घायल अज्ञात युवक की उपचार के दौरान देर रात मौत

फिरोजाबाद।। थाना मक्खनपुर क्षेत्र ओके ग्लास फैक्टरी के पीछे अज्ञात युवक को अज्ञात वाहन ने बीते दिन टक्कर मार दी थी। जिसे पुलिस द्वारा जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया था। यहाँ देर रात उसने दम तोड़ दिया। उम्र लगभग 22 वर्ष बताई गयी है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम-एसएसपी ने किया साक्षर रैली का शुभारम्

डीएम-एसएसपी ने किया साक्षर रैली का शुभारम्

मक्खनपुर के प्राइवेट सरकारी 11 स्कूलो के बच्चों ने लिया भाग

फ़िरोज़ाबाद।।मक्खनपुर के जिजौली जूनियर प्राइवेट स्कूल से डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी अजय कुमार ने स्कूल चलो अभियान को आगे बढ़ाने के लिए साक्षर रैली का शुभारम्भ किया। जिसमे पढ़ने को लेकर जागरूक करने वाली नारे की लिखी पट्टिकाएं लिए स्कूली छात्र छात्राएं चल रहे थे। यह रैली स्टेशन रोड, सदर बाजार रोड होते हुए निकली। डीएम एसएसपी ने कहा इस साक्षर रैली का उद्देश्य हर माता पिता को अपने बच्चों को पढाने के लिए जागरूक करना है ताकि शहर का हर बच्चा साक्षर हो सके और अपना भविष्य उज्जवल करें। रैली में बेसिक शिक्षा अधिकाररी संग अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नींम हकीम चिकित्सकों व झोला छाप डॉक्टर का धंधा काफी फल फूल रहा , प्रशासन मौन

नींम हकीम चिकित्सकों व झोला छाप डॉक्टर का धंधा काफी फल फूल रहा , प्रशासन मौन

मोहम्मदी खीरी ।। नगर व क्षेत्र के आसपास गांव में नींम हकीम चिकित्सकों व झोला छाप डॉक्टर का धंधा काफी फल फूल रहा है मौसम के बदलाव के कारण ज्यादातर लोग विशेषकर बच्चे इधर  मौसमी फीवर की चपेट में हैं पहले से लोग दवा की दुकान से ही दवाई खरीद कर स्वस्थ  होना    चाहते हैं फिर जब दवाएं फायदा नहीं करती तो मजबूर होकर झोला छाप डॉक्टर के पास जाना पड़ता है। डॉक्टर मरीज  की मजबूरी का फायदा उठा कर उनसे मन चाहे दाम वसूल करता है।  क्षेत्र में बड़े-बड़े बोर्ड लगा कर मरीजों का इलाज किया जा रहा है ।जहां कहीं झोला छाप डॉक्टर नहीं है वहां मेडिकल स्टोर वाले ही मरीजों को दवा देकर उनका इलाज करते देखे जा सकते है । क्षेत्र की हालत यह है कि यहां बड़े-बड़े आकर्षक बोर्ड लगा कर बैठे ऐसे डॉक्टर अपनी दुकान बिना किसी रोक-टोक के चलाते हैं यही नहीं कई ऐसे चिकित्सक हैं जो दूसरे के नाम पर लगे बोर्ड वह दुकान में बैठ अपना धंधा आज बखूबी चला रहे  है ।प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का असर तो अन्य विभागों में दिख रहा है लेकिन झोला छाप डॉक्टर उनकी सेहत पर इसका अभी तक कोई असर देखने को नहीं मिला है।

पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है

पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है

मोहम्मदी खीरी।। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चौकी मूडा निजाम के दर्जनों गांव में खुलेआम शराब का अवैध कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। दबंगो की सह के साथ पुलिस की मिली भगत के कारण शराब के कारोबारी दिन दूनी रात चौगुनी तेजी से तरक्की कर रहे है ।यहां बनाने से लेकर बेचने तक मे बसूली की जा रही है । वहीं दूसरी ओर इस अवैध शराब के साथ-साथ गौकसी का गोरख धंधा तेजी से फल फूल रहा है पुलिस प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है बल्कि उन लोगों को परेशान किया जाता है जो निहायत ही गरीब लोग हैं जिनके पास घर में खाने को एक वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती है । क्षेत्र के  लौकी खेड़ा, पिपरिया कप्तान ,उम्मर पुर ,मूडा निजाम ,पडसर सहित दर्जनो गांव अवैध कच्ची शराब व गौकसी के कारोबार के लिए चर्चित है । यहां बड़े पैमाने पर यह कारोबार तेजी से फल फूल रहा है ना सिर्फ खुलेआम शराब बनाई जाती है बल्कि गो कशी का भी गोरख धंधा तेजी से किया जा रहा है । शराब का यह काला कारोबार पुलिस की साँठ गांठ और कुछ दवंगो  के संरक्षण में चल रहा है। शराब से जब कहीं कोई घटना होती है तो महज खाना पूर्ति के लिए छापेमारी कर ली जाती है कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा  भी दर्ज कर लिया जाता है । लेकिन इस कार्रवाई के बाद भी लोगों ने शराब का कारोबार बंद किया या नहीं इसका कोई उर्स हाल नहीं है ।पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है । शेत्र के लोगों की माने तो जो धन्यवाद जितनी अधिक शराब बनाता है उसे उतना ही अधिक सुविधा शुल्क पुलिस को देना पड़ता है इसके अलावा जो लोग शराब बाजार में बेचते हैं उनसे अलग माहवारी वसूली जाती है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आॅस्कर पुरूस्कार अपने नाम करेंगी फिल्म- पहल

आॅस्कर पुरूस्कार अपने नाम करेंगी फिल्म- पहल

ज्ञान प्रकाश
मुबंई ।। अक्राॅस टाइम्स ।।भारतीय सिनेमा, गीत ,संगीत जिसकी अपनी अलग ही पहचान है हाल ही में रिलीज हुई बाहुबली 2 ने चीन और ताईवान जैसे देशों को भारतीय सिनेमा ,अदाकारी का लोह मानना पडा उसी श्रंखला में थियेटर के मंझे हुऐ कलाकारो द्वारा भारत के सूबे उत्तर प्रदेश में निर्मीत फिल्म पहल भारतीय फिल्म जगत को नई दिशा देते हुए आम आदमी की जिन्दगी पर आधारित,मधुर,संगीत और प्रेम को जिस तरीके से वास्ताविक लोकेशन पर फिल्मांकन किया उसे साफ जाहिर होता है फिल्म लगान तो आस्कर पुरूस्कार की दौड में ही रही परन्तु फिल्म पहल आस्कर अपने नाम करेंगी बताते चले राम सूरत बिन्द द्वारा एकलव्य फिल्म्स एंड टेलीविजन मुंबई के बैनर तले बनाई जा रही हिंदी फीचर फिल्म ‘पहल’ जिसका निर्देशन बलराम बिन्द ने किया है। इस फिल्म की पटकथा और गीतों को सुरेश कुमार एकलव्य ने लिखा है । और संगीत दिया है पंचम निषाद ने । यह फिल्म पूर्णतया ग्रामीण पृष्ठ भूमि पर आधारित है ,फिल्म की  चर्चा का बड़ा पहलू है किसी काल्पनिक सैट का निर्माण फिल्म निर्माता ने नही किया है । पहल देखने से दर्शक वास्तविक दृश्यों से अभिभूत हो उठेंगे । फिल्म की ऐसी पारदर्शिता शायद ही किसी फिल्म मे देखने को मिलती हो । पहल में मुख्य भूमिका निभा रहे राजशेखर साहनी थियेटर के बड़े कलाकार हैं ।इस फिल्म मे उनका एक साधारण से लड़के का रोल है जो भटककर एक गाँव मे पहुंच जाता है ।  नायिका की भूमिका प्रियंका रघुवंशी निभा रही है जो एक ड़ाक्टर के किरदार में है। इसके अतिरिक्त ओमप्रकाश ओम, सुनील निषाद,  आशा, बृजनाथ, विपिन गोर, मुकेश जायसवाल और अजय प्रजापति जैसे कई परिपक्व कलाकार फिल्म मे बड़ी भूमिकाओं में है । फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी संभाल रहे बलराम बिंद पहल की लोकेशन, कहानी और कलाकारो के अभिनय से काफी आश्वस्त है । उन्हे इस फिल्म से बहुत उम्मीदे  है यह तो  फिल्म के रिलीज के बाद ही साबित हो पायेगा कि निर्माता, निर्देशक और लेखक के प्रयासो को दर्शक कितनी स्वीकृति दे पाते हैं। मगर पहल ने जो सुर्खियां बटोरी है उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि यह फिल्म खास जरूर है । बताते चले फिल्म पहल की शूटिंग पूरी हो चुकी है जल्द ही दर्शकों के बीच होगी फिल्म पहल।