Translate

Tuesday, July 4, 2017

कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल को मुख्यमंत्री-राज्यपाल ने किया सम्मानित

कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल को मुख्यमंत्री-राज्यपाल ने किया सम्मानित

टूण्डला विधानसभा की लुखरिया में बूथ संख्या 326 पर पड़े सर्वाधिक मत

उद्यमी ललितेश जैन, हेमंत अग्रवाल, डीएम नेहा शर्मा को मिला प्रशस्ति पत्र

फ़िरोज़ाबाद।।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल रामनाईक ने द्वारा लखनऊ के राजभवन में मतदाता प्रोत्साहन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे पूरे उत्त्तर प्रदेश में सर्वाधिक मतदान वाली तीन विधानसभाओ को चयनित किया गया। इसमें पहले नम्बर पर भोगलीपुर कानपुर देहात जहाँ सर्वाधिक मतदान 97.98 प्रतिशत, दूसरे नंबर पर फतेहाबाद आगरा जहाँ 97.22 प्रतिशत मतदान और तीसरे नम्बर पर टूण्डला विधानसभा क्षेत्र लुखरिया की बूथ संख्या 326 पर सर्वाधिक मतदान 97.15 प्रतिशत रहा। सम्मान समारोह में इन तीनो विधानसभा के निर्वाचित विधायक, प्रधान, रिटर्निग आफिसर, एसडीएम, बीएलओ को मुख्यमंत्री व राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमे फ़िरोज़ाबाद की टूण्डला विधानसभा से निर्वाचित विधायक व् कैबिनेट मंत्री यूपी सरकार एसपी सिंह बघेल के साथ प्रधान, रिटर्निंग आफिसर, एसडीएम, बीएलओ को मंच पर सम्मान मिला। इसके अलावा जिले के प्रमुख युवा उद्यमी हेमंत अग्रवाल बल्लू, ललितेश जैन एवं डीएम नेहा शर्मा को सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया। जिससे फ़िरोज़ाबाद कांच नगरी गौरवान्वित हुयी। कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल ने सम्मान पाने के बाद कहा यह उनके लिए गौरव की बात है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व् राज्यपाल रामनाईक ने उन्हें सम्मानित किया है। इसके साथ ही वे अपने साथ सम्मनित पूरी टीम को बधाई देंगे जिनकी बदौलत आज टूण्डला विधानसभा का नाम चयनित हुआ।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रंगे हाथों पकड़ा विद्युत विभाग का घूसखोर बाबू

रंगे हाथों पकड़ा विद्युत विभाग का घूसखोर बाबू

सिरसागंज (फीरोजाबाद): बिजली दफ्तर में भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने एक बाबू को किसान से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। जानकारी मिलते ही दफ्तर में मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारी भी इधर-उधर हो गए। जनपद के नगला खुशाली निवासी अभिषेक कुमार जादौन दफ्तर पहुंचे। उनकी ट्यूबवेल कनेक्शन की फाइल लंबे समय से लंबित है। बाबू आशुतोष कश्यप को इसका सत्यापन करना था, लेकिन वह रुपये की मांग कर रहा था। बीते दिनों अभिषेक ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन में शिकायत की। इस पर आगरा से इंस्पेक्टर भैय्यालाल और झांसी से आए निरीक्षक अंबरीश यादव की टीम ने नोटों पर विशेष रंग लगाकर अभिषेक को दिए। अभिषेक दफ्तर में पहुंचा और जैसे ही बाबू को पांच हजार रुपये दिए, टीम ने उसे धर दबोचा। पहले तो दफ्तर के कर्मचारी कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब पता चला कि एंटी करप्शन टीम ने छापा मारा है, तो दफ्तर में मौजूद एसडीओ सहित अन्य कर्मचारी भाग खड़े हुए। बताया जाता है कि एक्सईएन भी उस वक्त दफ्तर में थे, लेकिन छापे के दौरान वह भी निकल भागे। टीम थाना सिरसागंज में बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद उसे थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। अब सुबह बाबू को मेरठ अदालत में पेशी पर ले जाया जाएगा।

छह हजार रुपये पहले ही लिए

अभिषेक बाबू को छह हजार रुपये दे चुका था, फिर भी वह पांच हजार और मांग रहा था। इसके बाद 28 जून को शिकायतकर्ता किसान ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कई प्रार्थना पत्र देने के बाद भी भटक रही बूढ़ी महिला और अधिकारी नही करते कोई कार्यवाही

कई प्रार्थना पत्र देने के बाद भी भटक रही बूढ़ी महिला और अधिकारी नही करते कोई कार्यवाही

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
आक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली अधिकारियों  के चक्कर काट काट के थक जाते है पीड़ित फिर भी पर  नही मिलता है इंसाफ आज दिनांक 4–7–2017 को श्रीमती आशा देवी  पत्नी स्वर्ग राम सहाय निवासी गढ़ग्राम भुवेमऊ की प्रार्थिनी आशा देवी ने तहसील दिवस में शिकायती पत्र दिया और अपनी समस्या बताया कि हमारे गांव में आवागमन का एक पुराना बुजुर्गी रास्ता था जिसे अब तक हम सब गांव वालों का आना जाना रहता था उस रास्ते को मान सिंह पुत्र छंगा लाल निवासी ग्राम भुवेमऊ ने उस रास्ते को अपनी दबंगई से काट कर खेत बना दिया है जिससे कि हम गांव वालों को आने जान में काफी परेशानी हो रही है

शिक्षा ही एक ऐसा साधन है जो बांटने से बढ़ता है बच्चे देश का भविष्य है इन्हें जरूर पढ़ाना चाहिए- प्रशांत

शिक्षा ही एक ऐसा साधन है जो बांटने से बढ़ता है बच्चे देश का भविष्य है इन्हें जरूर पढ़ाना चाहिए- प्रशांत

शाहजहाँपुर।। आदर्श जनकल्याण  समिति द्वारा युवा हृदय सम्राट स्वामी विवेकानंद जी के पुष्प तिथि को निर्वाण दिवस के रूप में मनाते हुए समिति के प्रदेश मंत्री लाला भरत श्रीवास्तव के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारी व भाजपा युवा नेता मोहल्ला हद्फ् चौकी के  सभासद प्रशांत सक्सेना उर्फ बंटी ने टाउन हॉल पानी की टंकी के पास बाड़ूजई प्रथम में स्थिति झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों से भेंट की तथा उनके 5 से 14 वर्ष तक के बच्चे जो स्कूल नहीं जाते थे उन्हें तलाश कर उन बच्चों का उनके माता-पिता को शिक्षा का महत्व बताते हुए विद्यालय भेजने का अनुरोध किया शिक्षा के प्रति जागरुक किया तथा साथ ही यह जानकारी हुई कि लगभग 10 परिवारों के 20 बच्चे किसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण नहीं कर रहे हैं यह जानकारी होने पर सभासद प्रशांत सक्सेना ने एबीआरसी नगर श्री सरदार अहमद को मौके पर बुलाकर उक्त बच्चों का किसी पर पास के विद्यालय में पंजीकरण कराने की व्यवस्था करने को कहा इस मौके पर सभासद प्रशांत सक्सेना ने कहा शिक्षा ही एक ऐसा साधन है जो बांटने से बढ़ता है यह बच्चे देश का भविष्य है इनकी उन्नति सही देश की उन्नति होना संभव है प्रदेश मंत्री लाला भरत श्रीवास्तव ने कहा समिति के माध्यम से इन बच्चों को पढ़ाने हेतु प्रतिदिन 2 घंटा निशुल्क ट्यूशन की व्यवस्था की जाएगी एबीआरसी नगर श्री सरदार अहमद ने कहा लगभग 2 दिन में सभी बच्चों को आसपास के परिषदीय विद्यालय में पंजीकरण करा कर नियमित विद्यालय भेजने की व्यवस्था की जाएगी उन्होंने सभी युवक का अभिभावकों से अपने बच्चों को प्रतिदिन समय से विद्यालय भेजने की अपील की समिति के नगर अध्यक्ष अक्षय सक्सेना ने कहा इस प्रकार के बच्चों की तलाश का कार्य समिति द्वारा निरंतर चलता रहेगा जब तक घर घर में शिक्षा की ज्योति ना जल जाए शिक्षा की । समिति के जिला मंत्री सर्वेश कुमार ने कहा कि शिक्षा से वंचित बच्चों को हर संभव सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं व निजी माध्यम से सहयोग प्रदान करने का प्रयास करेंगे तलाश करने पर निवासियों दिलीप की तीन बच्चे विपिन सन्नी रूबी रविंदर के तीन बच्चे कामिनी सिंदूर तनु संजू के तीन बच्चे पन्नू सोनिया रोहित विशाल के तीन बच्चे राजकुमार आज लगभग बच्चे मौजूद रहे हैं ।
दिनेश चन्द्र दीक्षित ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, July 3, 2017

चैकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचे 4 शातिर अपराधी जिनमें एक महिला भी शामिल                                  

चैकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचे 4 शातिर अपराधी जिनमें एक महिला भी शामिल
                                 
फिरोजाबाद। कांच की नगरी में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी नगर व एसएचओ थाना दक्षिण के निर्देशन में चेकिंग के दौरान दो जुलाई की शाम करीब 5.30 बजे थाना दक्षिण के उ०नि० एकता सिंह, उ०निरीक्षक पंकज कुमार मिश्र, एचसीपी181 रमेश चन्द्र शर्मा व उ० निरीक्षक कुवर पाल सिंह एससीपी103 रक्षपाल सिंह, का० अशोक कुमार, सुनील कुमार, राजपाल सिंह थाना टूंडला द्वारा थाना दक्षिण पर पंजीकृत मु०अ०स० 536/17 धारा 379/411 भादवि से सम्बंधित अभियुक्तों को मय चोरी किये गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया | ट्रामा सेंटर के सामने NH-2 पर खडी वादिया निशा मल्होत्रा पत्नी मनीष मल्होत्रा निवासी गुडगाँव गाडी संख्या DL-10-CL-2616 का पिछला शीशा तोड़कर सीट पर रखे पर्स (जिसमंर बेंको के कार्ड व तीन हजार रूपये) को गाडी संख्या DL-10-CB-4921 में सवार दो व्यक्ति, एक बालक व एक महिला द्वारा चोरी कर भाग जाने के सन्दर्भ में थाना दक्षिण पर मु०अ०स० 536/17 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया | उक्त प्रकरण पर उच्चाधिकारियों के आदेश से पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी जिसके तहत सुहागनगर चौराहे पर शीशा तोड़कर पर्स चुराने वाले लड़के को पकड़ लिया गया जिसकी मदद से पुलिस ने दो व्यक्ति एक महिला को अमन ढाबे पर घेराबंदी कर धर दबोचा गिरफ्तार किये अभियुक्तों से चोरी का माल बरामद हुआ है इन अपराधियों के सम्बन्ध में इंद्रापुरी नई दिल्ली से भी जानकारी की जा रही है क्योंकि अभियुक्त के तार दिल्ली से जुड़े हैं | बताते चले कि सूरज कुमार तेलगू पुत्र मरियाप्पन निवासी बी-371, इंद्रपुरी नई दिल्ली
तथा एंटोनी पुत्र रामू निवासी बी-19 जे०जे०कालोनी थाना इंद्रपुरी नई दिल्ली और श्रीमती भूमि पत्नी स्व० शिव निवासी झुग्गी झोंपड़ी बी-12 इंद्रपुरी नई दिल्ली C/O श्रीमती राजेश्वरी एवं अपचारी विकास पुत्र स्व० बबलू निवासी झुग्गी झोंपड़ी जे०जे०कालोनी थाना इंद्रपुरी नई दिल्ली के है जिनके पास से गाडी सैवरैल बीट संख्या DL-10-CB-4921 व 4 मोबाइल फोन जिसमें ब्लेक बेरी जिओनी मक्रोमैक्स व नोकिया के मोबाईल पर्स,  जिसमें तीन हज़ार नकद, आधार कार्ड न० 396514781565 बैंक कार्ड एक्सिस बैंक निशा मल्होत्रा नम्वर 4179170018369437, IDBI बैंक कार्ड निशा मल्होत्रा 5559360850111479 व Corporation Reliance लैंड मार्क ग्रुप)  बरामद हुआ  स०मु०अ०स०536/17 धारा 379/411 भादवि थाना दक्षिण फिरोजाबाद में मुकदमा दर्ज हुआ।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपनी ही 12 वर्ष की पुत्री को बेच रहा था पिता

अपनी ही 12 वर्ष की पुत्री को बेच रहा था पिता

30 वर्ष के विकलांग से करवा रहा था शादी

माँ के प्रयासो से रुकी शादी-पर पिता फरार

फ़िरोज़ाबाद।।जसराना के उतरारा निवासी प्रेमपाल ने अपनी 12 वर्षीय बेटी प्रियंका का विवाह इसी थाना क्षेत्र के गाँव मोनिपुरा निवासी एक 30 वर्षीय विकलांग से तय कर दिया था। पिता की हरकत में उसके पूरे परिवार के साथ रहने एवं उसकी बुआ सीमा मध्यस्थता कर रहीं थीं। पूरा गाँव ही पिता के साथ था। लेकिन गाँव में रहने वाली प्रियंका की मौसी सावित्री ने विरोध किया तो प्रेमपाल ने बेटी को पड़ोसी के घर एक संदूक में बंद कर दिया। रविवार को प्रियंका की बारात आनी थी। बारात आती उससे पहले ही प्रेमपाल से अलग होकर दूसरी शादी कर चुकी बेटी की माँ प्रीती गाँव पहुँच गयी। 12 वर्ष की लड़की की शादी करने की बात पर प्रीती ने गाँव में हंगामा कर दिया। लोगों को एकत्रित कर लिया। पुलिस बुला लड़की को संदूक से मुक्त कराया। पुलिस ने शादी रुकवा दी। पर सोमवार तक शादी कराने वाला पिता पकड़ा नहीं गया था। फ़िलहाल पिता फरार है। लड़की को उसकी माँ आज मथुरा ले गयी है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीएम के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है विद्युत विभाग,7 दिन बाद भी नही बदला जा सका है ट्रांसफार्मर

सीएम के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है विद्युत विभाग,7 दिन बाद भी नही बदला जा सका है ट्रांसफार्मर

फ़िरोज़ाबाद।।विद्युत उपखंड टूंडला के गांव बनकट में 7 दिन बाद भी फुकें हुए ट्रांसफार्मर को विद्युत विभाग ने नही बदला है,जबकि सरकार के आदेश है कि ग्रामीण क्षेत्रों में फुकें हुए ट्रांसफार्मर 48 घंटे में बदले जाए लेकिन विद्युत विभाग सात दिन से मौन है आज तहसील टूंडला के गांव बनकट में ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए विद्युत विभाग को ट्रांसफार्मर 24 घंटे में बदलवाने का अल्टीमेटम दिया है,ट्रांसफार्मर ना बदले जाने पर कल से वो विद्युत विभाग कार्यालय पर जाकर धरना देंगे।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सविधा शुल्क लेकर मिलएरिया थाना ने आरोपी को छोड़ दिया

सविधा शुल्क लेकर मिलएरिया थाना ने आरोपी को छोड़ दिया

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली ।। जनपद के थाना मिल एरिया पुलिस ने आरोपी को सुविधा शुल्क लेकर छोड़ दिया बताते चले की विनोद कुमार त्रिवेदी पुत्र स्वर्गीय राम शंकर त्रिवेदी उम्र 40 वर्ष शौंच के लिये खेत जा रहा था तभी विपरीत दिशा से राम जी व अजय पुत्र ननकऊ गुप्ता निवासी काशीराम कालोनी शराब के नशे मे धुत्त आ रहे थे पीड़ीत को देखते ही गंदी गंदी गाली देने लगे पीड़ित विनोद के मना करने पर दोनो उसे मारने लगे अजय ने 1 घूसा नाक पर मारा है और फिर लातों और घूसों से मारना शुरू कर दिया किसी तरह पीड़ित अपनी जान बचाकर वहां से अपने घर भाग आया और और 100 नंबर डायल किया मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज हुआ अस्पताल से इलाज करवाकर जब पीड़ित अपने घर आया तो आरोपी फिर उसे धमकी देने लगे पीड़ित ने पुलिस को फिर फोन लगाया मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और थाने ले गयी और पैसा लेकर 30 मिनट के अंदर आरोपी को छोड़ दिया थाने से आने के बाद आरोपी गुंडे 7310331121 इस नंबर से जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

Sunday, July 2, 2017

शिकोहाबाद आरौंज की पुलिया पर पकड़ा दूधियाचेकिंग में दूध की केनों में मिले देशी शराब के दी पेटी लगभग पउऐं।

शिकोहाबाद आरौंज की पुलिया पर पकड़ा दूधियाचेकिंग में दूध की केनों में मिले देशी शराब के दी पेटी लगभग पउऐं।

फ़िरोज़ाबाद।।जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र आरौज की पुलिया पर आधा घंटे पहले करीब एक दूध विक्रेता को उसकी मोटरसाइकिल पर दूध की दो बड़ी केनो के साथ पकड़ चेकिंग की गयी तो केनो में दूध के साथ देशी शराब के पउए करीब दो पेटी के लगभग मिले।पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उसने अपना नाम थाना शिकोहाबाद के नगला कुरी निवासी गिरीश पुत्र देवेन्द्र सिंह बताया है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राजा के ताल चौकी के पास पकडे गए है देर सायं तीन लुटेरे

राजा के ताल चौकी के पास पकडे गए है देर सायं तीन लुटेरे

काफी देर से हो रही गहन पूछताछ-हो सकते हैं कई खुलासे

फ़िरोज़ाबाद।। थाना टूण्डला क्षेत्र राजा का ताल चौकी पर देर सायं चौकी इंचार्ज केपी सिंह ने तीन लुटेरों को पास से ही पकड़ा है। सूत्रों के अनुसार उनसे काफी देर से गहन पूछताछ चल रही है। एसपी सिटी, सीओ सिटी भी मौके पर बताये जा रहे है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र