Translate

Saturday, July 1, 2017

ट्रक ने मारी लोडर टेम्पो में टक्कर , वाहन बुरी तरह क्षत्रिग्रस्त-दो हुए घायल

ट्रक ने मारी लोडर टेम्पो में टक्कर , वाहन बुरी तरह क्षत्रिग्रस्त-दो हुए घायल

फ़िरोज़ाबाद।।थाना लाइनपार क्षेत्र रामनगर निवासी 27 वर्षीय रवि घर से सुबह लोडर टेम्पो लेकर एक सवारी 50 वर्षीय महेंद्र सिंह निवासी मरसलगंज थाना लाइनपार को बिठा टूण्डला की ओर जा रहा था। वह जैसे ही थाना टूण्डला क्षेत्र उसायनी के समीप पहुँचा तभी ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान ही वे गिरकर किसी तरह बाहर निकल आये। इसलिए घायल तो हुए जान बाल बाल बच गयी। वहीँ वाहन बुरी तरह क्षत्रिग्रस्त हो गया। पुलिस ने ट्रक व चालाक कंडक्टर को पकड़ लिया है। घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कार पलटने से एक की मौत दो व्यक्ति घायल

कार पलटने से एक की मौत दो व्यक्ति घायल

फ़िरोज़ाबाद ।।थाना नसीरपुर क्षेत्र के गदरोली के पास आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार से आ रही  कार अचानक पलट गई कार पलटने से एक की मौत दो व्यक्ति घायल हो गए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेरठ सरधना से सपा प्रत्याशी रहे पिंटू राणा की हादसे में मौत हो गयी जो सपा नेता शिवपाल यादव के करीबी माने जाते है मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया ।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पल्स पोलियो अभियान रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया

पल्स पोलियो अभियान रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया

फिरोजाबाद। जनपद के तिलक इण्टर कॉलेज में रैली को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शनिवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। दो जुलाई से प्रारंभ हो रहे टीकाकरण कार्यक्रम में जनपद फिरोजाबाद के 4 लाख 82 हज़ार 380 बच्चों को दवा पिलाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिये 1170 बूथ बनाये गये हैं दो दिवसीय कार्यक्रम के बाद तीन जुलाई से सात जुलाई तक सभी टीमें वंछित रह गये बच्चों को घर- घर जाकर दवा पिलाएंगी मुख्य चिकित्साधिकारी, जिलाधिकारी अधिकारी, समाज सेवी संस्थाओं ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा जरूर पिलायें।कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद, CO सिटी फिरोजाबाद तथा रवि कुमार( DCPM), डॉक्टर प्रताप सिंह( ACMO), डॉक्टर एस के एस राना(DIO), डॉक्टर विनोद कुमार( ACMO), डॉक्टर आर एन गुप्ता(Dy.cmo), डॉक्टर महाराज सिंह(नगला बरी), दारा सिंह मौर्या (प्रभारी हिमायूँपुर), वीरेंद्र (यूनिसेफ) डॉक्टर जयशीलन (WHO) एवं समस्त ANM (नगला बरी), NCC कैडेट, कमाण्डर, BMC और प्रवीन कुमार शर्मा, विजय कुमार वर्मा,कश्मीर सिंह, अरशद अली, अमित पाराशर व अन्य समाज सेवियों ने भी रैली में प्रतिभाग किया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम निर्वाचक नामावलियों में छूटे हुए मतदाता को मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिए एक विषेष अभियान 01से 31 जुलाई तक निर्धारित किया गया

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम निर्वाचक नामावलियों में छूटे हुए मतदाता को मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिए एक विषेष अभियान 01से 31 जुलाई तक निर्धारित किया गया

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

 

शाहजहाँपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम निर्वाचक नामावलियों में छूटे हुए मतदाता को मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिए एक विषेष अभियान 01 जुलाई 2017 से 31 जुलाई 2017 तक निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम का जनपद स्तरीय उद्घाटन आज आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में सम्पन्न हुआ। इस अभियान का शुभारम्भ करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी  मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0 शिबु ने अपने सम्बोधन में कहा कि जो युवा 01 जनवरी 2017 को 18 वर्ष के पूर्ण हो गए हों, वह इस अभियान के अन्तर्गत अपना मतदाता सूची में नाम सम्मलित करवा लें। जिला प्रशासन एवं निर्वाचन कार्यालय ने वूथ स्तर पर अपने अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त कर रखें हैं। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलन करके समारोह का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं ने वेद मंत्र व स्वागत गीत प्रस्तुत किए। अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेष कुमार ने कहा कि छात्राऐं अपने महाविद्यालय अथवा बूूथ स्तर पर अपना मत सूची में सम्मिलित करने के लिए सम्पर्क कर सकतीं हैं। सूची में नाम सम्मिलित होने के पश्चात ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगें। यह विषेष अभियान सभी के लिए उपयोगी है। इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। नगर मजिस्ट्रेट श्री विनय कुमार श्रीवास्तव ने अपने ने कहा कि किसी भी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पहले उस कक्षा में प्रवेश लेना होगा, उसके पश्चात ही आप परीक्षा दे सकेंगें। यह कार्यक्रम भी इसी प्रकार है। मतदान करने से पूर्व आपको मतदाता बनना होगा। मतदाता बनने के लिए यह विशेष अभियान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। तहसीलदार सदर श्री सुशील चन्द्र गुप्ता ने इस विशेष अभियान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एक माह के इस अभियान में मतदाता सूची में छूटे हुए मतदाता को सम्मिलित करने के लिए संचालित किया जा रहा है। सम्मिलित होने वाले मतदाता अपने क्षेत्र के बूथ अधिकारी/कर्मचारी से सम्पर्क करके निर्धारित प्रोफामें पर अपना आवेदन कर दे। जिससे आपका नाम विधिवत् रूप से मतदाता सूची में सम्मिलित हो सकें। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राऐं प्रिंयका गोस्वामी, रिमषा परवीन, सुप्रिया, नाहिर फातिमा, दीक्षा शर्मा मीनाक्षी आदि छात्राओं ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। डाॅ0 इदंु अजनबी ने गीत एवं काव्य पाठ से छात्राओं को प्रेरित किया। महाविद्यालय की समाजशास्त्र की प्रवक्ता डाॅ0 संजीता अग्रवाल व राजनीतिक शास्त्र की प्रवक्ता डाॅ0 शशि अग्रवाल ने आभार व्यक्त किये।    अतिथियों का आभार वाणिज्य विभाग के डाॅ0 आलोक दीक्षित तथा संचालन अर्थशास्त्र प्रवक्ता डाॅ0 रूची द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय के सहा0 जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ सहायक श्री मुनेन्द्र पाल सिंह, अनुराग कश्यप आदि मौजूद रहे। समारोह में महाविद्यालय के प्रबंधक अमितश अमित, गायत्री दीक्षित, मंजू अग्निहोत्री, प्रवक्ता डाॅ0 आशीष गोयल, डाॅ0 विजय गुप्ता, डाॅ0 मृदुल शुक्ला, डाॅ0 रानू दुबे, पूजा पाल, रंजीता अग्निहोत्री, सुनीता शर्मा, दीक्षा गोयल, सीता, राधारमन मिश्रा, धर्मपाल, महेश, ऋषभ महाविद्यालय के समस्त कर्मचारीगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।



दादी दादा भूल न जाना अपने बच्चों को पोलियो ड्राप अवश्य पिलवाना

दादी  दादा  भूल न जाना अपने बच्चों को पोलियो ड्राप अवश्य पिलवाना

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
 शाहजहाँपुर। पल्स पोलियो अभियान के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन एवं जन जागरूकता हेतु जिला स्तरीय विशाल पल्स पोलियो रैली कलेक्ट्रेट प्रांगण से जेल रोड, अन्टा चैराहा से मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यालय पर रैली समाप्त हुई। रैली को हरी झण्डी दिखाकर मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0शिबु ने रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0शिबु ने जपनद में पोलियो मुक्त होने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष भी आपके सहयोग की अपेक्षा है। जनपद के समस्त 0-5 वर्ष के बच्चे, विशेष रूप से नवजात बच्चों को पोलियो रविवार 02 जुलाई 2017 को बूथ दिवस पर लाकर दवा अवश्य पिलायें। उन्होंने सभी से इस महायज्ञ में आहूति देने एवं संघर्ष व सहयोग की अपील की। रैली में यूनीसेफ, रोटनियन, प्र0 स्वा0 केन्द्र भावलखेड़ा व ददरौल से महिला स्वा0 कार्यकर्ता, नगर क्षेत्र के पोलियो पर्यवेक्षक एवं वैक्सीनेटर, सीएमसी, यूनीसेफ, बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एन0सी0सी कैडेटस व आशाओं ने प्रतिभाग किया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 कमल कुमार ने जपनद वासियों से पोलियो मुक्त होने का आहवान किया तथा पोलियो की अन्तिम जंग में समस्त गणमान्य व्यक्तियों, स्वयंसेवियों, अन्र्तविभागीय अधिकारियों एवं पत्रकार बन्धु से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारा देश पोलियो मुक्त हो गया है, लेकिन पड़ोसी देश में संक्रमण अभी भी हैं। इसलिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 कमल कुमार ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में करीब 4 किमी बैण्ड सहित रैली गुरूनानक कल्या हाई स्कूल के छात्रों ने भाग लिया जोकि बहुत आकर्षक रहा तथा पुलिस विभाग द्वारा यातायात को नियन्त्रित करने का कार्य सराहनीय रहा। रैली में लोक प्रिय नारों द्वारा माइकिंग प्रचार-प्रसार डाॅन एवं फ्लोरेन्स नाइट एगिंल स्कूल आॅफ नर्सिग कालेज के छात्रों द्वारा किया जा रहा था। ‘‘दादी  दादा  भूल न जाना अपने बच्चों को पोलियो ड्राप अवश्य पिलवाना’’ आदि के नारे कहे। बैनर, एप्रेन व पोलियो तख्तियों, शनशेड द्वारा पोलियो अभियान का सन्देश दिया गया। रैली में बच्चों के माध्यम से पोलियो क्रान्ति आने  से मुक्त हुआ। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 लक्ष्मन सिंह ने कहा कि सबके अथक प्रयास से पूरे भारत वर्ष में पिछले कई वर्षों से कोई केस नहीं है। उन्होंने अपील की कि 02 जुलाई 2017 से होने वाले अभियान में समस्त लक्षित बच्चों को निकटतम बूथ में लाकर दवा पिलाने में सहयोग करें। रैली में डी0यू0एम0सी0 शिशराम यादव, यूनीसेफ-हुदा जोहरा, डी0एम0सी0, बी0एम0सी0 रईस खाँ, शिक्षक नीलम अग्निहोत्री, रोटेरियन अजय शर्मा, ओंकार मनीषी व प्रोजेक्नीस्ट सुरेन्द्र कुमार व मो0 कलाम ने प्रतिभाग किया। संचालन श्री राजेश भटनागर, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी ने किया।

बिना आधार कार्ड के कर्ज माफी हेतु धनराशि स्थानातरित नहीं हो सकेगी

बिना आधार कार्ड के कर्ज माफी हेतु धनराशि स्थानातरित नहीं हो सकेगी

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र  

शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की लघु एवं सीमान्त किसानों के उन्नयन व सतत् विकास हेतु फसल ऋण मोचक योजना के अन्तर्गत कर्ज माफी हेतु किसानों को आधार कार्ड लगाना जरूरी है। बिना आधार कार्ड के कर्ज माफी हेतु धनराशि स्थानातरित नहीं हो सकेगी। इसलिए सभी किसान बन्धुओं से अपील है कि जिन किसानों ने बैंक से फसल ऋण लिये हैं और अभी तक उनके आधार कार्ड न बने हो वह शीघ्र ही आधार कार्ड बनवा लें। जिन किसानों के आधार कार्ड बने हैं वह सम्बन्धित बैंक शाखा में जाकर अपने ऋण खाते से लिंक करा लें। यह योजना लघु एवं सीमान्त किसानों के लिए है। जिन किसानों के 31 मार्च 2016 के पूर्व फसल ऋण लिया है उन्हीं किसान इस योजना में पात्र होगें। अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अनुप पाण्डेय द्वारा ली गयी वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के बाद मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0शिबु ने दी। उन्होंने बताया कि इस विषय में शासन द्वारा विस्तृत रूप से शासनादेश जारी कर दिया गया है। आज की वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में निर्देश दिये गये हैं कि जिन किसानों के आधार कार्ड बन गये हैं उनको सम्बन्धित बैंक से कम्प्यूटर पर फीड कराते हुए अगस्त माह में प्रथम शिविर लगाकर कर्ज माफी के प्रमाण पत्र दिये जायेगें। जिनके आधार कार्ड बाद में बनेगें उन्हें सितम्बर माह में कैम्प आयोजित कर कर्ज माफी प्रमाण पत्र दिये जायेगें।

ग्रामीणो ने मच्छरो से बचाव के लिए फागिंग कराए जाने की माॅग जिला प्रशासन से की

ग्रामीणो ने मच्छरो से बचाव के लिए फागिंग कराए जाने की माॅग जिला प्रशासन से की

मोहम्मदी - गर्मियो का मौसम शुरू होते ही मच्छरो का प्रकोप बढ गया है ।इसके चलते क्षेत्र मे मच्छरजनित बीमारियो का खतरा मंडराने लगा है ।नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो मे मच्छरो का प्रकोप अपनी चरम सीमा पर चल रहा है ।नगर की जनता ने क्ई बार उच्चाधिकारियो को अवगत कराया है लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई राहत नही मिल सकी है ।नगर मे फागिंग आदि की व्यवस्था अभी तक नही करायी गयी है ।जनता मच्छरो के आकंत से पीडित है ।इसके चलते मच्छर जनित बीमारियो जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे रोगो की फैलने की आशंका बढती जा रही है ।नगर के ग्रामीणो ने मच्छरो से बचाव के लिए फागिंग कराए जाने की माॅग जिला प्रशासन से की है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आम जनता के लिये पीने वाले पानी तक की कोई व्यवस्था नही और की बात छोड़ो उसपर भी प्रशासन मौन

आम जनता के लिये पीने वाले पानी तक की कोई व्यवस्था नही और की बात छोड़ो उसपर भी प्रशासन मौन

लखीमपुर।। मोहम्मदी । विकास खण्ड परिषर मे आमजन , जनप्रतिनिधि के लिए पीने का पानी व शौचालय , मूत्रालय आदि की कोई व्यवस्था नही दिखाई देती है । जो हैण्डपम्प लगे है जिसका पानी पीने योग्य नही है ।इस समस्या को लेकर कईबार जनप्रतिनिधियो द्वारा आला अधिकारियो से वार्ता भी की गयी पर नतीजा कुछ नही निकलता दिखायी दे रहा है ।इस भीषण गर्मी के मौसम मे प्यास से व्याकुल व्यक्ति दर दर भटकने को मजबूर है । जिम्मेदार अधिकारी भी इस समस्या को लेकर बात करने से कतराते नजर आते है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी से लखनऊ से जाने वाली बसों की हालत खस्ता , परिवाहन विभाग मौन

मोहम्मदी से लखनऊ से जाने वाली बसों की हालत खस्ता , परिवाहन विभाग मौन

मोहम्मदी - परिवाहन विभाग की ओर से नगर व क्षेत्र की जनता को राहत मिलती नही दिखाई दे रही है । मोहम्मदी से लखनऊ जाने वाली बसो की स्थिति जो पहले थी वही आज भी बनी हुई है । इन बसो की आयु सीमा लगभग पूरी हो चुकी है । आए दिन रास्ते मे बसो मे खराबी आ जाना आम बात हो चुकी है जिसका खामियाजा यात्रियो को भुगतना पडता है । इन बसो के चालक व परिचाको द्वारा कई बार उच्चाधिकरियो को अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई सुधार होता नही दे रहा है ।इस संदर्भ मे विधायाक लोकेन्द्र प्रताप सिहॅ बात की तो उन्होने बताया कि इस समस्या का समाधान जल्द ही देखने को मिलेगा ।नगर वासियो का कहना है कि एक बस अतिरिक्त मे होनी चाहिए जो मोहम्मदी से दस बजे लखनऊ  के लिए जाए तथा शाम पाॅच बजे लखनऊ से बापसी करे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाड़ू उठा लिया हो मगर इसका असर गांवो व कस्बों में देखने को बिलकुल नहीं मिल रहा

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाड़ू उठा लिया हो मगर इसका असर गांवो व कस्बों में देखने को बिलकुल नहीं मिल रहा

मोहम्मदी :-स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाड़ू उठा लिया हो मगर इसका असर गांवो व कस्बों में देखने को बिलकुल नहीं मिल रहा है जिससे नालियों व कूडो के ढेर दिखाई पड़ रहे है जहां पर कूड़ों के ढेर हो जाते है वहां का माहौल काफी खराब दिखाई पड़ता है और वहाँ पर फैली गंदगी आसपास का वातावरण भी प्रदूषित करती है जिससे मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियां पैदा हो जाती है और वहां पर रहने वाले लोगों को इन बीमारियों का शिकार होना पड़ता है मगर शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते सरकार ने सफाई का जिम्मा जिन लोगों को सौंपा है वो अपने घरों में सोयें हुए है जिससे इसकी सजा गरीब जनता को मिल रही है और सफाई कर्मी सरकारी पैसो से मजे काट रहे है। क्षेत्र में अधिकांश लोगों को ये तक नहीं पता की हमारे क्षेत्र का सफाई कर्मी कौन है ऐसा इसलिए है क्योंकि सफाई कर्मी अपने अपने घरों से निकलते ही नहीं है जिससे सफाई कर्मियों के झाड़ू भी अपनी दशा पर अंशु बहाते है। अगर सफाई कर्मी अपने अपने क्षेत्र की सफाई कर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने लगे तो भारत को स्वच्छ भारत होने से कोई नहीं रोक सकता मगर शासन प्रशासन का इस पर बिलकुल ध्यान नहीं अगर कोई अधिकारी इन गांवों का भ्रमण करे तो इन सफाई कर्मियों की पोल खुल जाये और फिर सफाई सही से होने लगे मगर कोई अधिकारी भी क्षेत्र की सफाई और सफाई करने वाले सफाईकर्मियों पे कोई ध्यान नहीं दे रहे है जिससे सफाईकर्मियों के हौसले बुलंद है।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र