Translate

Wednesday, June 21, 2017

योग का समावेश ईश्वर से मिलाने का सुगम सरल साधन ’साॅगा’

योग का समावेश ईश्वर से मिलाने का सुगम सरल साधन ’साॅगा’



अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
मधुकर राॅय ब्यूरो चीफ कानपुर

बिठूर। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर आज बिठूर के नाना राव स्मारक पार्क मे उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम के तत्वाधान मे योग महोत्शव मनाया गया। भाजपा विधायक अभिजीत सिंह साॅगा ने योगा को स्वास्थ्य के लिए वरदान तो ईश्वर से मिलाने का सुगम साधन होना बताया। प्रधान मंत्री मोदी जी के द्वारा तीन वर्ष पूर्व चलाए गए योग दिवस को आज अन्तर राष्ट्री ख्याति प्राप्त होगयी। हालाता यह है कि आज एक बार भारत अपनी पुरानी ख्याति एवं जगत गुरू की गरिमा प्राप्त करने की दिशा मे अग्रसर है। यू ंतो योग गुरू रामदेव ने इस सत्र को देश विदेश मे चलाकर अच्छा प्रयास किया। पर मोदी द्वारा छेडे इस तार ने संगीत के सप्त सुर छेड दिए हो। कार्यक्रम की शुरूआत योग गुरू आशुतोष दीक्षित ने रामजानकी इंन्टर काॅलेज से आए सैकडो छात्र छात्रओं को योगाभ्यास कराया। उन्होने अपने संक्षिप्त सम्बोधन मे योग को अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी बताया। दो घन्टे चले इस अभ्यास शिविर मे दीक्षित ने भ्रामरी ,हलाशन,मत्याशन समे लगभग आध दर्जन स्वस्थ वर्धक आशनो का अभ्या कराया। विधायक साॅगा ने कहा कि योगभ्यास हजारो साल पहले हमारे रिषियों ने आत्मशुद्धी के साथ दैवी शक्ति प्राप्त करने का साधन बनाया था। मनके विकारो को योग के माध्यम से दूर किया जासकता है वही स्वस्थ रहने के लिए भी योगा जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन संघ के अनिल द्विवेदी ने किया। अधिकारिक तौर पर नगर पंचायत की ई ओ गार्गी त्यागी ,भजपा के क्षेत्रीय महासचिव कृष्ण मुरारी शुक्ला, पनकी हनुमान मन्दिर के महन्त जीतेन्द्र दास , पेशवा पार्क प्रबन्धक अक्षय नागर , ओमेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।

Monday, June 19, 2017

रेलवे के मुख्य नियंत्रक डीपी सिंह के साथ हुई एक लाख रुपए की लूट।

फिरोजाबाद।।थाना टूंडला के स्टेशन के निकट रेलवे के मुख्य नियंत्रक डीपी सिंह के साथ हुई एक लाख रुपए की लूट। कैनरा बैंक से रुपए निकालकर एलआईसी आफिस से घर जाने के दौरान पेट्रोल पंप के पास पहले से खड़े पल्सर सवार बदमाशों ने बैग लूट के दिया घटना को अंजाम। घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे मैं हुई कैद। पुलिस को दी घटना की तहरीर।

कश्मीर सिंह चीफ ब्यूरो फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुंसिफी बापसी को लेकर अधिवक्ताओं ने मा0 राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एस.डी.एम शिकोहाबाद को दिया

मुंसिफी बापसी को लेकर अधिवक्ताओं ने मा0 राज्यपाल को  सम्बोधित ज्ञापन एस.डी.एम शिकोहाबाद को दिया

फ़िरोज़ाबाद।। शिकोहाबाद रेवेन्यू वार एसोशियेशन व मुंसिफी शिकोहाबाद बापस लाओ संघर्ष समिति के सयुक्त तत्वाधान में आज एक बैठक का आयोजन वार अध्यक्ष व्रजेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें वक्ताओं ने मुंसफी बापस लाने का संकल्प को दोहराया ।जिसका संचालन महासचिव राजेश कुमार यादव ने किया  एॅव न्यायिक कार्य से विरत रहे । अधिवक्ताओं ने नारेवाजी करते हुये महामहिम राज्यपाल महोदय को सम्बोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी संगम लाल यादव को देते हुये माॅग की कि अतिशीघ्र मुंसिफी की जीर्ण शीर्ण इमारत को हटवाकर नई ईमारत का निर्माण कराकर मुंसिफी कोर्ट का संचालन शिकोहाबाद में कराया जाये ।ताकि जनता को सस्ता , सुलभ व शीघ्र न्याय मिल सके । ज्ञापन देने बालो में प्रमुख रूप से राजेश यादव , वेदप्रकाश , ग्रीश चन्द्र , कपिल श्रीवास्तव , शिवकुमार शर्मा , अशोक यादव , कृष्ण अवतार यादव , रवीन्द्र श्रीवास्तव , महादेव राजपूत , नीरज कुलश्रेष्ट , के0 पी0 सिंह , सोमेन्द्र वघेल , जयकुमार , रामकिशोर , अनिल शर्मा , राहुल यादव आदि उपस्थित थे।।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किन्नर ने घर मे हिस्सेदारी को लेकर बगलामुखियों ने किया हाइवे रोड जाम

फ़िरोज़ाबाद।। थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला सत्य नगर टापा कला की निवासी किन्नर ने घर मे हिस्सेदारी को लेकर बगलामुखियों ने किया हाइवे रोड जाम ।पुलिस पर कोई कार्यवाही न करने का आरोप ।रीना नेहा नाम की बगलामुखियों ने अलका पेट्रोल पंप के सामने हाइवे जाम कर दिया उनका कहना है उन्हें अपने ही घर मे हिस्सा नहीं मिल रहा है जिसकी सूचना हमने पहले ही लिखित में थाने में दी किन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होता हम जाम नही खोलेंगी ।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुखबिर की सूचना पर फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने 190 जीवित कछुओं के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ़्तार

मुखबिर की सूचना पर फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने 190 जीवित कछुओं के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ़्तार

फ़िरोज़ाबाद-190 जीवित कछुओं के साथ एक अभियुक्त को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ़्तार किया गया जिसके पास से Indian Tent Turtle और Indian Roof Turtle प्रजाति के कछुए मिले है,इन कछुओं को लखनऊ के अमेठी इलाके से फ़िरोज़ाबाद लाकर Rs. 1000 से लेकर Rs. 10,000 तक की कीमत पर राजस्थान, नेपाल और हरियाणा में सप्लाई होनी थी।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संघर्षों से भरी हुई है फिल्म 'पहल' के निर्माता की जिन्दगी

संघर्षों से भरी हुई है फिल्म 'पहल' के निर्माता की जिन्दगी

सुनील निषाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुम्बई। एकलव्य फिल्मस् एण्ड टेलीविजन प्रोडक्शन हाउस मुम्बई के मालिक रामसूरत बिंद का जन्म उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में  राजापुर सिकरौर  गांव के एक साधारण किसान परिवार में हुआ था। जब वह एक वर्ष के थे तभी इनके पिताजी का स्वर्गवास हो गया । इनके दादा जी श्री शिवअंबर भगत जी अपने जवान बेटे की मृत्यु सहन न कर सके । शिवअंबर भगत जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे । रामसूरत बिन्द के चाचा जी श्री श्यामलाल बिन्द ने पढ़ाया लिखाया । बाल्यावस्था से ही उनका जीवन संघर्षों में बीता है ।हमारे संवाददाता से उन्होंने खास बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिम्मेदारियों का बोझ बचपन से ही आ गया था।काफी दिन मुम्बई में संघर्ष करने के साथ साथ मुंबई में गरीब बच्चों को नि: शुल्क कोचिंग करते थे जिससे छोटे बड़े सब लोग इन्हें मास्टर साहब कहते थे । वें  सामाजिक कार्यों में रूचि रखने लगे और अपने गांव में बच्चों को दूर न जाना पड़े इसके लिए उन्होंने एक एकलव्य प्राथमिक स्कूल बनवाया जब गल्फ में नौकरी करने लगे । आज यह स्कूल एकलव्य इण्टर कालेज नाम से जाना जाता है और उसका परिणाम यह निकला कि शिक्षा के क्षेत्र में एकलव्य इंटर कॉलेज दूर दराज तक प्रसिद्ध हो गया । एक बार वह किसी कार्यक्रम में भाग लेने गये थे। और वहां पर एक कलाकार के कला को देखकर उन्हें लगा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कलाकार हैं लेकिन उन्हें प्रदर्शन करने का मौका नही मिलता। फिर उन्होंने ने सोंचा कि क्यूं न एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस खोला जाए जिसमें नये-नये कलाकारों को मौका दिया जाए और उन्हें भी अपने कला का प्रदर्शन का मौका मिले और उन्होंने 'एकलव्य फिल्मस् एण्ड टेलीविजन' के नाम से एक फिल्म  प्रोडक्शन हाउस मुम्बई में खोला अपने बड़े बेटे को बतौर नायक हिन्दी फीचर फिल्म पहल में  उतारा जो कि वर्धा विश्वविद्यालय महाराष्ट्र से एम ए आर्ट ऑफ परफॉर्मेंस की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं । यही कारण है कि उन्होंने अपने प्रोडक्शन से एक सामाजिक फिल्म बनायी। जो समाज में व्याप्त बुराईयों पर एक करारा प्रहार है।
      

सफलतापूर्वक संपन्न हुई फिल्म 'पहल' की शूटिंग ।

सफलतापूर्वक संपन्न हुई फिल्म 'पहल' की शूटिंग ।
…....…...........................
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिल्म जगत
हिंदी फीचर फिल्म 'पहल' की शूटिंग आज सफलतापूर्वक समाप्त हो गई। दर्शकों को जल्द ही सिनेमाघरों में अभिनेता राजशेखर साहनी और अभिनेत्री प्रियंका रघुवंशी के दमदार अभिनय देखने को मिलेगा। 'भीष्म साहनी' के नुक्कड़ नाटक 'हानुश' से प्रसिद्ध अभिनेता 'राजशेखर साहनी' आप सभी को बड़े पर्दे पर फिल्म 'पहल' में मुख्य नायक की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म निर्माता रामसूरत बिंद उन सभी व्यक्तियों का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं  जो पर्दे के पीछे से अपना अमूल्य समय देकर शूटिंग के समय सहायता की है। 'राजापुर सिकरौर सरायमीर' जनपद 'आजमगढ़' के अभिन्न सहयोगी बुद्धि राम बिंद, अनिल कुमार बिंद, अभिषेक बिंद,सर्वजीत बिंद सूर्या आदि लोगों ने अपना अमूल्य योगदान दिया है। फिल्म के समाचार को प्रदर्शित करने के लिए इलेक्ट्रिक एवं प्रिंट मीडिया का भी रामसूरत बिंद आभार प्रकट करते हैं। ज्ञान प्रकाश , राकेश कश्यप, राजीव शुक्ला, केशव पंडित, धर्मवीर कीर, मुकेश मधुर आदि ने फिल्म के समाचार को प्रकाशित करने में मदद किया है ।  पहल फिल्म के कोरियोग्राफर सागर शान हैं ।  फिल्म के अन्य सहायक कलाकार सुनील निषाद, ओमप्रकाश ओम,  आशा, मुकेश, बृजनाथ सिंह , केतन सोनी , , असीम साहनी, विद्या, अजय कुमार, राहुल साहनी आदि ।

Sunday, June 18, 2017

प्रदेश सरकार के 100 दिन के अन्र्तगत किसानो के हित में अनेको कार्य किये- जिलाधिकारी

प्रदेश सरकार के 100 दिन के अन्र्तगत किसानो के हित में अनेको कार्य किये- जिलाधिकारी

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। वर्तमान सरकार के मुखिया मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश के अनुपालन में तथा सरकार के 100 दिन के कार्य के अन्र्तगत जनपद में रवी क्रय वर्ष 2017-18 के मूल्य समर्थन योजना के अन्र्तगत 21885 किसानो से 18 लाख 20 हजार कुन्टल गेहूँ क्रय करते हुये 2 अरब 97 करोड़ 55 लाख 84 हजार रूपये किसानो को भुगतान कर  प्रदेश में सर्वाधिक गेहूँ क्रय किया गया। सरकार की नीति है कि किसानो को उनके फसल उत्पाद का उचित मूल्य मिले। उनके फसल उत्पादन का सही मूल्य किसानो को ही मिलना चाहिये बिचैलियों को नही। जिले स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा 175 गेहूँ क्रय केन्द्रो को खुलवाते हुये किसानो को नजदीकी केन्द्र पर गेहूँ बेचने के लिये प्रोत्साहित किया गया। किसानो के गेहूँ खरीदने के लिये बिचैलियों पर सख्ती बरती गई और केन्द्रवार जिले के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुये किसानो को गेहूँ सरकारी क्रय केन्द्र पर ही बेचने के लिये प्रोत्साहित किया गया। जिससे किसानो ने अपने नजदीकी गेहूँ क्रय केन्द्रो पर गेहूँ बेचते हुये समर्थन मूल्य का पूरा लाभ लिया। जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में किसानो को उनकी गेहूँ उपज का 1625 रूपये प्रति कुन्टल की दर से तथा उतराई एवं छनाई मद में 10 रूपये प्रति कुन्टल की दर को जोड़ते हुये कुल 1635 रूपये प्रति कुन्टल की दर से किसानो का गेहूँ खरीद कर उन्हें 48 घण्टे के अन्दर आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से उनके खातो में भुगतान किया गया। उन्होंने बताया कि जिले के 21885 किसानो से 18 लाख 20 हजार कुन्टल गेहूँ खरीदते हुये सीधे किसानो को 2 अरब 97 करोड़ 55 लाख 84 हजार रूपये का भुगतान करते हुये उन्हें लाभान्वित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश और लगातार समीक्षा के फलस्परूप मात्रात्मक दृष्टिकोण से उत्तर प्रदेश के सभी जनपदो से जनपद शाहजहाँपुर में सर्वाधिक खरीद हुई है। विगत वर्ष गेहूँ की खरीद जिले में 7.36 लाख कुन्टल ही थी। इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में लगभग 2.5 गुना अधिक गेहूँ खरीद हुई है जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार के 100 दिन के अन्र्तगत किसानो के हित में अनेको कार्य किये जा रहे है। किसानो को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाते हुये उनकी आर्थिक उन्नति की जा रही है।

भारत सहित विश्व की सभी सभ्यताये नदियांे के किनारे फूली और बड़ी थी - केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णाराज

भारत सहित विश्व की सभी सभ्यताये नदियांे के किनारे फूली और बड़ी थी - केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णाराज

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
शाहजहाँपुर। वल्र्ड वाईड फण्ड के अन्र्तगत नदियो के लिये जीवन, जीवन के लिये नदियां कार्यक्रम के अन्र्तगत बिनोवा भावे सेवा आश्रम के सयोजकत्व में जिला स्तरीय गंगा सरंक्षण समिति कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभाकक्ष मंे सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि भारत सरकार की मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती कृष्णाराज ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णाराज ने कहा कि भारत सहित विश्व की सभी सभ्यताये नदियांे के किनारे फूली और बड़ी थी। नदियों से मानव जीवन का विकास हुआ। नदियों की किनारे से मनुष्य का परम्परागत ढ़ग से धीरे-धीरे विकास हुआ। प्राकृतिक रूप से नदियों का जो प्रवाह रहा है उसी से मानव जीवन का भौतिक प्रगति होती रही है। आज नदियों के उस प्रवाह में कमी आ रही है। उसका मूल कारण है कि हम नदियों का आवश्यकता से अधिक उपयोग कर रहे है। यदि उनका निर्मल स्वच्छ जल प्राकृतिक रूप से बहता रहे तो कोई परेशानी नही हो किन्तु जब हम उसमें नगर का कूड़ा कचरा, कारखानो, उद्योगो का विषाक्त जल डालेगे तो स्वभाविक है कि हमारी नदियां गन्दी होगी और उनके जल का दोहन करते हुये उन्हंे सूखने पर मजबूर कर रहे है। उन्होंने कहा कि पहले हमारे पुरखे गांव वस्तियों में कुए एवं तालाब की खुदाई करते थे और पानी की प्राकृतिक व्यवस्था करते थे। प्राकृतिक व्यवस्था से वर्षा का पानी साल भर उपयोग में आता था। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि बारिश के पानी को जगह-जगह रोका जाये तालाब पोखरो को भरा जाये। नदियों को प्राकृतिक रूप से वहते दिया जाये। उन्होंने कहा कि आज की इस कार्यशाला में विश्व प्रकृति निधि द्वारा जो कार्य किये जा रहे है उसे गांव-गांव लोगो को जागृत कर नदियों की महत्ता के विषय में बताया जाये। जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मनुष्य के छोटे-छोटे कदम उसे दूर तक ले जाते है। सृष्टि की सरंचना भी धीरे-धीरे ही हुई थी। जिसे बनने में करोड़ो वर्ष लगे। उन्होंने कहा कि नदियांे को बचाने के लिये जो प्रयास बिनोवा भावे सेवा आश्रम के रमेश भईया द्वारा विश्व प्रकृति निधि के सहयोग से किया जा रहा है। वह निश्चय ही आगे चलकर बढ़ा होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी कार्य को करने के लिये आत्मीय भावना जरूरी है। जब व्यक्ति किसी कार्य को ठान लेता है तो वह पहाड़ को चीर कर रास्ता बना लेता है। इसका जीता जागता उदाहरण बिहार प्रदेश के गया के पास गहलौर गांव के गरीब मजदूर दशरथ माझी है जिन्होंने अकेले पहाड़ काट कर सड़क बनाई थी। इसलिये ऐसे बड़े और सर्वकल्याण के कार्य में निष्ठा और लगन से लगना पड़ेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि नदियो के किनारे के गांव को खुले में शौच मुक्त किया गया है। रामगंगा नदी के किनारे के गांव के किसानो को रासायनिक खाद उपयोग न कर, जैविक खाद अपनाने पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानो में नदियों के सूखने के कारणो की जनजागृति लाना जरूरी है। जिसमें वह पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा से भूः जल रिचार्ज पिट बनवाया जाये और कछुआ पालन को बढ़ावा दिया जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले की प्लास्टिक बेचने वालो 30 दुकाने बन्द करा दी गई है। अब नगर में प्लास्टिक की पालीथीन नही बिकेगी। जिलाधिकारी ने नदियों की सफाई व संरक्षण के लिये लगे रामगंगा मित्र से कहा कि वह कार्ययोजना बनाकर कार्य कराये मनरेगा से धनराशि दी जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु ने कहा कि आज नदियों की महत्ता के विषय में लोगो को शिक्षा देना जरूरी है। स्कूल कालेजो में भी बच्चों को नदियों के जल स्रोत पर जानकारी दी जाये। नदियां जहां से निकलती है वहां कार्य कराना जरूरी है। जब जल स्रोत बन्द होगा तो स्वभाविक है कि नदी में प्राकृतिक पानी नही आयेगा। उन्होंने कहा कि उसपर कार्य कराया जायेगा। बैठक में विश्व प्रकृति निधि के सिद्धार्थ वैध तथा राजेश बाजपेई ने बातया कि उनके द्वारा रामगंगा नदी के उदगम स्थल धामपुर बिजनौर, मुरादाबाद बरेली और शाहजहाँपुर जनपद में नदियों के वेसिन में कार्य कराया गया है। यह भी देखा गया है कि नदियों का बहाव क्या है, नदियां खत्म क्यो हो रही है। वन्य जीव कछुआ, डालफिन, मछलियां आदि प्राकृतिक पानी के जीवन कम क्यो हो रहे है। आद्योगिक केनरी का पानी नदियों को प्रदूषित कर रहा है। उन्होंने बताया कि शाहजहाँपुर जिले के 39 गांव में कार्य कराया जा रहा है। बिनोवा भावे आश्रम के रमेश भईया ने मा0 राज्यमंत्री तथा जिलाधिकारी का स्वागत करते हुये कहा कि बिजनौर से लेकर शाहजहाँपुर तक रामगंगा नदी के लिये मा0 राज्यमंत्री जी के सहयोग से कार्य किये गये है। रामगंगा के उदगम स्थल से गंगा नदी में मिलने तक कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद शाहजहाँपुर में 9 नदियां है इन नदियों को सरंक्षित करने के लिये कार्य कराया जायेगा। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा राजेश कुमार झा, कृषि वैज्ञानिक डा0 एम0पी0गुप्ता, डा0 एल0वी0सिंह सहित राष्ट्रीय युवा संगठन के ब्रजेश कुमार, सर्वेश वर्मा, अमित त्यागी आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बिनोवा भावे सेवा आश्रम की विमला बहन ने सभी आगन्तुको के प्रति धन्यबाद ज्ञापित किया।

क्रिकेट की जंग में खाकी अलर्ट व जगह जगह पुलिस फ़ोर्स व् खुफिया तंत्र तैनात

क्रिकेट की जंग में खाकी अलर्ट व जगह जगह पुलिस फ़ोर्स व् खुफिया तंत्र तैनात

जगह जगह दुकानों पर लगे टीवी सेटों पर विशेष नजर

एसएसपी ने कहा-न बरती जाये कहीं भी लापरवाही

फ़िरोज़ाबाद।।भारत पकिस्तान का का मैच बेशक ब्रिटेन में हो रहा हो पर उसका असर शहर में हर ओर देखने को मिल रहा था। चैंपियंस की ट्राफी को भारत पाकिस्तान की भिड़ंत को पुलिस ने भी गंभीरता से लिया है। एसएसपी अजय कुमार पांडे ने ने पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारियो से चारो तरफ नजर बनाये रखने के निर्देश दिए। साथ ही उनके निर्देश पर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो पर भी पुलिस की विशेष नजर है। जगह जगह दुकानो पर लगे टीवी सेट पर एकत्रित भीड़ में कही कोई विवाद न हो। इसको भी संज्ञान में लेने को कहा है। वहीँ हर तरफ आज केवल भारत पाक  मैच की ही चर्चा दिखी।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र