योग का समावेश ईश्वर से मिलाने का सुगम सरल साधन ’साॅगा’
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
मधुकर राॅय ब्यूरो चीफ कानपुर
फिरोजाबाद।।थाना टूंडला के स्टेशन के निकट रेलवे के मुख्य नियंत्रक डीपी सिंह के साथ हुई एक लाख रुपए की लूट। कैनरा बैंक से रुपए निकालकर एलआईसी आफिस से घर जाने के दौरान पेट्रोल पंप के पास पहले से खड़े पल्सर सवार बदमाशों ने बैग लूट के दिया घटना को अंजाम। घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे मैं हुई कैद। पुलिस को दी घटना की तहरीर।
कश्मीर सिंह चीफ ब्यूरो फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मुंसिफी बापसी को लेकर अधिवक्ताओं ने मा0 राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एस.डी.एम शिकोहाबाद को दिया
फ़िरोज़ाबाद।। शिकोहाबाद रेवेन्यू वार एसोशियेशन व मुंसिफी शिकोहाबाद बापस लाओ संघर्ष समिति के सयुक्त तत्वाधान में आज एक बैठक का आयोजन वार अध्यक्ष व्रजेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें वक्ताओं ने मुंसफी बापस लाने का संकल्प को दोहराया ।जिसका संचालन महासचिव राजेश कुमार यादव ने किया एॅव न्यायिक कार्य से विरत रहे । अधिवक्ताओं ने नारेवाजी करते हुये महामहिम राज्यपाल महोदय को सम्बोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी संगम लाल यादव को देते हुये माॅग की कि अतिशीघ्र मुंसिफी की जीर्ण शीर्ण इमारत को हटवाकर नई ईमारत का निर्माण कराकर मुंसिफी कोर्ट का संचालन शिकोहाबाद में कराया जाये ।ताकि जनता को सस्ता , सुलभ व शीघ्र न्याय मिल सके । ज्ञापन देने बालो में प्रमुख रूप से राजेश यादव , वेदप्रकाश , ग्रीश चन्द्र , कपिल श्रीवास्तव , शिवकुमार शर्मा , अशोक यादव , कृष्ण अवतार यादव , रवीन्द्र श्रीवास्तव , महादेव राजपूत , नीरज कुलश्रेष्ट , के0 पी0 सिंह , सोमेन्द्र वघेल , जयकुमार , रामकिशोर , अनिल शर्मा , राहुल यादव आदि उपस्थित थे।।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फ़िरोज़ाबाद।। थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला सत्य नगर टापा कला की निवासी किन्नर ने घर मे हिस्सेदारी को लेकर बगलामुखियों ने किया हाइवे रोड जाम ।पुलिस पर कोई कार्यवाही न करने का आरोप ।रीना नेहा नाम की बगलामुखियों ने अलका पेट्रोल पंप के सामने हाइवे जाम कर दिया उनका कहना है उन्हें अपने ही घर मे हिस्सा नहीं मिल रहा है जिसकी सूचना हमने पहले ही लिखित में थाने में दी किन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होता हम जाम नही खोलेंगी ।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मुखबिर की सूचना पर फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने 190 जीवित कछुओं के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ़्तार
फ़िरोज़ाबाद-190 जीवित कछुओं के साथ एक अभियुक्त को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ़्तार किया गया जिसके पास से Indian Tent Turtle और Indian Roof Turtle प्रजाति के कछुए मिले है,इन कछुओं को लखनऊ के अमेठी इलाके से फ़िरोज़ाबाद लाकर Rs. 1000 से लेकर Rs. 10,000 तक की कीमत पर राजस्थान, नेपाल और हरियाणा में सप्लाई होनी थी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
संघर्षों से भरी हुई है फिल्म 'पहल' के निर्माता की जिन्दगी
सुनील निषाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मुम्बई। एकलव्य फिल्मस् एण्ड टेलीविजन प्रोडक्शन हाउस मुम्बई के मालिक रामसूरत बिंद का जन्म उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में राजापुर सिकरौर गांव के एक साधारण किसान परिवार में हुआ था। जब वह एक वर्ष के थे तभी इनके पिताजी का स्वर्गवास हो गया । इनके दादा जी श्री शिवअंबर भगत जी अपने जवान बेटे की मृत्यु सहन न कर सके । शिवअंबर भगत जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे । रामसूरत बिन्द के चाचा जी श्री श्यामलाल बिन्द ने पढ़ाया लिखाया । बाल्यावस्था से ही उनका जीवन संघर्षों में बीता है ।हमारे संवाददाता से उन्होंने खास बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिम्मेदारियों का बोझ बचपन से ही आ गया था।काफी दिन मुम्बई में संघर्ष करने के साथ साथ मुंबई में गरीब बच्चों को नि: शुल्क कोचिंग करते थे जिससे छोटे बड़े सब लोग इन्हें मास्टर साहब कहते थे । वें सामाजिक कार्यों में रूचि रखने लगे और अपने गांव में बच्चों को दूर न जाना पड़े इसके लिए उन्होंने एक एकलव्य प्राथमिक स्कूल बनवाया जब गल्फ में नौकरी करने लगे । आज यह स्कूल एकलव्य इण्टर कालेज नाम से जाना जाता है और उसका परिणाम यह निकला कि शिक्षा के क्षेत्र में एकलव्य इंटर कॉलेज दूर दराज तक प्रसिद्ध हो गया । एक बार वह किसी कार्यक्रम में भाग लेने गये थे। और वहां पर एक कलाकार के कला को देखकर उन्हें लगा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कलाकार हैं लेकिन उन्हें प्रदर्शन करने का मौका नही मिलता। फिर उन्होंने ने सोंचा कि क्यूं न एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस खोला जाए जिसमें नये-नये कलाकारों को मौका दिया जाए और उन्हें भी अपने कला का प्रदर्शन का मौका मिले और उन्होंने 'एकलव्य फिल्मस् एण्ड टेलीविजन' के नाम से एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस मुम्बई में खोला अपने बड़े बेटे को बतौर नायक हिन्दी फीचर फिल्म पहल में उतारा जो कि वर्धा विश्वविद्यालय महाराष्ट्र से एम ए आर्ट ऑफ परफॉर्मेंस की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं । यही कारण है कि उन्होंने अपने प्रोडक्शन से एक सामाजिक फिल्म बनायी। जो समाज में व्याप्त बुराईयों पर एक करारा प्रहार है।
सफलतापूर्वक संपन्न हुई फिल्म 'पहल' की शूटिंग ।
…....…...........................
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिल्म जगत
हिंदी फीचर फिल्म 'पहल' की शूटिंग आज सफलतापूर्वक समाप्त हो गई। दर्शकों को जल्द ही सिनेमाघरों में अभिनेता राजशेखर साहनी और अभिनेत्री प्रियंका रघुवंशी के दमदार अभिनय देखने को मिलेगा। 'भीष्म साहनी' के नुक्कड़ नाटक 'हानुश' से प्रसिद्ध अभिनेता 'राजशेखर साहनी' आप सभी को बड़े पर्दे पर फिल्म 'पहल' में मुख्य नायक की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म निर्माता रामसूरत बिंद उन सभी व्यक्तियों का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं जो पर्दे के पीछे से अपना अमूल्य समय देकर शूटिंग के समय सहायता की है। 'राजापुर सिकरौर सरायमीर' जनपद 'आजमगढ़' के अभिन्न सहयोगी बुद्धि राम बिंद, अनिल कुमार बिंद, अभिषेक बिंद,सर्वजीत बिंद सूर्या आदि लोगों ने अपना अमूल्य योगदान दिया है। फिल्म के समाचार को प्रदर्शित करने के लिए इलेक्ट्रिक एवं प्रिंट मीडिया का भी रामसूरत बिंद आभार प्रकट करते हैं। ज्ञान प्रकाश , राकेश कश्यप, राजीव शुक्ला, केशव पंडित, धर्मवीर कीर, मुकेश मधुर आदि ने फिल्म के समाचार को प्रकाशित करने में मदद किया है । पहल फिल्म के कोरियोग्राफर सागर शान हैं । फिल्म के अन्य सहायक कलाकार सुनील निषाद, ओमप्रकाश ओम, आशा, मुकेश, बृजनाथ सिंह , केतन सोनी , , असीम साहनी, विद्या, अजय कुमार, राहुल साहनी आदि ।
क्रिकेट की जंग में खाकी अलर्ट व जगह जगह पुलिस फ़ोर्स व् खुफिया तंत्र तैनात
जगह जगह दुकानों पर लगे टीवी सेटों पर विशेष नजर
एसएसपी ने कहा-न बरती जाये कहीं भी लापरवाही
फ़िरोज़ाबाद।।भारत पकिस्तान का का मैच बेशक ब्रिटेन में हो रहा हो पर उसका असर शहर में हर ओर देखने को मिल रहा था। चैंपियंस की ट्राफी को भारत पाकिस्तान की भिड़ंत को पुलिस ने भी गंभीरता से लिया है। एसएसपी अजय कुमार पांडे ने ने पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारियो से चारो तरफ नजर बनाये रखने के निर्देश दिए। साथ ही उनके निर्देश पर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो पर भी पुलिस की विशेष नजर है। जगह जगह दुकानो पर लगे टीवी सेट पर एकत्रित भीड़ में कही कोई विवाद न हो। इसको भी संज्ञान में लेने को कहा है। वहीँ हर तरफ आज केवल भारत पाक मैच की ही चर्चा दिखी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र