Translate
Saturday, June 17, 2017
रात्रि चैपाल में समय से उपस्थित होकर अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यक्रमों व योजनाओं की पूर्ण जानकारी ग्रामवासियों को दे तथा शिकायतों को तत्काल निस्तारित करायें।
21 जून को मा0 प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी जी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक
21 जून को मा0 प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण जी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक
समाधान दिवस के अवसर पर थाना निगोही में जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह, विधायक तिलहर श्री रोशनलाल वर्मा के साथ जन समस्यायें सुनते हुए
समाधान दिवस के अवसर पर थाना निगोही में जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह, विधायक तिलहर श्री रोशनलाल वर्मा के साथ जन समस्यायें सुनते हुए
जिला सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जिला सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई
सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्यों की प्रगति सम्बन्धी बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई
सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्यों की प्रगति सम्बन्धी बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई
वह री रायबरेली पुलिस शहर कोतवाल कहते मुझे नही है जानकारी sog प्रभारी कहते है मुझे नही जानकारी अरे साहब पीड़ित आखिर अब कहा जाए।
वह री रायबरेली पुलिस शहर कोतवाल कहते मुझे नही है जानकारी sog प्रभारी कहते है मुझे नही जानकारी अरे साहब पीड़ित आखिर अब कहा जाए।
(अक्रॉस टाइम्स जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली)
रायबरेली। गोरा बाजार की निवासी किताबून निशा वा उसका परिवार कई महीनों से जिले के बड़े से छोटे अधिकारी के चक्कर काट काट के गए थक लेकिन अभी तक नही मिला इंसाफ बताते चले कि गोरा बाजार की रहने वाली किताबून निशा वा उसका परिवार जान माल के डर से अब निकल पड़ा न्याय के लिए आज दिनक 17,6,2017 को शिकायती पत्र लेकर जिलाधिकारी वा पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय गुहार प्रार्थिनी किताबून निशा पत्नी स्व0 मो0 हनीफ निवासी गोराबाजार ने बताया कि 16,6,2017 को रोजा इफ्तार के बाद सादी वर्दी में आये पुलिस वाले और मो0 हामिद को घर के बाहर से जबरन पकड़ ले गए और बताया कि हम sog वाले है फिर मोहल्ले वासियों ने जब मो0 हामिद को पकड़ने का करण पूछा तो उसमें एक पुलिस वाले ने अपना नाम मनोज सिंह बताया और कहा कि आप लोग कोतवाली आओ और जब प्रार्थिनी किताबून निशा अपने दूसरे बेटे के साथ शहर कोतवाली पहोंची तो कोतवाल साहब ने कहा कि मुझे कोई जानकारी नही है उसके बाद जब प्रार्थिनी के बेटे ने sog प्रभारी क सी0 यू0 जी0 नंबर 9454404148 पर जानकारी की तो उन्होंने भी बताया की मुझे कोई जानकारी नही है और मैं कोई खबरी नही हूं और फोन काट दिया रात भर प्रार्थिनी किताबून निशा वा उसका परिवार मो0 हामिद की तलाश करती रही पर उसका अभी तक कोई पता नही चला और प्रार्थिनी को आशंका है कि उसका जो भूमि विवाद चल रहा है स्थानीय भू माफिया वा उसके सहखातेदार पुलिस से साठ गांठ करके उसका उत्पीड़न लगातार कर रहे है ताकि प्रार्थिनी अपनी भूमि की पैरवी ना कर सके।
अवैध रूप से बिक्री को जा रहा राशन का 50 बोरी गेंहू पकड़ा ,गाड़ी चालक हिरासत में मोके से फरार राशन डीलर
अवैध रूप से बिक्री को जा रहा राशन का 50 बोरी गेंहू पकड़ा ,गाड़ी चालक हिरासत में मोके से फरार राशन डीलर
फिरोजाबाद ।। जिला आगरा के थाना एत्मादपुर के गांव खेड़ीअडू के राशन डीलर रेशमवती द्वारा मैक्स गाड़ी no up 83 t 8780 में लाद कर बाजार में बिक्री के लिए अवैध रूप ले जा रहे राशन के 50 बोरी गेहू पुलिस ने जिला फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला के एटा रोड मंडी समिति के पास से पकड़ा गाड़ी चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में और राशन डीलर फरार मोके से फरार हो गया।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
व्यक्ति से मारपीट कर गोली मार लूटा
व्यक्ति से मारपीट कर गोली मार लूटा
आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम-घायल जिला अस्पताल भेजा
फ़िरोज़ाबाद।।थाना जसराना क्षेत्र सलेमपुर बम्बा रोड पर बाइक द्वारा जाते समय एक व्यक्ति 35 वर्षीय अनिरुद कुमार पुत्र राजेश कुमार को अज्ञात लोगों ने पहले मारपीट की फिर लूटने का प्रयास किया, विरोध पर गोली मार दी जो कि सिर में लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया है। आक्रोशित लोगों ने विरोध में जाम लगा दिया। इस दौरान कवरेज कर रहे एक पत्रकार भी घायल हो गया। हालांकि उसे हल्की चोट आई। अभी यह पता नहीं चला है कितने की लूट हुयी है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कांग्रेस नेता पर फूल विक्रेता को गन्दी गन्दी गालियां देने का आरोप
कांग्रेस नेता पर फूल विक्रेता को गन्दी गन्दी गालियां देने का आरोप
बताया पिटकर नहीं गिर कर घायल हुए है नेता
कानूनी कार्यवाही को थाने में दी तहरीर
कांग्रेस नेता का कहना-उनके साथ हुयी मारपीट
फिरोजाबाद-कोतवाली उत्तर क्षेत्र गान्धी पार्क स्थित एक चाय की दुकान के पास फूल विक्रेता से कांग्रेस नेता सतीश चंद्र अग्रवाल का किसी बात पर सुबह विवाद हो गया। फूल विक्रेता का आरोप है वे सुबह फूलमाला मांगते समय गन्दी गन्दी गालियां दे रहे थे।।जब विरोध किया तो मारपीट करने को आये तभी गिर गए। जिससे घायल हो गए। अव वे झूठे मुकदमे में फंसा रहे है। पीड़ित की ओर से कोतवाली उत्तर में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की गयी है। वहीँ कांग्रेस नेता सतीश चंद्र अग्रवाल ने जिला अस्पताल में मेडिकल के दौरान बताया उनके साथ मारपीट हुयी है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मंडलायुक्त आगरा मंडल के एम् मोहन राव ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण
मंडलायुक्त आगरा मंडल के एम् मोहन राव ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण
अतिथि गृह में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
रिकॉर्ड रूम व्यवस्थापक को लगाई कड़ी फटकार
फ़िरोज़ाबाद।। मंडलायुक्त आगरा मंडल के एम् मोहन राव ने कलेक्ट्रेट फ़िरोज़ाबाद का निरीक्षण किया। वह सबसे पहले सिविल लाइन स्थित लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में आये, जहाँ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अतिथि गृह में ही आयुक्त महोदय ने विधायक मनीष असीजा एवं व्यापारियो के प्रतिनिधिमंडल से भेंट की। इसके उपरांत आयुक्त महोदय ने कलेक्ट्रेट के सभी पटलो का निरीक्षण किया। भू अभिलेखागार में बस्तों को खुलवाकर गहनता से जांच की। जिसमेँ घोशवारा एवं पेशानी न मिलने पर रिकॉर्ड रूम व्यवस्थापक राजेन्द्र श्रीवास्तव को कड़ी फटकार लगाते हुए 20 दिन में सभी बस्तों का घोशवारा लगाकर कम्प्यूटर फीडिंग कराने के निर्देश दिए। कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण न होने पर निलंबित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यो में शिथिलता बरतने पर नाजिर मुकेश चौहान को कड़ी फटकार लगाते हुए उनके कार्यो की जांच अपर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी से कराकर एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट उन्हें भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कडे शब्दों में नाजिर को अपने सभी रिकॉर्ड अद्यतन करने एवं जमा करने हेतु लंबित राशि को नियमानुसार कोषागार में जमा कराने के निर्देश दिए।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र