Translate

Friday, June 16, 2017

आदर्श जनकल्याण समिति की बैठक मोहल्ला लोदीपुर में एसएस बॉयस हॉस्टल में हुई

आदर्श जनकल्याण समिति की बैठक मोहल्ला लोदीपुर में एसएस बॉयस हॉस्टल में हुई

शाहजहांपुर।।आदर्श जनकल्याण समिति की बैठक मोहल्ला लोदीपुर में एसएस बॉयस हॉस्टल में हुई। बैठक में नगर कार्यकारिणी का गठन करते हुए मृदुल शुक्ला जी को नगर प्रभारी,अक्षय  सक्सेना जी को नगर अध्यक्ष,सुशांत शुक्ला को नगर उपाध्यक्ष,सुर्जन सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,संदीप सिंह को नगर महामंत्री नियुक्त किया गया।प्रदेश मंत्री भरत श्रीवास्तव ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया व् सभी को समिति के उद्देश्य से अवगत कराया। तथा समिति के कार्य को आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कहा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी को बखूवी  निभाएंगे । इस दौरान जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर अवस्थी ने सभी को  बधाई दी व लगातार समाज के प्रति सकारात्मक सोच के साथ भविष्य में  कार्य करने के निर्देश दिए इस दौरान जिला महामंत्री सर्वेश कुमार प्रशांत शर्मा ने सभी के नियुक्ति पर हर्ष जताया। इस दौरान सप्तम दीक्षित अनुराग अजय गुप्ता अजय मोर्या आदि लोग मौजूद रहे।

दिनेश चन्द्र दीक्षित ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रूकनपुर में दो पक्षों में जबरदस्त संघर्ष पथराव,,फायरिंग, बबाल में दोनों पक्षों से करीब 12 घायल

रूकनपुर में दो पक्षों में जबरदस्त संघर्ष पथराव,,फायरिंग, बबाल में दोनों पक्षों से करीब 12 घायल

एसएसपी अजय कुमार सहित पूरे जिले का फ़ोर्स मौके पर

फ़िरोज़ाबाद।।थाना शिकोहाबाद के रूकनपुर में दो विशेष समुदाय के पक्षों में हॉटल पर खाने के पैसे न देने को लेकर हुए विवाद ने इतना उग्र रूप धारण किया कि दोनों और से पहले पथराव, फिर चार पांच फायर, फलों के ठेले पलटे गए। विवाद से पूरे रुकनपुर में दहशत का माहौल कायम हो गया। दोनों पक्षों से करीब 12 लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। मौके पर एसएसपी अजय कुमार, एसपी ग्रामीण, सीओ सिरसागंज सहित पूरे जिले का पुलिस फ़ोर्स पहुँच गया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को आवंटित जमीन का किया निरीक्षण

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को आवंटित जमीन का किया निरीक्षण

नहीं बन पाया अभी तक लैंड फिल साईट एवं कम्पोजिट प्लांट

फ़िरोज़ाबाद।।डीएम नेहा शर्मा ने कुतुकपुर चिनौरा में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाने हेतु आवंटित 13 एकड़ की जमीन पर कार्यदायी संस्था द्वारा अभी तक लैंड फिल साईट एवं कम्पोजिट प्लांट न बना पाने को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, चीफ इंजीनियर जितेंद्र कैन एवं अधिशासी अभियंता एसपी मिश्र के साथ निरीक्षण किया। साथ ही निर्देश दिए की कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को तत्काल नोटिस दिया जाए कि वह त्वरित गति से अपना काम शुरू करें, ताकि यहाँ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का प्लांट चालू हो सके। इस सन्दर्भ में उन्होंने शासन को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए पत्र भेजने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए। ज्ञात हो कि शहर के कूड़े को निस्तारित किये जाने हेतु बनाये जाने वाले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए ग्राम कुतुकपुर चिनौरा में 13 एकड़ की जमीन आवंटित की गयी थी। जिस पर अभी तक कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य पूरा नहीं किया गया। तब डीएम ने आज संज्ञान में लिया।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सड़क हादसे में घायल दो युवको में एक ने तोड़ा दम

सड़क हादसे में घायल दो युवको में एक ने तोड़ा दम

फिरोजाबाद।।थाना जसराना क्षेत्र मैन रोड थाने के सामने तेज गति से आते ट्रक ने सामने से आती एक बाइक में बीती राय टक्कर मार दी थी। जिससे बाइक सवार बेलमपूरी जसराना निवासी दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को आनन् फानन में पुलिस ने जिला अस्पताल की और भेजा था। जिला अस्पताल से उन्हें आगरा रैफर किया गया। आगरा में उपचार के दौरान बेलमपुरी निवासी राजा पुत्र लियाकत अली की मौत हो गयी। समाचार लिखे जाने तक शव घर नहीं आ पाया था।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाने और तहसील में ही निपटाएं शिकायतें

थाने और तहसील में ही निपटाएं शिकायतें

फीरोजाबाद।। जिला मुख्यालय पर बढ़ी रही फरियादियों की भीड़ से डीएम नेहा शर्मा हैरान हैं। उन्होंने कहा कि जितनी संख्या में फरियादी जिला मुख्यालय आ रहे हैं। उससे ऐसा लगता है कि पीड़ितों की थाने, ब्लॉक और तहसीलों में सुनवाई नहीं हो रही है। या तो अधिकारी समय से कार्यालय में नहीं बैठ रहे या फिर वे जनशिकायतों को लेकर गंभीर नहीं है, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रतिदिन सुबह नौ से 11 बजे तक अपने दफ्तर में अनिवार्य रूप से बैठें और जनसुनवाई करें।चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में उनके पास कोई ऐसी शिकायत आई, जिसका निस्तारण थाने, ब्लॉक या तहसीलस्तर से हो सकता था तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वे ऑनलाइन आने वाली लंबित शिकायतों का निस्तारण भी दो दिन में कराएं। यदि कोई शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में आई तो शासनस्तर से भी कार्रवाई हो सकती है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फैक्ट्री में आग लगने से सब कुछ जलकर भस्म हो गया


फैक्ट्री में आग लगने से सब कुछ जलकर भस्म हो गया

फिरोजाबाद।। थाना लाइनपार क्षेत्र में राम नगर चौकी के पीछे खेरापति माता मंदिर के पास फैक्ट्री में आग लगने से सब कुछ जलकर भस्म हो गया हो यह गत्ता फैक्ट्री में 1 वर्ष पहले भी आग लग चुकी थी आज घर परिवार में कोहराम मच गया अनिल पुत्र इंद्रपाल कल्लू पुत्र इंद्रपाल सुषमा देवी पति इंद्रपाल इस फैक्ट्री में तीन चार लाख रुपए लगा चुके थे क्योंकि बेटी की शादी अगले महीने में होनी थी वह भी सब कुछ खत्म हो गया भगवान ही भरोसा है ।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत ,12 यात्री घायल

रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत ,12 यात्री घायल

फिरोजाबाद थाना टूंडला क्षेत्र में हजरत पुर के पास आगरा से आ रही रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई और बस में आने वाले यात्री 12 लोग घायल हो गए एंबुलेंस 108 नंबर  दर्जनों वहां पहुंच गई और उनको जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर लाया गया  जहां उनका उपचार चल रहा है और एक रोडवेज परिचालक जितेंद्र पुत्र कैलाश उम्र 24 अजमेर राजस्थान थाना रामगंज बस के ड्राइवर को आगरा रेफर कर दिया हालत गंभीर बताई जा रही है मोहम्मद सागर पुत्र मोहम्मद रफी गंज चौराहा फिरोजाबाद थाना उत्तर ईश्वर खान पुत्र अहमदुल्ला ग्वालियर थाना माधवगंज दलजीत पुत्र आनंद 40 वर्ष मुरैना थाना मुरैना बेरियल किरण पति अशोक कुमार उम्र 50 वर्ष जलेसर रोड न्यूज़ रामगढ़ थाना उत्तर रिंकी राठौर पति विजय कुमार राठौर शमशाबाद थाना शमशाबाद जितेंद्र पुत्र केलाश उम्र 24 वर्ष  अजमेर राजस्थान थाना रामगंज जफर हुसैन पुत्र हुसैन उम्र 25 वर्ष रसूलपुर बजरंग वाटिका के पास थाना रसूलपुर दर्जनों लोग घायल हो गए जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में हाहाकार मचा हुआ है पुलिस जांच में जुटी है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना कोतवाली टूंडला में कोई नही पुलिस कर्मी शिकायत दर्ज करने वाला फरियादी परेशान

थाना कोतवाली टूंडला में कोई नही पुलिस कर्मी शिकायत दर्ज करने वाला फरियादी परेशान

उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में थाना कोतवाली टूंडला में फरियादियो की शिकायत को रजिस्टर में दर्ज करने के लिए आज नहीं है कोई महिला पुलिस कर्मी अपने समय सीमा से पहले ही अपने घर को हुईं रवाना।फरियादी थाने में कर रहे है इंतजार।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहर के आर टी ओ ऑफिस में अभी तक विभाग के अधिकारी बाज नही आ रहे अपने प्राइवेट बाहर के दलालों से दलाली जारी है

शहर के आर टी ओ ऑफिस में अभी तक विभाग के अधिकारी बाज नही आ रहे अपने प्राइवेट बाहर के दलालों से दलाली जारी है

( जावेद आरिफ आक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र)

रायबरेली।  बताते चले कि रायबरेली  के आर टी ओ आफिस में अब अधिकारी वा कर्मचारी की मिली भगत से चल रहा धन उगाही का कारोबार और दलालो को बाहर भेज कर सेटिंग गेटिंग से करवा रहे अधिकारी वा कर्मचारी वसूली और यही नही बाहर के कुछ अइसे भी दबंग किस्म के दलाल है जो आर टी ओ में कई वर्षों से अपना दबदबा बनाये हुवे है  जिनके ऊपर ना तो प्रशासन कोई कार्यवाही करता है ना तो आर टी ओ विभाग अब सवाल ये उठता है कि योगी जी के कड़े और सख्त निर्देशो के बाद भी नही होती है कोई कार्यवाही और यही नही इन विभागों पर  ना तो जिले के अधिकारियों के आदेश का भी कोई असर नही पड़ता।

विकास कार्य नहीं ऊपर से दबंगई इतनी कि कवरेज करने गए पत्रकार पर जानलेवा हमला

विकास कार्य नहीं ऊपर से दबंगई इतनी कि कवरेज करने गए पत्रकार पर जानलेवा हमला
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक तो विकास कार्य नहीं ऊपर से दबंगई इतनी कि कवरेज करने गए पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया । यह कहानी किसी गुंडा मवाली की  नहीं बल्कि जनता द्वारा चुने गए गांव के प्रधान की है जो चुनाव जीतने के बाद अपने भाई से ही कोटा चलवा  रहा था जब इसकी शिकायत के बाद पत्रकार ने इसका समाचार अखबार में प्रकाशित किया तो कोटा निरस्त हो गया इस से बौखलाए प्रधान पति और उसके परिवार वालों ने 9 मई को गांव में कवरेज करने गए कैनविज टाइम्स के पत्रकार उदित शर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया उनका कैमरा छीन लिया और मोबाइल छीनकर तोड़ डाला।
शाहजहांपुर की पुबाया तहसील के नवलपुर कोट गांव के प्रधान दीपिका के पति विनोद और उनके भाई सुरेश ने भतीजे के साथ मिलकर पत्रकार के साथ जमकर मारपीट की  है और उसका मोवाइल तोड़कर कैमरा छीन लिया ।  पत्रकार ने इसकी शिकायत कोतवाली में की तो प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया लेकिन इसके बाद प्रधान ने पिछली रात रात एक फर्जी मुकदमा पत्रकार उदित शर्मा के खिलाफ  कोतवाली में दर्ज करा दिया।  पहले से ही भ्रष्टाचार के कई मामलों में घिरे हुए कोतवाल अशोक पाल के खिलाफ जनपद भर के पत्रकार एकत्र हो गए और लामबंद होकर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी की गैरमौजूदगी में अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की।  आक्रोशित पत्रकारों ने पत्रकार के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे को तत्काल स्पंज करने की मांग की जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने 24 घंटे की मोहलत मांगी है और आश्वासन दिया है कि जांच के बाद मुकदमे को समाप्त करा दिया जायेगा
कुछ भी कहें लेकिन पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार  का गठजोड़ जब गांव में चल रहे भ्रष्टाचार के खेल से हो जाता है तब फिर पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा ही।  ऐसे में पत्रकार कवरेज करने कैसे जाएं और समाचार को प्रकाशित करने के बाद उनकी सुरक्षा की पुलिस क्या गारंटी ले यह प्रश्न विचारणीय है । अब देखना यह है इस दबंग प्रधान के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है और हमलावरों की गिरफ़्तारी कब तक होती है