Translate

Friday, May 12, 2017

ब्रैकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद

*फ़िरोज़ाबाद-थाना रसूलपुर क्षेत्र कन्हैया नगर तिवारी पार्क गत्ता फैक्टरी के पास एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से देर रात बीमार पड़ा था। लोगो की सूचना पर देर रात रसूलपुर पुलिस उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लायी। जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी !!*
*-------------------------*
*फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र बड़ी माता वाले मंदिर के पास देर रात डॉ अंकुर गुप्ता के क्लीनिक के चोरो ने चटकाए ताले। काफी सामान लेकर चम्पत। सुबह हुयी जानकारी। पुलिस को दी सूचना !!*

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लोगों को जल्द जाम से निजात मिलेगी

फ़िरोज़ाबाद में आज नगर विधायक मनीष असीजा ने डीएम नेहा शर्मा को चंद्रवार गेट से रेलवे फाटक के दूसरी ओर वाले ऊबड़ खाबड़ रोड का मौका मुआयना कराया। अब यहाँ के लोगों को जल्द जाम से निजात मिलेगी। साथ ही कहा जल्द निर्माण कार्य भी शुरू होगा।विधायक मनीष असीजा काफी समय से इस रोड को बनवाने के लिए प्रयास कर रहे थे। अब उनके प्रयास रंग लाएंगे। साथ ही नगर आयुक्त व् नगर निगम की टीम भी मौजूद रही।
---------------------
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद 9917086925
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने सपा नगर अध्यक्ष सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

फ़िरोज़ाबाद थाना जसराना के मैन बाजार स्थित सपा महानगर अध्यक्ष जमालुद्दीन कुरैशी के यहाँ पुलिस को अवैध कट्टीघर होने की सूचना मिली। पुलिस छापामार कार्यवाही को दोपहर यहाँ आई, लेकिन महिलाओ ने घर के अंदर नहीं जाने दिया। दूसरी और शिकायतकर्ता नगीन खाँ की अंडे, कोल्डड्रिंक व् अन्य खाद्य सामान की दुकान में तोड़फोड़ कर दी गयी। जिसको लेकर शिकायतकर्ता ने तहरीर दी है। पुलिस ने सपा नगर अध्यक्ष सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फिरोजाबाद ब्रैकिंग न्यूज़

***** फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद में मैनपुरी रोड पर तेल से भरा टेंकर अज्ञात वाहन से टकराने से पलटा, लाखों का तेल सडक पर फैला,  तेल को लूटने को मची होड़, पुलिस ने मौके पर पहुचकर संभाला स्थिति को।*****

******* फ़िरोज़ाबाद नगर विधायक मनीष असीजा के घर अनशन कर रहे श्रमिको ने किया हंगामा ,कनस्तर बजाकर किया बिरोध ,पिछले 1 माह से चला आ रहा है श्रमिको का प्रदर्शन ।***

***** फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद में मैनपुरी रोड पर तेल से भरा टेंकर अज्ञात वाहन से टकराने से पलटा, लाखों का तेल सडक पर फैला,  तेल को लूटने को मची होड़, पुलिस ने मौके पर पहुचकर संभाला स्थिति को।******

*****थाना टूंडला के विद्युत उपखण्ड अधिकारी से विधुत घर के शोंचालय मैं लगे ताले को खुलवाने के लिए के लिए कहने पर उपखंड अधिकारी ने दी गालियां। विरोध करने पर मुकदमा लिखवाने थाना टूंडला पहुंचे।******

****** फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर में एक महिला मरीज का रजिस्टर में बिना  नाम दर्ज किए नर्सिंग स्टाफ के एक स्टाफ ने लगाई ग्लूकोज की गलत बोतल  जिसके बाद मरीज की हालत बिगड़ी मचा हड़कंप ट्रामा सेंटर के अन्य स्टाफ ने मरीज की जान बचाई ।*****

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छत पर सो रहे युवक पर बंदरो का हमला ,युवक हुआ घायल

फ़िरोज़ाबाद में थाना नारखी क्षेत्र के बेंदी में   छत पर सो रहा एक युवक उस समय हड़बड़ा गया। जब अचानक बन्दर आ गए। वह हड़बड़ाहट में छत से कूदा तो वह असुंतलित होकर गिर गया। उसे आनन् फानन में जिला अस्पताल लाया गया। सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसे आगरा रैफर किया गया
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, May 10, 2017

ब्रैकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद


*****ज़िलाधिकारी नेहा शर्मा ने 2 उपज़िलाधिकारियों के कार्य क्षेत्र में किये बदलाव*******
डिप्टी कलेक्टर संगमलाल यादव शिकोहाबाद के नए उपज़िलाधिकारी बने
शिकोहाबाद के उपज़िलाधिकारी अम्बरीष कुमार बिंद उपज़िलाधिकारी सदर बनाये गए

***** फ़िरोज़ाबाद में आज थाना जसराना क्षेत्र के बड़ागाँव पुल नहर के पास बारातियों से भरी बोलेरो और ट्रैक्टर में देर रात हुयी भिड़ंत। जिसमे दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन घायल है मैनपुरी से जसराना के बड़ागाँव आई थी बारात। वापस जा रही थी देर रात अपने घर।****

**** फ़िरोज़ाबाद में आज थाना जसराना क्षेत्र के पटीकरा पुल पर आज तड़के नीम के पेड़ से उत्तराखंड से इटावा जा रहा एक छोटा हाथी टकरा गया। जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो गयी। एक गंभीर रूप से घायल हो गया। ****

**** फ़िरोज़ाबाद में थाना जसराना क्षेत्र के खामिनी गाँव में एक पेड़ पर लटका 55 वर्षीय अधेड़ का शव अभी सुबह आते जाते राहगीरों ने देखा तो वह पहचान गए। वह अधेड़ उनके गाँव का ही था। उसके सभी परिवारीजन शादी में गए थे।मौके पर पुलिस पहुँच गयी। अधेड़ को मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा था।***

****11 हजार की लाइन से छूने से करंट लगा। श्रमिक की हालत गंभीर
फ़िरोज़ाबाद में थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गाँव कछमई निवासी 32 वर्षीय विजय बहादुर पुत्र गयाप्रसाद थाना फरिहा क्षेत्र जलालपुर स्थित एक ईट भट्टे पर आज सुबह काम करने जाने के दौरान  फरिहा क्षेत्र में ही टूटा पड़ा 11 हजार लाइन के तार से छू गया। जिससे उसे जोरदार करंट लग गया। आसपास के लोगो की सूचना पर मौके पर पहुँचे परिजन जिला अस्पताल लाये। यहाँ से चिकित्सक आगरा भेजने की तैयारी कर रहे थे ।****
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रैफिक इंस्पेक्टर लोकेश भाटी व् ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर आर डी शर्मा के द्बारा चैकिंग अभियान चलाया

फ़िरोज़ाबाद में आज दिनाँक 10 मई को थाना दक्षिण क्षेत्र के जैन मन्दिर चौराहे पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर लोकेश भाटी व् ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर आर डी शर्मा के द्बारा चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें तीन सबरी,बिना हेलमेट, व् काली फ़िल्म की भी चेकिंग की गई  जिसमे काफी सख्या में बाहन चेक किये गये व् सभी दो पहिया बाहन चालको को si आर डी शर्मा ने हेलमेट लगाकर चलने को भी कहा।

कश्मीर सिंह अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र फ़िरोज़ाबाद 9917086925

सहायक संभागीय परिवाहन विभाग में अधिकारी ने बाहरी लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया और कई लोंगो पर ज़ुर्माना लगा दिया ।

फ़िरोज़ाबाद ARTO नीतू सिंह ने दलालों को किया कार्यालय से बाहर ।

सहायक संभागीय परिवाहन विभाग में अधिकारी ने बाहरी लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया और कई लोंगो पर ज़ुर्माना लगा दिया ।
सहायक संभागीय परिवाहन विभाग में दलालों के दखल से ARTO नीतू सिंह आख़िरकार सख़्त रुख अखितयार कर लिया है । सुबह से ही कार्यालय में दलालों का आना शुरू हो जाता है। ARTO पहले तो अपने ही  कार्यालय में कर्मचारियों की जमकर क्लास ली । उसके बाद जो दलाल नज़र आया उसपर ज़ुर्माना लगा दिया । और दलालों को दुबारा कार्यालय में नज़र आने पर सख़्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी । ARTO नीतू सिंह के निशाने पर तम्बाकू चबाने वाले लोगों पर भी नज़र रही तंबाकू चबाने वाले लोगों पर मौके पर ही ज़ुर्माना ठोंक गया ।
ओर Driving license online fees कटाने की भी अपील की ओर बताया अब ARTOऑफिस        किसी भी काम लिए ख़ुद सम्पर्क करें दलालों के माद्यम से नही ओर हर पटल पर बाबुओं से माद्यम से काम कराये ।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र फ़िरोज़ाबाद
मो,9917086925,8273671862

शब्द महिला बालिका पाठशाला - निरक्षरता से साक्षरता की ओर

शब्दम् महिला बालिका पाठशाला - निरक्षरता से साक्षरता की ओर

फिरोजाबाद (शिकोहाबाद)45 वर्ष की ओमवती देवी और 30 वर्ष की अकीला की जिन्दगी की कहानी बेहद संघर्षपूर्ण रही है। अपनी ऊर्जा और जीने के जज्बे से हर संघर्ष को पार तो किया पर इस लड़ाई में स्कूल की किताबें कहाँ छूट गईं, यह ओमवती देवी और अकीला को पता ही नहीं चला। आज चाहे वो राशन की लाइन हो या वोट देने का समय, जब अंगूठा लगाना पड़ता है तो मन में यह प्रश्न सदैव रहता है कि हमको अपना नाम लिखना तो आना ही चाहिए था। ‘शब्दम’ की टीम ने जब गाॅव में बालिका महिला पाठशाला खोलने के लिए जब सर्वे किया तो अकीला, ओमवती देवी जैसी कई महिलाओं ने महिला बालिका पाठशाला में पढ़ने की इच्छा जतायी। 10 मई को आदरणीय किरण बजाज के नेतृत्व में एवं श्री मंजर उल-वासै की अध्यक्षता में बालिका महिला पाठशाला का उद्घाटन किया गया। प्रथम दिन कुल 16 महिलाओं ने उपस्थित दर्ज करायी। जबकि कुल 25 महिलाओं ने पाठशाला में साक्षर होने के लिए अपना नाम दर्ज कराये । समन्वयक दीपक औहरी ने ग्राम समिति का धन्यवाद दिया ।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

20 एमएलडी क्षमता के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की प्रगति जानने को मौके पर जाकर निरीक्षण किया

फ़िरोज़ाबाद मै आज नगर विधायक मनीष असीजा ने सैलई स्थित निर्माणाधीन 20 एमएलडी क्षमता के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की प्रगति जानने को मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति वाहित क्षमता से बहुत धीमी पायी। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए लखनऊ में जल निगम के डायरेक्टर व् प्रमुख़ सचिव से बात कर अवगत कराया। बताया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के सबसे महत्वपूर्ण अंग सैटलिंग प्लांट की गति अत्यधिक धीमी होने के कारण निर्माण एजेंसी इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिती दिल्ली पर तत्काल प्रभाव से एक लाख रुपये का जुर्माना प्रतिदिन का लगाया जायेगा। उनके साथ जल निगम के चीफ इंजीनियर आरके गर्ग, सुपरिन्टेड इंजीनियर विद्युत यांत्रिक आरके तायल, अस्थायी निर्माण-2 के अधिशासी अभियंता आरके शर्मा, निर्माण खंड फर्स्ट के एक्सईएन राकेश कुमार, सहायक अभियंता दिव्यांशु कुमार, एसपी सिंह, अनिल कुमार, वीसी शर्मा, धीरेंद्रपाल सिंह व् जल निगम की पूरी टीम साथ रही।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र