Translate

Tuesday, April 25, 2017

जनता की शिकायतों का समय से निस्तारण करें- जिलाधिकारी

जनता की शिकायतों का समय से निस्तारण करें- जिलाधिकारी

शाहजहाँपुर। स्थानीय निकाय के निर्वाचन हेतु वार्डो के परिसीमन एवं पिछड़ी जाति के रैपिड सर्वे सम्बन्धी कार्यो के विषय में राज्य निर्वाचन आयुक्त उ0प्र0 श्री एस0के0 अग्रवाल ने प्रदेश के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से कार्यो की प्रगति की जानकारी की। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने परिसीमन की अन्तिम अधिसूचना समय से जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि परिसीमन और रैपिड सर्वे से प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करके ही शासन स्तर पर भेजा जायेगा। उक्त वीडियो कान्फ्रेसिंग में जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने जिले में हुये परिसीमन एवं रैपिड सर्वे के विषय में अवगत कराया। उन्होंने कर्मचारियों की नियुक्ति व निर्वाचन सम्बन्धी अन्य कार्यो के विषय में भी जानकारी दी। इस अवसर पर वीडियो कान्फे्रसिंग के उपरान्त जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपनी-अपनी तहसीलो में अच्छे ढ़ग से कार्य करे। जनता की शिकायतों का समय से निस्तारण करें। दूरदराज क्षेत्र से आये गरीब व्यक्ति को यह महसूस हो कि उसे न्याय मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र मंे अवैध खनन न होने पाये ऐसे लोगो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि ग्राम समाज की जितनी भूमि है उसका लेखा-जोखा तत्काल हमे उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शासन द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनायें जैसे राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, वृद्धावस्था/विधवा/विकंलाग पेशन योजना आदि कल्याणकारी योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को अवश्य लाभान्वित करवायें। गरीब तथा अज्ञानता होने के कारण लोग राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से वंचित हो जाते है। ऐसे लोगो की जानकारी कर उन्हें अवश्य लाभान्वित कराया जाये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि श्रमिको के कल्याण के लिये कई योजनायें चलाई जाती है। उनका कैम्प लगवाकर पात्र श्रमिको का पंजीकरण कराया जाये और उन्हें शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं से लाभान्वित कराया जाये। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि वह किसानो के गेहूँ क्रय हेतु खोेले गये गेहूँ क्रय केन्द्रो का लगातार निरीक्षण करते रहे और सभी केन्द्र खुले रहने चाहियें। यदि कोई क्रय केन्द्र खुला न पाया जाये तो सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुये कड़ी वैधानिक कार्यवाही करें। बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि राजस्व के कार्य सुचारू रूप से होते रहे जिससे जनता को अनावश्यक परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि यदि तहसील स्तर पर जनसमस्याओं का निस्तारण होता रहे तो जनता को मुख्यालय आने की आवश्यकता नही पड़ेगी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उपस्थित रहें।


फ़िरोज़ाबाद की ज़िलाधिकारी नेहा शर्मा ने नगर में बिजली चोरी रोको अभियान के तहत की कई जगह चेकिंग,अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह भी रहे मौजूद

फ़िरोज़ाबाद की ज़िलाधिकारी नेहा शर्मा ने नगर में बिजली चोरी रोको अभियान के तहत की कई जगह चेकिंग,अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह भी रहे मौजूद

फ़िरोज़ाबाद-आज सुबह तड़के ही फ़िरोजबाद की ज़िलाधिकारी नेहा शर्मा ने नगर में सुबह कई जगह बिजली चोरी रोको अभियान के तहत चेकिंग की,चेकिंग का मुख्य उद्देश्य बिजली चोरों को पकड़ा जाये जिससे 24 घंटे विद्युत् आपूर्ति जनता को दी जा सके,चेकिंग अभियान में अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह समेत अन्य विद्युत् अधिकारी मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तहसील के आला अधिकारी एक ओर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का प्रयास कर रहे वहीं तहसील मुख्यालय का सबसे निकटतम तालिबअली चौराहा अतिक्रमण की चपेट से मुक्त नही

मोहम्मदी खीरी - तहसील के आला अधिकारी जहाॅ एक ओर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का प्रयास कर रहे है ।वहीं तहसील मुख्यालय का सबसे निकटतम तालिबअली चौराहा अतिक्रमण की चपेट से मुक्त नही हो पा रहा है ।रोड तक दुकाने लगी रहती है जिसके चलते वाहन खडा करना तथा वाहन से चलना परेशानी का सबब बना हुआ है ।आए दिन कुछ न कुछ घटित होता रहता है ।आस पास के ग्रामीणो , स्कूली बच्चो तथा नगर के नागरिको का आना जाना इसी चौराहे से होता है ।मन्दिर ,मस्जिद, गुरूद्वारा तथा कई बैंके इसी चौराहे के आस पास ही है ।इस लिए यहाॅ पर लोगो का आना जाना ज्यादा रहता है ।इस अतिक्रमण की विषम समस्या से नागरिको को राहत नही मिल पा रही है जबकि प्रशासन कई बार अपना प्रयास कर चुका है ।नागरिको ने अतिक्रमण की इस समस्या को लेकर जिलाप्रशासन से अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कही है ।
दिनेश सिंह सोमवंसी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम बौधनिया व साहबगंज ग्रन्ट अबैध कच्ची शराब के कारोबार के मामले मे काफी प्रसिद्ध ,प्रशासन मौन

मोहम्मदी - कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बौधनिया व साहबगंज ग्रन्ट अबैध कच्ची शराब के कारोबार के मामले मे काफी प्रसिद्ध हो चुके है ।मोहम्मदी मे फुटकर विक्रेताओ सहित पास पडोस के दर्जनो गाॅवो मे यहीं से शराब की आपूर्ति की जाती है ऐसा लोगो का मानना है ।यहाॅ के निवासियो का ज्यादा हिस्सा इस अवैध कारोबार से ही जुडा है ।आए दिन पुलिस एवं आबकारी विभाग के लोगो द्वारा छापामार कार्यवाही की जाती है ।सैकडो लोगो पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा न्यायालय मे चल रहा है ।ऐसे ही एक वारंटी  की तलाश मे  पाॅच दिन पूर्व पुलिस ने छापामार  कार्यवाही की थी  ।इस मामले की जानकारी जब विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिहॅ को दी गयी तब विधायक जी ने विबाद की स्थिति न होने पाए इस को संज्ञान मे लेते हुए गाॅव मे खुली बैठक बुलाकर नरमी व शक्त रूख अपनाते हुए कहा कि कितने शर्म की बात है कि आज बौधनिया गाॅव की पहचान कच्ची शराब के धन्धे से की जाती है ।जो लोग इस धन्धे से जुडे है उनको इसको बन्द करदेना चाहिए ।महिलाओ को इस कच्ची शराब के धन्धे को बंद कराने मे आगे आना चाहिए ।विधायक जी ने यह भी कहा कि अगर आपलोग इस धन्धे को छोडकर हमारे पास आते है तो हम आपको विश्वास दिलाते है कि आपके गाॅव मे विकास कराने मे कोई कोर कसर नही छोडेगे ।इसके बाद किसी निर्दोष का उत्पीडन नही किया जाएगा ।वही कोतवाली प्रभारी ने गाॅव के लोगो से अपील करते हुए कहा कि आपलोग इस गैर कानूनी कृत्य को रोकने मे  पुलिस का सहयोग करे । इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, April 23, 2017

डीएम-एसएसपी ने बाइक पर बैठ खुद पहना हेलमेट

*****डीएम-एसएसपी ने दिया जागरूकता सन्देश******

*****नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान रैली का किया शुभारम्भ******

*****डीएम-एसएसपी ने बाइक पर बैठ खुद पहना हेलमेट*****

*****कहा-खुद सुरक्षित रहेंगे तो सफ़र भी सुरक्षित होगा******

डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी अजय कुमार ने आज नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान का शुभारम्भ किया। एसएसपी ने खुद बाइक पर बैठ सबसे पहले अपने ऊपर यह नियम लागू किया तो डीएम नेहा शर्मा ने भी बाइक पर पीछे बैठ हेलमेट पहना। इस प्रकार दोनों सक्रिय अधिकारीयो ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए इस नई पहल को अपनी ओर से खुद शुभारम्भ कर एक नया सन्देश दिया। अन्य अधिकारीयो व् लोगो ने भी रैली में बाइक पर हेलमेट लगाकर इस सन्देश को पंख लगाए। अब 24 अप्रैल से यह मुहिम पूरी तरह शुरू कराने के अभियान चलेगा। डीएम नेहा शर्मा ने कहा सोचो अगर सब बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करेंगे तो यातायात व्यवस्था कितनी अच्छी होगी। हेलमेट का प्रयोग करने वाले की भी सुरक्षा होगी। एसएसपी अजय कुमार ने कहा सभी लोग बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और जो लोग पेट्रोल पम्प पर बिना हेलमेट के पहुचेंगे उनको पेट्रोल नहीं दी जायेगी। यह एक सराहनीय पहल है। सभी को इस ओर जागरूकता दिखानी चाहिए
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम हिन्दी समाचार  पत्र फ़िरोज़ाबाद

ब्रैकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद

******जिला फ़िरोज़ाबाद के रैपुरा रोड
स्थित संतोष नगर के पास एक छात्र ने की खुदखुशी ...बताया जा रहा है की डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा था लेकिन घर में पारिवारिक कलह के कारण उसने सुबह तकरीबन ४:३० बजे ट्रैन के सामने छलांग लगा दी  मृतक का नाम विक्रम शर्मा स/ऑफ़ सुभाष शर्मा है *****

****** फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर के दाऊ दयाल कालेज के सामने दददा ऑटो सेंटर से ताला तोड़कर  हुई लाखो की चोरी पुलिस जांच में जुटी *******

***** फिरोजाबाद के नगला सोंठ मे बड़ी ही धूम धाम से निकाली गई अम्बेडकर जी की शोभा यात्रा ।

शोभा यात्रा मे मुख्य अतिथि के रूप मे बसपा के दो वार पूर्व विधायक राकेश बाबू एडवोकेट रहे वही हरिराम ने फीता काटकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया कार्यक्रम मे मौजूद गौरव दुबे भानु प्रताप सोनू जाटव आदि अन्य लोग मौजूद रहे। *****

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चौराहो पर अतिक्रमण रूपी दानव ने अपने पैर पसार  रखे है जिस पर प्रशासन मौन

मोहम्मदी - नगर के चौराहो पर अतिक्रमण रूपी दानव ने अपने पैर पसार  रखे है । सडक के दोनों ओर पैदल यात्रियों के निकलने के लिए फुटपाथ है जिसपर नगर पालिका प्रशासन द्वारा इंटर लॉ¨कग कराई गई, लेकिन फुटपाथ पर पैदल चलने वाले राहगीर नहीं चल सकते हैं क्योंकि दुकानों से अधिक सामान व्यपारियों ने फुटपाथ पर रख कर कब्जा कर लिया है। ठेले, खोखे, खोमचे पर चाय, चाट पकौड़ी के होटल भी फुटपाथ पर ही खुले हैं। वाहन भी खड़े रहते है। सड़क से वाहनों का आना-जाना भी बना रहता है। इसलिए पैदल यात्री अपनी जान जोखिम में डाल सड़क से ही गुजरने को मजूबर है और हादसों के शिकार हो रहे हैं। अक्रिमण के कारण यह सड़क सिकुड़ कर पतली गली सरीखी लगने लगी है। कहीं-कहीं तो फुटपाथ के साथ-साथ सड़क ही विलुप्त हो गई। यह वह सड़क है जिस पर आएदिन पैदल यात्रियों को दुकानदारों द्वारा बेइज्जत भी किया जाता है। जरा सा सामान में वाहन लग भर जाने से लोग एक जुट हो पैदल यात्रियों की धुनाई तक कर डालते है। यह सड़क कस्बे को एक छोर मोहम्मदी - नगर के चौराहो पर अतिक्रमण रूपी दानव ने अपने पैर पसार  रखे है । सडक के दोनों ओर पैदल यात्रियों के निकलने के लिए फुटपाथ है जिसपर नगर पालिका प्रशासन द्वारा इंटर लॉ¨कग कराई गई, लेकिन फुटपाथ पर पैदल चलने वाले राहगीर नहीं चल सकते हैं क्योंकि दुकानों से अधिक सामान व्यपारियों ने फुटपाथ पर रख कर कब्जा कर लिया है। ठेले, खोखे, खोमचे पर चाय, चाट पकौड़ी के होटल भी फुटपाथ पर ही खुले हैं। वाहन भी खड़े रहते है। सड़क से वाहनों का आना-जाना भी बना रहता है। इसलिए पैदल यात्री अपनी जान जोखिम में डाल सड़क से ही गुजरने को मजूबर है और हादसों के शिकार हो रहे हैं। अक्रिमण के कारण यह सड़क सिकुड़ कर पतली गली सरीखी लगने लगी है। कहीं-कहीं तो फुटपाथ के साथ-साथ सड़क ही विलुप्त हो गई। यह वह सड़क है जिस पर आएदिन पैदल यात्रियों को दुकानदारों द्वारा बेइज्जत भी किया जाता है। जरा सा सामान में वाहन लग भर जाने से लोग एक जुट हो पैदल यात्रियों की धुनाई तक कर डालते है। यह सड़क कस्बे को एक छोर से दूसरे छोर को जोड़ती है। इस लिय भी इस सड़क का महत्वपूर्ण रोड में शुमार होता है। नगर की उत्तर दिशा में पडने वाले दर्जनों गांव व मुहल्लों के लोग जरूरी कामों से इस रोड पर आना जाना बना रहता हैं छात्र छात्राओं का निकलना होता हैं फुटपाथ पर ग्रामीणों द्वारा अपने वाहन आड़े तिरछे कर खड़े कर समस्या को और भी बढ़ा दिया जाता है जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वहीं अधिकारियों को भी जाम की समस्या से दो चार होना पड जाता है, लेकिन फुटपाथ पर कब्जा जमाए लोगों की सेहत पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता है  जैसे अतिक्रमणकारी आला अफसरों को चैलेंज दे रहे हो, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किए हुए है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्रामपंचायतो मे बने शौचालय अपनी बदहाली पर आॅसू बहा रहे

मोहम्मदी -तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामपंचायतो मे बने शौचालय अपनी बदहाली पर आॅसू बहा रहे है ।मानको को ताख पर रखकर कराया गया कार्य यह दर्शता है कि अधिकारी / कर्मचारियो की सहमति से कार्य कराया गया है ।ग्रामीणो की शिकायतो को भी अनदेखा कर कोई कार्यवाही नही की जाती है ।सूत्रो की माने तो शौचालय मे टैकं, टायल्स , सरिया आदि मे मानक को दरकिनारकर कार्य कराया गया है ।जिसके चलते ग्रामीणो को काफी परेशानी उठानी पड रही है ।अधिकारियो द्वारा जो जाॅच की जाती है वो भी महज एक खानापूर्ति मात्र प्रतीत होती है ।इस सम्बन्ध मे एडीओ पंचायत अभय प्रकाश बाजपेई से जानकारी चाही गयी तो उन्होने बताया कि जिन जिन ग्रामपंचायतो से शिकायत मिल रही है उसमे जाॅच की जा रही है ,दोषी कर्मचारियो को बक्शा नही जाएगा ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्राथमिक विघालय मे बच्चो को मिलने वाली सेवाए सुचारू रूप से नही मिल पा रही

मोहम्मदी -विकास खण्ड मोहम्मदी के अन्तर्गत ग्राम नकेडा के प्राथमिक विघालय मे बच्चो को मिलने वाली सेवाए सुचारू रूप से नही मिल पा रही है ।ग्रामीणो की माने तो इस विघालय मे एम डी एम की व्यवस्था ठीक ढंग से नही चल पा रही है ।बच्चो की संख्या अधिक है पर मौके पर बच्चे कम ही आते है ।विघालय के प्राधाचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा बताते है कि इस समय गन्नाआदि का कार्य गाॅव के किसानो के पास चल रहा है ,ज्यादातर बच्चे किसानो के घर के है । इस वजह से बच्चे कम ही आपाते है ।इसकी सूचना एन पी आर आशीष कुमार मिश्रा को भी दी गयी इस बावत उन्होने वताया कि इस तरह की शिकायते पहले भी आचुकी है ।ग्रामीणो का कहना है कि इस विघालय मे उच्चस्तरीय अधिकारी के माध्यम से जाॅच करायी जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा ।येसे ही विकास खण्ड के अन्तर्गत लगभग विघालयो मे वच्चो की संख्या कम आना एक विषम समस्या वनी हुई है ।विघालयो के साथ साथ आॅगनवाडी केन्द्रो का हाल भी वहुत ही दैनीय है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आबकारी दुकानो धार्मिक स्थल, शैक्षिक संस्थान, चिकित्सालय तथा ग्रामीण बस्ती से 500 मीटर की दूरी पर पुर्नस्थापित की जाये

आबकारी दुकानो धार्मिक स्थल, शैक्षिक संस्थान, चिकित्सालय तथा ग्रामीण बस्ती से 500 मीटर की दूरी पर पुर्नस्थापित की जाये

शाहजहाँपुर। जिला मजिस्ट्रेट नरेन्द्र कुमार सिंह ने अपने आदेश में कहा है कि मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सिविल अपील संख्या 12164-12166/2016 में दिनांक 15.12.2016 को पारित आदेश तथा मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के आदेश सं0 642/ई0-2/तेरह-2017-65/2013 दिनांक 03 अप्रैल 2017 मंे दिये गये निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 01 अप्रैल 2017 से पूर्व आबकारी दुकानो को राष्ट्रीय राज्य मार्गो/राज्य मार्गो की सर्विस लेन से 500 मीटर की दूरी पर स्थानान्तरित किया जाना था तथा ऐसी आबकारी दुकानो के स्थानान्तरण के सम्बन्ध में यह विशेष ध्यान दिया जाना है कि ऐसी समस्त दुकाने धार्मिक स्थल, शैक्षिक संस्थान, चिकित्सालय तथा ग्रामीण बस्ती से 500 मीटर की दूरी पर पुर्नस्थापित की जाये।जिलाधिकारी  ने मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों तथा तद्क्रम में उ0प्र0 शासन द्वारा निर्गत निर्देशो के क्रम में आदेश दिये है कि ऐसी आबकारी दुकाने, जिन्हें मा0 उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के क्रम में स्थानान्तरित किया जाना है, उन्हें उपरोक्तानुसार राष्ट्रीय राज्य मार्ग/राज्य मार्गो की सर्विस लेन तथा धार्मिक स्थल, शैक्षिक संस्थान, चिकित्सालय तथा ग्रामीण बस्ती से न्यूनतम 500 की दूरी पर पुर्नस्थापित किया जाये। यदि वर्तमान में पुर्नस्थापित की गयी ऐसी किसी आबकारी दुकान का स्थानान्तरण उक्त दिशा निर्देश के विपरीत हुआ है तो उन्हें तत्काल प्रभाव से बन्द कर अन्यत्र उपयुक्त स्थानों पर पुर्नस्थापित किये जाने के निर्देश दिये है।