मोहम्मदी - विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक व उच्चप्राथमिक विघालयो मे बच्चो की उपस्थिति बहुत ही कम हो रही है ।जिम्मेदारो से जानकारी चाही गयी तो उन्होने बताया कि इस समय गेहूॅ की कटाई आदि का कार्य चल रहा है इसी कारण बच्चे कम ही विघालय आपाते है ।शौचालय , पानी , सफाई की व्यवस्था अच्छी नही दिखाई दी ।ज्यादातर विघालयो मे साफ सफाई व शौचालय की व्यवस्था सही नही दिखाई दी ।क्षेत्र के ग्राम सहिजना , मोहम्मदपुर दीना ,कचनार, रामपुर मिश्र, जैती , फिरोजपुर ,पिपरिया कप्तान, खन्देउरा आदि मे स्थित प्राथमिक व उच्चप्राथमिक विघालयो की दशा दैयनीय बनी हुई है ।बच्चो की पढाई भी सुचारू रूप से नही हो पा रही है ।वहीं ऑगनबाडी केन्द्रो की स्थिति बहुत ही खराब देखी जा सकती है ।केन्द्र समय पर खुलते ही नही है ।बच्चो को मिलने वाली सुविधाए नही मिल पाती है जिसके चलते बच्चो को परेशानी का सामना करना पड रहा है ।ग्रामीणो का कहना है कि इसमे कोई सुधार अभी तक नही हो सका है ।जिला प्रशासन की नजर अभी तक इधर नही गयी है ।ग्रामीणो ने प्रशासन से जाॅच की माॅग की है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Thursday, April 20, 2017
विघालयो मे साफ सफाई व शौचालय की व्यवस्था सही नही, जिस पर प्रशासन का कोई ध्यान नही
Wednesday, April 19, 2017
राष्ट्र रक्षक दल '' सामाजिक संगठन '' को प्रदेश के प्रत्येक जनपद/मंडल स्तर पर खडा करने की मन्शा के तहत प्रदेश भर मे चल रहे सदस्यता अभियान के अन्तर्गत बरेली के श्यामत गंज मे एक बैठक का आयोजन किया गया
बरेली -राष्ट्र रक्षक दल '' सामाजिक संगठन '' को प्रदेश के प्रत्येक जनपद/मंडल स्तर पर खडा करने की मन्शा के तहत प्रदेश भर मे चल रहे सदस्यता अभियान के अन्तर्गत बरेली के श्यामत गंज मे एक बैठक का आयोजन किया गया ,उक्त बैठक मे राष्ट्र रक्षक दल के संस्थापक श्री बी एल द्विवेदी द्वारा तहसील आँवला जि. बरेली निवसी ऋषि पाल सिंह को संगठन मे - प्रदेश संगठन सचिव ,का एवं बरेली निवसी आर. के. मौर्य को- प्रदेश उपाध्यक्ष, का दायित्व दिया गया है ,इस मौके पर श्री द्विवेदी ने उनसे आशा की है वह सफलता पूर्वक संगठन के दायित्वों का निर्वाहन करेंगे '' उक्त बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष सिद्वारथ दुबे,डा.एस एन शुक्ला,गोपाल सिंह दिनेश सिंह सोमवंशी ,संगठन के संस्थापक बी एल द्विवेदी साहित काफ़ी सदस्यगण मौजूद रहे,
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पल्सर बाइक सवार लुटेरे छीन ले गए थैला
**** फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद शिकोहाबाद में शिक्षक से लाखों की लूट*****
***** पल्सर बाइक सवार लुटेरे छीन ले गए थैला ******
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र नारायण रोड पर आज दोपहर एसबीआई शाखा से एक लाख बीस हजार रुपये निकाल कर बाइक कही दूर खड़ी कर पैदल आ रहा था इसी दौरान लिबर्टी शोरूम के पास दो पल्सर सवार लुटेरों ने नोटों से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गए। वे घबरा गए और घर गए। देर सायं शिकोहाबाद थाने में करीब सात बजे अज्ञात दो लुटेरों के खिलाफ तहरीर दी। सीओ अनिल कुमार का कहना लगातार चल रहा चेकिंग अभियान। की जा रही लुटेरों की तलाश
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ग्राम पंचायत खजुरी, विकास खण्ड कलान को सांसद आदर्श ग्राम के रूप में चयनित किया गया
ग्राम पंचायत खजुरी, विकास खण्ड कलान को सांसद आदर्श ग्राम के रूप में चयनित किया गया
शाहजहाँपुर। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना (एसएजीवाई ) के अन्तर्गत श्रीमती कृष्णा राज, मा0 राज्य मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में ग्राम पंचायत खजुरी, विकास खण्ड कलान को सांसद आदर्श ग्राम के रूप में चयनित किया गया है। उन्होंने जिले के सभी विभागों से कहा है कि राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उक्त चयनित ग्राम पंचायत में यदि उनके विभाग द्वारा कोई कार्य कराया जाना है तो सर्वे कर अपने विभाग की कराये जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना तत्काल जिला विकास अधिकारी, कार्यालय में उपल्बध कराना सुनिश्ति करें।
पिछले वर्ष कि भांति इस वर्ष गेंहँू उत्पादन का प्रतिशत बढ़ा
पिछले वर्ष कि भांति इस वर्ष गेंहँू उत्पादन का प्रतिशत बढ़ा
शाहजहाँपुर। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी टी0के0 शिबु अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी ने किसान दिवस के अवसर पर किसान भाईयों से गेंहँू की उत्पादन के विषय में जानकारी ली। जिसमें किसानों द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष कि भांति इस वर्ष गेंहँू उत्पादन का प्रतिशत बढ़ा है और खाद्य विपणन अधिकारी ने भी अवगत कराया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष गेंहू की पैदावर अधिक हुयी है। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी कृषि से सम्बन्धित कोई शिकायत है तो किसान भाई संज्ञान में दे,तो उस शिकायत का निस्तारण किया जायेगा। जिसपर किसान जितेन्द्र नाथ आर्य ने बताया कि लगभग दस वर्ष हो चुके है शारदा नहर कि सफाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि नहर का पानी कभी भी समय से खेती करने के लिये नही मिलता है, जिसपर प्रभारी जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि नहर कि सफाई कराकर किसानों की खेती में पानी समय से उपलब्ध कराया जाये। वेदपाल सिंह निवासी ग्राम पंरसारा परसरी, विकास खण्ड निगोही ने बताया कि 11 हजार की विद्युत लाईन के झूलते तारो को पोल लगवाकर सही कराया जाय। का प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि झूलते हुए तारो को ठीक कराये। जिला गन्ना अधिकारी से गन्ने की उत्पदाकता की जानकारी करने पर पाया कि इस वर्ष गन्ने का उत्पादन जनपद के विकास खण्ड निगोही में अधिक हुआ है, और चीनी का उत्पादन भी अधिक रहा है। जिला प्रभारी अधिकारी ने किसानो की समस्याओ को सुनते हुए सम्बन्धितो को निस्तारण करने हेतु निर्देश दिये। उक्त अवसर पर खाद्य विपरण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी आदि सहित किसान भाई उपस्थित रहे।
ब्रैकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद
ब्रैकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद
** उत्तरप्रदेश के जिला फ़िरोज़ाबाद के एडिफाही स्कूल में आज फायर ऑफिस (मंगेश जी ) आज स्टूडेंट्स को फायर सफ्फेटी की ट्रैंनिंग दी । ***
***** बसपा के पूर्व विधायक नसीर उद्दीन सिद्दकी का उपचार के दौरान निधन 2 बार विधायक रहे है सिद्दकी। 82 साल की थी उम् 1 बार सपा से तो अगली बार बसपा से रहे हैं विधायक *****
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
एसएसपी अजय कुमार की अपराधों व् अपराधियों पर लगाम लगाने की सक्रियता ला रही है रंग
*एसएसपी अजय कुमार की अपराधों व् अपराधियों पर लगाम लगाने की सक्रियता ला रही है रंग*
फिरोजाबाद। सूबे के जनपद में 14 शातिर चोरों का एक बड़ा गैंग सरगना समेत गिरफ़्तार,भारी मात्रा में चोरी का सामान, ट्रक, बाइक और असलाह-कारतूस भी हुआ बरामद।पत्रकार वार्ता के दौरान आज दोपहर एसपी सिटी कार्यालय पर किया गया खुलासा।एसएसपी ने शHातिरों को पकड़ने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र देकर किया प्रोत्साहित ।एसएसपी अजय कुमार पांडे ने कहा की घटनाओं पर अंकुश लगाना और घटनाओं का जल्द खुलासा कर अपराधियों को जेल भेजना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी तथा अपराध कैसा भी हो अपराधी बच नही पायेंगे,किसी भी कीमत पर फ़िरोज़ाबाद के लॉ एंड आर्डर को बिगड़ने नही दिया जायेगा*
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाड़ू उठा लिया हो मगर इसका असर गांवो व कस्बों में देखने को बिलकुल नहीं मिल रहा
मोहम्मदी /लखीमपुरखीरी:-स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाड़ू उठा लिया हो मगर इसका असर गांवो व कस्बों में देखने को बिलकुल नहीं मिल रहा है जिससे नालियों व कूडो के ढेर दिखाई पड़ रहे है जहां पर कूड़ों के ढेर हो जाते है वहां का माहौल काफी खराब दिखाई पड़ता है और वहाँ पर फैली गंदगी आसपास का वातावरण भी प्रदूषित करती है जिससे मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियां पैदा हो जाती है और वहां पर रहने वाले लोगों को इन बीमारियों का शिकार होना पड़ता है मगर शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते सरकार ने सफाई का जिम्मा जिन लोगों को सौंपा है वो अपने घरों में सोयें हुए है जिससे इसकी सजा गरीब जनता को मिल रही है और सफाई कर्मी सरकारी पैसो से मजे काट रहे है।
क्षेत्र में अधिकांश लोगों को ये तक नहीं पता की हमारे क्षेत्र का सफाई कर्मी कौन है ऐसा इसलिए है क्योंकि सफाई कर्मी अपने अपने घरों से निकलते ही नहीं है जिससे सफाई कर्मियों के झाड़ू भी अपनी दशा पर अंशु बहाते है। अगर सफाई कर्मी अपने अपने क्षेत्र की सफाई कर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने लगे तो भारत को स्वच्छ भारत होने से कोई नहीं रोक सकता मगर शासन प्रशासन का इस पर बिलकुल ध्यान नहीं अगर कोई अधिकारी इन गांवों का भ्रमण करे तो इन सफाई कर्मियों की पोल खुल जाये और फिर सफाई सही से होने लगे मगर कोई अधिकारी भी क्षेत्र की सफाई और सफाई करने वाले सफाईकर्मियों पे कोई ध्यान नहीं दे रहे है जिससे सफाईकर्मियों के हौसले बुलंद है।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
क्लीनिक पर नशीली दवाइयों की बिक्री खुलेआम प्रशासन मौन
मोहम्मदी -नगर मे एक ओर जहाँ मादक पदार्थों की विक्री जोरो पर है, वहीं दूसरी ओर नगर व क्षेत्र रामपुर मिश्र में मेडिकल स्टोरों व प्राइवेट क्लीनिकों में धड़ल्ले से बगैर लाइसेंस के चल रहे हैं क्लीनिक नशीली दवाइयों की बिक्री भी खुलेआम हो रही है और उन नशीली दवाइयों का सेवन नौनिहालों व युवा वर्ग के लोग कर रहे हैं क्योंकि इन नशीली दवाइयों की कीमत अन्य नशीले पदार्थों की अपेक्षा कम होती है।इसलिए नैनिहाल व युवा वर्ग इन दवाइयों का सेवन करके काल के गाल में समा रहे हैं और बर्बादी की कगार पर पहुँच रहे हैं।लेकिन इतना सब होने के बाद भी इस ओर न तो स्वास्थ्य विभाग का कोई ध्यान जा रहा है और न ही जिला प्रशासन का । जिसके चलते इन मेडिकल स्टोरों के मालिक मनमाने ढंग से इन नशीली दवाइयों को बेचकर मालामाल हो रहे हैं और इनका सेवन करने वाले कंगाल हो रहे हैं जबकि शासन द्वारा नशीली दवाइयों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है। किन्तु पैसों के लालच में आकर यह मेडिकल स्टोर मालिक लोगों को जीवन बचाने की दवाइयों के साथ- साथ नशीली दवाइयाँ भी बेंच रहे हैं। बताते चले कि नगर के व रामपुर मिश्र में अधिकांश मेडिकल स्टोरों में नशीली दवाइयों की बिक्री जोरों पर होती है लेकिन इस अपराध को कोई रोकने वाला नहीं है जिसके चलते इन मेडिकल स्टोर के मालिकों के हौसले और बुलंद हो रहे है लेकिन सोचने की बात यह है कि अभी तक जिला प्रशासन की नजर इधर नही गयी है
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
तालाब अपनी बदहाली पर आॅसू बहा रह
मोहम्मदी -विकास खण्ड के अन्तर्गत लाखों रूपये खर्च कर विकसित किये गये माॅडल तालाब अपनी बदहाली पर आॅसू बहा रहे हैं।हालत यह है कि तालाबों में पानी कि जगह धूल उङ रही है।गर्मी में प्यास बुझाने के लिए पशु पक्षी दर दर भटकने को विवश हैं।हालांकि सूखे तालाबों में पानी भरवाए जाने की कवायद प्रशासन ने शुरू की है।तालाबों का भौतिक सत्यापन कराया जाना है,यह कवायद कब अंजाम तक पहुंचेगी कहा नहीं जा सकता।कुछ गिने चुने तालाबों को छोङकर शेष में पानी की झलक तक देखने को नहीं मिल रही है।नहरों का हाल भी वैसा ही है।पानी की किल्लत से पशु पक्षी दर दर भटकने को विवश हैं।एक ओर जहाॅ भीषण गर्मी की मार से आमजन व किसान परेशान है वहीं दूसरी ओर सरकारी योजनाओ का लाभ भी गरीब किसानो को नही मिल पा रहा है ।विकास खण्ड के अंतर्गत जो योजनाए सरकार द्वारा दी गयी है उनका भी लाभ किसानो को नही मिल पा रहा है विना सुविधा शुल्क के वोरिंग आदि के लिए भी कई चक्कर काटने पडते है ।किसानो के हित मे जो भी योजनाए सरकार द्वारा चलाई जा रही उसकी सही जानकारी किसानो तक नही पहुॅच पाती है ।जिसके चलते पात्र किसानो को उस योजना का लाभ नही मिल पाता है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र