Translate

Monday, April 10, 2017

अज्ञात वाहन ने 23 वर्षीय युवक को मारी टक्कर

फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला के मोहम्दाबाद के पास nh2 पर रोड क्रॉस करते समय अज्ञात वाहन ने 23 वर्षीय युवक को मारी टक्कर , युवक की मौत ।

रिपोर्ट-कश्मीर सिंह
फ़िरोज़ाबाद ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, April 9, 2017

गेहूं की फसल कटवाई जा रही है परंतु उसके बाद नरई को फूकने पर ,शासनादेश के अनुसार उस किसान पर शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कारवाई की जाएगी

मोहम्मदी ,-अभी तक गेहूँ की कटाई करने के बाद किसान जल्दी खेत खाली कर अन्य फसल बोने के लिऐ नरयी को आग के हवाले कर देते थे जिसमे हर साल अनेको आग की धटनाऐ सामने आयी और काफी फसलों का नुकसान हुआ उसी को ध्यान मे रखते हुऐ  तहसीलदार रमेश मौर्य ने बताया कि  किसानों द्वारा कंबाइन मशीन से गेहूं की फसल कटवाई जा रही है परंतु उसके बाद नरई को फूकने पर अब एक शासनादेश के अनुसार उस किसान पर शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कारवाई की जाएगी वही नरयी फूकने से आसपास के खेतों या अन्य नुकसान पर उसकी भरपाई उस व्यक्ति से की जाएगी जिसने अपने खेत में नरई को जलाया है तहसीलदार रमेश मौर्य ने बताया कि शासन यह चाहता है कि किसान अपने खेत की नरयी को खाद बनाने मे प्रयोग करे खेत मे नरयी न जलाऐ नही तो कार्य वाही की जाऐगी इसके लिए कृषि विभाग से नोडल अधिकारी भी  नियुक्त किया गया है तथा विभाग के कर्मचारियों को इस शासनादेश के बारे में अवगत कराया गया है कि कोई भी किसान खेत में नरयी को आग के हवाले ना करें ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिकायत मिलेगी उसका निस्तारण कराया जाएगा

मोहम्मदी - नगर मे स्थित नलकूप विभाग कार्यालय पर सफाई व्यवस्था को जानने के लिए पहुॅचे समाज सेविओ ने बताया कि भवन आदि की व्यवस्था जर्जर बनी हुई है ।अधिशाषी अभियन्ता से जानकारी चाही गयी तो उन्होने बताया कि नलकूपचालक कम संख्या मे है ।इस कारण नलकूपो पर पूरा समय नही दे पाते है ।नलकूप चालको के लिए बना मीटिंगहाल जर्जर अवस्था मे बना हुआ है ।नलकूपो पर किसानो को काफी दिक्कतो का सामना करना पडता है ।नलकूप चालको के लिए बैठक करने हेतु समुचित व्यवस्था नही दिखाई देती है ।कार्यालय के आस पास गंदगी का ढेर लगा रहता है ।एसडीओ नलकूप विभाग ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जहाॅ कहीं भी शिकायत मिलेगी उसका निस्तारण कराया जाएगा ।

दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विघालयो मे शौचालय , नल आदि की असुविधा के चलते , बच्चो की शिक्षा हो रही बाधित

विघालयो मे शौचालय , नल आदि की असुविधा के चलते , बच्चो की शिक्षा हो रही बाधित ।

मोहम्मदी -विकास खण्ड   के अन्तर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विघालय अलीनगर  , प्राथमिक विघालय रामपुर मिश्र प्राथमिक विघालय झाराखेमपुर आदि कई विघालयो मे नल ,शौचालय व भवन की स्थिति खराब बनी है , जिसकी लिखित शिकायत विघालय के प्रधानाध्यापक द्वारा उच्चाधिकारियो को की जा चुकी है ,अभी तक कोई सुधार नही हो सका है।साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नही है ।इन कारणो के चलते बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है ।प्रधान द्वारा भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है ।जब कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार पूरी तरह से प्रयास कर रही है कि शौचालय की व्यवस्था विघालयो मे सही होनी चाहिए ।बच्चो के पानी पीने के लिए नल भी नमूना बनकर रहगया है ।नल के पास गन्दगी का अम्बार लगा रहता है ।गाॅव के निवासियो का कहना है कि इस विघालय मे तो बरसात मे इतना पानी भर जाता है कि बच्चे तो बच्चे अध्यापक भी निकल नही पाते है ।ग्रामीणो का कहना है कि इन समस्याओ से निजात मिलनी चाहिए ताकि बच्चो की शिक्षा सुचारू रूप से हो सके ।

दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिकायतो के बाद सीडीओ ने जाॅच के दिये निर्देश

मोहम्मदी - ग्राम पंचायतो मे विकास के नाम पर की जा रही मनमानी पर अधिकारियो ने सख्त प्रतिक्रिया दी है ।एक वर्क आइडी पर कई काम कराने ,टेंडर शर्तो का पालन किए विना काम कराने जैसी शिकायतो के बाद सीडीओ ने जाॅच के निर्देश दिए थे ।जाॅच के नाम खानापूर्ति की गयी ।इस बीच अब पंचायतो मे सोलर लाइट  लगाना सवालो के घेरे मे आगया है ।दरअसल इसबार 14 वें और राज्य वित्त दोनो के तहत मिली धनराशि से पंचायतो मे काम कराने के निर्देश दिए गए थे ।14 वें वित्त के तहत खडंजा ,नाली निर्माण, कराया जा सकता है साथ ही साथ सोलर लाइट के रखरखाव और उसकी मरम्मत पर धनराशि खर्च करने के निर्देश थे , लेकिन कुछ पंचायत अधिकारियो ने इन निर्देशो की अवहेलना करते हुए नई लाइटो पर धनराशि खर्च करना शुरू कर दिया ।इस तरह की शिकायत विकास खण्ड मोहम्मदी व पसगवाॅ की कई ग्रामपंचायतो से ग्रामीणो द्वारा की गयी पर अभी तक न तो कोई जाॅच की गयी न तो कोई कार्यवाही ही की गयी । ग्रामपंचायत असौवा , भोगियापुर, बरखेरा कला, मोहम्मदी सराय, साहबगंज ग्रन्ट सहित तमाम ग्रामपंचायतो मे चर्चा का विषय बना हुआ है ।इन जगहो पर नई लाइटे किसके आदेश पर लगी है यह जाॅच का बिषय हो सकता है ।इधर सीडीओ की सख्ती के बाद पंचायत अधिकारियो  से लेकर प्रधानो तक मे खलबली का माहौल पैदा हो गया है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, April 8, 2017

भारत विकास परिषद् के प्रांतीय अधिवेशन में आये कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल

भारत विकास परिषद् के प्रांतीय अधिवेशन में आये कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल
---------------------
भाविप के पदाधिकारीयों ने किया जोरदार स्वागत
---------------------
मंच को संबोधित करते हुए कहा ये सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन है
====+++++++++++=====
कैबिनेट मंत्री प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल बोले पहले मंत्रिमंडल की बैठकों का समय 5 से दस मिनट होता था। लेकिन अब योगी जी सुबह से लेकर रात 12 बजे तक बैठक में मंत्रियो से मंत्रणा करते है। काम की बात करें तो आते ही बूचड़खाने बंद करा दिए। किसी ने अगर मूक जानवरो की भाषा को उनके दर्द को समझा है तो वे है सीएम योगी जी। आगे कहा शपथ तो हमने भी ली कई बार। पर इस बार सोचा न ले क्योंकि कहने और करने में अंतर होता है अगर मैंने शपथ ली है तो आप सबसे किये वायदे भी निभाएंगे। आगे पूर्व की सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति पर तंज कसते हुए कहा शपथ तो गायत्री प्रजापति ने भी ली थी। वही अखिलेश यादव द्वारा एक्सप्रेस वे बनबाने की बात पर कहा कोशिश तो अच्छी की बाद में शेरशाह सूरी बन गए। इसमें मोटा कमीशन भी खाया है। वही मीट विक्रेताओं को लेकर कहा जैसे मीट विक्रेता वैसे ही मिठाई। अब मिलावट और मानक पूरे करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने अंत में कहा अब कोई बहिन जी और कोई भाईसाब नहीं है। इतने बड़े जनमत 325 से जनता ने जिताया है। उतना ही कार्य भी दिखाना है। आगे आने वाले समय में दुकानदार, व्यापारी, परचून विक्रेता, आम जन पत्रकारों को हमारे कार्यो का असर दिखेगा। कम समय दे पाने के लिए खेद जताया।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
भा गया उनका ये अंदाज👉
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
जब अपना भाषण समाप्त करने पर उन्होंने भारत विकास परिषद् के पदाधिकारियो के बीच उन्होंने कहा आगरा और फ़िरोज़ाबाद उनकी दो खूबसूरत आँखे है। इसके बीच में लालबत्ती नहीं आनी चाहिए। मुझे कोई गुमान नहीं मैं नेता हूँ आगरा और अलीगढ़ मंडल के लोगो का जो प्यार मेरे साथ है उस पर हमेशा वे खरा उतरने का वे प्रयास करेंगे।

  कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस हिंदी समाचार पत्र फ़िरोज़ाबाद
फोन,,,  9917086925

प्रभारी सुजात हुसैन को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित

*फ़िरोज़ाबाद के नारखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह सुबह अवैध खनन को रोकने में  ट्रेक्टर ट्रॉली का पिछला पहिया चढ़ जाने से कांस्टेबल रवि रावत की मौत के मामले में जांच में पता चला कि बसई मोहम्मदपुर के गांव नादन से लाई गई थी बालू,एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बसई मोहम्मदपुर थाना प्रभारी सुजात हुसैन को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित,एसपी ग्रामीण करेंगे पूरे मामले की जांच*
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्र रक्षक दल ने जनजागरूकता अभियान के तहत लोगो को किया जागरूक

राष्ट्र रक्षक दल ने जनजागरूकता अभियान के तहत लोगो को किया जागरूक

मोहम्मदी -राष्ट्र रक्षक दल के पदाधिकारियो ने ग्राम पंचायत पाल चक मे बैठक कर जन समस्याओ को सुना। पं राधेश्याम शर्मा की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया गया । मंच का संचालन संगठन के प्रदेश महासचिव रमाकान्त द्विवेदी ने किया ।भारी संख्या मे उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए राष्ट्र रक्षक दल के संस्थापक बी एल द्विवेदी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आम आदमी की जरूरतो को पूरा करने के लिए कोई जन प्रतिनिधि हमारे हक की लडाई लडता नजर नही आरहा है ।देश के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो मे इन बीमारियो से समवंधित न दवाए है न चिकित्सक है उपकरण भी प्रचुर मात्रा मे उपलब्ध नही है ।और न आपरेशन की कोई सुविधा है ।उन्होने दिव्याॅगो को सरकारी खर्चे पर शिक्षा ,आवास,रोजगार समबन्धी सरकार से अधिकार दिलाने व निजी स्कूलो के मुकावले सरकारी स्कूलो की शिक्षाव्यवस्था करने एवं देश मे गरीबो को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने हेतु प्रत्तेक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम न्यायालय की व्यवस्था सुनिस्चित कराने तथा वन संरक्षण व जन संरक्षण के तहत बृक्षो को बचाने हेतु बन माफियाओ पर राष्ट्र द्रोह कानून बनाने की सरकार से माॅग करते हुए समस्त जन समूह से अपने वेदो ,शास्त्रो और संविधान के निर्देशो का पालन करते हुए गाय के प्रति दयाभाव और संरक्षण प्रदान करने की बात कही ।
संगठन के जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सिहॅ सोमवंशी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि सामाजिक बुराईयो और जन समस्याओ के प्रति लडना तभी सम्भव है जब संगठन कार्यकर्तो ओ की संख्या मे वृद्धि करे ।उन्होने संगठन के विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ है उन्होने कहा कि राष्ट्र व समाज के प्रति समर्पण और एकजुटता का भाव ही संगठन की असली पहचान है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विघालयो मे शौचालय , नल आदि की असुविधा के चलते , बच्चो की शिक्षा हो रही बाधित

विघालयो मे शौचालय , नल आदि की असुविधा के चलते , बच्चो की शिक्षा हो रही बाधित ।

मोहम्मदी खीरी -विकास खण्ड   के अन्तर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विघालय अलीनगर  , प्राथमिक विघालय रामपुर मिश्र प्राथमिक विघालय झाराखेमपुर आदि कई विघालयो मे नल ,शौचालय व भवन की स्थिति खराब बनी है , जिसकी लिखित शिकायत विघालय के प्रधानाध्यापक द्वारा उच्चाधिकारियो को की जा चुकी है ,अभी तक कोई सुधार नही हो सका है।साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नही है ।इन कारणो के चलते बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है ।प्रधान द्वारा भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है ।जब कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार पूरी तरह से प्रयास कर रही है कि शौचालय की व्यवस्था विघालयो मे सही होनी चाहिए ।बच्चो के पानी पीने के लिए नल भी नमूना बनकर रहगया है ।नल के पास गन्दगी का अम्बार लगा रहता है ।गाॅव के निवासियो का कहना है कि इस विघालय मे तो बरसात मे इतना पानी भर जाता है कि बच्चे तो बच्चे अध्यापक भी निकल नही पाते है ।ग्रामीणो का कहना है कि इन समस्याओ से निजात मिलनी चाहिए ताकि बच्चो की शिक्षा सुचारू रूप से हो सके ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

8 अप्रैल से 11 अपै्रल तक होने वाले चार दिवसीय सालाना उर्स शरीफ की सभी तैयारिया पूरी


8 अप्रैल से 11 अपै्रल तक होने वाले चार दिवसीय सालाना उर्स शरीफ की सभी तैयारिया पूरी


तिलहर/शाहजहांपुर। नगर के प्रसिद्ध बुजुर्ग हजरत सैयद शाह शम्सुददीन मियां रहमतुल्लाह अलैह का 8 अप्रैल से 11 अपै्रल तक होने वाले चार दिवसीय सालाना उर्स शरीफ की सभी तैयारिया पूरी कर ली गयी हैं।  सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां ने रजाकारों के साथ बैठक कर की गयी तैयारियां का जायजा लेकर उनको अपने काम में मुस्तैद रहने को कहा। ंसज्जादानशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां ने बताया कि उर्स शरीफ 08  अप्रैल से 11 अप्रैल तक बड़ी शान-ओ-शौकत के साथ मनाया जायेगा। 08 अप्रैल को रात 9ः00 बजे से अजीमुश्शान  मुशायरा होगा, जिसमें मशहूर शायऱ, फटाफट बिजनौर, असरार नसीमी बरेली, शाहिद गडबड़ देहली, शाद पीलीभीत, आफताब कामिल गाजीपुरी, साजिद खैराबादी, खार शेखूपुरी, चांद देहलियावी, नईम शाहबादी, सुल्तान एडवोकेट, इजहार, साबिर, अजमत शाहबादी, हैरत पिहानवी, राशिद राही शाहजहांपुरी, असगर यासिर, खलीक शौक, सागर वारसी, ताहिर, जमाल बारावंकवी, हिकमत शाहबादी समेत कई मशहूर शायरों को आमंत्रित किया गया है। 09 अप्रैल को बाद नमाजे फज्र कुरआनख्वानी व रात 9 बजे महफिले मीलाद व तकरीर होगी जिसमें मौलाना मुईनुददीन कलीमी सोनाली, शायर सलमान अयूबी शिरकत करेंगे। 10 अप्रैल को बाद नमाजे फज्र कुरआनख्वानी, अपरान्ह 2 बजे मजार पर चादर पोशी व रात 9 बजे जलसा ईदमीलादुन्नबी होगा जिसमें सैयद बादशाह हुसैन मियां वास्ती बिलग्राम शरीफ, मौलाना सैयद जफर मसूद अशरफी जीलानी किछौछा शरीफ, मौलाना कारी फुरकान रज़ा नूरी बीसलपुरी,, मौलाना डा. यासीन अली उस्मानी बदायूं, मौलाना मुख्तार अहमद मुदर्रिस जामिया नईमिया मुरादाबाद, शायर आमिर जफर सेन्थल, शायर अजीम अनवर बहेड़ी, कारी अली अहमद महानन्दपुरी आदि को दावत की गयी है। फूल मियां ने बताया कि 11 अप्रैल को प्रातः 8 बजे तकरीर उलमा-ए-कराम व प्रातः 10ः00 बजे कुल शरीफ होगा। इसके बाद कव्वाली और रात 9 बजे से कव्वाली  होगी।  जिसमें जाफर नियाजी कव्वाल लखनऊ, मखदूम साबरी कव्वाल रामपुर, शाहिदीन चिश्ती कव्वाल रामपुर, अरशद वहीद साबरी चिश्ती कव्वाल गहलुइया, वसीम शमीम वारसी कव्वाल, मासूम साबरी कव्वाल, अच्छन कव्वाल, सलीम मुरली कव्वाल व अन्य दूरदराज के मशहूर कव्वालों को आमत्रित किया गया है। उन्होंने सभी लोगों से उर्स शरीफ में शिरकत करने की अपील की। मीटिंग में उन्होंने रजा कारों को निर्देश दिये कि सभी लोग दी गयी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभायेंगे और आने वाले जायरीनों और अकीदतमंदो का पूरा ख्याल रखेंगे।