Translate

Thursday, August 29, 2019

गामीणो का आरोप ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी की मिलीभगत से शौचालय का पैसा निकलवाया गया जबकि लाभार्थियों को नहीं मिला शौचालय


कन्नौज ।। तालग्राम भीखमपुर सानी ग्राम प्रधान दीप सिंह ने ग्रामीणों से शौचालय के रुपये निकलवाकर खुद ले लिये और कहा कि तुम्हारा शौचालय हम बनबा देंगे लेकिन अभी लगभग 3 महीने हो गये अभी तक शौचालय नही बनवाया। सिग्रेटरी अनुज मिश्रा ने आधे अधूरे शौचालय में दो दो लाभार्थियों के नाम डलवाये।जो लोगो ने अपने रुपये से शौचालय बनबाये उनपर भी प्रधान और सिग्रेटरी ने नाम डलबा दिया।और बहुत से लोगों को शौचालय का लाभ भी नही मिली। उप जिला अधिकारी गौरव शुक्ला ने बताया की मामला मेरे संज्ञान में आपके द्वारा आया है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व चेयरमैन के घर शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखों का माल जलकर हुआ राख


कन्नौज।। सौरिख नगर में थाने के पास स्थित पूर्व चेयरमैन शाकिर अली के घर पर अचानक लगभग 11:00 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से दूसरी मंजिल के कमरे में आग लग गई थोड़ी देर में हवा चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जितनी देर में परिवार कुछ समझ पाते आग ने पूरा घर चपेट में ले लिया था किसी तरह परिवार वाले अपने को बचा कर कुछ नीचे निकल पाए और कुछ पीछे बने हुए मकान में चले गए आग की लपटों का धुआं खिड़कियों  से बाहर निकलने लगा जिसके कारण थाने के सामने बने मार्केट में भी भगदड़ मच गई आग का धुआं देख थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे आनन-फानन में उन्होंने फायर बिग्रेड को भी सूचना दे दी उधर नगर वासियों ने भी नाले के पानी से बिल्डिंग में पानी डालना शुरू कर दिया पास में स्थित मदरसा हयात उल उलूम की बिल्डिंग से भी लोग चढ़कर तथा समर से पानी डालना शुरू कर दिए उधर थानाध्यक्ष ने बिजली विभाग को सूचना देकर खंभे से शाकिर अली के मकान का तार कटवा दिया बाद में जनरेटर चलाकर समर के पानी  एवं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया थोड़ी देर में छिबरामऊ से फायर बिग्रेड भी पहुंच गई जिसमें लीडर फायरमैन रामबाबू वाह उनके साथ फायरमैन अतेंद्र और संत कुमार के द्वारा आग पर काबू पाया गया आग इतनी भयंकर थी आसपास के मार्केट के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी कहीं ऐसा ना हो कि आग की लपटें से निकली चिंगारी उनकी दुकान को जला ना दे बाद में शाकिर अली के पुत्र केसर खली ने नगरवासियों का धन्यवाद दिया लेकिन उससे पहले उनके लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था आग का तांडव लगभग 1 घंटे तक चला लोगों ने खिड़कियों के कांच तोड़कर पानी डालने की जगह बनाई परिजनों का कहना था की कि लगभग 500000 का सामान जलकर राख हो गया जिसमें ए सी एवं एलईडी टीवी सोफा सेट डाइनिंग टेबल तथा बेड कुर्सी लकड़ी की लगी हुई अलमारियां पर्दे एवं सजावटी गुलदस्ते रजाई गद्दे कपड़े एवं गृहस्थी का सामान आदि जलकर राख हो गया

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्यामो रोड पर गौशाला बनाये जाने की मांग,किसान भारी परेशान


श्यामो,आगरा।। आगरा शमशाबाद रोड स्थित श्यामों रोड पर अकबरपुर के गाटा संख्या 900 पर 14 बीघा जमीन को पिछले महीने गौशाला बनाने के लिये स्वीकृत किया था ।जिसकी राजस्व विभाग ने टीम गठित कर नीम खुदाई भी कराई थी ।लेकिन फिर कोई कार्यवाही नही हुई ।इसको लेकर समाजसेवी विजयसिंह लोधी ने कई बार बिभाग को लिखा लेकिन बिभाग ने मुख्य पशु चिकित्साअधिकारी महोदय ने अपनी आख्या में बताया कि जनपद में 2 ब्रह्द गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है जिसमे से एक ग्राम चीत में बनकर तैयार है इसके अतिरिक्त 59 अस्थाई गौ संरक्षण का निर्माण कराया जा रहा है ।समाजसेवी विजयसिंह लोधी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब चीत गांव में अभी तक बाउंड्री तक नही बनी है फिर भी कागजो में गौशाला को तैयार दिखाया जा रहा है ।किसानो के साथ घोर अन्याय है ।श्री लोधी ने बताया कि श्यामों, दिगनेर, गुतिला,बरौली अहीर,लोधई ,पवावली,नोफरी,बसझेरा,नगला नाथू,बमरौली कटारा,बुढेरा, ब्रह्मनगर,चमरौली आदि गाँव के किसान भाईओ को अकबपुर पुर गांव में श्यामो रॉड पर गौशाला का निर्माण करा दिया जाय तो उक्त गांवो के किसान भाई अपनी फसलो को बचाने में काफी हद तक सफल रहेंगे।श्री लोधी ने जल्द जिलाधिकारी महोदय से अबिलम्ब क्षेत्र का कर गाटा संख्या 900 पर 14 बीघा जमीन पर गौशाला निर्माण कराने की माँग की है ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना सुरीर में दंपति ने अपने ऊपर पैट्रॉल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया ,दोनो की हालात गम्भीर

मथुरा।। जनपद के थाना सुरीर निवासी दंपति कस्बा सुरीर के ही एक दबंग से परेशान होकर कई दिन से थाने के चक्कर लगाने के बाद जब सुनबाई नही हुई तो दंपति ने थाना सुरीर परिसर में ही कार्यलय के समक्ष पेट्रोल डालकर अपने आप को आग के हवाले कर दिया। दंपति द्वारा आत्मदाह किए जाने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया पुलिसकर्मियों द्वारा दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जानकारी के अनुसार सुरीर के रहने वाले जोगेंद्र और उसकी पत्नी चंद्रवती पिछले काफी लंबे अरसे से थाने के चक्कर काट रहे थे सुरीर का ही रहने वाला एक दबंग उन्हें आए दिन मारपीट और गाली गलौज करता था जिसकी शिकायत उन्होंने पूर्व में भी कई बार की थी आज दबंग द्वारा उन्हें फिर एक बार गाली गलौज की गई जिसकी शिकायत लेकर दंपति थाने पहुंचे लेकिन थाने में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई इससे क्षुब्ध होकर दोनों पति पत्नी ने थाने में ही अपने आप को आग के हवाले कर दिया। थाने में दंपति द्वारा आग लगाए जाने से थाने में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में दोनों दंपत्ति को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है इस घटना के बाद दंपति के परिजन और पड़ोसी भी थाने पहुंच गए। दम्पति के परिजनों ने सुरीर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सूचना पर एसएसपी मथुरा शलभ माथुर सहित कई सर्किल का फोर्स थाने पर पहुंच चुका है।फिलहाल तुरंत कार्यवाही करते हुए एसआई दीपक नागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। और आत्मदाह करने वाली दंपत्ति को नियति हॉस्पिटल भेज दिया गया है।

ब्यूरो समाचार मथुरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्योर टीम सामुदायिक जागरूकता की मुहिम चलाकर जल क़ो संग्रहीत करने व जल निधि क़ो प्रदूषित न करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम किया


आगरा।। जल शक्ति अभियान  जल यद्पि शीतल होता है तथा जल के करण समाज का ताप बढ़ रहा है नीति आयोग ने आगरा मे 2020 तक भूगर्भ जल समाप्त हो जाने की चेतबनी ने आगरावासियों की नींद उड़ा दी है हम अपने प्रयासों से इस विकट स्थिति का सामना कर सकते है इसी क्रम में संस्था क्योर इंडिया व आगरा नगर निगम तालाबों क़ो साफ कर उसमे वर्षा जल संचयित कर भूगर्भ जल स्तर क़ो बेहतर करने की दिशा में कार्य कर रहे आगरा नगर निगम की टीम तालाबों क़ो कचरा मुक्त कर उसकी तलहटी साफ कर तालाब की जल समाहन की क्षमता बढ़ाकर अतिरिक्त जल ग्रहण क्षमता विकसित कर रही है क्योर टीम सामुदायिक जागरूकता की मुहिम चलाकर जल क़ो संग्रहीत करने व जल निधि क़ो प्रदूषित न करने हेतु जागरूकता कार्यकम कर रही है इसी क्रम में ताल फिरोज खान मधुनगर आगरा पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज क़ो जल बचाने क़ो लेकर जागरूक किया गया व समाज क़ो पानी की कीमत नाटक के माध्यम से समझाई गई।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, August 28, 2019

सरे शाम व्यापारी को मारी गोली व्यापारी की हालत नाजुक रात्रि गस्त पे सवालिया निशान


रायबरेली।।जनपद में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं ताजा मामला गुरुबक्स गंज थाना क्षेत्र का है जहां सहजोरा गांव के पास पंडित पुरवा में किराना व्यवसाई मूलचंद यादव पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी और मौके से फरार हो गए गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और गंभीर रूप से घायल मूलचंद को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है आप खुद देखिए किस तरह से बदमाशों ने किराना व्यवसाई मूलचंद के सीने में गोली मारी है जिसके बाद गंभीर रूप से घायल हो गया फिलहाल गोली बदमाशों ने क्यों मारी है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा व्यापारी को गोली मारी गई कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है नाकाबंदी करा दी गई है और टीमें भी गठित कर दी गई जल्दी घटना का अनावरण कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा सवाल यह उठता है कि देश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक दिवसीय दौरा भी था और अपराधियों में इस तरह की घटना को अंजाम दिया कहीं न कहीं पुलिस की  रात्रि गश्त पर सवालिया निशान जरूर अंकित करती है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने कर दी दो इंजीनियरों की जमकर पिटाई पुलिस ने मामले का लिया संज्ञान


रायबरेली।। बच्चा चोरी की अफवाहों के बीच रायबरेली में भी लोग निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं ताजा मामला लालगंज थाना क्षेत्र के नरपतगंज के पास कुंडवल गांव का है जहां मंगलवार शाम कार सवार दो इंजीनियर मोबाइल टावर को ठीक करने आए उसी दौरान कुछ लोगों ने गांव के लोगों को आवाज देकर बुला लिया और कहा कि बच्चा चोर है बस फिर क्या ग्रामीणों ने बिना किसी जांच पड़ताल की उनकी जमकर पिटाई कर दी और गाड़ी में भी तोड़फोड़ की वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई और लोगों  को समझाने बुझाने का प्रयास किया ले ग्रामीणों ने घंटों दोनों इंजीनियरों को पुलिस के हवाले नहीं किया बाद में कड़ी मसक्कत के बाद घायल दोनों इंजीनियरों को पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया , इंजीनियरों की पिटाई का वीडियो सामने आया है जिसके मुताबिक पुलिस अब उन लोगों की तलाश कर रही है जिन लोगों ने दोनों की पिटाई की है अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर ने बताया कि ऐसी अफवाहों से लोगों को बचना चाहिए अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें  फिलहाल जो तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं उसको संज्ञान में लेते हुए जिन लोगों ने पिटाई की है उनके वीडियो भी उपलब्ध हो चुके हैं और उन पर कार्यवाही की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवकों की पिटाई के मामले में 6 को भेजा जेल



डलमऊ रायबरेली।। डलमऊ तहसील क्षेत्र के पूरे गडरियन पखरौली के पास रविवार को बच्चा चोरी के शक में दो युवकों की ग्रामीणों के द्वारा पिटाई कर दी गई थी जिसमें युवकों को बचाने में आई पुलिस को ग्रामीणों से बचाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी आक्रोशित भीड़ ने पुलिस से भी हाथापाई की पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों युवक बकरी खरीदने का व्यापार करते हैं पुलिस ने उनको उपचार के उपरांत छोड़ दिया किंतु युवकों की पिटाई के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर ग्रामीणों की धरपकड़ शुरू कर दी थी बुधवार को पुलिस टीम के द्वारा परवेश पुत्र सुखलाल निवासी पुरे शिकवारन प्रमोद पुत्र रामभरोसे निवासी पुरे शिकवारन विजय पुत्र ककोरे पूरे डेरा पखरौली धर्मेश कुमार पुत्र जगदीश निवासी पुरे डेरा मोहित पुत्र राम सुमिरन फुलवारी रायपुर टप्पा हवेली एवं अजय पुत्र रमेश प्रसाद निवासी पुरे शिकवारन को आईपीसी की धारा 147 148 323 504 506 307 के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस द्वारा की जा रही धरपकड़ से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिली ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस बेकसूर लोगों को जेल भेज रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बदलते मौसम की चपेट में आने से मासूम की हुई मौत


डलमऊ,रायबरेली।। मौसम के बदलते ही क्षेत्र में जानलेवा बीमारियां भी जन्म ले रही हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग मौन धारण किए हुए हैं डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दरबानीहार मजरे डलमऊ निवासी मोइनखान की 2 वर्षीय पुत्री साईबा  बानो लगभग 1 सप्ताह से बुखार की चपेट में थी परिजनों ने इधर-उधर काफी इलाज कराया लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ मंगलवार को विचित्र बुखार होने के बाद परिजन उसे आनन-फानन डलमऊ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए लेकिन तब तक उसकी रास्ते में ही मौत हो गई 1 सप्ताह के अंदर यह दूसरी घटना है बीते 20 अगस्त को बुखार की चपेट में आने से मधुकरपुर मजरे रायपुर टप्पा हवेली निवासी मुकेश कुमार की 6 वर्षीय पुत्री दिव्यांशी की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में तड़प तड़प कर मौत हो गई थी इसके बावजूद अधिकारियों के कानों में जूं तक रेगने को तैयार नहीं है

झोलाछाप डॉक्टरों की चांदी, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

मौसम के तेवर बदलते ही क्षेत्र में जानलेवा बीमारियां हावी हैं ऐसे में विभागीय अधिकारी झोलाछाप डॉक्टर पर कार्यवाही करने के बजाय चुप्पी साधे बैठे हैं सुविधा शुल्क की आंख में झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्यवाही करने से बच रहे हैं विभागीय अधिकारियों की इसी लापरवाही की वजह से झोलाछाप चिकित्सक इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं मौसमी बुखार एवं साधारण बीमारी को प्राणघातक बताकर मरीजों को अपने ही मेडिकल स्टोर से महंगी महंगी दवाइयां लिखकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं मुराई बाग डलमऊ रोड पर स्थित एक  बिना परमिशन खुला एक मेडिकल स्टोर है जो अवैध रूप से क्लीनिक संचालित है जिसमें मरीजो को खुलेआम ग्लूकोस इंजेक्शन प्लास्टर इत्यादि का उपचार महंगे दाम लेकर किया जा रहा है इतना ही नहीं मुराई बाग कुटिया चौराहा सलवन रोड जहांगीराबाद घुरवारा कंधरपुर कनहा बरारा बुजुर्ग सहित विभिन्न क्षेत्रों में झोलाछाप चिकित्सक अपनी दुकानें चला रहे हैं वहीं विभागीय अधिकारी इस बात से अनजान है इस संबंध में सीएचसी प्रभारी विनोद सिंह चौहान ने बताया कि झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्यवाही की जा रही है अगर कोई शिकायत करता है तो झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रात में भरभरा कर गिरा मकान वाहन मालिक हुआ घायल


हरचंदपुर,रायबरेली।। मध्य रात्रि अचानक पक्का मकान भरभरा कर गिरने से  गृह स्वामी के दोनों पैर फ्रैक्चर हुए, गृहस्थी का लाखों रुपए का सामान  नष्ट हुआ। मौके पर प्रधान व हल्का लेखपाल ने पहुंचकर  स्थिति का जायजा लिया । हरचंदपुर कस्बे के पचपन वर्षीय सरदार सतनाम सिंह पुत्र स्व.त्रिलोक सिंह बीती रात्रि मे कमरे मे बैठकर टीवी देख रहा था कि रात्रि लगभग बारह बजे अचानक मकान से करकराहट आने की आवाज पर कमरे से बाहर आंगन की ओर भागा तभी अचानक पूरा मकान  ध्वस्त हो गया मकान की दीवालो सतनाम के पैरों पर गिरने से दोनों पैर फ्रैक्चर हो गये ,कमरे मे रखा गृहस्थी का समस्त सामान मलवे मे तब्दील हो गया जिससे गृहस्वामी को लाखों की क्षति हो गयी और खाने के लाले पड गये है उधर देर रात्रि ही दीवाल की चपेट मे घायल पीड़ित को परिजनों ने सीएचसी पहुचाया लेकिन उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सको ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया है उधर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने तत्काल पहुंचकर परिजनों को सहायता का आश्ववासन दिया जबकि  प्रधान व क्षेत्रीय लेखपाल रामगोपाल वर्मा के पहुचने पर आकास्मिक घटना का आकलन करके अहेतुक सहायता शासन से  दिलाए जाने की बात कही गई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र