Translate

Saturday, April 6, 2024

पाप मोचनी एकादशी पर की पूजा अर्चना


रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना (बीनू)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद। चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पाप मोचनी एकादशी को नारायण भक्तों ने व्रत रखकर पूजा अर्चना की। एकादशी माता की कथा का श्रवण किया इस अवसर पर श्री राम काली आश्रम मंदिर सहसपुर में पंडित राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि माह में दो एकादशी के व्रत होते हैं यह अवश्य रखना चाहिए। इससे हमारे सभी पाप नष्ट होते हैं और नारायण प्रसन्न होते हैं।

No comments: