रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। थाना मलपुरा क्षेत्र गांव में गेहूं की फसल काटते समय सौदान सिंह के पैर में लगी गोली । सौदान सिंह के मुताबिक वह छोटू के खेत में गेंहू की फसल काट रहै थे ।तभी नीलगाय तस्करों द्वारा चलाई गई गोली सौदान सिंह के पैर में लगी गोली लगते ही सौदान सिंह बेहोश हो गए सौदान सिंह के साथ फसल काट रहे उसके साथियों ने गोली चलाने वाले का पीछा किया तो वह वहां से बाइक चलाते हुए फरार हो गया ।खेत स्वामी छोटू के मुताबिक जिन लोगों ने गोली चलाई थी।वह गांव में नीलगाय का शिकार करते हैं। वही छोटू ने यह भी बताया है।कि जब पीड़ित को सरकारी इमरजेंसी ले जाया गया तो वहाँ कोई सुनवाई नहीं हुई जिस कारण सौदान सिंह को प्राइवेट हॉस्पिटल में लाया गया और वहां उपचार चल रहा है । नीलगाय को मारने के इरादे से चलाई गई थी। गोली जो की नीलगाय को न लगकर सौदान सिंह के पैर में जा लगी गोली । क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक गोली चलाने वाले 3 साल से नहर पर झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे थे और खेतों में आने जाने वाली नील गाय को अपना निशाना बनाकर मांस का व्यापार भी किया करते थे।पीड़ित परिवार के लोगों द्वारा थाना मलपुरा में दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने गई तब तक वह लोग वहां से फरार हो चुके थे।फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर रही है।
No comments:
Post a Comment