अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद। संत निरंकारी सत्संग भवन में प्रवचन करते हुए धमोरा से आए महात्मा वीर सिंह ने कहा कि, भक्त ने जब एक बार ब्रह्म ज्ञान की रोशनी प्राप्त कर ली तो फिर इनका हर पल उज्जवल है इनका हर पल भक्ति में ही बीतता है हमें प्यार में इस तरह डूबना है कि हर तरफ इस ब्रह्मांड में प्यार ही प्यार हो और सबका जीवन प्रेम और भक्ति में बीत जाए। अगर भक्ति में जीवन बीत रहा है तो मन हमेशा आनंद में ही रहेगा भक्ति यही मानता है कि प्रभु ने मेरे लिए सब कुछ अच्छा ही किया हुआ है। यह पूर्ण है और इसका इंतजाम भी पूर्ण है अगर हर पल परमात्मा याद है तो निसंदे हम भक्ति कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment