Translate

Saturday, April 6, 2024

व्यक्ति के जीवन में संगति का होता है विशेष महत्व

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना (बीनू)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद। हाजीपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा में शुक्रवार को रीना शास्त्री ने कहा कि छल कपट वाले व्यक्ति परमात्मा को बिल्कुल प्रिया नहीं होते हैं वह सीधे सरल स्वभाव के व्यक्तियों को पसंद करते हैं संगति का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व होता है जिसको सत्संग मिल जाए तो समझो जीवन सफल हो गया। और कुसंग में फस जाए तो जीवन बर्बाद हो गया उन्होंने भक्त ध्रुव का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि परमात्मा अपने भक्त की विषम परिस्थिति में भी रक्षा करते हैं।

No comments: