Translate

Friday, August 2, 2019

मुढहर के विद्यालय प्रांगण और आसपास कीचड़ का साम्राज्य व्यप्त बच्चे पढने कैसे जाए


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। प्राइमरी विद्यालय के सामने खडी है विषम परिस्थिति ,किस हाल में, किस प्रकार से, किसी को अच्छी शिक्षा दे पायेगा , जब विद्यालय में बच्चे ही नहीं पहुंच पायेंगे तो किसको अध्यापक पढायेंगे । प्राइमरी विद्यालय दिलीप नगर मजरा मुढहर , ब्लाक शिवराज पुर दो रास्ता होने बावजूद भी प्रसाशनिक अधिकारियों लापरवाही के चलते एक भी दुरुस्त नहीं ।अनदेखी की कगार पर विद्यालय ।जय हो सत्ता धारी नेताओकी, प्रसाशनिक अधिकारी महोदय खास कर बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी लगता इतनी फुरसत नही कि कभी विद्यालय का भूले से निरिक्षण कर ले सबसे बडी बात है उस आर्किटेक्ट की जिसने बिना दूरदेशी से विद्यालय का स्ट्रक्चर खडा किया।

Thursday, August 1, 2019

मुंशी प्रेमचंद जयंती के अवसर पर गाँधी भवन जनपद के अलग अलग क्षेत्रों की तीन प्रतिभाओं को कर्मयोगी सम्मान से नवाजा गया


अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
शाहजहांपुर।। नंदनी कला केंद्र, शाहजहांपुर के द्वारा मुंशी प्रेमचंद जयंती के अवसर पर गाँधी भवन जनपद के अलग अलग क्षेत्रों की तीन प्रतिभाओं संस्था द्वारा रंगकर्मी विवेक टिकेट की स्मृति में चिकित्सा के क्षेत्र में होम्योपैथी फिजिशियन डॉ गौरव कौशल व शिक्षा के क्षेत्र में जी.एफ. कॉलेज के वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ.पुनीत मनीषी व रंगकर्म के क्षेत्र में सोनू सक्सेना को कर्मयोगी सम्मान 2019 मुख्य अतिथि डॉ. अनुराग अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में रंगकर्मी मनोज मंजुल व नंदनी कला केंद्र के सचिव विक्रम श्रीवास्तव ' टिकेत' ने अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुंशी प्रेमचंद के द्वारा लिखित बंधुआ मजदूरी पर आधारित नाटक 'सवा सेर गेंहू' का प्रस्तुति भी की गई जिस की उपस्थिति जन समूह के द्वारा तालियों की आवाज के साथ प्रशंसा मिली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन ईश्वर का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ उपहार है। इस जीवन रूपी उद्यान को सुगंध से परिपूर्ण बनाने के लिए संकल्प, संस्कार, सुविचार व समर्पण भाव से पोषित करना आवश्यक है। हर व्यक्ति अपने जीवन में अलग-अलग भूमिकाएं निभाता है। हर रूप में उसके कुछ अधिकार और दायित्व भी होते हैं। अधिकारो का उपयोग सब करना चाहते हैं। परन्तु जब दायित्व निभाने की बात आती है तो सबसे पहला प्रश्न जो दिमाग में कौंधता है वह है उससे मुझे क्या मिलेगा, मेरा क्या फायदा? हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि व्यक्ति के अधिकार, दायित्व और जबावदेहिता साथ-साथ चलते हैं। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए जिम्मेदारी लेना जरूरी है। एक गुण जो सभी सफल व्यक्तियों में होता है वो है जिम्मेदारी लेने की क्षमता। अत: अपने दायित्वों को स्वीकार करना चाहिए और समझना चाहिए कि जहा हम पहुंचना चाहते हैं वहां अपने देश और समाज को भी ले जा सकते हैं। अक्सर पारिवारिक दायित्वों के निर्वाह के प्रति सजगता देखी जाती है और सामाजिक दायित्वों को अनदेखा कर दिया जाता है। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, समाज के बिना मानव का पूर्ण रूप से विकास होना सम्भव नहीं है। अपने देश और समाज से ही हमारी पहचान होती है। जिस तरह से हम निस्वार्थ भाव से अपने परिवार की सेवा करते हैं उसी प्रकार अपने देश और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी बनती है। जिस देश में हमने जन्म लिया और जहां हमें प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होने के लिए अवसर व सुविधाएं प्राप्त हुईं उस देश व समाज के लिए हमें पूरी ईमानदारी-समझदारी व जिम्मेदारी से अपने दायित्वो का निर्वहन करना चाहिए। पूरी निष्ठा व ईमानदारी से दायित्व निर्वाह का सबसे अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करती है तीन प्रतिभाए जो आज यहाँ पर सम्मानित होगी।विशिष्ट अतिथि ने सम्बोधित करते हुए कहाँ कि नंदनी कला ग्रुप के द्वारा आज जिन तीन प्रतिभाओं का आज सम्मान किया है उन का चयन बिल्कुल उपयोगिता और समाज की मांग के अनुसार कर के यह सिद्ध कर दिया है कि  जो लोग समाज के प्रति अपना दायित्व निष्ठापूर्वक निभा कर समाज को इन नई दिशा दे रहे है ऐसे लोगो का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि समाज को आज ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो समाज को नई दिशा देने के लिए, समाज के रह रहे प्रत्येक व्यक्ति के प्रति निष्ठावान हो।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व तीनो सम्मानित प्रतिभाओं ने माँ सरस्वती के चित्र पर मालार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किए। अथितियों का स्वागत विनीत श्रीवास्तव, मनोज कृष्ण मिश्रा ने मालार्पण कर के किया।

सिंघम एस आई का शराब तस्करों पर बर्षों कहर,35 पेटी शराब की बरामद


आगरा।। सैया-राजस्थान सीमा क्षेत्र से जुड़े थाना सैया क्षेत्र में आये दिन शराब तस्करों की सूचना पर पुलिस जाल बिछाने में लगी थी।सूचना मिलते ही थाना सैया के सिंघम माने जाने बाल दरोगा मयंक चौधरी ने चेकिंग का जाल राजस्थान के गुप्त रास्ते पर विछा दिया देर रात चेकिंग करने के दौरान एक सफेद रंग की गाड़ी आती दिखी पुलिस को समझने में देर नहीं लगी साथी पुलिसकर्मी गाड़ी की तरफ भागे पुलिस को नजदीक आते देख गाड़ी सवार गाड़ी छोड़ कर भाग गए एस आई मयंक चौधरी ने फिल्मी स्टाइल में एक को दबोच कर लिया गाड़ी की तलाशी लेने पर 35 पेटि राजस्थान ब्रांड की शराब बरामद कर ली।पकड़े गए आरोपी व फरार अन्य 3 पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। पकड़ा गया आरोपी विजय पुत्र कमल सिंह ग्राम धाना अयेला थाना सैया  को जेल भेज दिया गया है।जहा अन्य आरोपी जिले का सबसे बड़ा माफिया पवन शर्मा निवासी खेरागढ़,पंकज शर्मा निवासी भाकर अशोक निवासी रूधऊ के बताए जा रहे है। बड़ा सवाल खड़ा होता है।  राजस्थान सीमा क्षेत्र में बनी बरेठा चौकी से इतनी बड़ी खेप लेकर उत्तर प्रदेश सीमा में प्रवेश हुए क्यों बरेठा चौकी पर तमाम बड़ी चेकिंग के बाद नजरो से बच कर उत्तर प्रदेश में घुस गए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

भ्रष्टाचार की बलि चडा ग्राम पंचायत वरियामऊ व पंचायत ढिपिया , कीचड़ भरी गलियों से ग्रामवासियों का निकलना मुश्किल


कन्नौज।। विकास खण्ड हसेरन की ग्रामपंचाय वरियामऊ व पंचायत ढिपिया  मे लोगो का रहना दूभर हो रहा है।गांव में जहां से लोग गांव में घुसकर अन्दर गलियों में जाते हैं उस मेन गांव की गली की हालत देखकर आप गाव से गुजरना वन्द कर देगे वही ग्रामीणो का आरोप है कि ग्राम प्रधानपति रामसेवक से कई बार गली में मिट्टी डलवाने के लिए कहा गया तो उसने साफ मना कर दिया वही  मजे की बात यह है कि गांव की आवादी ग्यारह सौ हैं फिर भी अधिकारियों की लापरवाही से गांव में न तो वारात घर और न ही प्राथमिक विद्यालय वही गाव में कोई सरकारी भवन का  नामोनिशान नहीं है वही परेशान होकर लोगो ने आज कीचड़ भरी गली में फसे टैक्टर के पास पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और कहा कि यदि जल्द गली मे मिट्टी नही डलवाई गई तो तहसील मे प्रदर्शन करेगे इस मौके पर सुनील सुरेश चंद्र इन्द्रपाल पप्पू विश्वपाल वालक संतोष सर्वेश महेश सत्यराम रामलखन मूलचन्द्र कंचन अमर सिंह गोविन्द कमलेश फूल चमेली देवी धन देवी रीना गीता रामवेटी मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ़ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा ने किया वृक्षारोपण


रायबरेली।।हम सभी जानते हैं जिस प्रकार हमारे दैनिक जीवन में हर वस्तु का अपना अपना महत्व है उसी प्रकार हमारे जीवन में वृक्ष का भी अत्यधिक महत्व एवं वृक्ष का महत्वपूर्ण योगदान है।मान्यतानुसार एक वृक्ष में 100 लोगो को ऑक्सिजन देकर जीवित रखने की क्षमता होती है। इसी का संदेश देते हुए हमारे देश भर में बढ़ती प्रदुषण और मौसम में बदलाव को देखकर वातावरण को स्वच्छ रखने के लिये आज पौधारोपण किया गया। संगठन राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के जिलाध्यक्ष - शिवम कुमार त्रिवेदी,  जिला उपाध्यक्ष - अनुराग मिश्र एवं जिला युवा प्रकोष्ठ - अतुल मिश्र,जिला मीडिया प्रभारी हर्षित द्विवेदी सहित संगठन के पदाधिकारियों  ने जनपद के लालगंज स्थित कॉलेज पं० शीतला प्रसाद मिश्र कॉलेज (लालगंज) और गायत्री देवी महिला महाविद्यालय में अधिकाधिक वृक्षारोपण किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोतवाली में हुए सेवानिवृत्त स्टाफ दी गई भावभीनी विदाई


रायबरेली।। महराजगंज कोतवाली में फॉलोवर के पद पर तैनात मेवालाल के सेवानिवृत्त होने पर कोतवाली परिसर में एक विशाल विदाई समारोह का आयोजन कोतवाली के स्टाफ द्वारा किया गया। जिसमें मेवालाल को सम्मानित कर उनके कार्यकाल की सराहना की गई। आपको बता दें कि, महराजगंज कोतवाली में तैनात  फॉलोवर के पद पर मेवालाल विगत कई वर्षों से महराजगंज कोतवाली में सभी कर्मचारियों व अधिकारियों का खाना बनाने का काम करते थे। मृदुल व सरल स्वभाव के मेवालाल के कार्यकाल से कोतवाली का समस्त स्टाफ काफी प्रसन्न रहता था। कल 31 जुलाई 2019 को कोतवाली परिसर में रात्रि लगभग 8:00 बजे विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कोतवाली के सिपाहियों, एसआई द्वारा तथा कोतवाली प्रभारी द्वारा मेवालाल को अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह व फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत करते हुए भावभीनी विदाई की गई। उपस्थित लोगों ने मेवालाल को सेवानिवृत्त होने पर संयुक्त रूप से बधाई देते हुए कहा कि, हम सभी ईश्वर से कामना करते हैं कि, अब आपका जीवन आपके परिवार के साथ  सुखमय बीते। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज, एसआई श्याम सिंह यादव, एसआई शुभम यादव, नरेंद्र सिंह, थुलवांसा चौकी  इंचार्ज इरफान अहमद, एसआई अशोक कुमार सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डिग्री कॉलेज में आयोजित हुआ वृक्षारोपण जागरूकता अभियान


रायबरेली।। जनपद की तरफ से बैसवारा डिग्री कॉलेज लालगंज में आयोजित वृक्षारोपण एवं प्लास्टिक मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ निरंजन राय,डॉ पुष्पा बरनवाल, डॉ राम किशोर त्रिपाठी, डॉ रमेश कुमार चौहान, खेल एवं शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक डॉ ब्रजेन्द्र भरद्वाज एवं श्री राजेन्द्र सिंह ,श्री मती शैलजा सिंह, श्री बी एन विश्वकर्मा,श्री सुनील शुक्ला तथा अन्य शिक्षकगण मौजूद रहें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्राचार्य डॉ निरंजन राय ने कहा कि ग्लोबल वार्मिग रोकने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है आज जिस प्रकार से नवयुवकों में वृक्षारोपण को लेकर जागरूकता पैदा हुई है ये समाज को दिशा देने का काम करेगी मुझे अत्यन्त हर्ष इस बात का है कि जिस प्रकार से नए लड़के वृक्षारोपण को एक आंदोलन के रूप में संचालित कर रहे है आने वाली पीढ़ियां इन बच्चो का ऋणी रहेगा ।प्राचार्य डा राय ने आयोजक छात्रों , नेहरु युवा संघटन कि भुरि भूरि प्रशंसा की और छा‌‌त्रो को ये विश्वाश दिलाया कि वे ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करते रहे उन्हें किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत हो वो पूरी करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रयायवरण वा वृक्षारोपण। केलिए जागरूक करना रहा। कार्यक्रम का सफल आयोजन नेहरु युवा संघटन के स्वयंसेवक अनुभव मिश्रा, संजीव कुमार एवं उनकी टीम द्वारा पूर्ण हुआ। कार्यक्रम के आयोजक अनुभव मिश्रा का कहना है कि हम लोगो ने ये कार्यक्रम वृक्षारोपण तथा पॉलीथिन के उपयोग को रोकने के लिए आयोजित किया था हम अपेक्षा करते है कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से लोग अवश्य जागरूक होंगे।कार्यक्रम में बैसवारा डिग्री कॉलेज  सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ओवरलोड वाहनों पर नहीं हो रही कोई कारवाही सड़कों की बिगाड़ रहे हैं स्थिति


लालगंज,रायबरेली। लालगंज व उसके आसपास की सडको मे बडे बडे खड्ढ हो जाने के चलते भारी वाहन आये दिन खड्ढो मे फंसकर बिगड जाते है और जाम का सबब बनते है जिससे आम आदमी को भारी मुसीबत उठानी पड रही है।गौरतलब है कि सेमरपहा से लेकर पौसाला,बीएमपीएस स्कूल के सामने,गांधी चौराहा,बाई पास तिराहा,पानी की टंकी वीरा पासी तिराहा सहित गांधी चौराहा से लेकर करूणा बाजार चौराहे पर सडक खड्ढो मे बदल गयी है।राहगीर से लेकर बाइक सवार खड्ढो मे गिरकर आये दिन चोटिल हो रहे है।खराब हो गयी सडक के बाबत जिलाधिकारी के तहसील दिवस मे भी सिकायत की गयी थी,लेकिन आज तक सडक ठीक कराने के नाम पर कोई कार्यवाही नही हुयी है,जबकि उत्तर प्रदेस सरकार गड्ढा मुक्त सडके होने का आये दिन ऐलान करती है।वहीं बदहाल सडके गड्ढा मुक्त होने की कहानी स्वयं बयां कर रही है।स्थानीय स्तर से लेकर उच्च अधिकारियो तक लोगो ने सडक ठीक कराये जाने की गुहार लगायी है,लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी सरकार के आदेसो को दरकिनार कर सडके ठीक कराने के नाम पर कोई कार्यवाही करने को तैयार नही है।सडके खराब होने से स्कूल बच्चो को भी भारी मुसीबत उठानी पड रही है।स्थानीय लोगो ने जिलाधिकारी से सडक ठीक कराये जाने के बाबत फिर से गुहार लगायी है।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो लुटेरों को असलहे व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार


डलमऊ,रायबरेली।। कोतवाली क्षेत्र के डलमऊ रेलवे जंक्शन के पास से मोटरसाइकिल लूटकर भाग रहे दो युवकों को मुखबिर की सूचना पर डलमऊ पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के रायपुर टप्पा हवेली गांव के पास पकड़ लिया और पीड़ित की तहरीर पर डलमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निवासी तीन युवकों के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज कर चोरी की गई मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद किया गया और गिरफ्तार दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया।डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के हजियापुर मजरे तेरुखा ग्राम निवासी रामू लोध पुत्र मोहनलाल ने डलमऊ कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार की देर शाम अपनी मोटरसाइकिल बुलेट से रेलवे स्टेशन डलमऊ आया था जहां पर रेलवे स्टेशन के पास तीन युवक आए और कनपटी में अवैध तमंचा लगाकर मुझे मारा पीटा और मेरी मोटरसाइकिल छीनकर भाग गए सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने आरोपियों को रायबरेली डलमऊ मार्ग पर रायपुर टप्पा हवेली गांव के पास दो आरोपियों को चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ दबोच लिया और तलाशी लेने पर 2 अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया कोतवाली प्रभारी श्री राम  ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर डलमऊ कोतवाली में राजेंद्र कुमार निवासी पूरे जबर मजरे अमीर मिरानपुर व देवा और आदित्य निवासी पुरे बनियानी मजरे सराय दिलावर व मनीष सोनकर निवासी टोंक कोतवाली डलमऊ के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और राजेंद्र कुमार तथा देवा उर्फ आदित्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश, विद्यालय में यदि कोई कमियां हो तो शीघ्र दूर करें


रायबरेली।। आज राही सभागार में समस्त प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र चौधरी ने की वही खंड शिक्षा अधिकारियों को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबोधित करते हुए सख्त निर्देश दिए कि जिले में चल रहे मानक विद्यालय पर कार्यवाही सुनिश्चित कराएं और प्राथमिक विद्यालय और परिशद विद्यालयों की व्यवस्था को भी सुचारू रूप से मध्य भोजन, सफाई व्यवस्था, बाउंड्री वॉल व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए और जिन विद्यालयों में इन सभी चीजों की व्यवस्था नहीं है उसको नोट करा कर अवगत कराया जाए ताकि उन विद्यालयों को जल्द से जल्द सुचारू रूप से चलाने के लिए व्यवस्थित किया जा सके। संबोधन में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मीडिया में आ रही लगातार खबरों को भी संज्ञान में लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि आप इस पर कार्यवाही करें अन्यथा शिकायत मिलने पर कार्यवाही सुनिश्चित समझिए,बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रुप वार शिक्षण कार्य कर बच्चों के लर्निंग लेवल में परिवर्तन लाना है ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम 2019 के संचालन हेतु बैठक के दौरान चर्चा भी की गई जिसमें मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली,  विशिष्ट अतिथि जिला संभाग बिजेंद्र सिंह, बीआरपी - सरिता, नरेंद्र, राजेश यादव प्रशांत यादव, गौरव यादव शिक्षक गण उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र