Translate

Saturday, October 27, 2018

अटसू में आयोजित दंगल मे पहलवानों ने दिखाया जोर

औरय्या से गुरदीप यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
औरैया।। अजीतमल तहसील क्षेत्र के कस्बा अटसू मे दो दिवसीय दँगल का आयोजन किया गया।मेला पूर्णिमा से लगता है।कस्बा मे तीन मेला लगेगा।मेले मे दँगल देखने के लिये आस पास के गाँव लोग भारी सख्या मे उमङे।मेले मे खिलोने से सजी दुकाने नजर् आयी।मेले मे बच्चे कुल्फी चाट पकोङे व खिलोने खरीदते नजर् आये।दँगल मे काँटे की कुश्तिया भी हुई। जिससे पहलवानो ने बङ चढकर् हिस्सा लिया।मेले मे सुरक्षा के लिये भारी पुलिस फोर्स भी मोजूद रहा।

विधिक प्राधिकरण के माध्यम से ग्रामीणो को दी जानकारी

औरय्या से गुरदीप यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
औरैया। जनपद के कँचौसी मे जिला विधिक प्राधिकरण का आयोजन किया।इसमे मुकदमे से जुङी सभी ग्रामीणो को कैम्प के दोरान जानकारी दी।जिला विधिक एक ऐसी अदालत है।जो हर् एक समस्या समाधान है।इसमे लालता प्रसाद राजकुमार् अमित गौरव सिन्हा जुबली सोनी को ग्रुप का लीङर् चुना गया।जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्यो ने बताया है ।कि मुकदमा किसी भी तरह का हो चाहे ऐक्सीडेँट मेन्टीनेन्स सभी निराकरण8से15 दिन मे हो जाता है। जिला विधिक प्राधिकरण का मेला साल मे एक बार् कोर्ट मे लगता है इसकी सूचना प्रेस के माध्यम से दे दी जाती है।इसी मोके पर् प्रधान क़चन जोशी विनोद आदि मोजूद रहै।

"गोमती सेवा समाज"द्वारा पैनासोनिक कैमरा एम्बेसडर व् वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सतपाल सिंह की 60 से अधिक तस्वीरों की प्रदर्शनी आयोजित की

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। आदि गंगा गोमती के लिए कार्य कर रहे संगठन"गोमती सेवा समाज"द्वारा पैनासोनिक कैमरा एम्बेसडर व् वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सतपाल सिंह की 60 से अधिक तस्वीरों की प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। जिसमें सतपाल सिंह द्वारा खींची गई तस्वीरें में गोमती के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया है,गोमती की सुंदरता, चुनैतियाँ, समाधान व गोमती सेवा समाज के गोमती बचाओ अभियान को भी दर्शाया गया है । यह प्रदर्शनी मोहम्मदी रामलीला में स्टेट बैंक के निकट लगायी गयी है।सतपाल ने सभी क्षेत्र वासियों से प्रदर्शनी देखने आने की अपील करते हुए कहा कि यह उनकी अपने जिले व् मोहम्मदी नगर में पहली प्रदर्शनी है जिसका उद्देश्य समाज को नदी, पर्यावरण व संस्कृति के और नजदीक लाना है। प्रदर्शित की गयीं तस्वीरें उन्होंने पिछले एक दशक में खींची हैं जिसमें उन्होंने गोमती की वर्तमान स्थिति को दर्शाने का प्रयास किया है। इवेंट संयोजक व टीम के सदस्य ओम प्रकाश मौर्या ने बताया कि यह प्रदर्शनी शुक्रवार से सोमवार तक शाम चार बजे से रात्रि तक खुलेगी। और इस प्रदर्शनी के साथ मोहम्मदी पुस्तकालय का भी स्टाल लगाया गया है जिसमें नगर व क्षेत्र वासियों को मोहम्मदी लाइब्रेरी के बारे में सूचना मिल सकेगी। संस्था के सचिव मनदीप सिंह ने नगर व क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रदर्शनी में आएं व गोमती मित्र बनकर गोमती बचाओ अभियान में अपना सहयोग दें। और उन्होंने आगे बताया कि इस प्रदर्शनी में आकर मोहम्मदी पुस्तकालय की सदस्यता भी ले सकते हैं ।सतपाल सिंह की तस्वीरों के साथ गोमती सेवा समाज के प्रशांत मिश्रा, मनदीप सिंह,अनुभव गुप्ता व् प्रियांशु त्रिपाठी की भी एक एक तस्वीर को प्रदर्शनी में शामिल किया गया है।

रंगमंच पर आयोजित हुआ भजन संध्या का भव्य आयोजन

मोहम्मदी खीरी।। मेला श्री रामलीला में रंगमंच पर भजन संध्या का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दुर्गा मेहरोत्रा कार्यक्रम अध्यक्ष सभासद सुशीला वर्मा ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।शाहजहांपुर से आई कात्यायनी म्यूजिकल ग्रुप एंड भजन संध्या ने मनमोहक झांकियां दिखाकर लोगों को रात भर बैठने से मजबूर कर दिया। रात भर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल चहकता रहा वृंदावन से पहुंचे सोनू पागल वृंदावन से आई भजन गायिका ने सुंदर सुंदर भजन सुनाकर भक्त भाव विभोर हो गए।कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने मुख्य अतिथि व कार्यक्रम अध्यक्ष की भजन संध्या सफल आयोजन की बधाई दी व क्षेत्रवासियों से आयोजित होने वाले मोहम्मदी टैलेंटेड मुशायरा कवि सम्मेलन संगीत सम्मेलन में सहयोग करने की बात कही इस दौरान कोतवाली निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह मेला प्रभारी जे पी यादव राम सिंह यादव सभासद अनुपम गुप्ता मीना देवी रमाकांत द्विवेदी  समाजसेवी शिवम राठौर आनंद श्रीवास्तव शिवनंदन रस्तोगी अनूप मिश्रा बबलू मोहित प्रभात आशुतोष सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कॉग्रेस पार्टी की फसल मुआवजा क्रांति रैली 28 अक्टूबर 2018 को

मोहम्मदी खीरी ।। तहसील मोहम्मदी में धौराहरा पूर्व सांसद जितिन प्रसाद के द्वारा फसल मुआवजा क्रांति रैली 28 अक्टूबर2018 रविवार को 11:00 बजे गिरीराज मैरेज लाॅन गोला रोड मोहम्मदी से निकाली जाएगी। इस रैली में जितिन प्रसाद की मांगे किसान के हित में है । रैली के पोस्टरों वह बैनरों पर मौजूदा सरकार पर जितिन प्रसाद ने कई सवाल नारों के माध्यम से किए हैं। जो कि इस प्रकार हैं । बर्बर रोड खूनी ना बनाओ, रूका हुआ निर्माण कराओ । अधूरा वादा पूरा करो, मोहम्मदी को अब जिला करो। व गौ माता को गौशाला दो, पीड़ित किसानों को हर्जाना दो । इस प्रकार के नारों से बैनर और पोस्टर सजे हुए हैं। यह विशाल रैली में कई जिलों से किसान इसमें भाग लेने के लिए आ रहे हैं। इस रैली को फसल मुआवजा क्रांति रैली बनाने में ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी मोहम्मदी का पूरा सहयोग बना हुआ है।

मोहम्मदी खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बहुजन समाज पार्टी के बूथ सेक्टर कार्यकर्ताओ की बैठक हुई

आगरा।। जनपद में बहुजन समाज पार्टी फतेहपुर सीकरी विधानसभा में माननीय नैमीचन्द चौधरी मण्डल जॉन इंचार्ज आगरा और माननीय राजू अंसारी जी पूर्व लोकसभा प्रभारी फ. सी. के नेत्रत्व में सैक्टर नम्बर 10 भडकौल का बूथ गठन कर मण्डीगुड़ बूथ पर बूथ सैक्टर की बैठक ली साथ में माननीय बकील अहमद जी वि. स. प्रभारी , माननीय पुष्पेन्द्र सिंह जी नव निर्मित विधानसभा अध्यक्ष और सर्व माननीय बकील अहमद जी , दीना चौधरी जी , महेन्द्र सिंह जी आदि प्रभारीगण , आदरणीय माननीय सुखवीर सिंह नेता जी , मा. उमाशंकर आजाद जी BVF सैयोजक , सैक्टर के अध्यक्ष माननीय गंगा राम जी , मा. अशोक कुमार जी और मैं राजू कर्दम युवा बसपा नेता आदि मौजूद रहे।गठन के साथ - साथ माननीय नैमीचन्द चौधरी जी और माननीय राजू अंसारी जी ने लोगों को बहुजन समाज पार्टी और माननीय बहिन कुमारी मायावती जी की कार्य प्रणाली , नीति - रीति , विकास और भयमुक्त शासन आदि पर भी प्रकाश डाला और लोगों ने भी बड़े ही उत्साह में माननीय बहिन जी को 2019 में प्रधानमंत्री बनवाने की हुंकार भारी।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

कुश्ती प्रतियोगिता के लिए पहलवानों का हुआ चयन

पहलवानों ने जंप लगा कर अखाड़े में आजमाए दांव पेंच

आगरा ।। तहसील एत्मादपुर के ब्लॉक खंदौली ग्राम पंचायत सेमरा में लोक संगीत कुश्ती कबड्डी जैसे ग्रामीण खेलों को संरक्षण देने व विकसित करने का काम अरमान पहलवान बखूबी कर रहे हैं। उन्होंने अपने गांव सेमरा में एक बेहतरीन कुश्ती अखाड़ा निर्माण किया है। यहां पहलवानों के लिए अखाड़ा जिम हॉस्टल तथा कुश्ती के लिए अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। सेमरा के आसपास के गांव में कुश्ती देखने दिखाने का बहुत शौक है। लोग अपने बच्चों को पहलवान भी बनाना चाहते हैं।  बच्चा चाहे किसी भी जाति धर्म से हो अरमान पहलवान सबको एक समान मनाते हुए कुश्ती कला में पारंगत करा रहे हैं। अरमान पहलवान ने कहा कि मैं अपनी कष्ट कमाई से क्षेत्र में इस शानदार कुश्ती स्कूल को स्थापित कर अपने आप में एक मिसाल कायम करना चाहता हूं।  अरमान कुश्ती दंगल कबड्डी खो-खो जैसे प्राचीन खेलो के कंपटीशन करवा के पहलवानों वह खिलाड़ियों को भी दर्शकों के सामने अपनी प्रतिभा को दर्शने का मौका देते रहे हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डग्गेमार वाहनों से प्रशासन वेखबर, कभी भी हो सकता है हादसा

आगरा।। शहर में डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने के तमाम उपाय नाकाम साबित होते नजर आ रहे हैं। यहां आगरा शहर के लोगों को डग्गामार वाहनों के आतंक से निजात नहीं मिल सकी है। सबसे ज्यादा बुरी हालत आगरा के खंदौली पर है। यहां डग्गामार वाहन चालकों का कानून चलता है अधिकारी आदेश जारी करते हैं दो-तीन दिन तक उसके आदेश का पालन होता है। और उसके बाद फिर से डग्गामार वाहन चालकों की कानून चलने लगती है। डग्गेमार वाहन चालक खंदौली और टेडी बगिया के बीच सड़क पर अड़े तिरछे वाहन खड़े कर धड़ल्ले से सवारि भरते हैं। सवारियों को पकड़ पकड़ कर अपने वाहनों पर बिठाया जाता है। इसके अलावा आगरा से खंदौली और टेडी बगिया के बीच चलने वाले टेंम्पो चालकों की आराजतक से लोग परेशान हैं। यहां भी जीटी रोड पर टेंम्पो खडे कर सवारिया भरी जाती हैं। इनकी इस हरकत को रोकने के लिए तैनात यातायात सिपाही मूकदर्शक बने रहते हैं। वहीं आगरा एआरटीओ का कहना है कि डग्गामारी मुख्य रूप से आगरा मार्ग पर टेम्प चालकों के खिलाफ समय-समय पर अभियान चलाया जाता है और कूछ दिनों पहले 6 वाहनों को बंद और 34 वाहनों का चालान हुआ था। और बसों की डग्गामारी जलेसर रोड और आगरा से दाऊजी रोड पर है। इसमें 3 बसें बन्द हुई थी और 5 बसों का चालान हुआ था जिसमें  जुर्माना भी वसूला गया। फिर भी डग्गेमार वाहन चालक अपनी मनमानी करने से नहीं चूक रहे हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रशासन पुलिस के द्वारा किसानों और आम लोगों पर हो रहे अत्याचार

आगरा।। थाना बरहन में पीआरवी 43 पर तैनात दरोगा और ड्राइवर सत्यपाल की दबंगई चलती है ,बनावटी बातों का हवाला देकर करते हैं अवैध वसूली  टैक्टर ड्राइवर के आरोपो के अनुसार बरहन नागला गोल फाटक पर ट्रैक्टर के आगे 100 नम्बर ग‍ाडी  निकल  रही थी तभी अचानक से ढलान होने के  कारण पीछे आ रहे ट्रैक्टर मे लग गई तभी ट्रैक्टर ड्राइवर को टैक्टर  से उतार लिया और 100 नम्बर ड्राइवर और दरोगा गाड़ी में नुकसान होने का हवाला देने लगे और ट्रेक्टर ड्राइवर को काफी धमकियां भी दी और बिना गलती के ट्रैक्टर ड्राइवर से मौजूदा स्थिति में 4500 रुपये भी छीन लिए मामला वहीं रफा दफा किया ट्रैक्टर ड्राइवर बरहन रेलवे फाटक के दूसरी तरफ से अपना ट्रैक्टर सही करा कर ला रहा था पहले भी दरोगा ड्राइवर के खिलाफ कई मामले सामने आ चुके हैं कुछ समय पहले आवलखेडा में एक टेम्पो चालक के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था एक टेम्पो वाले का टेम्पू रात्रि में धोखे से खाई में पलट जाने पर उसे बिना गलती के थाने में लाकर बंद किया और पूरी रात उसे थाने में ही रखा मौके पर टेम्पू चालक ने अपने कागज भी दिखाये मगर 100 ड्राइवर फिर भी नहीं माना और थाने लाकर बंद करा दिया सुबह टेम्पू चालक के रिश्तेदारों को बुलाकर उनसे पैसों  की मांग की जब रिस्तेदारों ने 4000 दे दिये टेम्पो सहित टेम्पू चालक भी  को छोड़ा और मामला वहीं निपट गया आखिर क्या कर रहा है प्रशासन पुलिस के द्वारा क्या किसानों और लोगों पर इसी प्रकार होते रहेंगे अत्याचार क्या इसी प्रकार खुलेआम पुलिस वाले करेंगे वसूली उच्चा अधिकारी भी नहीं उठाते ऐसे पुलिस वालों के खिलाफ कोई भी कदम बरहन थाना बन कर रह गया है वसूली का अड्डा डग्गेमार से भी होती है हफ्ता वसूली।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, October 26, 2018

511 छात्रो पर एक सहायक अध्यापक पढाई का बंटाधार ,बीएसए का आदेश भी हवा मे

आगरा।। प्राथमिक विद्यालय श्यामो की हालत बहुत ही खराब है यहाँ 511बच्चो पर मात्र एक सहायक अध्यापक है व एक शिक्षामित्र तेनात है जिस सम्बन्ध में कई बार विभाग को लिखित शिकायती पत्र देकर अव गत कराया लेकिन कुछ नही हुआ ,पिछले दो महीने से तो लगतार लिखित मे शिकायत की जा रही है लेकिन कुछ नही हो रहा है हाँ पिछली आख्या मे बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपनी आख्या मे दो अस्थाई अध्यापक भेजने का लिखित आश्वसन 28 सितम्बर को दिया था लेकिन आज तक महावीर व फराज मलिक विध्यालय नही आये ,एक अध्यापक 16अक्तूबर से जरुर आया गया है। वही लोगो की मांग है कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु अबिल्म्ब 12अध्यापक भेजने का कष्ट करे।जेसे नोफरी मे 121 बच्चे रेजिस्टर्ड है। 7अध्यापक है !जुनियर हाई स्कूल फतेहाबाद (थानेके सामने) मे 30 बच्चे 7अध्यापक है। वही समाजसेवी विजयसिंह लोधी(मुखिया)ने मुख्य विकासअधिकारी से अबिल्मब गाँव का दौरा कर समस्या का हल करने की माँग की है।दूसरी ओर श्री लोधी ने चेतवनी दी है कि यदि आपने जल्दी ध्यान नही दिया तो 30 से श्यामो मे विद्यालय के गेट पर भूखहडताल पर बेठ जाऊंगा जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र