Translate

Sunday, May 28, 2017

बिजली करंट से तीन झुलसे-एक आगरा रैफर

बिजली करंट से तीन झुलसे-एक आगरा रैफर।

थाना लाइनपार क्षेत्र रामनगर निवासी 29 वर्षीय मालती राठौर पत्नी वीनेश को आज सुबह घर में काम करते समय विद्युत करंट लग गया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी। उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया। यहाँ से चिकित्सक ने नाजुक हालत के चलते आगरा रैफर कर दिया। वहीँ दूसरी घटना में थाना मक्खनपुर क्षेत्र चमरोली निवासी 25 वर्षीय पिंकी पत्नी विजय बहादुर को करंट लग गया। तीसरी घटना में आज सुबह ही 32 वर्षीय सरिता देवी पत्नी राजीव को करंट लग गया। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ उनका उपचार चल रहा है।
कश्मीर सिंह  ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिहॅ ने लोगो की मूलभूत समस्याओ को जाना

मोहम्मदी खीरी - विकासखंड पसगवाॅ के अंतर्गत महमूदपुर नाजिर सहित कई गाॅवो की जन समस्याओ को जानने के लिए गाॅवो मे जाकर स्थानीय विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिहॅ ने लोगो की मूलभूत समस्याओ को जानने की कोशिश की तो लोगो ने जल संकट के साथ साथ विकास की बात रखते हुए बताया कि ग्रामपंचाययो मे विकास नही देखने को मिल रहा है ।इन समस्याओ को खण्ड विकास अधिकारी को पहले ही बताया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई सुधार देखने को नही मिल सका है ।विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिहॅ ने लोगो को विश्वास दिलाया कि बहुत जल्द ही इन समस्याओ से निजाद मिलेगी ।इस दौरान विधायक ने कई किसानो से मिलकर उनकी समस्याओ को भी जाना ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्लाक परिसर मोहम्मदी में आज उपकृषि निदेशक डा0 शिवकुमार केसरी की अध्यक्षता में एक कृषि मेले का आयोजन किया गया

मोहम्मदी-खीरी। ब्लाक परिसर मोहम्मदी में आज उपकृषि निदेशक डा0 शिवकुमार केसरी की अध्यक्षता में एक कृषि मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न दवाओं एवं बीजों के स्टाल लगाये गये तथा कृतिम गर्भाधान स्टालों का भी आयोजन किया गया, इस मौके पर कई कम्पनियों द्वारा भी अपने-अपने स्टाल लगाये गये तथा मृदा परीक्षण का भी स्टाल लगाया गया।इस मेले में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह को बुलाया गया था, मेले के दौरान कृषकों को सम्बोधित करते हुये डाक्टर सुहेल ने किसानों से हाथ जोडकर अपील की कि किसान भाइयों कृपया सब्जियों में कोराजन दवा का प्रयोग बिल्कुल न करें, इस दवा का असर असल में 90 दिनो तक रहता है, लेकिन सब्जियां इतने दिनों तक नहीं रहती, इसकी जगह पर सब्जियों में फिप्रोनिल घोल का प्रयोग करें। डा0 सुहेल ने बताया कि ट्राइकोकार्ड नाम से एक कार्ड आता है जिसकी कीमत सरकारी तौर पर 35 से 50 रूपये के मध्य होती है इस कार्ड से किसी भी फसल पर दो सौ प्रकार के कीटों की रोकथाम होती है, यह कार्ड बायोकेमिकल आधारित होता है। इस गोष्ठी में मौजूद किसानों ने जब कृषि अधिकारियों से अपने सवालों का जबाव पूछा तो कम पढे-लिखे किसानों को उनके सही जबाव मिलते नहीं दिखे इसके अलावा इस गोष्ठी का आयोजन इतनी जल्दबाजी में किया गया कि पूरे ब्लाक क्षेत्र से वमुश्किल 50 किसान ही आ सके, ऐसी महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन बिना किसी प्रचार -प्रसार के किया गया जिस कारण गोष्ठी में किसान सम्मिलित ही नहीं हो सके। इस मौके पर जिला कृषि उपनिदेशक डा0 शिवकुमार केसरी ने कहा कि सभी किसान अपना आनलाइन पंजीकरण करवा लें, भविष्य में किसानों को हर प्रकार की सब्सिडी उनके खातों में ही मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान या उससे पूर्व मीडिया को कोई भी सूचना नहीं दी गयी, कार्यक्रम के दौरान जिले के तमाम कृषि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हादसे मे गयी घर के चिराग की जान

हादसे मे गयी घर के चिराग की जान

उन्नाव-हरदोई मार्ग पर दोस्ती नगर के निकट सड़क पार करने के दौरान डस्ट से भरा ट्रक छात्र को रौंद दिया। घर के इकलौते चिराग की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता के साथ बहनें शव से लिपटकर फूट-फूटकर रोई। पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद गांव के लोग भी आंसुओं को नहीं रोक पाए। युवक अपने साथियों के साथ शहर में कपड़े खरीदने के लिए आ रहा था, जहां बीच रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया।

माखी थाना क्षेत्र के पूरा निस्फ पंसारी गांव निवासी सत्येंद्र उर्फ आनंद (18) पुत्र पंकज तिवारी इंटरमीडिएट का छात्र था। शनिवार सुबह वह अपने गांव के साथी ¨सटू के साथ शहर आ रहा था। दोस्ती नगर स्थित फायर ट्रे¨नग सेंटर के पास अचानक ¨सटू की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। ¨सटू ने आनंद को सड़क के दूसरे छोर पर दुकान से पेट्रोल लाने की बात कही। पेट्रोल लेकर सड़क पार करने के दौरान दोनों ओर से ट्रक आता देख आनंद कुछ समझ न पाया और उन्नाव से सफीपुर की ओर जा रहे डस्ट लदे ट्रक ने उसे रौंद दिया। कुछ और आगे जाकर बेकाबू होकर ट्रक पलट गया। ट्रक चालक मौका देखकर भाग निकला।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इकलौते बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां छाया और पिता पंकज तीन बेटियों नेहा, राधा और राखी के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। कलेजे के टुकड़े का शव देख चीख-पुकार मच गई। दर्दनाक मंजर को देख गांव के लोग भी आंसू छलका पड़े।

दीवार से टकराई बाइक, युवक की मौत : अचलगंज थाना क्षेत्र के बाजारखेड़ा मजरा जमुका गांव निवासी सुनील (32) पुत्र किशन शुक्रवार सुबह अपने ही खेत के गलियारे में बाइक सीख रहा था अचानक बाइक बेकाबू हो ट्यूबवेल की दीवार से टकरा गई। हादसे में सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।
कृष्ण कान्त तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वह रे किस्मत डोली के साथ उठी अर्थी

वह रे किस्मत डोली के साथ उठी अर्थी

उन्नाव। जिस घर से बेटी की डोली उठनी थी उस घर से पिता की अर्थी उठेगी ऐसा किसी ने कल्पना तक ना की थी। कन्यादान के पहले ही पिता की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। शहनाई मातम के स्वर में बदल गई तो मांगलिक गीत करुण क्रंदन। कन्या और वर दोनों पक्षों के लोग इस घटना से अवाक थे। हर किसी की आंखों में आंसू डबडबा रहे थे तो पीहर जाने की खुशी में सजी संवरी कन्या बाप के मरने की सूचना सुन पछाड़ खाकर गिर गई। काफी विचार मंथन के बाद भांवरों की रस्म पूरी कर बेटी को विदा किया गया। विदाई की रस्म के बाद वह वापस आ गई। बाप का शव देख वह किस्मत को कोसते हुए दहाड़मार कर रो पड़ी।बीघापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचम खेड़ा मजरे कटरा निवासी मेवालाल के घर उसकी बेटी बबिता की बरात थाना अचलगंज के ग्राम बौवन खेड़ा से शुक्रवार को आई थी। अगवानी और द्वारचार की रस्म के बाद भांवरों की तैयारी चल रही थी इसी बीच अचानक मेवालाल के सीने में दर्द शुरु हुआ। वह वहीं अचेत होकर गिर गया। नाते रिश्तेदार उसे बीघापुर कस्बे के एक निजी चिकित्सक के पास ले गए जिसने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कन्यादान और भांवर पड़ने के पहले हुए हादसे से वर व कन्या पक्ष के लोग सन्न रह गए। पहले तो कन्या को जानकारी नहीं दी गई लेकिन अचानक बदले माहौल से कन्या को अनहोनी का आभास हो गया। उसने परिजनों से पूछा पापा की तबियत कैसी है तो सभी के गले रुंध गए कोई आवाज नहीं निकली। इससे वह दहाड़ मारकर रो पड़ी। किसी तरह समझा बुझा विवाह की रस्म पूरी की गई उसके बाद परिजन शव लेकर घर आए। और सारे कार्यक्रमों के बाद मेवालाल के पार्थिव शरीर को घर लाये। शव घर आते ही कोहराम मच गया।

कृष्ण कान्त तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस और वकीलों में झड़प

वकीलों के आगे फिर पुलिस बनी कमजोर

उन्नाव।।डिप्टी सीएम के आगमन से पहले विधायक आवास के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई फायरिग के मामले में नामित आरोपियों में एक ने शनिवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। उसे हाजिर कराने के दौरान पुलिस ने न्यायालय परिसर से आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया। इस पर पुलिस और वकीलों में झड़प हो गई। विवाद बढ़ता देख सीओ और कोतवाल पिछले दरवाजे से चुपचाप वापस लौट गये। हंगामा और बवाल के बीच न्यायालय परिसर के बाहर गहमागहमी की स्थिति बनी रही।शुक्रवार को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे। उनके आने से कुछ वक्त पहले ही ओवरब्रिज के निकट विवाद व फाय¨रग शुरू हो गई। जिसमें एक पक्ष से जितेंद्र ¨सह ने पांच नामित और 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया था। नामजद आरोपियों में कुलदीप ¨सह चौहान के आत्मसमर्पण करने की भनक पुलिस को लग गई। इससे पहले ही उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस न्यायालय परिसर में अपना जाल बिछाया। सीओ हृदयेश कुमार और कोतवाल संतोष तिवारी भी न्यायालय परिसर में मौजूद थे। कुलदीप ¨सह चौहान के अधिवक्ता विनोद त्रिपाठी आत्मसमर्पण का प्रार्थना पत्र लेकर आरोपी के भाई के साथ सीजेएम न्यायालय जा रहे थे। अधिवक्ता की मानी जाए तो पुलिस इसी में गच्चा खा गई और कुलदीप की जगह वकील के साथ रहे उसके भाई को पकड़ लिया। इस पर वकील पुलिस से भिड़ गए। वकील और पुलिस के बीच झड़प की सूचना मिलते ही एक सैकड़ा से अधिक वकील वहां पहुंच गए। आक्रोशित वकील पुलिस के प्रयास को अवैधानिक बता हंगामा करने लगे। पहले तो सीओ ने सफाई देने का प्रयास किया, लेकिन बवाल बढ़ता देख वह मजिस्ट्रेट कक्ष की ओर चले गए। वकील न्यायालय मुख्यद्वार के सामने उनके वापस लौटने का इंतजार करते रहे, लेकिन सीओ और कोतवाल पीछे के रास्ते से वापस लौट गये। अभियुक्त कुलदीप चौहान के वकील ने कहा कि पुलिस ने मेरे साथ रहे कुलदीप के भाई को उठाने का प्रयास किया जिसका विरोध किया गया। अभियुक्त न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका था। उनका कहना था कि न्यायालय परिसर से गिरफ्तारी का प्रयास करना अवैधानिक कृत्य है।
कृष्ण कान्त तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम ने किया थाने का निरिक्षण

डीएम ने किया थाने का निरिक्षण

उन्नाव।।शनिवार सुबह डीएम अदिति ¨सह कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंची। अचानक उन्हें देख पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। कोतवाली में पहुंचते ही उन्होंने अभिलेख और लंबित मामलों के निस्तारण प्रगति को देखा। महिला उत्पीड़न के मामलों में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। अभिलेखों में मिली खामियों को सुधारने के लिए एक सप्ताह समय दिया।डीएम अदिति ¨सह ने निरीक्षण की शुरुआत बीट बुक, अपराध रजिस्टर, एससीएसटी, महिलाउत्पीड़न, तहसील एवं समाधान दिवस के अलावा चरित्र सत्यापन रजिस्टर का निरीक्षण करने के साथ की। इसके बाद उन्होंने कहा कि समाधान दिवस के 8 एवं तहसील दिवस 5 मामले लंबित हैं। इनका निस्तारण एक सप्ताह में कर लिया जाये। महिला उत्पीड़न के मामलों में त्वरित निस्तारण कर शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नंबर भी अंकित किये जाये। डीएम ने अपराध रजिस्टर में डीएम का कालम बनाने तथा तहसील दिवस के वार्षिक रजिस्टर बनाने के आदेश भी दिये। उन्होंने सीओ और एसओ को विवेचनाओं पर ध्यान देने के साथ शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान बैंगांव के रामकिशुन की शिकायत पर एसडीएम को जांच के आदेश दिए गए। जबकि वादी खेड़ा की प्रेमकुमारी की मारपीट संबंधित शिकायत पर त्वरित कार्यवाही के लिए कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए गए है। इस दौरान एसडीएम वीपी श्रीवास्तव, सीओ सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

गेहूं केंद्र का किया निरीक्षण

डीएम अदिति ¨सह ने बिछिया स्थित एसएफसी के गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने किसानों से बात करने के बाद गेंहू बिक्री की रिपोर्ट देखी। जिसमें अब तक 4549 कुंतल गेहूं खरीद हुई। जिसमें 4337 कुंतल का भुगतान होना पाया गया। डीएम ने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिया कि कोई भी किसान केंद्र से वापस नहीं लौटना चाहिए। वहीं कहा कि खतौनी में मानक देखकर खरीद कर किसानों को लाभ पहुंचाया जाए।
कृष्ण कान्त तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली विभाग की लापरवाही से गयी जानवरों की जान

बिजली विभाग की लापरवाही से गयी जानवरों की जान
उन्नाव। जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर तालाब में गिरने से पानी में उतरीं 14 दुधारू भैंस काल के गाल में समा गईं। तालाब में उतरने के दौरान एक ग्रामीण को भी करंट का तेज झटका लगा। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस कर दूर गिरा। घटना की जानकारी होते ही पशुपालकों में हड़कंप मच गया। विद्युत विभाग पर हादसे का ठीकरा फोड़ते हुए सभी ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिला सभी को शांत कराया है। पशु चिकित्सक की टीम ने मवेशियों के शव का पोस्टमार्टम किया।

शनिवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव में शनिवार सुबह नान्हू अपनी और अन्य परिजनों के दुधारू पशुओं को गांव के बाहर अंधेलिया चौराहा पर सड़क किनारे स्थित तालाब में पानी पिलाने ले गया था। पानी पीने के दौरान सभी मवेशी तालाब के पानी में लेट गए। इसी बीच ऊपर से निकली हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूटकर तालाब में गिर गया। इससे तालाब में करंट प्रवाहित हो गया और सभी मवेशी करंट की चपेट में आकर छटपटाने लगे। तालाब में टूटा तार देख नान्हू जैसे ही पास पहुंचा तो करंट का तेज झटका लगने से दूर जा गिरा। किसी तरह उठा और शोर मचाते हुए परिजनों को जानकारी दी। जब तक परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचते सभी मवेशियों की मौत हो चुकी थी। हड़कंप के बीच विद्युत आपूर्ति बंद करा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मवेशियों की मौत का ठीकरा विद्युत विभाग पर फोड़ते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। इधर घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई। एसडीएम कृपाशंकर यादव सीओ अशोक ¨सह, कोतवाल संजय पांडेय ने पशु पालकों को ढांढस बंधा शासन से अहेतुक सहायता दिलाये जाने का भरोसा दिलाया। उधर घटना की सूचना पर पहुंचे विद्युत अधिकारी फैसल अहमद को एसडीएम ने तत्काल जर्जर तार बदलवाने के निर्देश दिए। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि जर्जर तार बदलवाने के लिए कई बार लिखित और मौखिक रूप से विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी गई। इसके बाद भी किसी ने इस ओर गौर नहीं किया। अगर नान्हू दूर न गिरता तो वह भी मौत के मुह में समां जाता। हादसे में नान्हू की 3 भैंस, भरत की एक भैंस व एक भैंसा, रघुवीर, भजनलाल, सुखबीर और उसकी मां फूला की दो-दो भैंस शामिल हैं।
विधायक ने दिया आर्थिक सहायता का भरोसा : करंट की चपेट में आकर 14 बेजुबान पशुओं की मौत की जानकारी होते ही, क्षेत्रीय विधायक बम्बालाल दिवाकर गांव पहुंचे। जहां उन्होंने पशु पालकों से मिलकर उन्हें आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने विद्युत विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। मामले की जांच करा दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई का भी भरोसा दिलाया है।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, May 27, 2017

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने ज़िला न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया तथा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया

फ़िरोज़ाबाद-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने ज़िला न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया,जिसमें संबंधित को सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए और स्वयं परिसर में कई जगह वाहनों की चेकिंग की और न्यायालय की सुरक्षा में तैनात कर्मियों को चेकिंग करने के तौर तरीके सिखाये।उधर वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने आज थाना लाइनपार क्षेत्र में मय पुलिस बल के अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जिसमें स्वयं उन्होंने अतिक्रमण को साफ़ करवाया,और आगे से सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखने के संबंधित को आदेश दिए साथ ही जनता से सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखने की अपील की

11 हजार की हाईटेंशन लाइन से छू जाने से युवक की मौत

11 हजार की हाईटेंशन लाइन से छू जाने से युवक की मौत

तरबूज के ठेल लगा रहा था-अचानक किये हाथ ऊपर-हुआ हादसा

विद्युत विभाग की लपरवाही-कई दिनों से काफी नीचे लटक रहे थे हाईटेंशन तार

आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

फिरोजाबाद।।थाना खैरगढ़ क्षेत्र श्यावरी निवासी 18 वर्षीय दीवान सिंह थाना नारखी क्षेत्र गौंछ के बाग़ पर तरबूज का ठेल लगा रहा था। इसी दौरान उसका हाथ विद्युत विभाग की लापरवाही से नीचे लटक रहे 11 हजार की हाईटेंशन लाइन से छू गया। जिससे चिपक कर उसकी मौत हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया। सुचना पर पुलिस भी पहुँच गयी। ग्रामीणो का कहना था काफी दिनों से ये विद्युत तार नीचे लटक रहे थे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र