Translate

Sunday, May 23, 2021

पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री की प्रेस वार्ता का किया गया बहिष्कार

कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जनपद में सुनियोजित कार्यक्रम के अनुसार आगमन होने के उपलक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी। इस वार्ता में उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार सिर्फ बड़ी श्रेणी के समाचार पत्रों में काम करने वाले व टीवी चैनलों में काम करने वाले पत्रकारों को ही वार्ता में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया है और लघु एवं मध्यम श्रेणी के समाचार पत्रों में काम करने वाले पत्रकारों के अधिकारों को स्थान ना देते हुए उनके अधिकारों पर अतिक्रमण करने की सूचना मिली है। यह निंदनीय है और हम इसकी निंदा करते हैं। वहीं जिले के उच्चाधिकारियों के ऐसे निर्देश का पुरजोर विरोध करते हैं। हम यह जानना चाहते हैं कि क्या जिले के उच्चाधिकारी यह चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सम्बंध में खबरें ज्यादा से ज्यादा समाचार पत्र ना छपें। मुझे यह पूर्ण आशंका है कि जिले के उच्चाधिकारी शायद यह कतई नहीं चाहते हैं कि मुख्यमंत्री की बात हर आम और खास तक पहुंचे? हमारे संवाददाता विकास कुमार के मुताबिक
बताते चलें कि इंटरनेट के दौर में मीडिया संस्थानों की भी अपनी एक अहम भूमिका है तो ऐसे में सिर्फ बड़े संस्थानों में काम करने वाले पत्रकारों को प्रेस वार्ता में बुलाना कतई उचित नहीं समझता हूं ? मैं यह स्पष्ट कर देता हूं कि मेरा नाम भेजने पर सूचना विभाग पूर्णतया सहमत है लेकिन कुछ एक समाचार पत्रों के पत्रकारों को प्रवेश ना दिए जाने के कारण मुख्यमंत्री की प्रेस वार्ता का मैं बहिष्कार करता हूँ।    

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्यमंत्री का कोविड कमांड सेंटर में जाना फोन कॉल का आंकड़ा की जानकारी ली

कानपुर। कोविड कंट्रोल सेंट्रल में पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भर्ती मरीजों की जानकारी किस तरह से ली जा रही है यह जाना। मरीजो को की जाने वाली काल का औषत आंकड़ा मांगा, जिसमे 90% कॉल किये जाने के आँकड़े सामने आये। 10% कम कॉल के बारे में मुख्यमंत्री को बताया गया कि बहुत से कोरोना के मरीज मोबाइल बन्द कर लेते है । उनसे बाते नही हो पाती है जिनकी संख्या 10% तक है। कानपुर महानगर में कुल 25 कोविड अस्पताल हैं, जहां मरीज भर्ती किए गए हैं । उनमें से 22 अस्पतालों को कोविड कंट्रोल सेंट्रल से नियंत्रित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कोविड कंट्रोल सेंटर से इन 22 अस्पतालों में 5 को लाइव इलाज होते देखा।मुख्यमंत्री ने की मीडिया ब्रीफिंग ब्रीफिंग के दौरान कोविड के घटते हुए केसों के मामलों में चर्चा कि साथ ही बताया, कि प्रदेश में प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है हमारे संवाददाता विकाश कुमार ने बताया उन्होने कहा नगर निगम में बन्द पड़े स्कूल को बच्चों के हॉस्पिटल में परिवर्तित करने के मंडलायुक्त और डी एम को दिए निर्देश दिए साथ कोरोना की तीसरी लहर के लिए उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से पहले से ही सुरक्षित तैयार करने की कोशिश करें।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वन विभाग की दादागिरी, सदमे में युवक की मां की मौत

पलिया कलां खीरी। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा 1 सप्ताह पूर्व‌ संपूर्णानगर रोड पर रह रहे कुछ घुमंतू परिवारों के सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया था। यह घुमंतु परिवार जड़ी बूटियों से दवाई बनाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। वन विभाग द्वारा परिवार के चार सदस्य विजेंद्र , बीरू , सूरज और कद्दू पुत्र मुंगेर सिंह को हिरासत में लिए जाने के पश्चात इनसे मारपीट की गई जिसमें कद्दू नामक युवक की हालत गंभीर होने के चलते उसे छोड़ दिया गया।कद्दू युवक के अनुसार वन विभाग द्वारा चार युवकों को अपने हिरासत में लिए जाने के पश्चात उनसे जबरन एक लोहे का कुडका बनवाया गया और तीन युवकों का चालान कर दिया गया जिसके सदमे में कल कद्दू की मां का देहांत हो गया । इधर घर में एक भी पैसा ना होने की सूचना पर पहुंचे गुड्डू अंसारी, फरीद खान, पिंटू खान, कासिम खान व आसिफ खान आदि ने रोते बिलखते छोटे बच्चों की खाने पीने की व्यवस्था की। ‌सूचना पाते ही संजीव कुमार मुन्ना अपने तमाम साथियों के साथ घुमंतु परिवार के बसेरों पर जा पहुंचे। जहां उन्होंने चंदा एकत्र करा कद्दू की मां का अंतिम संस्कार कराया ।संजीव कुमार मुन्ना ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों का आतंक गरीबों पर चरम सीमा पर है । वन विभाग के कर्मचारी आए दिन गरीब मजदूरों पर अत्याचार करते जा रहे हैं। उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इसी प्रकार वन विभाग के कर्मचारी गरीब मजलूमो पर अन्याय करेंगे तो संजीव कुमार मुन्ना का विशाल परिवार पीड़ितों के साथ धरने पर बैठेगा और उन्हें न्याय दिलायेगा।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शारदा नदी में बना पचपेड़ी घाट का कछुआ पुल पानी की तेज धार में बहा

लखीमपुर खीरी। बीते दिवस शाम को पचपेड़ी घाट का कछुआ पुल नदी में आए बरसाती पानी के उफान के कारण बह गया बहते हुए पुल को वहां पर उपस्थित ग्रामीणों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया पुल के कुछ कछुआ पाइप शारदा नगर बैराज पर बह कर रुके. अब निघासन से आदलाबाद होते हुए लखीमपुर आने वालों को अब से 15 किलोमीटर घूमकर ढकेरवा शारदा नगर होते हुए लखीमपुर आना पड़ेगा इससे उनको लगभग 15 किलोमीटर की दूरी अलग से तय करनी पड़ेगी. यह पुल शारदा नदी में अस्थाई तौर पर लखीमपुर प्रशासन द्वारा बनवाया जाता है और हर साल बाढ़ आने से पहले इस पुल को तोड़ दिया जाता है बाढ़ समाप्त होने के बाद पुनः पुल का अस्थाई निर्माण किया जाता है तथा वहां पर खेती करने वाले किसानों को अपना कृषि यंत्र संबंधी वाहन ले जाने का फायदा होता है।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नोडल अधिकारी ने तहसील गोला के ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे की हकीकत

लखीमपुर खीरी । जिले के नोडल अधिकारी आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ रंजन कुमार ने तहसील गोला गोकरण नाथ के ब्लॉक बिजुआ के ग्राम भदेड़ व ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम जमैयतपुर जाकर डोर टू डोर सर्वे जमीनी हकीकत की पड़ताल की। सर्वप्रथम नोडल अधिकारी ने तहसील गोला, ब्लाक बिजुआ के ग्राम भदेड़ का स्थलीय निरीक्षण कर डोर टू डोर सर्वे की जमीनी हकीकत जानी। ग्राम निगरानी समिति के पदाधिकारियों से बात कर उनकी क्रियाशीलता जान उनका फीडबैक प्राप्त किया। आशा कार्यकत्री से मेडिकल किट की उपलब्धता व चिन्हित सिंप्टोमेटिक व्यक्तियों की संख्या जानी। ग्राम में चल रहे वैक्सीनेशन की भी पड़ताल की। एएनएम पूनम यादव एवं मंजू रानी ने बताया कि इस गांव में 45 वर्ष के ऊपर 365 व्यक्ति चिन्हित किए। जिसमें 50 व्यक्तियों का पूर्व में व 25 व्यक्तियों का आज निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत वैक्सीनेशन हुआ। प्रधान देवेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि अपने नेतृत्व में ग्राम निगरानी समिति को सशक्त करते हुए ग्रामीणों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाएं। उन्होंने मौजूद ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के फायदे बताएं।इसके बाद तहसील गोला ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम जमैयतपुर जा पहुंचे, जहाँ हाउस टू हाउस सर्वे कर टीमों से कामकाज की जानकारी ली। गांव में चल रहे वैक्सीनेशन कैम्प भी देखा, जहाँ 45 वर्ष व उससे ऊपर आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा था। वैक्सीनेशन टीम के चिकित्सक डॉ एस.के. अवस्थी ने बताया कि गांव में आज 25 व्यक्तियों, आज से पूर्व 60 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। आशा कार्यकत्री सुमन देवी व सरिता देवी से चिन्हित सिंप्टोमेटिक व्यक्तियों की संख्या जानी। आशा कार्यकत्री ने बताया कि गांव में चार व्यक्ति सिंप्टोमेटिक मिले, जिन्हें मेडिकल किट दी जा चुकी। इस दौरान कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर रजनी शुक्ला, अंशिका राज, स्टाफ नर्स जूली चौधरी, एएनएम सीता मिश्रा, ज्ञान देवी मौजूद रही।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नोडल अधिकारी ने जमैयतपुर कोटे की देखी दुकान


लखीमपुर खीरी। जिले के नोडल अधिकारी एवं आयुक्त, लखनऊ मंडल, लखनऊ रंजन कुमार ने तहसील गोला गोकर्ण नाथ के ब्लॉक बांकेगंज ग्राम जमैयतपुर के उचित दर विक्रेता की दुकान का औचक निरीक्षण कर वितरण की पड़ताल की। इस दौरान उचित दर विक्रेता रामपति ने बताया कि उसकी उचित दर दुकान पर 664 कार्ड धारक (35 अंत्योदय एवं 526 पात्र गृहस्थी कार्ड) पंजीकृत एवं क्रियाशील हैं। नोडल अधिकारी के पूछने पर कोटेदार ने बताया कि अब तक 100 लोगों को खाद्यान्न वितरित किया जा चुका। मौके पर पात्र गृहस्थी कार्ड धारक राम सिंह का खाद्यान्न अपने सन्मुख वजन कराया। इस दौरान उन्होंने अन्य कार्ड धारकों से बात कर मिलने वाले खाद्यान्न की जानकारी ली। ग्रामीणों ने नोडल के सम्मुख खाद्यान्न मिलने की पुष्टि की।

तहसील गोला के कम्युनिटी किचेन का किया निरीक्षण

तहसील गोला में संचालित कम्युनिटी किचेन का जायजा लिया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव से डेली वितरित होने वाले भोजन किट की संख्या व भोजन पैकेट पाने वालों का विवरण जाना। इस दौरान उन्होंने तैयार भोजन की गुणवत्ता को भी चेक किया। उन्होंने निर्देश दिया कि कम्युनिटी किचन का दिवसवार व स्थलवार डेटाबेस तैयार करे। इस दौरान डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय नाथ तिवारी, तहसीलदार गोला विपिन कुमार द्विवेदी एवं राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नवनिर्वाचित प्रधानों ने अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में कोरोना को हराने के लिए अब प्रधान खुद मैदान में आए

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। वैश्विक महामारी के रूप में पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचने के लिए ब्लॉक क्षेत्र के गांव गरवापुर ।तेंदुआ कंजा। खेहतहरा ।केहमहरा। से निर्वाचित ग्राम प्रधान साबिर मंसूरी । शमीम उर्फ सामा। सर्वेश कुमार। मिथुन ढाली प्रधान पति राजेंद्र प्रसाद। ने कमर कस ली है जिसमें वो अपने पंचायत के गांव में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करा कर अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं ग्राम प्रधानों ने ट्रैक्टर से गांव के प्रत्येक गली में सैनिटाजर का छिड़काव कराया ग्रामीणों को कोरोनावायरस महामारी से बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया और चल रहे वीकेंड लॉकडाउन को लेकर जनता से पूर्ण सहयोग करने की अपील की ग्राम प्रधानों ने कहा कि यदि गांव में कोई भी व्यक्ति अन्य शहर या राज्यों से आए हुए हैं उनमें खांसी जुकाम बुखार गले में दर्द जैसे लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत गांव की आशा या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर इसकी जानकारी दें इसकी जानकारी दें प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाएं अपने घरों से बाहर ना निकले घर में एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें एवं शासन प्रशासन को पूर्ण सहयोग करें अपने परिवार व देश को सुरक्षित रखें अपनी पंचायत में घर-घर मौसमी बीमारी से बिछी चारपाईयां व कोरोना संक्रमण के गांव में बढ़ते कदम के मद्देनजर अपने निजी स्तर से गांव को सैनिटाइज कराया इस मौके प्रधान साबिर मंसूरी शमीम उर्फ सामा मोहम्मद इलियास यामीन खान भूरे इरशाद अली रिजवान अली केवल रतिराम बबलू मन्सूरी करण राधे नन्हे बालक राम जुगल किशोर नावीर मन्सूरी सिकंदर ने भी सैनिटाइज में साथ रहकर सहयोग किया।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नोडल अधिकारी ने किया सीएचसी फरधान का औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान का औचक निरीक्षण किया। चिकित्सकीय व्यवस्थाओं की पड़ताल की। वैक्सीनेशन कर रही एएनएम रुचि वर्मा व सीमा वर्मा ने नोडल अधिकारी के पूछने पर बताया कि आज 30 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। इस दौरान उन्होंने कोल्ड चैन कक्ष, प्रसव कक्ष, ऑब्ज़र्वेशन रूम सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीक्षक से दवाओं, मेडिकल किट की उपलब्धता जानी। सभी गठित रैपिड रिस्पॉस टीम (आरआरटी) का मूवमेंट व वर्किंग जानी। एमओआईसी यह सुनिश्चित करे कि कोई भी सिम्प्टोमैटिक व्यक्ति मेडिकल किट से वंचित न रहने पाए। इस दौरान उन्होंने एमओआईसी डॉ अमित बाजपेई से वैक्सीनेशन की उपलब्धता व वेस्टेज की जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम अखिलेश यादव, खंड विकास अधिकारी संतोष सिंह देवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तुला दान करने से सभी ग्रह शांत होते हैं एवं मनोवांछित फल प्राप्त होता है : ओम शास्त्री

बिलारी,मुरादाबाद। अमरपुर काशी स्थित मधुबन गौशाला में बिलारी के असित गुप्ता( श्री बांके बिहारी ज्वेलर्स) , नैंनशी गुप्ता, पीहू गुप्ता, कान्हा गुप्ता, गुनी गुप्ता ने गौशाला पहुंचकर तुलादान कराया। तुलादान प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य ओम शास्त्री के द्वारा विधि-विधान पूर्वक कराया गया। इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य ओम शास्त्री ने बताया की शास्त्रों में तुला दान का बहुत महत्व है। तुला दान करने से सभी ग्रह शांत होते हैं एवं मनोवांछित फल प्राप्त होता है। प्रत्येक मनुष्य को तुला दान अवश्य करना चाहिए।असित गुप्ता ने परिवार सहित गौ माता को श्रद्धा पूर्वक गुड, केला, तरबूज आदि अपने हाथों से खिलाया और खल और चोकर गौशाला को दान किए। गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मधुबन गौशाला की प्रबंधक राधा सिंह राघव, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक आकाश उर्फ लल्ला भैया, अर्जुन सिंह राघव उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षु आरक्षियों से रूबरू हुए, पुलिस ट्रेनिंग का किया आकलन

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल प्रशिक्षु आरक्षियों से रूबरू हुए, पुलिस ट्रेनिंग का आकलन किया। वर्तमान में पुलिस लाइन खीरी में रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण अपने अंतिम दौर में है जिसमें अंतः विषयों एवं वाह्य विषयों के साथ-साथ साक्षात्कार की परीक्षा ली जा रही है। पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल शुरू से ही रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग के प्रति गंभीर रहे हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तमाम व्यस्तताओं के बावजूद पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं रिक्रूट आरक्षियों की साक्षात्कार की परीक्षा ली जा रही है जिससे रिक्रूट आरक्षियों को दी गई ट्रेनिंग के संबंध में आकलन करते हुए भविष्य में होने वाली ट्रेनिंग में अपेक्षित सुधार किया जा सकें। साक्षात्कार के दौरान रिक्रूट आरक्षियों की नेतृत्व क्षमता खेलकूद एवं सांस्कृतिक अभिरुचि एवं प्रशिक्षु के समग्र प्रशिक्षण के संबंध में प्रश्न पूछे जाते हैं। रिक्रूट आरक्षी भी जिला पुलिस के सबसे आला अधिकारी की उनकी ट्रेनिंग के प्रति इतनी संजीदगी को लेकर काफी उत्साहित हैं। बताते चलें कि वर्तमान में 98 रिक्रूट आरक्षी जनपदीय आरटीसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और इस माह के अंत में अंतिम परीक्षा में उत्तीर्ण रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड आयोजित की जाएगी जिसके उपरांत यह सभी रिक्रूट आरक्षी व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु पुलिस थानों पर नियुक्त किए जाएंगे। 

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र