Translate

Sunday, April 12, 2020

जमात में शामिल होने के शक में पुलिस ने उठाया


एटा। तब्लीगी जमात में शामिल होने के शक में शनिवार को पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सकीट के मोहल्ला सराय से एक ही परिवार के पांच लेगों को क्वारंटीन कराया है। वहीं, जैथरा में कार्य कर रहे गुजरात के चार मजदूर को भी क्वारंटीन कराया गया है। सकीट के मोहल्ला सराय निवासी एक युवक दिल्ली में तब्लीगी जमात में शामिल होने जाता है। इसकी सूचना किसी ने स्वास्थ्य विभाग को दी। जहां शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ उसके घर पहुंच गई। युवक ने बताया वह इस वर्ष जमात में शामिल नहीं हुआ है। किसी ने गलत सूचना दे दी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस ने उसकी बातों को दरकिनार कर दिया। शक के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके परिवार के पांचों सदस्यों को सीएस अस्पताल में क्वारंटीन कराया है। वहीं, जलेसर के एक भट्ठे पर गुजरात के मजदूर काम कर रहे हैं।यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और उन्हें अपने साथ ले आई। टीम ने सीएस अस्पताल मेें क्वारंटीन कराया है। अस्पताल के नोडल डॉ. आरएन गुप्ता ने बताया कि सकीट में जमात में शामिल होने के शक के चलते पांच सदस्य आए है। वहीं गुजरात के चार मजदूर आए हैं। सभी का रविवार को सैंपल जांच को भेजा जाएगा।

बन्टू सिंह बघेल ब्यूरो चीफ एटा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खीरी पुलिस ने कोविड केअर फण्ड में 34 लाख 33 हजार 626 रुपये का सहयोग किया


लखीमपुर खीरी।। एसपी पूनम ने बताया कि जिले के पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारियों व पूरे स्टाफ की ओर से यूपी कोविड केअर फण्ड में ₹ 34 लाख 33 हजार 626 रुपये का सहयोग किया गया है। यह धनराशि पुलिस महानिदेशक के माध्यम से उक्त खाते में अंतरित की जाएगी।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री के लॉक डाउन का करें पालन: डॉ संगीता मोहन

        समर्पण सेवा संस्था ने जरूरतमंदों को बाटा राशन


शाहजहांपुर ।समर्पण सेवा संस्था की संरक्षक डॉ संगीता मोहन तथा अध्यक्ष मीतू अ ग्रवाल , रुचिता गुप्ता के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारी खिरनी बाग स्थित उद्योग व्यापार मंडल के कार्यालय के पास पहुंचे। जहां पर संस्था के पदाधिकारियों ने  कई जरूरतमंद लोगों को खाने की वस्तुएं तथा राशन वितरित किया। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सचिन बाथम ने कहा समर्पण संस्था अच्छा कार्य कर रही है  संस्था ऐसे लोगों को राशन दे  रही हैं जिन्हें इसकी जरूरत है।  उन्होंने ने समर्पण संस्था की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यों की जरूरत है इससे राशन की कमी को दूर किया जा सकता है और जरूरतमंद लोगों को राशन भी आसानी से मिल जाता हैं । इससे पूर्व कार्यालय के पास रॉयल पन्ना होटल के प्रोपराइटर सिद्दार्थ रस्तोगी ने 60 से अधिक लोगों को खाने के पैकेट वितरित किये। सिद्धार्थ ने कहा कि वह आगे भी लोगों की सहायता करते रहेंगे।सहयोग में पंकज टण्डन, राजेश खन्ना मौजूद रहे। संरक्षक डॉ संगीता मोहन ने बताया कि इससे पूर्व उन्होंने कई जरूरतमंदों को राशन बांटा था   वे कोरोनावायरस की महामारी से लड़ने में मदद कर सके और घर पर ही रहे  क्योंकि वही जगह सुरक्षित है । क्योंकि देश में पुलिसकर्मी ,प्रशासनिक अधिकारी ,सफाई कर्मी ,आर्मी और चिकित्सक कोरोना महामारी से लड़ने का काम कर रहे हैं और यह निश्चित है  यदि सभी लोग कोरोना के से लड़ने वाले योद्धाओं की मदद घर में रहकर करेंगे तो कोरोना को हराया जा सकता हैं। मीतू अग्रवाल ने बताया   कि खिरनी बाग धर्मशाला   में बाहर के 40 परिवार है जिन्हें खाने पीने की जरूरत होती है इसलिए उन्हें राशन वितरण भी किया गया है ताकि उनके पास खाने पीने की चीजों की कमी ना हो और वह अपना गुजारा  करते रहे ।  रूचिता गुप्ता ने बताया कि  संस्था  गरीब असहाय लोगों की मदद करने के लिए हमेशा  तैयार रहती है  ताकि इस मुश्किल समय में कोई भी भूखा ना रहे। सभी को  खाने की चीजें मिलती रहे  इसलिए जरूरतमंद गरीब लोगों की सहायता की जा रही है ।इस मौके पर , रितिका, पूजा, रचना, वीना, कीर्ति कंचन ,स्वेता ,रिचा आदि पदाधिकारियों का सहयोग रहा।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, April 11, 2020

अभद्र टिप्पणी करने वाले दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


उन्नाव  ।  प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दो युवको पर गंगाघाट पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया। कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री पर कानपुर चकेरी के रहने वाले एक युवक ने अभद्र टिप्पणी का ऑडियो बनाया।ऑडियो बनाकर युवक ने गंगाघाट के गांधी नगर के रहने वाले युवक को भेजा, युवक ने ऑडियो को वायरल किया, प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी का ऑडियो वायरल होते ही लोगो मे रोष व्यप्त होने लगा। वही नगर के ही रहने वाले एक युवक ने पुलिस को इसकी सूचना दी और युवक की तहरीर पर पुलिस ने गंगाघाट के दोनों युवकों पर आईटी सेल के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया ।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गरीब व जरूरत मन्द लोगों को राशन का वितरण लगातार किया जा रहा


कानपुर  । राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी युवा मोर्चा मुख्य अतिथि जीसी वर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश मंत्री आशीष कुमार यादव प्रदेश उपाध्यक्ष शिवा सविता प्रदेश सचिव पुनीत उपाध्याय समस्त गढ़ पदाधिकारी के माध्यम से कच्चा पक्का राशन का लगातार वितरण किया जा रहा है।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 39 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


एटा। वैश्विक महामारी को लेकर किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 39 लोगों को एक ही दिन में गिरफ्तार किया गया है जबकि 12 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। थाना सकीट पुलिस ने मोहल्ला पोस्तीखाना स्थित गली में समूह के साथ खड़े राहुल पुत्र राजकिशोर, रवि पुत्र भजन लाल, इमरान पुत्र हनीफ, साजिद पुत्र शाकिर, बॉबी पुत्र इदरीश, रहीस पुत्र इशाक, हनीफ पुत्र मुख्तार, बिजेंद्र पुत्र रमेश चंद्र, शोएब पुत्र मुख्तार, इवराइल और इरफान सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ धारा 188 और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं अवागढ़ पुलिस ने समूह में खड़े लोगों से मना किया तो पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने अतुल वार्ष्णेय पुत्र राजेश्वर सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं राजा का रामपुर पुलिस पहरा के पास से अमित उर्फ सोनू पुत्र जबर सिंह निवासी बलीपुर थाना नवाबगंज जिला फर्रूखाबाद और एसबीआई के पास से सलमान पुत्र वकील खां निवासी गुरईयां थाना जैथरा सहित तीन को गिरफ्तार किया है। जसरथपुर पुलिस ने गांव दहेलिया पूठ के पास से अनुज पुत्र सत्यप्रकाश सहित दो को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक सकरौली कृतपाल सिंह ने बरहन रोड नगला चतुरी के पास से शिव सिंह पुत्र चंदन सिंह को गिरफ्तार किया है। थाना रिजोर पुलिस ने बैंक वाली गली से असलम पुत्र सलामुद्दीन निवासी कस्बा रिजोर सहित तीन को गिरफ्तार किया है। जैथरा पुलिस ने गांव अमृतपुर से सत्यवीर सिंह पुत्र रामखिलाड़ी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली नगर पुलिस ने श्रीकृष्ण पुत्र जीवाराम निवासी चिलासनी सहित दो और सरताज पुत्र मोहम्मद हनी निवासी मारहरा गेट को अपनी-अपनी दुकानों को खोलकर बैठने पर गिरफ्तार किया है। कोतवाली देहात पुलिस ने नगला घनश्याम आम रास्ता से विकास पुत्र राजबहादुर सहित दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुल 12 मुकदमा दर्ज कर 39 लोगों को धारा 188 और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेजा है।

बन्टू सिंह बघेल ब्यूरो चीफ एटा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिखायी मानवता,जरूरतमंद लोगों को दिया राशन


आगरा।। जनपद के अनुराग नगर बलकेश्वर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिखाया मानवता का रूप सिद्ध किया कि नर सेवा ही नारायण की सेवा है।गरीब असहाय लोगों को राहत सामग्री देकर उनके घरों के लोगों को खुशी दी इस समय पूरा देश वैश्विक महामारी के कारण भुखमरी के कगार पर है। सारे काम चौपट पड़े हैं।भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों के चूल्हे चलवा रहे जिला महामंत्री संजय चौहान भाजपा विधानसभा संयोजक भाजयुमो प्रशांत त्यागी मंडल महामंत्री श्री निवास समाजसेवी ने आज अनुराग नगर बलकेश्वर में गरीब असाध्य लोगों को राहत सामग्री वितरण की गई।

सोनू सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मंत्री आपदा राहत सहायता योजना के लिए श्रमिक अपने बैंक खातों का विवरण आदि सहायक श्रमायुक्त कार्यालय को दें

श्रमिकों के वेतन का भुगतान अवकाश अवधि का अवश्य करे


रायबरेली।। मा0 मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना वायरस को देखते हुए आपदा राहत सहायता योजना का संचालन उत्तर प्रदेश भवन सन्निर्माण कर्मचार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत समस्त निर्माण श्रमिकों को उनके बैंक खातें मे रूपये 1000 प्रति पंजीकृत श्रमिक की दर से प्रदान किये गये आदेशों के क्रम में श्रम विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए 25484 निर्माण श्रमिकों के खातें में आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से धनराशि स्थानान्तरित की जा रही है, शेष पंजीकृत श्रमिकों के बैंक खाते का विवरण संकलित करते हुए कार्यवाही सम्पादित किये जाने का कार्य लगातार चल रहा है। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों जिनका अशंदान अद्यतन हो से अपेक्षा की जाती है कि वह अपने बैंक खाते का विवरण आई0एफ0एस0सी0 कोड सहित सहायक श्रमायुक्त रायबरेली के कार्यालय की मेल आई0डी0 सबतइस1664/हउंपसण्बवउ पर एवं व्हासऐप नं0 9838427533, 9760113509, 9473640071, 9451438180 पर भेज सकते हैं। सभी निर्माण श्रमिको से अपील की जाती है कि उक्त कार्यवाही सर्वोच्य प्राथमिक्ता के आधार पर करा लें। उक्त सहायता धनराशि निर्माण श्रमिकों जिसका अंशदान अद्यतन जमा हो अर्थात पंजीयन बैद्य हो, को ही देय है जिसका पंजीयन श्रम विभाग मे नही है उन्हें युक्त योजना की धनराशि श्रम विभाग द्वारा नही दिया जायेगा।
उन्होंने यह भी कहा है कि कोरोना वायरस की महामारी अधिनियम के अन्तर्गत श्रम अनुभाग द्वारा सभी दुकानों एवं वाणिज्यिक अधिष्ठानों एवं कारखानों के सेवायोजकों को निर्देश दिये गये है कि जो भी कोविड-19 महामारी के कारण बन्द किये गये है उनमें नियोजित श्रमिकों को उक्त अस्थायी बन्दी सेवायोजकों द्वारा मजदूरी सहित अवकाश प्रदान किया जायेगा। अतः सभी श्रमिकों का अनिवार्य रूप से दुकान/वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं कारखानों के स्वामियों बन्दी अवधि का वेतन भुगतान अवश्य कर दें अन्यथा की दशा में एफआईआर दर्ज कराकर कार्यवाही की जायेगी। इसकी सूचना सहायक श्रमायुक्त कार्यालय के मेल व वास्टएप पर भेजें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सभासद की लापरवाही का दर्द झेल रहे वार्डवासी


कानपुर।। करोना वायरस के चलते शुक्लागंज कंचन नगर वार्ड न० 4 के सभासद राकेश रावत कि लापरवाही सामने आई जहां सभी क्षेत्रो मे सभासद क्षैत्र को सेनेटाइज करा रहे हैं वही शुक्लागंज गंदगी से पटा पडा है क्षेत्रीय कि जनता गंदगी से है परेशान सभासद क्षैत्र की समस्याओं को करता है नजर अंदाज सभासद कि इस लापरवाही से जनता को किसी बडी बिमारी का सामना करना पड़ सकता है।  

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वाले युवक पर दर्ज हुई एफआईआर


एटा।। कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई बताते चले कि एक परिवार के लोगों में कोरोना वायरस होने की झूठी अफवाह फैलाई गई थी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया था, स्वास्थ्य टीम की ओर से पूरे परिवार को आइसोलेट कराया गया। जांच में सभी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव होने पर राहत की सांस ली। इसके बाद तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा मंगलवार को दर्ज कराया गया है पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। कोरोना वायरस की झूठी अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ जिले में पहली एफआईआर थाना जैथरा में दर्ज कराई गई है। थाना व कस्बा जैथरा के मोहल्ला नेहरू नगर निवासी जंग बहादुर पुत्र मेघसिंह का आरोप है कि मोहल्ला के ही रजनेश पुत्र नेकराम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फोन कर बताया कि मेरे पूरे परिवार के लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।गलत सूचना देकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पर गई और सभी को आइसोलेट करके नमूने लिए। जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर जब गलत सूचना देने के बारे में पूछताछ की तो रजनेश ने कहा कि पुलिस व अन्य किसी से कहा तो जान से मार देंगे।जंग बहादुर का आरोप है कि रजनेश की ओर से फैलाई गई झूठी अफवाह की वजह से कस्बा के लोग, शुभचिंतक और रिश्तेदार परिजनों से दूरी बनाने लगे। पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले रजनेश के खिलाफ तहरीर के आधार पर धारा 188, 505, 506 आईपीसी व माहमारी अधिनियम 1897 धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बन्टू सिंह बघेल ब्यूरो चीफ एटा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र