Translate

Friday, April 3, 2020

उद्यमी अपने श्रमिको का नियमित भरण-पोषण एवं वेतन भुगतान बिना किसी कटौती के करें


रायबरेली।। शासन के निर्देशों के अनुसार ऐसी दुकाने/वाणिज्यिक अधिष्ठानों/कारखानों जो राज्य सरकार या जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों से अस्थाई रूप से बन्द हैं के कर्मचारियों को ऐसी अस्थायी बन्दी अवधि के लिए उनके नियोजको द्वारा मजदूरी सहित अवकाश प्रदान किया जायेगा। ऐसी समस्त कारखानों जहां दस या उससे अधिक कर्मकार नियोजित/योजित हो, को उक्त कारखानों के सूचना पट्ट और मुख्य द्वार पर कोविड-19 की रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा विहित सुरक्षा उपायों को प्रदर्शित करना होगा। सभी नियोक्ता चाहे व उद्योग में हो या वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में अपने श्रमिको के वेतन का भुगतान उनके कार्यस्थलों पर नियत तिथि पर बिना किसी कटौती के कराया जाए, इस अवधि के दौरान उनके प्रतिष्ठान बन्द रहें। उपरोक्त के अनुपालन में सभी उद्योगों को अपने श्रमिको का नियमित भरण-पोषण एवं सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन कराते हुए वेतन का भुगतान बिना किसी कटौती के कराया जाना सुनिश्चित करें। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र रायबरेली द्वारा दी गई है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डलमऊ कोतवाल को आया फ़ोन कहा साहब हम भूखे हैं, तो कोतवाल श्रीराम ने पहुंचाया भोजन एवं अनाज


डलमऊ,रायबरेली।। पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के निर्देशन पर डलमऊ कोतवाली पुलिस गरीब असहाय व्यक्तियों की सेवा करने में पूरी तरह से लगे हुए हैं। भूखे लोग पूरी शिद्दत के साथ पुलिस पर भरोसा भी कर रही हैं और उस भरोसे को डलमऊ कोतवाली पुलिस अनाज पहुंचा कर अपना फर्ज बखूबी निभा रहे भी रही हैं। दरअसल मामला डलमऊ कोतवाली पुलिस से जुड़ा हुआ है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नेवाजगंज निवासी प्रह्लाद कुमार ने गुरुवार की शाम लगभग 2:00 बजे पुलिस को फोन कर मदद मांगी कि साहब हम बाराबंकी में है। लॉकडाउन होने की वजह से घर नहीं पहुंच पा रहे हैं। हमारे परिवार में बच्चे भूखे हैं। प्लीज उनकी मदद करिए जिसके बाद डलमऊ कोतवाल श्रीराम ने अपने अधीनस्थों को भूखे बिलक रहे परिवार को भोजन और अनाज भिजवाया तो भूखे परिवार के आँशु झलक आये।कोतवाली प्रभारी श्रीराम ने बताया कि जो भी व्यक्ति को किसी भी तरह की समस्या हो तो हमे अवस्य बताये हम जरूर मदद करेंगे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फलो, सब्जी आदि खेतो में तुड़ाई, बुवाई, जुताई, ग्रेडिंग, लोडिंग-अनलोडिंग आदि में लगे कृषक व श्रमिक कार्य करने हेतु अनुमन्य


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 की आपदा की लॉकडाउन के दृषिगत सामान्य कृषि कार्यो के अन्तर्गत फल व सब्जी की खेती करने वाले किसान अपने उत्पाद को बाजार तथा शीतगृह में भण्डारण हेतु ले जाने के लिए तथा खाद्य सामग्री की आपूर्ति बनाये रखने हेतु इनके परिवहन, भण्डारण व विक्रय व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया है कि सब्जियों/फलों के खेत में मण्डी अथवा शीतगृह में भण्डारण हेतु आवश्यक वाहनों के संचालन की अनुमन्यता होगी। इस कार्य में लगे हुए वाहन चालक व श्रमिको के आवागमन हेतु पास की व्यवस्था सम्बन्धित जिला उद्यान अधिकारी द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से उपलब्ध कराया जायेगा। फल, सब्जियों आदि की खेत में तुड़ाई, खुदाई, ग्रेडिंग, लोडिंग-अनलोडिंग में लगे कृषक एवं श्रमिको के कार्य करने की अनुमन्यता होगी। इन्हें कार्य के दौरान यथावश्यक दूरी बनाये रखने हेतु जागरूक किया जाये। जिलाधिकारी ने भी बताया है कि राजकीय प्रेक्षत्रों, पौधशालाओं, बीज उत्पादन प्रक्षेत्रों, पर कर्मचारियों/श्रमिकों/चतुर्थ श्रेणी द्वारा किये जाने वाले बागवानी सम्बन्धी कार्य पूर्वव्त चलते रहेंगे। इसके लिए यथावश्यक अनुमति सम्बन्धित जिला उद्यान अधिकारी द्वारा जिला प्रशासन से प्राप्त की जायेगी। शहद उत्पादन हेतु मधुमक्खियों की कलोनी को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने एव बक्सां से शहद निकालने के कार्य में लगे हुए कृषक/श्रमिको के आवागमन हेतु यथावश्यक अनुमति/पास निर्गत किये जाये। खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों में कच्चे माल की आपूर्ति एवं प्रसंस्करण से जुड़े हुए कृषकों/श्रमिको को लाकडाउन से मुक्त रखा जाये। औद्योनिक फसलों से जुड़ी सामग्री (बोरा, प्लास्टिक, क्रेटस, डलिया, अमोनिया गैस, सब्जी बीज, उर्वरक, पौध रक्षा रसायन, सिंचाई के उपकरण, प्लास्टिक पाइप व इन्जन सेट) मधुमक्खी के बक्से, मट फ्लावर पैकिंग मटेरियल आदि को जिला प्रशासन के सहयोग से चेक पोस्ट/आवागमन हेतु क्लीयरेन्स कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी और उनके पदाधिकारियों ने छत्रपति शिवाजी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की


रायबरेली।। राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी और उनके पदाधिकारियों ने छत्रपति शिवाजी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर उनको याद करते हुए राष्ट्रीय शासन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज एक सुरवीन पराक्रमी योद्धा धर्म संस्थापक राजा थे इस अवसर पर उन्होंने कहा छत्रपति शिवाजी महाराज सनातन की रक्षा के लिए हमेशा जनसेवा और जनता की सुरक्षा में और धर्म को बचाने में अपना जीवन समर्पित कर दिया। छत्रपति शिवाजी का न्याय शासन उनके गौरव गाथा दीर्घकाल तक लोगों को प्रेरित करती रहेगी इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि जब जब धर्म पर संकट आया छत्रपति शिवाजी ने धर्म की रक्षा के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए धर्म और सनातन को महत्त्व दिया इस अवसर पर राष्ट्रीय स्नातक महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने भारत के समस्त युवाओं का आह्वान किया कि हम सबको छत्रपति शिवाजी के आदर्शों पर चल कर अपने धर्म की रक्षा करनी होगी और आप सबको अपने सनातन की सुरक्षा के लिए आगे आना होगा इस अवसर पर प्रदेश सचिव चंदन सिंह जिला उपाध्यक्ष गीतेश दीक्षित जिला अध्यक्ष शिवम त्रिवेदी जिला प्रभारी संतोष मिश्रा अनुशासन मंत्री पारस गुप्ता भोमेश सोनी उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

7 वर्ष की सजा काट रहे 25 कैदी पैरोल पर जेल से हुए रिहा


रायबरेली।। मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन तथा कारागार मुख्यालय के क्रम में अधिकतम 7 वर्ष की सजा से दण्डित जनपद रायबरेली से सम्बन्धित 20 नफर तथा जनपद अमेठी से सम्बन्धित 5 नफर सिद्धदोष बंदियो कुल 25 नफर दोषिसिद्ध बंदी को बंधपत्र व मुचलके पर कारागार से 8 सप्ताह के विशेष पैरोल पर रिहा किया गया ताकि वे कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार से अपने परिवारीजन के बचाव का प्रयास कर सके तथा उक्त बंदियों के रिहा होने से कारागार में ओवरक्राउडिंग की समस्या भी कम होगी। सभी रिहा सिद्धदोष बंदियो को सूचना जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक रायबरेली/अमेठी को दे दी गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा रिहा दोषसिद्ध बंदियों को उनके गन्तव्य स्थल तक पहुचाने के लिए कारागार से अपनी अभिरक्षा में प्राप्त किया गया। अग्रेतर भी यदि कोई शासनादेश प्राप्त होता है तो शासन की मंशा के अनुरूप दोषसिद्ध बंदियों को रिहा करने की कार्यवाही की जायेगी।यह जानकारी अधीक्षक जिला कारागार रायबरेली द्वारा दी गई है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना के खिलाफ बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा


रायबरेली।। मा.सांसद श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं प्रदेश प्रभारी मा.प्रियंका गांधी जी की इच्छानुसार जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता दिन-रात कोरोना के खिलाफ इस जंग में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं, मा.सांसद प्रतिनिधि श्री के.एल.शर्मा जी स्वयं कांग्रेस के सिपाहियों का न सिर्फ मार्गदर्शन कर रहे हैं बल्कि प्रत्येक कार्यकर्ता से सीधे संवाद स्थापित कर जरूरतमंदो की हर संभव मदद पहुचाने का निर्देश दे रहे हैं। उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता महताब आलम ने बताया कि कांग्रेस का संगठन प्रत्येक ब्लॉक से लेकर ग्राम सभा तक इस विषम परिस्थिति में भी सक्रिय है, इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि जिन गरीब परिवारों को सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल रही है उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ता सीधे उनके द्वार तक जा कर मदद करें, जिलाध्यक्ष श्री पंकज तिवारी एवं शहर अध्यक्ष श्री सईदुल हसन ने सभी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की और कहा कि आगे भी कांग्रेस के सिपाही इस मुश्किल घड़ी मे जनसेवा को सर्वोपरि मानते हुए जरूरतमंदो की मदद करते रहेंगें जिलाध्यक्ष श्री पंकज तिवारी ने बताया कि मा.सांसद श्रीमती सोनिया गांधी जी द्वारा भेजी गई राहत सामग्री को गरीबों और जरूरतमंदो तक पहुचाना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे राशन एवं जरूरी समानो के वितरण कार्यो की सराहना की एवं सभी का आभार व्यक्त किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉक डाउन के कारण न्यायालय के 23 मार्च से 14 अप्रैल तक के वादों की नियत तारीखों में हुई तबदीली

माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार लाकडाउन के दृषिगत जनपद न्यायालय



रायबरेली।। जनपद में 23 मार्च से 14 अपैल 2020 के मध्य नियत किये गये वादों में लाक डाउन के बाद जनरल तिथि कर दी गई है। जिसमें विगत 23 मार्च के नियत वादों की जनरल डेट 23 अप्रैल नियत की गई है।  इसी प्रकार विगत 24 मार्च के वादों की जनरल डेट 24 अप्रैल नियत की गई है। विगत 25 मार्च के वाद 27 अप्रैल, 26 मार्च के वाद 28 अप्रैल, 27 मार्च के वाद 29 अप्रैल, 30 मार्च के वाद 30 अप्रैल, 31 मार्च के वाद 1 मई, गत 1 अप्रैल के वाद 2 मई, 3 अप्रैल के वाद 4 मई, 4 अप्रैल के वाद 5 मई, 6 अप्रैल के वाद 6 मई, 7 अप्रैल के वाद 5 मई, 8 अप्रैल के वाद 8 मई, 9 अप्रैल के वाद 11 मई, 10 अप्रैल के वाद 12 मई, 13 अप्रैल के वाद 13 मई, 14 अप्रैल के वाद की जनल डेट 14 मई नियत की गई है।  जनपद के न्यायाधीश अनूप कुमार गोयल ने जानकारी देते हुए बताया है कि नोडल अधिकारी कम्प्यूटर, सहायक आदि को निर्देश दिये है कि आवश्यक कार्यवाही करें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिलारी नगर पालिका में बनाया गया कंट्रोल रूम


बिलारी,मुरादाबाद।। कोरोना वायरस संबंधित किसी भी जानकारी के लिए लोगों को अब भटकना नहीं पड़ेगा। नगर पालिका में कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है। इसका फोन नंबर भी जारी किया गया है जो 05921 270 600 है। साथी पालिका के अवर अभियंता तेजपाल सिंह को कंट्रोल रूम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। बिना कुमार शेखर आदि आउटसोर्सिंग कर्मचारी को निर्देश दिया गया है कि आगामी आदेशों तक सवेरे 6:00 से शाम 6:00 बजे तक और शाम 6:00 से सुबह 6:00 बजे तक कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली सूचनाओं को पंजीकृत करके प्रभारी अधिकारी को सौंपेंगे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा में छाए संकट के बादल, लगातार बढ़ रही है कोरोना पोजेटिव की संख्या


आगरा।। जनपद के  ईदगाह स्थित एसआर हॉस्पिटल  के संचालक  पिता व बेटे की कोरोना  पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई । यह खबर मिलते ही आगरा शहर में  हड़कंप मच गया ।दोनों पिता-पुत्र एसआर हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं ।कोरोना पॉजिटिव  पुष्टि होने पर दोनों पिता व पुत्र  का  गुड़गांव के  मेदांता हॉस्पिटल में  इलाज चल रहा है व तत्काल  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल को सील कर दिया है और हॉस्पिटल के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है।कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दोनों पिता पुत्र की निकाली जा रही है  ट्रेवल हिस्ट्री,। पूरी डिटेल आने के बाद सभी के लिए जाएंगे सैंपल।आगरा में छाए संकट के बादल देखे जा सकते हैं ,जिस तरीके से कोरोना  पॉजिटिव  मरीजों की संख्या  में  लगातार वृद्धि  होती दिख रही है । इसी वृद्धि  पर रोक लगाने के लिए माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने 21 दिन का लॉक  डाउन के आदेश दिए थे, लेकिन लॉक डाउन का उद्देश्य निष्क्रिय होता दिख रहा है। 

योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सर्वर डाउन होने के कारण नहीं हो पाया राशन वितरण


बिलारी,मुरादाबाद।। ग्राम पंचायत रुस्तम नगर सहसपुर में राशन वितरण के दूसरे दिन कार्ड धारकों को जबरदस्त परेशानी का सामना करना पड़ा साथ ही राशन डीलर भी मुश्किल में नजर आए। और वजह रही पीओएस मशीन जिसकी कनेक्टिविटी आती और जाती रही। अक्रॉस टाइम्स के संवाददाता जब राशन डीलर शकील अहमद की दुकान पर पहुंचे तब उन्होंने देखा कि सभी लोग हाथ पर हाथ धरे हुए बैठे हैं। जानकारी करने पर पता चला की पीओएस मशीन की कनेक्टिविटी चली गई है। राशन डीलर हाजी अब्दुल हसन ने कहा कि हमें सरकार के निर्देशानुसार कार्य करना है परंतु जिस हालात में हमारा देश कोरोनावायरस से लड़ रहा है और पूरे भारत में लॉक डाउन चल रहा है उसको देखते हुए इस बार सरकार को समस्त राशन डीलरों को पीओएस मशीन से छुटकारा देना था ताकि समस्त राशन डीलर और कार्ड धारकों को पीओएस मशीन से कनेक्टिविटी की कोई परेशानी ना हो और सभी को कागजी कार्यवाही करके राशन वितरण किया जा सके। बताते चलें कि उप जिला अधिकारी ने इंटरनेट की व्यवस्था सुचारू करा कर खाद्यान्न वितरण कराने के निर्देश पूर्ति निरीक्षक को दिए हैं।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र