Translate

Sunday, February 23, 2020

नवजात रूद्र को सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई में मिला आश्रय


कानपुर।। एक नवजात बालक रूट को उसके निर्णय माता-पिता ने महोबा में सड़क पर लावारिस हालत में छोड़ दिया बाल कल्याण समिति महोबा के आदेश के क्रम में सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर के द्वारा बालक को आश्रय एवं संरक्षण प्रदान किया गया आदि स्टाफ नर्स महिला चिकित्सालय महोबा जिला प्रोवेशन कार्यालय महोबा से ओमप्रकाश व बालिका को लेकर संस्था आए और बालिका को आश्रय एवं संरक्षण हेतु प्रवेश दिलाया संस्था के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि नवजात बालक महोबा में झाड़ियों में मिला था जो कि चाइल्डलाइन महोबा की सुपुर्दगी में आई और बाल कल्याण न्याय पीठ महोबा के आदेशानुसार सभा चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई में आश्रय प्रदान किया गया है साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि माता-पिता के द्वारा बालिकाओं का त्याग किया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि बालक को बाल कल्याण समिति महोबा के द्वारा सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई में दिलाया गया 7 दिनों के भीतर जनों के ना मिलने पर किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अनुसार गोद देने हेतु स्वतंत्र कराया जाएगा और गोद देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी            

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस बल द्वारा बच्चे की मां को खोजकर सकुशल उनके सुपुर्द किया


एटा।। एक बच्चा जिसका नाम प्रिंस पुत्र विनय निवासी नगला लीलाधर थाना जैथरा उम्र करीब 03 वर्ष जो परसोंन मेले में अपने अपने परिजनों से बिछड़ गया था, मेले में तैनात पुलिस बल द्वारा बच्चे की मां को खोजकर सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।साथ ही मेले में दर्शन करने आई एक महिला का पर्स गिर गया जिसमें जेवर व महिला का पर्स गिर गया। जिसमें जेवर व रूपए थे, जो ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को मिल गया महिला को ढूंढकर पर्स को उनकी सुपुर्दगी में दिया गया।

एटा से बी०एस बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, February 22, 2020

बड़ी धूमधाम से निकाली गई शिव बारात


रौजा, शाहजहाँपुर।। महा शिवरात्रि पर्व पर ओम कालेश्वरनाथ मंदिर चमकनी गाड़ीपुरा निकट सराय कईयाँ चौकी शाहजहाँपुर से सज-धज कर परंपरागत ढंग से शिव बारात दोपहर बाद शुरू हुई, जो पक्कापुल, दलेलगंज, पुत्तूलाल चौराहा, निवाजपुर, रोजा मंडी आदि स्थानों  होते हुए रोजा के आदर्श नगर कॉलोनी में स्थित बाबा भोलेश्वरनाथ धाम में संपन्न हुई। शिव बारात की खास बात यह रही कि एक ओर जहां सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने को पुलिस बल मुस्तैद रहा वहीं, दूसरी ओर समिति ने बड़ी संख्या में  शिवभक्तों को भी लगा रखा था। ये सभी पीले व स्वेत वस्त्र पहने और हाथ में छड़ी पकड़े व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। डीजे पर बज रहे भोले बाबा के भजनों पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। भीड़ का आलम यह था कि घर की छतो पर भीड़ थी शिव भक्तों ने हर हर महादेव के नारे लगाये और हर तरफ श्रद्धालु ही दिखाई पड़ रहे थे। ग्रामीण  से आये हजारों महिलाओं और पुरुषों ने भी बारात का आनंद लिया। बारात में राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, श्रवण कुमार, मां काली, भारत माता, इंद्रदेव, मां दुर्गा, विष्णु-लक्ष्मी, मां सरस्वती, ब्रह्माजी, हनुमान जी, यमराज, सैनिक, नारद, दूल्हे के रूप में शिव जी की झांकियां देखते ही बनी थीं। झांकियों के बीच भूत-प्रेत, भांगड़ा बैंड, डीजे आदि भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते रहे। बारातियों के लिए सरायकाइयां के   मंदिर और रोजा मंडी में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। व्यवस्था में मुख्य संरक्षक श्री मन्नीलाल  एंव राम सनेही,छोटे लाल (गुड़ वाले) , श्री पाल राठौर,विशाल , रवि एडवोकेट, अजय गुप्ता (पूर्व चेयरमैन रोजा),रवि राठौर , राजेश राठौर, अनुराग राठौर, अरविंद दिक्षित, मोहित मिश्रा, संजीव, गौरव राठौर, प्रबल कुमार,स्वदेश राठौर,सोनू राठौर आदि कार्यकर्ता लोगों का योगदान रहा।

रौजा, शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, February 21, 2020

अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से 5 वर्षीय बच्ची की मौत

टक्कर मारने के बाद बालिका को पिकअप में लादकर सीएचसी जतुआ में छोड़कर हुआ फरार

रायबरेली।।  गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र के मोती का पुरवा मजरे हाजीपुर में एक अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप ने अपने घर के बाहर खेल रही 5 वर्षीय बालिका को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उसकी बेटी निशा उम्र लगभग 5 वर्ष अपने घर के सामने खड़ंजा पर खेल रही थी और इसी समय भानु निवासी ठाकुर दीन का पुरवा अपनी पिकअप को अनियंत्रित तेज रफ्तार से भगाते हुए उसकी पुत्री निशा को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से निशा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जिसकी खबर मिली तो अस्पताल में पहुंचकर परिजनों ने देखा कि उसकी बेटी अस्पताल में है और पिकअप चालक वहां से फरार हो गया परिजनों ने अस्पताल से ही पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ने बताया की पिकअप से एक बालिका की मृत्यु हो गई है तहरीर प्राप्त हुई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बताओ रमजानी अब का करी हो चली गई प्रधानी अब का करी हो


डलमऊ,रायबरेली ।। कस्बे के निराला पार्क में  निराला जयंती सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को धूमधाम के साथ किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों एवं जनपदों से कवि मौजूद रहे। कार्यक्रम  का संचालन मुख्य अतिथि अशोक यादव वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार ने मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। कार्यक्रम में शामिल प्रबुद्ध लोगों ने बताया कि निराला एक क्रांतिकारी कवि थे जिन्होंने लीक से हटकर कविताएं की और अपना रास्ता स्वयं चुनाव एक मौलिक मानो के रूप में विख्यात थे जिन्हें किसी भी प्रकार का बंधन सीताल नहीं था ना तो जीवन में ना ही साहित्य में निराला के व्यक्तित्व का डलमऊ की पावन धरती आज भी याद करती हैं। कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया था। फारुख सरल ने अपनी पंक्तियों में कहा कि बताओ रमजानी अब का करिहो, चली गई प्रधानी अब का करिहो, डॉ राजीव राय ने कहा कि धरा के दीप से भी हर जाता है कभी दिनकर, सुमन सौरभ पवन के प्राण को पुलकित बनाता है। रामनरेश अमन ने पंक्तियों में कहा कि छिन्न भिन्न हो रही सभ्यता हमारी अब ,हल्के में बात यह लेनी नहीं चाहिए भले ही विकास खूब हुआ मानते हैं ,हम अनोखी संस्कृत खोनी नहीं चाहिए। अजय कुमार ने अपनी पंक्ति में कहा कि बड़ी नहीं साहित्य से धन दौलत जागीर। मरी बादशाही यहां जिंदा राह कबीर। कार्यक्रम के समापन के पश्चात महाप्राण पुस्तक का विमोचन भी किया गया। वही मुख्य अतिथि  और निराला स्मृति संस्थान के अध्यक्ष ललित कुमार ने रविंद्र शर्मा जालौन , डॉ राजीव राज इटावा, डॉ अजय अटल कासगंज ,पुष्पेंद्र  पुष्प उरई, फारुख सरल खीरी लखीमपुर,मनीष  मगन औरैया, डॉ सुमन सुरभि लखनऊ, रामनरेश झांसी डॉ गोविंद लालगंज , जय चक्रवर्ती रायबरेली, उत्तम सोनी सागर रायबरेली, विनय भदोरिया मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री कार्यकर्ताओं द्वारा हुआ भव्य स्वागत


छतोह, रायबरेली।। भारतीय जनता पार्टी रायबरेली की जिला इकाई में छतोह ब्लाक के कर्मठ नेता राघवेन्द्र पाण्डेय को जिला मंत्री बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई। नगर पंचायत नसीराबाद में आयोजित स्वागत समारोह में उमाशंकर चौरसिया, राम कुमार अग्रहरि,विष्णु मौर्य, राम तिलक, सदाशिव पाण्डेय, गौरव श्रीवास्तव, दशाराम मिश्र, प्रधान प्रतिनिधि अशरफपुर राम अवध वर्मा , कुंवरमऊ में पूर्व प्रधान राजाराम यादव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। शिव नगर नसीराबाद में महाशिवरात्रि के पर्व पर आयोजित स्वास्थ्य विभाग के स्टाल पर पहुंचने पर मौजूद लोगों ने जोरदार स्वागत किया। पूर्व राज्य मंत्री और क्षेत्रीय विधायक दल बहादुर कोरी, वरिष्ठ नेता जिला प्रतिनिधि विवेक त्रिपाठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश वैश्य, जयंती प्रसाद द्विवेदी, राधेरमन अग्रहरि आदि ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध खनन को लेकर जिलाधिकारी सख्त


डलमऊ,रायबरेली।। डीएम के निर्देश पर चलाए गए चैकिंग अभियान के बाद जिला खनन अधिकारी ने डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में पांच ट्रको को गिट्टी और मौरंग से भरा ट्रक पकड़ा। जिसको सीज करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। अवैध खनन को लेकर जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना सख्त नजर आ रही है डलमऊ चौकी इंचार्ज रमेश जायसवाल ने बताया जिला खनन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने शाम को लगभग 5:00 बजे सघन चेकिंग अभियान के तहत डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के डलमऊ -फतेहपुर मार्ग पर ओवरलोड गिट्टी और मौरंग लदे पांच ट्रकों को सीज किया है। ओवरलोड ट्रकों पर अंकुश लगानेेे के लिए डलमऊ पुलिस भी सतर्कक हो गई, और कहा है कि यदि अवैध खनन एवं खनन के अवैध परिवहन में सम्मिलित पाया जाएगा तब कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया कि पुलिस और खनन विभाग के द्वारा पांच द्वारों को ओवरलोड के तहत सीज किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी


डलमऊ रायबरेली।। डलमऊ कस्बे के विभिन्न घाटों में महा शिवरात्रि  के शुभ अवसर पर पहुंच कर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी। सोमवार को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर पतित पावनी मां गंगा नदी में स्नान करने के लिए रायबरेली जनपद के साथ साथ दूरदराज से श्रद्धालुओं ने 1 दिन पूर्व ही अपने तीर्थ पुरोहितों के यहां पहुंचकर डेरा डाल दिया था प्रातः काल होने पर श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां गंगा नदी में स्नान करना प्रारंभ कर दिया। स्नान करने के पश्चात श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर स्थित देवी देवताओं एवं शिव मंदिरों में पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना की। इसके पश्चात अपने अपने तीर्थ पुरोहितों को दान दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

शिव मंदिरों में लगी रही भक्तों की भीड़

डलमऊ गंगा तट पर स्थित शिव मंदिरों में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद रहे कस्बे के रानी जी का शिवाला मंदिर एवं पथवारी घाट पर गंगेश्वर महादेव के मंदिरों में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ लगी रही। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर में पहुंचकर दूध शहद पंचामृत के साथ विशाल मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक किया। तथा पूजा संपन्न होने के बाद जगह जगह भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्नातक चुनाव के बाबत हुई बैठक


लालगंज रायबरेली।। स्नातक एमएलसी चुनाव के बाबत हुयी बैठक मे स्नातक क्षेत्र से वर्तमान एमएलसी श्रीमती कान्ति सिंह के प्रतिनिधि डीपी सिंह ने लालगंज स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि स्नातक मतदाता बनने फिर से शुरू हो गए हैं जो भी स्नातक अभी तक मतदाता नहीं बने हैं वह जरूरी प्रपत्रों के साथ मतदाता बन सकते हैं।अपने आवास पर पत्रकारों से मुखातिब डीपी सिंह ने कहा कि एमएलसी श्रीमती कान्ति सिंह महिलाओं और बेरोजगारों के उत्थान के लिए कटिबद्ध है।लखनऊ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र काफी बड़ा क्षेत्र है।7 जिलों को मिलाकर लखनऊ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र बना है,फिर भी एमएलसी श्रीमती कान्ति सिंह जनता के संपर्क में रहती हैं,जो भी स्नातक मतदाता उनके पास पहुंचता है उसकी हर संभव सहायता करने को तत्पर रहती है।एमएलसी के जिला प्रतिनिधि डीपी सिंह ने बताया कि एमएलसी निधि से रायबरेली जिले में 105 सोलर लाइट,52 हैंड पंप,33 विद्यालयों में भवन निर्माण सहित कई किलोमीटर सड़कें निर्मित कराई हैं।एमएलसी निधि से रायबरेली जिले में एक करोड़ 45 लाख 68हजार के विकास कार्य कराए गए हैं।डीपी सिंह ने ष्यह भी बताया कि 23 फरवरी दिन रविवार को श्री संस्कृत विद्यालय लालगंज मे प्रबुद्ध वर्ग संवाद समारोह का आयोजन है जिसमे पूर्व विधान परिसद सदस्य डा0 एसपी सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिवालयों में धूमधाम के साथ मनाया गया शिवरात्रि का त्योहार


महराजगंज,रायबरेली।। महाशिवरात्रि का पावन पर्व पर क्षेत्र के अनेक शिवालयों में धूमधाम के साथ मनाया गया शिवरात्रि का त्योहार वहीं अनेक शिव मंदिरों में सुबह से ही जल चढ़ाने वालों की भारी भरकम भीड़ देखी गई बताते चलें कि महराजगंज कस्बे में स्थित सुविख्यात दानेश्वर मंदिर परिसर में सुबह से ही महिलाओं व पुरुषों का जल अभिषेक करने के लिए सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगी रही तो वहीं क्षेत्र के कैरेशवर व बाबा ओरी दास मंदिर तथा बछरावां रोड पर स्थित रवना तिराहे पर शिव मंदिर परिसर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जंगू यादव द्वारा जल अभिषेक के बाद विशाल मेले में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया तो वही महराजगंज कस्बे में स्थित विद्युत उपकेंद्र महराजगंज के अंदर स्थापित शिव मंदिर पर भी सुबह से ही जलाभिषेक व हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया इस मौके पर अधिशासी अभियंता जयसिंह उपखंड अधिकारी आशीष श्रीवास्तव अवर अभियंता दीपक कुमार अवर अभियंता रवि कुमार अवर अभियंता अवनीश कुमार मनोज कुमार सुनील कुमार हरिश्चंद्र मौर्य जगजीवन प्रसाद मन्नूलाल रामसुख मौर्य हार्दिक रंजन दिनेश कुमार हनुमान विजेंद्र सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र