Translate

Thursday, February 20, 2020

वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को निःशुल्क रहन-सहन की व्यवस्था उपलब्ध

पात्र व जरूरतमंद व्यक्ति वृद्धाश्रम का ले लाभ : सीडीओ


रायबरेली।। समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित स्वैच्छिक संस्था द्वारा संचालित वृद्धाश्रम जनपद में आई0टी0आई0 परिसर में संचालित है। इस वृद्धाश्रम में निराश्रित/परिवार से उपेक्षित वृद्धजन (पुरूष/महिला) जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है, आश्रितों द्वारा देख-रेख न कर सकने की दशा में निवास कर सकते है। इस वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को निःशुल्क आवास, भोजन, बिस्तर, कपड़े तथा रहन-सहन हेतु सभी सुविधाये उपलब्ध करायी जाती है। वृद्धाश्रम की क्षमता 150 की है तथा वर्तमान समय में 79 वृद्धजन ही नामांकित है। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये है कि आप अपने अधीनस्थ क्षेत्रीय कर्मिकों के माध्यम से जन सामान्य को इस योजना से लाभान्वित कराने हेतु चयनित कराये, जिससे वृद्धाश्रम को पूरी क्षमता से संचालित कराते हुए अधिक से अधिक पात्र व जरूरतमंद व्यक्ति लाभान्वित हो सके। वृद्धाश्रम का दूरभाष नम्बर 9452475277 तथा 9935526900 है, जिस पर किसी भी समय सम्पर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

23 फरवरी को प्रयागराज के केपी कॉलेज ग्राउंड में पिछड़ा वैश्य महाकुंभ का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा


महराजगंज, रायबरेली।। 23 फरवरी 2020 दिन रविवार को प्रयागराज के केपी कॉलेज ग्राउंड में पिछड़ा वैश्य महाकुंभ का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसके सफलतापूर्वक आयोजन की पूर्ण जिम्मेदारी प्रतापगढ़ जनपद के सांसद संगम लाल गुप्ता को सौंपी गई है। आपको बता दें कि, प्रयागराज के केपी कालेज ग्राउंड में होने वाले पिछड़ा वैश्य महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से वैश्य समाज के सभी उपवर्गों से लाखों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी क्रम में रायबरेली जिले से प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में बड़ी तादात में लोगों के पहुंचने की जिम्मेदारी पिछड़ा वैश्य महासभा के जिला संयोजक/जिला पंचायत सदस्य/नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि महराजगंज रायबरेली को सौंपी गई है। जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि, प्रयागराज में होने वाले पिछड़ा वैश्य महाकुंभ को सफल बनाने के लिए उन्हें रायबरेली और सलोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसको वे बखूबी निर्वहन करते हुए रायबरेली से सौ बसें और सौ चार पहिया वाहन तथा सलोन से 50 बसें और 50 चार पहिया वाहन जिसमें लगभग रायबरेली से 8000 लोग और सलोन से 4000 लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई है। विदित हो कि, प्रयागराज में आयोजित होने वाले पिछड़ा वैश्य महाकुंभ में जारी किए गए आमंत्रण पत्र में वैश्य समाज द्वारा लिखा गया है कि, एक-एक जुड़कर ही एक माला का रूप धारण करती है और हम अपनी उपस्थिति से अपनी एकता और शक्ति को दर्शा सकेंगे, जो राजनीति के परिपेक्ष में एक मील का पत्थर साबित होगी।
अंत में श्री साहू ने रायबरेली और सलोन में रहने वाले लोगों से अपील की है कि, प्रयागराज के केपी कॉलेज ग्राउंड में होने वाले पिछड़ा वैश्य महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर इस महाकुंभ रैली को सफल बनाए। रायबरेली से प्रयागराज में होने वाले पिछड़ा वैश्य महाकुंभ में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद रायबरेली, संयुक्त वैश्य समाज रायबरेली, वैश्य समाज रायबरेली, उद्योग व्यापार मंडल रायबरेली, जायसवाल समाज, भुर्जी समाज, चौरसिया समाज, स्वर्णकार समाज, भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा इकाई रायबरेली, प्रमुख रुप से प्रतिभाग करेंगी है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इस बार महाशिवरात्रि पर 117 साल बाद बन रहा है दुर्लभ संयोग


महराजगंज,रायबरेली।। महाशिवरात्रि पर्व में अब कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। पर्व को लेकर जिलेभर में स्थित शिवालय सज गए हैं। मंदिरों के पुजारियों व मंदिर कमेटी ने महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू कर दी है। मऊ बाजार स्थिति ऊचेश्वर महादेव मंदिर, मोन गांव स्थित इन्हौना मार्ग पर बना शिव मंदिर, महराजगंज कस्बा स्थित धनेश्वर मंदिर, रंधावा रोड स्थित शिव मंदिर, शिवगढ़ राज महल के बगल में स्थित शिव मंदिर, गूढ़ा स्थित शिव मंदिर, भवानीगढ़ शिव मंदिर, अटरा स्थित शिव मंदिर, हलोर स्थिति शिव मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। आपको बता दें कि, मऊ बाजार स्थित प्राचीन ऊचेश्वर महादेव मंदिर, शिवगढ़ राजमहल के बगल में स्थित शिव मंदिर, अटरा गांव स्थित शिव मंदिर तथा महराजगंज कस्बा स्थित दानेश्वर मंदिर में आसपास क्षेत्रों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए राजा राकेश प्रताप सिंह शिवगढ़, सत्येंद्र प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख मऊ महराजगंज, जिला पंचायत सदस्य चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू, राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज ने बताया कि, मंदिर में कई धार्मिक कार्यक्रम किए जाते हैं दिन में शिव की आरती के साथ ही लंगर और शाम को शिव विवाह व जागरण किया जाता है। जिसके चलते पूरे दिन मंदिर परिसरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। महराजगंज कस्बा स्थित प्राचीन धनेश्वर मंदिर धाम के करीब ही रंधावा रोड पर बने प्राचीन शिव मंदिर और जसवंत्री देवी मंदिर परिसर में कई कार्यक्रम किए जाते हैं तथा क्षेत्र के कई शिव मंदिरों में शिव की बारात भी झांकी के साथ निकाली जाती है। कई जगह मंदिरों में शिवलिंग पर मुकुट लगाए गए है। श्रद्धालु महाशिवरात्रि पर मुकुट वाला शिवलिंग के दर्शन करेंगे। मंदिरों में जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया है। शिवगढ़ राजमहल के बने बगल में बने प्राचीन शिव मंदिर, महराजगंज के दानेश्वर मंदिर तथा मऊ बाजार स्थिति ऊचेश्वर महादेव मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना के बाद भगवान शिव की झांकी भी निकाली जाएगी। इसके अलावा रायबरेली जनपद के अन्य क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। महराजगंज कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शिवरात्रि के महापर्व पर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद देखा गया है। जगह-जगह मंदिर परिसरों में या मंदिर के सामने संगीनों से लैस पुलिसकर्मी मुस्तैद नजर आए।


इस बार महाशिवरात्रि पर 117 साल बाद बन रहा है दुर्लभ संयोग

महाशिवरात्रि के लिए महराजगंज क्षेत्र सहित समूचे जनपद के शिवालय सज चुके हैं। शुक्रवार को महाशिवरात्रि है और मंदिरों में गुरुवार की मध्य रात्रि से ही विशेष पूजन शुरू हो जाएगा। सभी जगह भगवान भोलेनाथ के अभिशेक के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। शिवगढ़ राज महल स्थित प्राचीन महादेव मंदिर समेत क्षेत्र के सभी भोलेनाथ के मंदिरों में रुद्राभिषेक की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसके अलावा भी जनपद के तमाम मंदिरों में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां की जा रही है। महाशिवरात्रि का पर्व फागुन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। आचार्यों के मुताबिक इस बार 117 साल बाद महाशिवरात्रि पर दुर्लभ संयोग बन रहा है। इस दिन शनि स्वराशि मकर में और शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में होगा। इसके साथ ही 28 साल बाद इस दिन विष योग बन रहा है। शुक्रवार को बुधादित्य और सर्प योग भी रहेगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन महादेव की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। इस दिन व्रत रखने का भी बहुत अधिक महत्व है। इस बार महाशिवरात्रि पर महादेव की भस्म आरती की जाएगी, साथ ही केसर युक्त दूध का भी भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सफाई न होने पर चार सफाई कर्मियों का वेतन काटा गया


डलमऊ,रायबरेली।। नगर पंचायत अध्यक्ष को साफ सफाई पसंद है, अगर सफाई में लापरवाही बरती जाती है तो अध्यक्ष का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। ऐसा ही हुआ है। बृहस्पतिवार को सफाई के ढेर कुछ मोहल्लों में मिलने पर वह सख्त हो गए और चार सफाई कर्मचारियों का वेतन काट दिया। अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौड़ ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर सफाई व्यवस्था को लेकर अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ के द्वारा सभी वार्डों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व्यवस्था पर अहम निगरानी रखी जा रही है। वही नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने नगर पंचायत कार्यालय में लगभग 2 बजे कर्मचारियों संग बैठक की बैठक के दौरान सफाई व्यवस्था पेयजल व्यवस्था एवं बिजली व्यवस्था के साथ-साथ समस्याओं के बारे में भी कर्मचारियों से पूछताछ की। वहीं कुछ वार्डों में गंदगी पर नगर पंचायत अध्यक्ष का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और चार कर्मचारियों का वेतन काटने का निर्देश भी दे दिया। इस मौके पर लिपिक सोहराब अली शुभम गौड़ सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया सालाना उर्स


डलमऊ, रायबरेली।। डलमऊ एक ऐतिहासिक नगरी के साथ साथ सूफी संतों की नगरी भी है किसी समय ये जगह सूफी तालीम का मरकज़ भी था इन्ही सूफियों में डलमऊ के पावर हाउस में मौजूद दरगाह हज़रत सय्यद बाबा की दरगाह है। आप 15वी सदी के सूफी संत है आपने डलमऊ में दीनी तालीम के साथ साथ शर्की हुकूमत के दरबार मे भी खिदमत अंजाम दी आपने उस जमाने में डलमऊ के हर मज़हब के लोगों को बराबर से अपने गले से लगाया और लोगों की परेशानियां दूर की थी लोग दूर दूर से आपके पास फ़ैज़याब होने आते थे उस वक़्त जहां आज पावर हाउस है उस इलाके को चिरयन टोला कहा जाता था। आपका घर वही था और आज आस्ताना भी वही है इतना वक़्त गुज़रने के बाद भी आपके फ़ैज़ की गंगा आपके आस्ताने से जारी है और बड़ी तादात में हिंदू मुसलमान आपके चौखट पे हाज़री देने आते हैं। बाबा तेरे करम से जमाने मे बात है बंदे को नाज है कि तू बंदा नवाज है ऐसी ही कुछ अकीदत और एहतेराम के साथ  बृहस्पतिवार को डलमऊ कस्बे के चौहट्टा मोहल्ले में स्थित बाबा की दरगाह पर हर साल की तरह इस साल भी बड़े अकीदत के साथ दुरुद फतिहा की मजलिस कि गइ। फातिहा के दौरान मुतवल्ली वली खान ने बताया कि बाबा की दरगाह पर आने वाले हर जायरीन की मुराद पूरी होती है। मुतवल्ली ने यह भी कहा कि सबसे बड़ी बात तो यह है कि अगर कोई व्यक्ति परेशान है और किसी काम से  परेशान रहता है तो वह व्यक्ति अगर लगातार सात बृहस्पतिवार को दरगाह की जियारत करता है तो उसकी मुराद सौ प्रतिशत पूरी होती है। इस मौके पर सभासद परवेज खान,फिरोज आलम, इलतिफाज हुसैन, सोहराब अली, राजू खान, रईस सलमानी, अब्दुल्लाह कुरेशी, मोहम्मद गयास, मोहम्मद झूरी, अंसार हुसैन, मौलाना शकील, हाफिज दाऊद व निसार अली सहित आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महराजगंज प्रेस क्लब की मासिक बैठक हुई सम्पन्न


महराजगंज रायबरेली। बृहस्पतिवार को तहसील प्रेस क्लब महराजगंज की मासिक बैठक हुई संपन्न। बताते चलें राजन प्रजापति की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक के बगल में रायबरेली रोड स्थित कार्यालय में किया गया। बैठक में पत्रकारिता से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई। पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले व अत्याचार पर भी नजर डाली गई। बैठक में उपस्थित विधिक सलाहकार विजय सिंह एडवोकेट ने कहा पत्रकारों के साथ बदसलूकी अभद्रता होना बहुत दुखद है पत्रकार दिन रात मेहनत करके खबरों को एकत्रित करता है अगर किसी भी पत्रकार के साथ बदसलूकी व अभद्रता होती है तो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं आगामी रणनीति पर भी चर्चा किया गया। तहसील प्रेस क्लब महामंत्री विनय सिंह चौहान ने कहा तहसील प्रेस क्लब के सभी सम्मानित सदस्य संविधान के चौथे स्तंभ के रूप में सामाजिक कार्यों को निरंतर करते हुए जनता की आवाज उठाने का काम करेंगे और सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए यदि कोई भी बाधा आती है तो उसको सभी सदस्य मिलकर शक्ति के साथ दूर करने का काम करेंगे और तहसील प्रेस क्लब के किसी भी सदस्य को यदि कोई भी परेशान करने का काम करता है तो समय आने पर उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष राजन प्रजापति, महामंत्री विनय सिंह चौहान,  विधिक सलाहकार विजय सिंह एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा, कोषाध्यक्ष बृजेश सिंह, संगठन मंत्री अरविंद मौर्य,  मंत्री कुलदीप सिंह, मीडिया प्रभारी अनुराग मिश्रा बैठक में उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रफ्तार के कहर ने ले ली मासूम की जान


रायबरेली।। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा बहराइच हाईवे पर स्थित पिपरी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने 4 वर्षीय मासूम को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी टक्कर से गम्भीर रूप से घायल मासूम को सीएचसी शिवगढ़ से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। घायल मासूम असद के पिता मोबीन एवं ग्रामीणों ने बाइक से ट्रक का पीछा कर ट्रक को गूढ़ा बाजार में रोक लिया और चालक सहित ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया। शिवगढ़ थाना ,थानाध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है ट्रक का झोंका लगने से बच्चा गिरकर जख्मी हुआ है। अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलोन धुन्नी सिंह स्मृति सेवा समिति (डी. एस. फाउंडेशन) द्वारा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के अन्तर्गत मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन


रायबरेली।। जिला अस्पताल रायबरेली में धुन्नी सिंह स्मृति सेवा समिति (डी. एस. फाउंडेशन) द्वारा आयोजित किये जा रहे नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के अन्तर्गत ब्लॉक सलोन क्षेत्र से आये हुए नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन हुआ। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मुशीर अहमद ने रोगियों को कम्बल वितरित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एन. के.श्रीवास्तव उपस्थित रहें। अहमद  ने कहा कि वृद्धा अवस्था में आँखों की रोशनी पुनः मिलती है तो इससे पुनीत कार्य और नही हो सकता है। पूर्व विधायक अखिलेश सिंह बुजुर्गों के इसी दर्द को महसूस करते हुए सन 1994 से  पूरे जनपद रायबरेली में नेत्र शिविरों के आयोजन की शुरुआत की थी। अब उनके न रहने पर उनकी दोनों बेटियां इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एन. के. श्रीवास्तव ने बताया कि सभी नेत्र रोगियों का ऑपरेशन सफल रहा है सभी नेत्र रोगी पहले से बेहतर अब देख पाएंगे। उन्होंने सभी रोगियों को आँखों की उचित देख रेख हेतु दिशा निर्देश भी दिये। नेत्र सर्जन डॉ. बी.पी.सिंह, ट्रेनर डॉ. अर्चना सिंह ,स्टाफ नर्स सुमन सिंह, अर्चना,रामप्रसाद, गयासुद्दीन अली (वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी),देवेंद्र भारती (नेत्र परीक्षण अधिकारी सलोन) अरुण कुमार विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध वसूली के चक्कर में चली गई नवजात बच्चे की जान


शिवगढ़,रायबरेली।। क्षेत्र के ठकुराइन खेड़ा निवासी रूबी यादव पत्नी बबलू यादव ने सीएमओ को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में तैनात एक स्वीपर अपना निजी अस्पताल चला रहा है।उसके बाद भी सीएचसी का स्टाफ चुप्पी साधे बैठा हुआ था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसके गांव की ही निवासी रूबी यादव को 14 फरवरी को डिलीवरी के लिए सीएचसी लाया गया था वहां सीएचसी का सफाई कर्मी रामराज नॉर्मल डिलीवरी का हवाला देकर अपने निजी अस्पताल ले गया।आरोप है कि रात में बछरावां के प्राइवेट अस्पताल में ले जाने व ऑपरेशन कराने के नाम पर 30000 वसूली करने का प्रयास किया गया।परिजनों ने बताया कि अस्पताल से निकलने नहीं दिया जा रहा था लेकिन कांग्रेस नेता एवं गांव के ही निवासी दिनेश यादव के दखल के बाद जाने दिया किसी तरह भवानीगढ़ ले जाकर रूबी का प्रसव कराया और गर्भवती की जान की रक्षा हो सकी परंतु नवजात बच्चे को बचाया नहीं जा सका। शिकायती पत्र में साफ तौर पर कहा गया था कि अधीक्षक व अन्य स्टाफ की मिलीभगत से यह खेल चल रहा है परंतु कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।तो वही सीएचसी अधीक्षक डॉ एलपी सोनकर ने कहा कि सफाई कर्मी रामराज के खिलाफ प्राइवेट अस्पताल चलाने का शिकायत पत्र प्राप्त हुआ था घटनास्थल पर जाकर जांच की गई तो वहां पर कोई भी अस्पताल संचालित नहीं मिला।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कांग्रेस की किसान जन जागरण सभा आयोजित

किसानों और नौजवानों के साथ  छलावा राजकुमार दीक्षित

बछरावां,रायबरेली।। प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के दिशा निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी रायबरेली द्वारा निर्देशित किसान जन जागरण सभा का आयोजन बछरावां बाजार में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा प्रभारी आदरणीय दादा राजकुमार दीक्षित जी ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी करने एवं तमाम झूठे वादे करके सत्तारूढ़ हुई केंद्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों नौजवानों व्यापारियों के साथ छलावा किया जा रहा किसान को समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा कर्ज से परेशान किसान आत्महत्या कर रहा सरकार गहरी नींद में सो रही किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील स्तर पर किसानों के साथ ज्ञापन दिया जाएगा मांगे पूरी ना होने पर जिला एवं प्रदेश स्तर पर जनविरोधी सरकार का घेराव किया जाएगा एवं उत्तर प्रदेश में कांग्रेश की लोकप्रिय सरकार  बनाने का आवाहन किया प्रमुख रूप से जनसभा  को संबोधित करते हुए श्री पराग प्रसाद रावत सदस्यभारतीय काँग्रेस कमेटी ने कहा कि  केंद्र एवं प्रदेश सरकार  की नीतियां किसान विरोधी  किसान देश में आत्महत्या कर रहा है  सरकार   झूठे वादे कर रही प्राकृतिक आपदाओं से  फसल का नुकसान भारी हुआ  कोई राहत सरकारी नहीं दी गई  किसान कर्ज से खाद, बीज डीजल कीटनाशक  आदि की महंगाई से बदहाल है बैंक कर्ज अदा नहीं कर पाता है और आत्महत्या कर रहा  है किसान आवारा पशुओं से अपनी फसलें बचाने में नाकाम है। 
 किसानों को एकजुट होकर  आदरणीय प्रियंका गांधी जी प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिला कांग्रेस कमेटी  के द्वारा आयोजित किसानों के आंदोलन में  साथ देने का।  आह्वान किया नुक्कड़ सभा में प्रमुख निम्न वक्ताओं ने  विशेष रुप से किसान समस्याओं पर प्रकाश डाला  वक्ताओं ने सेवादल के जिलाध्यक्ष श्री कल्यान  चंद्र श्रीवास्तव जी  श्री गिर्जेश श्रीवास्तव जी, ब्लॉक अध्यक्ष श्री सतगुरु देव लोधी जी, पूर्व प्रत्याशी श्री साहब सरन पासी जी,श्री अमित त्रिपाठी जी मो.ताहिर जी,  नगर अध्यक्ष मुस्ताक अली नान्हू नेता जी,अनूसूचित जाति विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष श्री गंगाराम पासी जी विनोद पासी जी अनिल शुक्ला जी वरिष्ठ कांग्रेसी दादा श्री कृपाशंकर शुक्ला जी श्री धर्मेंद्र चौधरी जी,श्रीरामकिशुन पासी कमल किशोर चौधरी जी सभा सध श्री सतीश जी इसिया ग्राम अध्यक्ष श्री सहदेव पासी जी श्री रत्नेश शोनी जी मुख्तार जी महिलाएं भारी संख्या में  क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। संचालन नीरज अवस्थी ने किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र