Translate

Thursday, February 20, 2020

मीडिया हब का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी हाफिज फैजुल ने फीता काटकर किया


रायबरेली।। जनपद में मीडिया हब का उद्घाटन  समारोह हुआ जिसमें मीडिया के लोगों सहित वरिष्ठ समाज सेवियो ने भी हिस्सा लिया मीडिया हब का उद्घाटन करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी हाफिज फ़ुजैल ने कहा कि जिस तरह से आज मीडिया समाज का आईना है और हर छोटी बड़ी खबर मीडिया के द्वारा ही हम तक पहुचती है मीडिया के लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर हम लोगो तक सच पहुचते है हम सभी मीडिया के लोगों को धन्यवाद देते है वही पूर्व प्रत्याशी चैयरमैन मोहम्मद मुसीर ने कहा कि आज मीडिया के लिए केवल दो लाइन ही कहूंगा कि ,मैं आईना हु दिखाऊंगा दाग चेहरे के जिसे बुरा लगे वो सामने से हट जाए उद्धघाटन समारोह में पहुचे पुर्व विधानसभा तिलोई प्रत्यासी मोहम्मद साउथ ने कहा कि मीडिया के द्वारा हम सभी लोगो को देश और विदेश की खबरे हम लोगों तक पहुचती है मैं मीडिया का और आज उद्धाटन सेराज अहमद के आफिस का है मैं सेराज और मीडिया के लोगों को धन्यवाद देता हूं इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जीसी चौहान, रज्जु खान प्रसपा जिलाध्यक्ष, सभासद सहरे आलम, असहाब खान, रोहित मिश्रा पत्रकार, असद खान पत्रकार, जावेद आरिफ पत्रकार, आदि लोग उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मंधना में फोरलेन एलिवेटेड संग दोनों तरफ सर्विस लेन भी बनेगी

46 मीटर तक जगह के लिए मंधना मे अतिक्रमण भी हटेगा

कानपुर। अलीगढ़ से कानपुर के बीच जीटी रोड पर बन रहे फोरलेन का काम तेजी पर है, हालांकि कानपुर से कन्नौज फोरलेन के लिए निर्माण एजेंसियां अभी तय नहीं हैं, लेकिन इसी माह यह काम भी हो जाएगा। खास बात यह है कि आईआईटी से कन्नौज तक जिन इलाकों में आबादी की वजह से सड़क की चौड़ाई कम है वहां फोरलेन एलिवेटेड की शक्ल में निकलेगा।कैसा होता है एलिवेटेड रोड एलिवेटेड रोड का निर्माण उन जगहों पर होता है, जहां ट्रैफिक ज्यादा रहती है और जमीन कम। एलिवेटड रोड तकनीकी रूप से एक पुल की तरह होता है। वैसे इलाकों में एलिवेटेड रोड निर्माण को प्राथमिकता दी जाती है, जहां घनी आबादी की वजह से जमीन का अधिग्रहण मुश्किल हो जाता है। इसके अतिरिक्त नजदीकी इलाकों को भी एलिवेटड रोड के सहारे जोड़ा जा सकता है।2021तक पूरा करने का लक्ष्य आम चुनाव से पहले अवार्ड होते ही एजेंसी से करार के बाद एक साथ निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। कन्नौज से 65 किलो मीटर और उसके बाद कानपुर कल्याणपुर तक 69 किलोमीटर का निर्माण दो अलग-अलग निर्माण एजेंसियां करेंगी। कानपुर और कन्नौज प्रशासन ने सिक्सलेन के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। फोरलेन को 2021 में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। रेलवे लाइन पर आठ फ्लाईओवर अलीगढ़ से कल्याणपुर के बीच 274 किलोमीटर हाईवे को 5भाग में 5 निर्माण एजेंसियां बनाएंगी। एनएचएआई ने अलीगढ़ तक 54किलोमीटर के बाईपास भी बनाने का फैसला किया है। चौबेपुर में आखिरी बाईपास बनेगा। रेलवे क्रॉसिंगों पर सिक्सलेन के फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। आठ स्थानों पर रेलवे लाइन के ऊपर फ्लाईओवर बनेंगे। बिल्हौर तक पांच फ्लाईओवर बनाए जाएंगे।               

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुंशी व मौलवी, सीनियर सेकेंडरी (आलिम) कामिल एवं फाजिल की परीक्षाएं 25 फरवरी से


शाहजहाँपुर।। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सृष्टि ने बताया कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम) कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2020 की परीक्षाएं  25 फरवरी, 2020 से प्रारम्भ हो रही हैं। परीक्षार्थियों के आत्म विश्वास एवं उनके अभिप्रेरण के लिए परिषद द्वारा परीक्षा वर्ष 2020 में सम्मिलित हो रहे विद्यार्थियों एवं उनके माता-पिता के लिए महत्वपूर्ण सन्देश जारी किये जा रहे हैं। जनपद के परीक्षा से सम्बन्धित मदरसों को इसे उपलब्ध कराते हुए उन्हें निर्देशित कर दें कि वह अपने मदरसे के प्रत्येक परीक्षार्थी तक इसे पहुँचाना सुनिश्चित करें एवं जनपद में उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का कष्ट करें।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मां पार्वती के हाथों में सखियों ने मेहंदी लगाई



आगरा । शहर का प्राचीन बल्केश्वर महादेव मंदिर पर तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ प्रथम दिन मेहंदी का कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं ने शिव मंदिर पहुंचकर भाग लिया कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुगंधा नागर , कविता नागर , वैभवी पांडया , श्रुति पांडया , द्वारा मां पार्वती के हाथों में मेहंदी लगाकर की कार्यक्रम की शुरुआत बल्केश्वर महादेव मंदिर पर बहुत ही सुंदर नजारा देखने को मिला महिलाएं एक दूसरे के हाथों में मेहंदी लगा रही थी बहुत ही अच्छा लग रहा था वातावरण ऐसा लग रहा था कि भोले बाबा की बरात आने से पहले सभी महिलाएं भजन कीर्तन आनंद के साथ अपने अपने हाथों में सुंदर सुंदर मेहंदी लगा रही थी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से बृजमोहन अग्रवाल मीडिया प्रभारी ममता सिंघल माया अग्रवाल कांति गुप्ता डॉली मित्तल नीलम मित्तल पूनम शिवानी अग्रवाल बेबी अग्रवाल नीरू शर्मा अर्चना अग्रवाल मीणा गायक राजकुमारी नेहा आदि श्रद्धालु महिलाएं उपस्थित थी ।


सोनू सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घरों मे करंट उतर आये या कोई हादसा हो जाए पर विधुत विभाग को कोई सरोकार नही


कानपुर । जी हा शहर के वार्ड नं 20 जोन नं 5 गडरियनपुरवा इलाके मे बिजली के खम्भों पर जिस प्रकार मकड जाल फैला हुआ है उसके चलते कई  बार लोगो के घरों मे करंन्ट उतर चूका है लोगो ने कई बार विधुत विभाग को अवगत भी कराया पर सब बेकार इलाकाई सब स्टेशन के अभियन्ता और कर्मचारी जिनमे राजू आदि मानो कान मे तेल डाले बात को अनसुना कर देते है हालात यह है कि लोगो मे करंन्ट को लेकर भय समाया हुआ है सवाल यह उठता है आखिर सब स्टेशन के कर्मचारी और अधिकारी जनता की शिकायत का निराकरण नही  करेगे तो कौन करेगा ?

कानपुर से भरत भूषण सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महाशिवरात्रि पर्व को लगाए गए मजिस्ट्रेट


बिलारी,मुरादाबाद।। तहसील क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर एसडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी ने चार मजिस्ट्रेट एवं एक अतिरिक्त मजिस्ट्रेट लगाए हैं। बिलारी थाना क्षेत्र में तहसीलदार प्रभा सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी भुवन प्रकाश, कुंदरकी थाना क्षेत्र में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बिलारी, खंड शिक्षा अधिकारी कुंदरकी, पशु चिकित्सा अधिकारी बिलारी, थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी बिलारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी बिलारी की तैनाती की है, साथ ही निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्रों के त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर ले।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहर मे प्रशासन द्वारा लगाए गये किलोमीटर सूचक बोर्ड करते है नेता इस कदर स्तेमाल


कानपुर । प्रशासन एवं नगर निगम वाहन चालकों की सहूलियत के लिए मुख्य मार्गों पर दिशा व दूरी मापक बोर्ड लगाते है पर नेताओ के कारकून नियमो और मर्यादाओ का उलंघन करने से चूकते नही अब भई सपा के पूर्व मुख्यमंत्री के चाचा शिशुपाल सिह का जन्म दिन को प्रचार जो करना जो है सरकारी बोर्ड हो या फिर सरकारी बिल्डिंगो की दीवार पर फ्लेक्सी लगाना अब कारकूनों को तो अपना मतलब जो हल करना है देखना यह है प्रशासन इस पर कड़े कदम क्या  उठाता है ?   

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नहीं दी शादी में कार तो तोड़ दिया रिश्ता: पिता-पुत्र पर मुकदमा


कुंदरकी,मुरादाबाद।। एक युवक ने शादी में मनचाहा दहेज न मिलने पर रिश्ता तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज किया है। ग्रामीण ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि दहेज में बोलेरो कार की मांग पूरी ना होने पर पुत्री के साथ होने वाला रिश्ता तोड़ दिया। 11 अप्रैल को क्षेत्र की एक गांव से यूनुस पुत्र दुल्ला निवासी मोहल्ला कायस्थान निवासी के साथ शादी होनी थी खुशियों के बीच यूनुस के परिजनों ने दहेज में बोलेरो कार लेने की मांग कर दी। जब ग्रामीणों ने दहेज में बिलोरो कार देने को मना किया तो पुत्री के साथ शादी नहीं होने की धमकी दी। बुधवार को दहेज लोभी ओं ने कार न मिलने पर रिश्ता तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर कस्बा निवासी यूनुस और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पीड़ित की हरसंभव मदद की जाएगी।


राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिना हेलमेट लोगों का चालान काटा जाता है पर इनका कौन काटेगा चालान


कानपुर । आप कहेंगे ऐसा क्यो करते है आखरी पुलिस वालो पर क्या कोई और साधारण वाहन चालक के लिए कोई दूसरा कानून बनाया जाएगा बताते चले ये महाशय रायपुरवा थाने पर तैनात बताए जाते है सूत्र बताते है इनका नाम मो0मुश्तकीम है यू तो यह पहले पुलिस कर्मी नही, जो काफी अदा से कानून का उलंघन करते हो। अक्रॉस टाइम्स के पूर्व के अको मे पहले भी ऐसी खबरें लगाई गयी। इससे लोगो द्वारा देखे जाने एक ही बात जेहन मे आती है" सैंया भए कोतवाल हमे डर काहे का" अब स्थानान्तरित एडीजी प्रेम प्रकाश जी तो इलाहाबाद चले गये वर्ना वे इस बात को लेकर इस पुलिस कर्मी की खबर जरूर लेते देखना है वर्तमान प्रशासनिक अधिकारी आखिर क्या एक्शन लेते है।    

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आग लगने से दो बीघा गन्ना स्वाहा


बिलारी,मुरादाबाद ।। क्षेत्र के मलकपुर सिधारी गांव में आग लग जाने से दो बीघा गन्ना जल गया । विनोद सांगवान पुत्र मनोज कुमार ने कोतवाली में सूचना दी अट्ठारह फरवरी को उसके गन्ने के खेत में आग लग गई जिससे दो बीघा गन्ना जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र