रायबरेली।। जनपद में मीडिया हब का उद्घाटन समारोह हुआ जिसमें मीडिया के लोगों सहित वरिष्ठ समाज सेवियो ने भी हिस्सा लिया मीडिया हब का उद्घाटन करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी हाफिज फ़ुजैल ने कहा कि जिस तरह से आज मीडिया समाज का आईना है और हर छोटी बड़ी खबर मीडिया के द्वारा ही हम तक पहुचती है मीडिया के लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर हम लोगो तक सच पहुचते है हम सभी मीडिया के लोगों को धन्यवाद देते है वही पूर्व प्रत्याशी चैयरमैन मोहम्मद मुसीर ने कहा कि आज मीडिया के लिए केवल दो लाइन ही कहूंगा कि ,मैं आईना हु दिखाऊंगा दाग चेहरे के जिसे बुरा लगे वो सामने से हट जाए उद्धघाटन समारोह में पहुचे पुर्व विधानसभा तिलोई प्रत्यासी मोहम्मद साउथ ने कहा कि मीडिया के द्वारा हम सभी लोगो को देश और विदेश की खबरे हम लोगों तक पहुचती है मैं मीडिया का और आज उद्धाटन सेराज अहमद के आफिस का है मैं सेराज और मीडिया के लोगों को धन्यवाद देता हूं इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जीसी चौहान, रज्जु खान प्रसपा जिलाध्यक्ष, सभासद सहरे आलम, असहाब खान, रोहित मिश्रा पत्रकार, असद खान पत्रकार, जावेद आरिफ पत्रकार, आदि लोग उपस्थित रहे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र