Translate

Sunday, February 16, 2020

जादू के माध्यम से बाल शोषण , कुरीतियों के विरोध मे जादूगर ने किया मंचन


कानपुर । चाइल्ड लाइन कानपुर के तत्वाधान में जन-जन तक नगर में आए दिन हो रहे बाल शोषण व हिंसा का विरोध करते हुए बाल अधिकारों की जागरूकता जादू शो कार्यक्रम हेतु प्रैग्मा पब्लिक स्कूल नमक फैक्ट्री चौराहा यशोदा नगर कानपुर में किया गया जिसमें कार्यक्रम के दौरान बाल शोषण न करने की अपील की गई कार्यक्रम का आरंभ जादूगर राम आनंद पाठक द्वारा बच्चों को बताकर कि हमें बाल शोषण को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए बल्कि उसका विरोध कर  प्रशासन व चाइल्डलाइन को सूचना देनी चाहिए साथ ही कहा कि चाइल्डलाइन के सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए चाहिए करके किया गया चाइल्ड लाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बढ़ रही बाल शोषण की घटनाओं का विरोध करने एवं उनके खिलाफ कार्रवाई कर बाल शोषण मुक्त समाज की संकल्पना लिए स्कूली छात्राएं हाथों में तकिया लिए लोगों को बाल शोषण के खिलाफ विरोध करने एवं बाल विरोधी लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सहयोग की अपील की और ऐसे लोगों की सूचना चाइल्डलाइन 1098 व प्रशासन को देने की बात कही टीम सदस्यों को संदेश दिया कि हमें अपने आसपास लोगों को जागरूक करना चाहिए बच्चों को बाल मजदूरी में लिप्त कर उनका भविष्य बर्बाद करें बल्कि उन्हें स्कूल भेजें ने बताया चाइल्ड लाइन के समन्वयक प्रतीक धवन ने बताया कि जागरूकता ना होने से कई बार लोग अपनी आंखों से होटल और रेस्टोरेंट कारखानों आदि में बाल शोषण होते देखते हैं लेकिन जागरूकता ना होने के कारण संबंधित विभाग को सूचना नहीं देते जो कि जादू कार्यक्रम के माध्यम से दिखाया गया समाज में बाल शोषण की स्थिति बड़ी दयनीय है आज आए दिन समाज में बाल शोषण की घटनाएं प्रकाश में आती रहती अपने आस पास होने वाले बाल शोषण के प्रति सजग रहें और इसका विरोध करें और कार्यक्रम को सफल बनाते हुए अपनी अधिक से अधिक सहभागिता प्रदान करें साथ ही उन्होंने जन समाज से अपील की कि वह बाल मजदूरी को खत्म करने अपने बच्चों को शिक्षा से जुड़े शिक्षा का अधिकार कानून के तहत बच्चों को निशुल्क शिक्षा का प्रावधान है इसलिए अपने बच्चों को काम पर ना भेजें 
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रैग्मा पब्लिक स्कूल यशोदा नगर कानपुर के प्रबंधक सतीश चंद्र गुप्ता प्रधानाचार्य श्रीमती सारिका बाजपेई कोआर्डिनेटर रचना शुक्ला सृष्टि सिंह दीप्ति त्रिपाठी संतोष मिश्रा कल्पना सविता रुचि तिवारी मंजू देवी पूजा यादव सहित विद्यालय के 20 शिक्षक शिक्षिकाएं जादूगर राम आनंद पाठक चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी जी समन्वयक प्रतीक धवन जी पीयूष शुक्ला जी दीक्षा तिवा री मंजुला तिवारी शिवकुमार सलिल पांडे प्रमोद कुमार श्रीवास्तव सहित विद्यालय के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।          

शनी राव मोघे ब्युरो चीफ कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मणिकुण्डल महाराज की जयंती हुई सम्पन्न


शाहजहाँपुर।। अयोध्यावासी वैश्य समाज के पूर्वज महाराजा मणि कुंडल जी की जयंती बड़े धूमधाम से मोहल्ला हुसैनपुरा शाहजहांपुर में जयप्रकाश नारायण गुप्ता जिला अध्यक्ष के निवास पर मनाई गई जिसमें सभी लोगों ने भाग लिया और उनकी पूजा करके कार्यक्रम को सुचारू रूप से किया गया तथा इस कार्यक्रम में भोज  का भी आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में  निम्न लोग उपस्थित हुए संस्था के संरक्षक श्री रामस्वरूप गुप्ता श्री राम कुमार गुप्ता जी बाबा मेडिकल वाले श्री राम कुमार गुप्ता स्वास्थ्य विभाग श्री ओम प्रकाश जी श्री अमरनाथ जी श्री सत्य प्रकाश कौशल जी  आशीष वैश्य हरीश चंद जी राजीव गुप्ता रमेश चंद गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण गुप्ता एवं समस्त बंधुओं की महिलाएं भी उपस्थित हुई।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सन 2020 के चुनाव में नवनिर्वाचित अधिवक्ता सम्मान समारोह


शाहजहांपुर।। अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल शाहजहांपुर के तत्वावधान में जिला मुख्यालय उदासीन अखाड़ा मंदिर में  सन 2020 के चुनाव में नवनिर्वाचित अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां गायत्री मंत्र के साथ किया गया तद्उपरांत संरक्षक स्वामी मथुरा दास जी, राष्ट्रीय बरिष्ठ उपाध्यक्ष पुनीत त्रिवेदी, जिला अध्यक्ष शिव नन्दन सागर व उपस्थितपदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने मां गायत्री,व ज्ञान देव हिन्दू , दल के संस्थापक स्वामी भाष्करानंद सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की दल के पदाधिकारियों ने सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए एक अंग वस्त्र,भगवत् गीता, दल के द्वारा सम्मान प्रमाणपत्र के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया। सम्मान पाने वाले में बरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार पाण्डेय एडवोकेट, उपाध्यक्ष श्री राजीव कुमार मिश्र एडवोकेट,  संयुक्त सचिव श्री अमित कुमार बाजपेयी एडवोकेट, संयुक्त सचिव श्री राहुल शर्मा एडवोकेट  कोषाध्यक्ष श्री योस्की मिश्रा एडवोकेट,बरिष्ठ/कनिष्ठ कार्यकारणी सदस्य अरूण कुमार दीक्षित एडवोकेट, आशुतोष कुमार पाण्डेय एडवोकेट,मुकेश कुमार पाठक एडवोकेट, प्रदीप कुमार एडवोकेट, का स्वागत सम्मान किया गया। तद्उपरांत दल के पदाधिकारी श्री शिव नन्दन सागर, अवधेश दीक्षित, अरविंद मिश्रा, माधुरी बाजपेई, आशीष शुक्ला, तरूण शर्मा, पपिल कुमार मिश्रा, अमित बाजपेई, प्रमोद पाण्डेय, दीपचंद गुप्ता, राम नरेश रस्तोगी, दीपांशु सुधीर अग्निहोत्री सचिन हिन्दू आदि ने अपने अपने बिचार व्यक्त किए। बरिष्ठ उपाध्यक्ष पुनीत त्रिवेदी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। तद्उपरांत सभी ने ‌सहभोज प्रसाद ग्रहण किया ।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, February 15, 2020

बच्चे का भविष्य निर्माण करना शिक्षकों का दायित्व है : शरद सिंह


शाहजहाँपुर । बच्चे को जन्म देने वाली मां होती है लेकिन बच्चे का भविष्य निर्माण करना शिक्षकों का दायित्व है और यह दायित्व सभी शिक्षकों को पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ निर्वहन करना चाहिए । यह बात विकासखंड भावलखेड़ा में आयोजित निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शरद सिंह ने कहा कि विकासखंड भावलखेड़ा में सभी शिक्षक यहां पर प्रशिक्षण में दी जा रही है नवीन जानकारी एवं गतिविधियों के माध्यम से विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो। ब्लाक संसाधन केंद्र भावलखेड़ा पर पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का शुभारंभ पचास -पचास शिक्षकों के तीन समूह करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी भावलखेड़ा ईश्वर कांत मिश्र ने बताया कि निष्ठा की अनेक विशेषताएं हैं जैसे विषय और शिक्षण शास्त्र का एकीकरण, सामाजिक सरोकार, लक्ष्य समूह के रूप में शिक्षक, विद्यालय प्रमुख, समाजिक कार्यकर्ताओं में नेतृत्व करने के गुण आदि। यह लक्ष्य समूह समान रूप से प्रशिक्षण लेगा और अनुवीक्षण तथा सहायता प्रदान करने के कार्य में शामिल होगा । जिसके बाद ऑनलाइन वेब पोर्टल और विद्यालय आधारित आकलन की मदद ली जाएगी ।कार्यक्रम में नवनीत सिंह ,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री देवेश बाजपेयी ने संचालन किया कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी, ब्लॉक मंत्री अरविन्द त्रिपाठी ,प्रशिक्षक सुखमीत कौर ,नीरज वर्मा ,सचिन अवस्थी ,विनायक मिश्रा, हरीशरण तिवारी, कमल किशोर गुप्ता आदि थे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को नगरपालिका में दी गई श्रद्धांजलि


मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया के नेतृत्व में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों याद में गांधी जी की प्रतिमा के सामने शहीद हुए जवानों का चित्र लगाकर पुष्प अर्पित कर पालिका अध्यक्ष व समस्त स्टाफ ने श्रद्धांजलि दी पालिका अध्यक्ष ने कहा आज हम सभी आज के ही दिन 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए इस सभा में सम्मिलित होकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर एवं उन शहीद हुए परिवारों के प्रति भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार को प्रत्येक को यह आसिम वेदना सहन करने की शक्ति प्रदान करें।इस अवसर पर समाजसेवी शिवम राठौर ओएसडी शिवनंदन रस्तोगी केएल कुशवाहा रितेश शुक्ला मोहित अवस्थी उदित कमलेश सुमित सोनपाल बलराम कुलदीप अरविंद मिश्रा अनूप सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शासन के महत्वाकांक्षी प्रशिक्षण निष्ठा कार्यक्रम के चौथे बैच का हुआ समापन


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। ब्लाक संसाधन केंद्र मोहम्मदी पर चल रहे शासन के महत्वाकांक्षी प्रशिक्षण निष्ठा कार्यक्रम के चौथे बैच में प्रशिक्षणार्थियों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन खंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ यादव के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा की निष्ठा प्रशिक्षण के विद्यालयों में उपयोग से सभी शिक्षक मिलकर बेसिक शिक्षा की तस्वीर बदल सकते हैं। अतः आप सभी को तन मन से प्रशिक्षण में सीखी हुई।विधियों को हमारे छात्रों के जीवन को बदलने का प्रयोग करना है।इस मौके पर एस आर पी जबीउल्ला केआरपी अनिल कुमार सिंह आफाक राजीव गुप्ता संजीव पाल देवीचरण मिश्र विवेक सक्सेना श्रीमती योगमाया खरे आशीष मिश्र समेत डेढ़ सौ प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण में लिखे हुए ज्ञान व विधियों के पश्चात प्राप्त पत्र पर खुशी जताई। इस दौरान ज्योति शुक्ला तनुजा गरिमा सिंह कुशवाहा पूजा पांडे काजल पूजा चौधरी सचिन अरुण निशा समेत समस्त शिक्षार्थी मौजूद रहे।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह के दौरा शरद बाजपेयी को सम्मनित किया गया


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा विगत माह डीजल चोरी गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 100 लीटर डीजल, बिना नंबर की एक स्विफ्ट कार व डीजल चोरी हेतु प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरण आदि बरामद किया गया था। शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह के दौरा शरद बाजपेयी, जिलाध्यक्ष खीरी पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा पुलिस अधीक्षक पूनम, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी प्रदीप कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी संजय त्यागी एवं उक्त बरामदगी में शामिल समस्त पुलिस टीम को सम्मानित किया गया व पुलिस के कार्य की सराहना की गयी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुभाष चिल्ड्रन होम अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाया वैलेंटाइन डे


कानपुर  । वैलेंटाइन डे के अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम में रह रहे अनाथ बेसहारा अपने घर से भटके हुए बच्चों  के साथ वैलेंटाइन डे मनाया गया और लोगों से अपील की कि समाज में उपेक्षित इस तरह के बच्चों के बीच प्रेम और स्नेह बढ़ाएं और उन्हें बेहतर नागरिक बनाने में अपना हर संभव तन मन और धन निछावर करें।  बहाने और उनकी हर संभव मदद कर सभी बच्चों को मिठाइयां टॉफी फल आदि वितरित किए गए साथ ही बच्चों के लिए भोज की भी व्यवस्था की गई जिसमें बच्चों को शाम का स्वादिष्ट खाना पूरी छोले आदि वितरित किए गए कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बताया गया कि हमें अपने जीवन में आपसी प्रेम व सौहार्द बना कर रहना चाहिए और दूसरों की मदद के लिए हमेशा अग्रसर रहना चाहिए साथ ही लोगों  अपील कि हमें अपनी खुशियों को यदि ऐसे बच्चों के बीच बातें जिन्हें समाज व उसके जीवन मैं दुख के सिवा कुछ नहीं दिया बच्चों को सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक श्री कमल कांत तिवारी द्वारा बताया गया कि इन बच्चों के साथ हमारे द्वारा सभी राष्ट्रीय एवं धार्मिक पर्व को मनाया जाता है ताकि यह पर्व के महत्व को समझते हुए जीवन में अनुसरण करें कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटी क्लब त्रिमूर्ति के अध्यक्ष रो0 सतीश चंद्र गुप्ता सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक व संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय के।  भूतपूर्व कृषि विशेषज्ञ।  डॉ अशोक कुमार चौबे सेना के पूर्व सूबेदार श्री नरेश मिश्रा सुभाष चिल्ड्रन होम की संजुला आशा सचान पम्मी सहित सुभाष चिल्ड्रन होम के 3 दर्जन से अधिक बच्चे उपस्थित रहे।

मधुकर राव मोघे कानपुर मण्डल ब्यूरो 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, February 14, 2020

अमर शहीद श्यामबाबू की पहली बरसी पर याद कर उनको दी श्रद्धाजली


कानपुर । एक वर्ष पूर्व आज ही के दिन गत 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने बस से गुजर रहे सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बना विस्फोटक से उड़ा दिया था सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे उनमे कानपुर देहात के रैगवां के रहने वाले श्यामबाबू भी हुए हमले में हुए थे शहीद के गाँव में हवन , पूजन और श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रक्खा गया शहीद श्यामबाबू की मांगता जी व पिता सहित सैकड़ों लोगों ने दी शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि मे सैकड़ो युवाओं ने तिरंगा लेकर बाइक  पर रैली निकाली। उधर विधना के भगत सिंह  चौराहे पर भी पुरवा मे हुए शहीदो को याद किया गया लोगो ने मोमबत्ती जलाई और जिन्दाबाद के नारे लगाए साथ ही पुष्प अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी इस मौके पर कैप्टन ओमप्रकाश सिह चौहान,सूबेदार मेजर आर के तिवारी, निर्मला सिह चौहान ,भानू ठाकुर,कुणाल तिवारी,कूलदीप कठेरिया, चंदन पोरवाल,नीरज यादव,अरूण सक्सेना,प्रेमलता,अवनीश भदौरिया आदि मौजूद थे।       

मधुकर राव मोघे कानपूर मण्डल ब्यूरो 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवा कांग्रेस दवरा पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानो को कैंडल मार्च निकालकर दी श्रधांजलि


शाहजहाँपुर।।  युवा कांग्रेस शहर विधानसभा अध्यक्ष शाश्वत पांडेय के नेतृत्व में युवा कोंग्रेसियो ने कांग्रेस कार्यलय राजीव भवन से टाउन हाल शहीदो की प्रतिमाओं तक मौन कैंडल मार्च निकाला ततपश्चात प्रतिमाओं के पास कैंडल लगाकर पुलवामा शहीदो को श्रधांजलि अर्पण की। इस मौके पे शहर अध्यक्ष युवा कांग्रेस शाश्वत पांडेय,शहर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष संदीप कनौजिया,शहर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सेन सिंह,हर्षित मिश्रा,विशाल पांडेय,मोंटू सिंह,ऋषि त्रिपाठी,फैज़ खान, शुभम, हर्षित मिश्रा,नदीम खान, दीपक, विभु, नितीश,उत्कर्ष मिश्रा,चन्दन,रोहित मेहरा,निर्भय यादव,देवराज यादव,दीपक अवस्थी,नेहाल,गौरव,नुमान,फैज़,नमन सिंह,निर्भय,यावर,शैलू, आदि युवा साथी उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र