Translate

Thursday, December 12, 2019

मूक बधिर के बलात्कारी को पुलिस पैर मे मारी गोरी


कानपुर ।बिठूर थाना पुलिस ने मूक बघिर युवती से बालात्कार के आरोपी से हुई मुठभेड़।मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली।पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।बीते मंगलवार को कामान्ध आरोपी सजय गौतम ने ही पड़ोस की एक मूक बघिर युवती से रेप के मामले को लेकर चल रही पुलिस जांच कर रही थी जब उसे पकड़ना चाहा तो वह पुलिस गिरफ्त से भाग लिया।       

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शोहदों की अब खैर नही बस एन्टी रोमियो के हत्थे चढ जाए रोम की हो जाएगी सैर


कानपुर। अब उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तौर पर चैतन्य हो गयी है।बस मजनूँ राह चलती लडकियो महिलाओ पर फब्ती सकते नजर न आ जाए वह फिर किस सभ्य परिवार का यूवक ही क्यो नहो जी हा बीते दिनो हैदराबाद,उन्नाव और न जाने कहाँ कहाँ लडकियो के साथ घटी लोमहर्षक घटाना और उसको लेकर जनता और समाज सेवी सघठनो का विरोध प्रदर्शन करना प्रदेश सरकार की चूल हिल सी गयी है और यह सही भी है हर किसी की मा बहन सडक से गुजरती है वह चाहे जन साधारण अथवा किसी नेता अधिकारी की हो बहू बेटियाँ सम्मान के लायक होती है अब पुलिस ने यह तय कर लिया है महिला पुलिस सादे लिबास मे करेगी चौकसी इसी क्रम मे आज बिल्होर रेलवे स्टेशन पर दो मजनुओ को पब्लिक के सामने जो पिटाई की गयी चेहरा पहचान ली जिए कोसल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया सवाल यह उठता है इतने पर भी ऐसे लोग सुधर जाए तब तो ठीक है वरना अपराध प्रवृत होने पर गोलिया ही इनका पीछा करेगी    

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एंटी रोमियो अभियान के तहत मंजनूओ की दी हिदायत


लखीमपुर-खीरी।। महिला सुरक्षा को लेकर उच्च अधिकारियों के द्वारा निर्देशों के अनुक्रम में मैगलगंज कोतवाली उपनिरीक्षक लालबहादुर कटारिया ने कस्बा मैगलगंज, औरंगाबाद, रहजनिया स्थित डिग्री कॉलेजो में एंटी रोमियो अभियान चलाया, इस दौरान अनावश्यक रूप से विद्यालयों के पास खड़े मजनू को हिदायत भी दी गई। वही अभियान में उपनिरीक्षक लालबहादुर कटारिया, कांस्टेबल साहस कुमार, अभिषेक पान्डेय, रोली यादव मौजूद रही।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रेस क्लब अध्यक्ष साथ बेबाक सी एम आदित्य नाथ ने फोटो खिचवाया


कानपुर। कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष व भारत समाचार के ब्यूरो चीफ अवनीश दीक्षित जी ने आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के साथ कानपुर में फोटोशूट के दौरान अन्य भी पदाधिकारी मौजूद थे जिनके चेहरे पर एक अलग खुश नजर आ रही थी यह वह पल था जो उपस्थित सभी के दिलों मे चिरस्थाई रहेगा 

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीली पेटी लगेगी तो रोड कैसे चलेगा


कानपुर । बिल्हौर तहसील के शिवराजपुर ब्लॉक की ग्रामसभा  डोड़वा जमौली की रोड पर ग्राम प्रधान द्वारा रोड पर लगाई जा रही पीली ईट और डस्ट का किया जा  रहा प्रयोग अब इसे ग्राम प्रधान की जनता को किये वायदा की अर्थी निकालना कहा जाय या फिर दिल को चन्द रुपयों की लालच मे अपने जमीर को बेचना कहा जाए कुल मिला कर सडक मे लगाया जा रहा मटेरियल लगने के बाद कितने दिन चलेगा कहा नही जा सकता है ग्रामीणो ने उलाहना देते हुए कहा अधिकारियो को चाहिये कार्य की गुणवत्ता की जांच के बाद बिल पास किया जाए।    

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवती ने किया धर्म परिवर्तन कर निकाह


बिलारी,मुरादाबाद।। घर से फरार हुई दो सगी बहनों में एक बहन ने धर्म परिवर्तन करके दूसरे धर्म के युवक से निकाह कर लिया। और अपनी सास के साथ खुद बिलारी कोतवाली पहुंच गई। पुलिस ने युवती की उम्र को लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। बिलारी नगर के एक मोहल्ले में रहने वाली दो सगी बहनों कुछ महीने पूर्व घर से फरार हो गई थी इस मामले में युवती के परिवार के लोगों ने पड़ोस में ही रहने वाले अजीम पर अपरहण का मुकदमा दर्ज कराया था। कुछ दिन पहले छोटी बहन खुद ही घर वापस आ गई उसका कहना था कि वह अपनी रिश्तेदारी में रह रही थी जबकि दूसरी बहन के बारे में उसने कुछ नहीं बताया। मंगलवार को अचानक दूसरी बहन बुर्का पहनकर अपनी सास के साथ कोतवाली पहुंची जहां उसने बताया कि उसने धर्म परिवर्तन करने के साथ ही अजीम से निकाह कर लिया है। वह पूरी तरह से बालिग है और उसने अपना नाम महक फातमा रख लिया है। अब उसके भाई आदि उसे परेशान करते हैं लिहाजा वह अपनी इच्छा के साथ ही अजीम के साथ गई थी कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी ने बताया कि युवती के बयान के बाद उसकी सही उम्र का पता करने के लिए पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर पुलिस कोई कार्रवाई करेगी युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है। जल्द ही युवती के बयान कोर्ट में कराए जाएंगे।


बिलारी,मुरादाबाद से राघवेन्द्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कृषि विज्ञान केंद्र पर मिलेंगी किसानों को निशुल्क मशीनें


बिलारी,मुरादाबाद।। कृषि विज्ञान केंद्र में चल रहे पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण के दूसरे दिन वैज्ञानिकों ने मशीनों के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया। ऐसी मशीनें फसल के अवशेष को काटकर उसे खेत की मिट्टी में ही मिला देती हैं केंद्र के अध्यक्ष डॉ आर के सिंह वैज्ञानिक डॉक्टर हसन तनवीर डॉ मनमोहन सिंह आदि ने फसलों से संबंधित जानकारी दी। इसके अलावा बताया कि फसल के अवशेषों को जलाने के बजाय उसे काटकर मिट्टी में मिला दिया जाए तो इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ जाती है वैज्ञानिकों ने कहा कि कृषक इस आने वाली मशीन का उपयोग कृषि विज्ञान केंद्र से निशुल्क कर सकते हैं विभाग ने इस मशीनों का प्रयोग करने के लिए मानक बनाए हैं जो जरूरतमंद किसानों को मौके पर बता दिए जाएंगे।

बिलारी, मुरादाबाद से राघवेन्द्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार की कन्या सुमंगला योजना बनी ठगो की अवैध कमाई का जरिया



लखीमपुर-खीरी।। उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया द्वारा कन्याओं के लिए चलाई गई महत्वाकांक्षी सुमंगला योजना के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र में कुछ ठग सक्रिय होकर लोगों को गुमराह करके मोटी कमाई का जरिया बनाये हुए है। गांजर क्षेत्र में शिक्षा का अभाव होने से लोग इन ठगों के झांसे में फंसकर अपनी खून-पसीने की कमाई लुटाने को मजबूर है। वहीं क्षेत्र के बाल विकास पुष्टाहार विभाग व स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों ने भी माना कि क्षेत्र लोगों को गुमराह करके लुटा जा रहा है। इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। ब्लॉक ईसानगर क्षेत्र के कस्बा खमरिया सहित आस पड़ोस के गांवों में इन दिनों कुछ सहज जनसेवा केंद्रों व कम्प्यूटर सेंटरों पर शासन द्वारा चलाई गई महत्वाकांक्षी योजना सुमंगला कन्या योजना के तहत नियमों के विपरीत रजिस्ट्रेशन करने की बाढ़ आ गयी है। इस रजिस्ट्रेशन के दौरान लोगों को गुमराह करके 200 से 300 रुपये व अन्य योजनाओं में 500 रुपये तक की वसूली खुलेआम की जा रही है। जबकि इस योजना के तहत जिम्मेदारों का कहना इसके विपरीत है। इस सम्बंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया प्रभारी डॉ. बीके स्नेही ने बताया कि जिन कन्याओं का जन्म एक अप्रैल 2019 को व उसके बाद हुआ है तथा घर में दो बच्चे व जुड़वा होने पर तीन कन्याओं को इसका लाभ मिलेगा, लेकिन इन सेंटरों पर सुमंगला योजना के नाम पर कमाई करने के लालच में इसके विपरीत किसी भी उम्र की एवं एक ही परिवार में चार-चार कन्याओं के भी रजिस्ट्रेशन करके 200 से 300 रुपये वसूले जा रहे है, जो पूर्णयतया गलत है।वहीं इस बाबत सीडीपीओ ईसानगर ने बताया कि मुझे भी कम्प्यूटर सेंटरों पर सुमंगला कन्या योजना के नाम पर लोगों को गुमराह कर ठगी करने की सूचना मिल रही है जो पूर्ण रूप से गलत है। इस योजना का जिन कन्याओं को लाभ मिलना चाहिए उसके लिए लोगों को गांव-गांव में जागरूक करने की जरूरत है। फिलहाल कुछ भी हो शासन द्वारा चलाई जा रही। इसके साथ-साथ अन्य योजनाओं में भी कम्प्यूटर सेंटर मालिक लोगों को गुमराह करके 100 रुपये से 500 रुपये तक रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगी कर रहे हैं।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, December 11, 2019

महिलाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस ने घर- घर जाकर चलाया जागरूकता अभियान


शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बेटियों एवं महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा मोहल्लों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गांव गांव व  घर घर जाकर महिलाओं के साथ गोष्ठी कर महिला जागरूकता अभियान चलाया गया।  इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा हेतु संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 181,112, 1090 एवं महिला उत्पीड़न एवं उनके अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक   जानकारी मुहैया कराई गई। जिसमें बताया गया कि महिलाओं कभी भी अगर अपना उत्पीड़न होता दिखा तो वह उक्त टोल फ्री नंबरों पर शिकायत दर्ज कराकर नि: संकोच निर्भीक होकर सरल न्याय पा सकती है। साथ ही स्कूल की छात्राओं को सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जारी किए नंबरों के बारे में जानकारी दी गई तथा पम्पलेट्स भी दिए।

शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खड़े ट्रक से तेल चुराते तीन युवक पुलिस ने धरे


बिलारी,मुरादाबाद।। ट्रक टैंकर आदि में से तेल चुराने वाले युवकों को कुछ लोगों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। सहसपुर निवासी शाहनवाज की ओर से बिलारी कोतवाली में लिखाई गई रिपोर्ट में बरेली के बारादरी निवासी नदीम प्रेमपाल बा  शो भी पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इनके कब्जे से एक कार 1 कैन तेल से भरी हुई और 8 खाली प्लास्टिक की कैन मिली हैं सभी को जेल भेज दिया गया है। कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में शाहनवाज ने कहा कि 9 दिसंबर की रात 11:00 बजे सभी लोग घर में सो रहे थे तभी हाईवे किनारे हमारे घर के बाहर खड़े ट्रक से कुछ लोगों की आवाज सुनी तो देखा कि हमारे ट्रक से कुछ लोग तेल निकाल रहे हैं लोगों को इकट्ठा कर आरोपियों को दबोच लिया। कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी ने बताया कि यह लोग बरेली रामपुर बदायूं मुरादाबाद आदि स्थानों पर हलक ट्रक और टैंकर से तेल चोरी करके कैन में भरकर ले जाते हैं।

बिलारी, मुरादाबाद से राघवेन्द्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र