कानपुर ।बिठूर थाना पुलिस ने मूक बघिर युवती से बालात्कार के आरोपी से हुई मुठभेड़।मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली।पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।बीते मंगलवार को कामान्ध आरोपी सजय गौतम ने ही पड़ोस की एक मूक बघिर युवती से रेप के मामले को लेकर चल रही पुलिस जांच कर रही थी जब उसे पकड़ना चाहा तो वह पुलिस गिरफ्त से भाग लिया।
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र