Translate

Tuesday, December 10, 2019

वार्ड नंबर 13 सीताराम कॉलोनी बना कूड़े का अड्डा


उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका गंगा घाट  मोहल्ला सीताराम कॉलोनी रेलवे क्रॉसिंग  ढाल के पास  बनी एकमात्र पार्क  जो पालिका कर्मचारियों के लिए  बन चुकी है कूड़ा घर  यहां पर ना साफ सफाई  की किसी को  कोई फीकर है  और ना ही  पीने योग्य पानी की जबकि रोजाना नगर पालिका कर्मचारी द्वारा यहां पर सुबह शाम बैठक एवं हजरिया भी भरी जाती हैं उसके बाद भी किसी नगरपालिका कर्मचारी को यहां की गंदगी से लेना देना नहीं है इसी गंदगी के कारण आसपास के रहने वाले लोगों को  कई तरह की बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है जैसे चिकनगुनिया, डेंगू , मलेरिया,  आदि बीमारियां भी हो जाती हैं  और तो और यहां पर एकमात्र लगी पानी की टंकी वह भी खराब  पड़ी है।जिससे लोगों को तमाम समस्याओं का  सामना करना पड़ता है यहां की बीजेपी पार्टी  वार्ड नंबर 13 कि  सभासद  हीरा त्रिपाठी  जी को भी  क्षेत्र की गंदगी से तथा यहां की किसी समस्या से कोई लेना देना नहीं है जनता के बार बार कहने पर भी किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं की जाती वार्ड नंबर 13 की सभी गलियों में तथा नालियों की है बुरी दशा और मोहल्ले में पीने योग्य पानी की कोई  सुविधा नहीं है  साथ ही साथ यहां के सूअर पालक भी किसी की नहीं सुनते हैं और सूअर सभी के घरों में घुसकर गंदगी फैलाते हैं जब सूअर पालकों से शिकायत करो तो भी गाली गलौज तथा मारपीट को तैयार हो जाते है।    

उन्नाव से कुंदन लाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जलालाबाद में कठपुतली शो के प्रदर्शन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया


जलालाबाद,शाहजहांपुर।।अंशिका ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत श्री रामपाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उबरिया जलालाबाद में कठपुतली शो के प्रदर्शन के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा स्कूल के बच्चों को सामूहिक रूप से यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंट्रल बार शाहजहांपुर के उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह एडवोकेट ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमें सड़क सुरक्षा एवं रोड सेफ्टी के नियमों का पालन आत्मसात कर अपने दैनिक क्रियाओं की आवश्यकता के जैसे ही अपने आचरण में उतारना चाहिए और इसके प्रति हम सभी को सजग रहना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए यही हम सब लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है हम सड़क सुरक्षा के नियमों को अपने जीवन में अपनाकर और इसके प्रति अपने आसपास के लोगों को जागरूक करके अपनी समाज के प्रति नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें इस अवसर पर अंशिका ग्रामोद्योग सेवा संस्था के सचिव मुकेश सिंह परिहार ने कहा कि हमारे देश में हो रही सड़क दुर्घटनाएं बहुत गंभीर चिंता का विषय है हमारे देश में लगभग 3 मिनट में एक मौत सड़क दुर्घटना से होती है पूरे विश्व के मुकाबले अकेले भारत में 10% मौतें सड़क दुर्घटना में होती हैं संस्था विगत 6 माह से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक कर रही है इस अवसर पर लखनऊ से आए श्री नारायण श्रीवास्तव एवं शिल्पी श्रीवास्तव ने बच्चों से हमेशा मार्ग के किनारे चलने एवं परिजनों को ट्रैफिक रूल्स के विषय में जागरूक करने को कहा इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी युवा नेता कुँवर मुनीश सिंह परिहार एडवोकेट ने कहा कि आज के समय में रोड सेफ्टी एवं ट्रैफिक रूल्स हमारे जीवन का आवश्यक विषय है हम यातायात के नियमों  को अपने आचरण में शामिल करें ।इस अवसर पर रामपाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक श्री रामपाल सिंह ने आए सभी ग्रामीणों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रवि गुप्ता, कालेज के प्रधानाचार्य बलवीर सिंह वर्मा, रजनी सिंह परिहार ,खुशवीर सिंह, नरेंद्र सिंह यादव ,वैभव पांडे, विपिन कुमार ,मानसी तिवारी, मधु देवी ,शकुंतला राजपूत, रमा शुक्ला ,मोहनी यादव, सत्यवती वर्मा, सत्येंद्र वर्मा अंश सिंह ,आर्यन सिंह ,अंशिका सिंह, रंजू सिंह ,संजू सिंह आदि लोग उपस्थित रहेे। कार्यक्रम के अंत में अंशिका ग्राम उद्योग सेवा संस्थान के द्वारा आए सैकड़ों सैकड़ों ग्रामीण एवं कॉलेज के छात्र ,छात्राओं को रोड सेफ्टी से संबंधित पंपलेट पोस्टरों का वितरण किया गया एवं कॉलेज के बच्चों द्वारा सड़क जागरूकता रैली भी निकाली गई ।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रात में महिलाओं को पूरी सुरक्षा दी जाए-डीजीपी


ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखनऊ।। लखनऊ प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने महिला सुरक्षा को लेकर सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिए हैं कि रात में महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा पीआरवी के संचालन में कोई गड़बड़ी न हो। रात 10 से सुबह 6 बजे तक विशेष चौकसी बरतने जाने के निर्देश। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा है कि रात में महिलाओं को पूरी सुरक्षा दी जाए।

हत्या के आरोपी के अवैध शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार


रायबरेली।। जनपद की शहर कोतवाली को आज दोहरी सफलता हाथ लगी है।जंहा उन्होंने हाल ही में कोतवाली क्षेत्र के बरई पुर में कुल्हाड़ी से काटकर की गई हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया वही चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन शराब तस्करों को लाखों की अवैध शराब के साथ दबोच लिया। दरअसल 6 दिसम्बर को कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी के सामने बरई पुर मोहल्ले के रहने वाले राम प्रताप का शव का शव मिला था जिसे कुल्हाड़ी से काटकर मारा गया था।मामले की जांच कर रही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मृतक की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है।आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले सोहन को आला कत्ल कुल्हाड़ी के साथ दबोच लिया।वही मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने त्रिपुला चौराहे पर जब एक ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमें हरियाणा ब्रांड की 675 पेटी शराब बरामद हुई जोकि यंहा पर बैन है।पुलिस ने मौके से ही तीन आरोपियों प्रताप सिंह,चंदन सिंह व गौतम सिंह को दबोच लिया।अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द रॉय ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत 22 लाख अड़सठ हजार है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत


शिवगढ़,रायबरेली।। चार्जिंग में मोबाइल फोन लगाते समय विद्युत करंट की चपेट में आए अधेड़ कृषक की हृदय विदारक मौत हो गई। जिसकी मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।  घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ढोढवापुर गांव की है। जानकारी के मुताबिक ढोढ़वापुर गांव के रहने वाले 45 वर्षीय रामकिशोर पुत्र गंगादीन गौतम रविवार की रात 9 बजे मोबाइल फोन पर मैच देख रहे थे तभी फोन की बैटरी लो होने पर मोबाइल फोन को चार्जिंग में लगाने लगे, तभी वह करंट की चपेट में आकर जमीन पर मूर्छित होकर गिर पड़े। जिनके गिरने की आवाज सुनकर दौड़ी रामकिशोर की पत्नी प्रेमा देवी पति को करंट की चपेट में आता देख चीखने चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर दौड़े मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह केबल को नोच कर अधेड़ को विद्युत करंट से अलग किया। और पिकअप से उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ ले जाया गया। जहां अधेड़ की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात डॉक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद अधेड़ को मोहनलालगंज में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर अधेड़ की जांचोपरांत हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। अधेड़ रामकिशोर को इलाज के लिए राजधानी लखनऊ ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में अधेड़ ने दम तोड़ दिया। जिसकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों की करुण पुकार से समूचा गांव कराह उठा। रात में ही मृतक के शव को गांव वापस लाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस में मृतक के शव को कब्जे में लेकर सोमवार को प्रातः 10 बजे पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं प्रधान प्रतिनिधि दिनेश गौतम की सूचना पर मृतक के घर पहुंचे हल्का लेखपाल रमेश पटेल ने परिजनों को ढाढंस बंधाते हुए तहसील प्रशासन को रिपोर्ट भेजने की बात कही।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

बछरावां रायबरेली।। थाना क्षेत्र अंतर्गत जोहवा हिसार कोटवा की रहने वाली  महिला नेहा गौतम पत्नी रामनाथ पता उपरोक्त ने थाने में तहरीर दिया कि। मैं बीती एक दिसंबर को अपने गांव कोटवा जा रही थी, कि बन्ना वा के पास पुत्तू पासी व उनका लड़का गंगा मुझे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने साथ दुर्गापुर खेत में ले गए वहां पर पूतू ने मेरे साथ दुष्कर्म किया तथा पुतू पासी व उनका लड़का गंगा ने मिलकर मुझे मारा पीटा ।और दोनों ने यह भी कहा कि ,अगर किसी को बताओगी तो तुम्हें जान से मार देंगे जब मैं घर पहुंची तो अपनी आपबीती अपने पति रामनाथ को बताया रामनाथ पेसे से दिहाड़ी मजदूरी करने वाला मजदूर है। लेकिन फिर भी हिम्मत जुटा कर के वह गंगा पासी से शिकायत करने गया तो उन लोगों ने रामनाथ को धक्के मार के भगा दिया, और गाली गलौज करने लगे पीड़िता ने बताया कि मैं 8 दिन से घुट घुट कर जी रही हूं ।लेकिन आज मैंने केवल अपने मन की बात मान कर हिम्मत जुटाकर थाने आकर तहरीर दिया है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक ने संबंधित अभियोग 376,323,504,506 में मुकदमा पंजीकृत करके जांच पड़ताल शुरू कर दी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फंदे से झूलता मिला किशोरी का शव परिजनों में मचा कोहराम


शिवगढ़,रायबरेली।। शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्भी में 17 वर्षीय किशोरी शांति देवी ने फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विदित हो कि थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंभी में खिलाड़ी लाल की बेटी शांति देवी 17 वर्ष जो कि सुबह घर पर अकेली थी पिता खेलाड़ी लाल ने बताया कि वो और उनकी पत्नी प्यारा खेत चले गए थे। उसकी बहू बगल में दुर्गा पूजा में चली गई थी। बहू सुनीता जो पूजा से वापस आयी तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है जिसकी सूचना बहू ने उन्हे दी। खेलाड़ी लाल ने बताया कि जब उन्होने मौके पर पहुंचकर सीढ़ी लगाकर देखा तो बेटी शांति देवी रस्सी के फंदे से कमरे में झूल रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे से झूल रही किशोरी को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया है कि मृतका के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि किशोरी की कैसे मौत हुई है।


पिता और मां का रो रो कर बुरा हाल

किशोरी शांति देवी की मौत से माता पिता एवं भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका  के पिता खेलाड़ी लाल ने बताया कि उनके दो लड़के थे और दो लड़कियां थी दोनों लड़कों व बड़ी लड़की की शादी हो चुकी थी। मृतका शांति देवी ही बची थी जिसकी शादी होनी थी। माली हालत ठीक न होने के कारण खेलाड़ी लाल शादी का रिश्ता देख रहे थे। लेकिन सोमवार को इस घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, December 9, 2019

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने न्यायालय एवं सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई


महराजगंज, रायबरेली ।। पालीथीन के दुष्प्रभाव के चलते न्यायालय ने पालीथीन पर प्रतिबंध लगा रखा है सरकार भी पालीथीन पर रोक लगाने के लिये पूरी तरह से संजीदा है बावजूद इसके बेसिक शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने स्वेटर वितरण के दौरान न्यायालय एवं सरकारी निर्देश की अवमानना एवं उल्लंघन किया है।स्वेटर सरकार द्वारा प्रतिबंधित पालीथीन में रखकर बांटे जा रहे थे शिक्षा अधिकारी ही नही किसी भी जिम्मेदार का ध्यान इस ओर नही गया। पालीथीन के बढ़ते दुष्प्रभावों के प्रचार प्रसार के लिये प्रदेश और केन्द्र सरकार ने करोड़ों रुपये के विज्ञापन पर खर्च किया और जगह जगह होर्डिंग के साथ ही जागरूकता रैलियां निकाली गई यहां तक कि स्कूली बच्चों ने भी पालीथीन का इस्तेमाल रोकने के लिये रैलियां निकाली।सरकार के इन सब प्रयासों पर उस वक़्त पानी फिर गया जब नन्हे मुन्हे बच्चों के सामने ही महराजगंज  विकासखंड के  खंड शिक्षा अधिकारी  सुरेश कुमार ने महराजगंज कस्बा स्थित  प्राथमिक विद्यालय में  शिक्षा अधिकारी ने प्रतिबंधित पालीथिन में पैक स्वेटर बच्चों में बांट दिये।इससे पता चलता है कि सरकारी निर्देशो को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कितने संजीदा है।इस सम्बन्ध में बीईओ सुरेश कुमार ने बताया कि जनपद से जैसे आये थे उसी तरह बांट दिया गया है इस ओर मेरा ध्यान ही नही गया।इस सम्बन्ध में जब  जिलाधिकारी  शुभ्रा सक्सेना से  दूरभाष पर बात की गई तो  उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है  जांच कराकर  दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस ने मेरे घर की खुशियाँ लौटाईं -रामऔतार

शाहाबाद से गायब युवक को राम चन्द्र मिशन पुलिस ने किया बरामद

शाहजहांपुर।। हरदोई जनपद के गांव गड़ेपुर थाना शाहाबाद निवासी राम औतार ने बताया कि उसका पुत्र भरत कल शाम खेत की रखवाली करने गया था जहां से बह गायब हो गया जिसकी सूचना शाहबाद थाने पर दर्ज है आज सुबह थाना रामचंद्र मिशन से फोन आने पर पता लगा कि पुत्र भरत पुलिस अभिरक्षा में थाना रामचंद्र मिशन में मौजूद है । वही थाना रामचंद्र मिशन के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया की भरत उम्र 17 वर्ष को हरदोई बाईपास चौराहे पर बदहवास अवस्था में देखा गया तो पकड़कर थाने ले आए जहां पूछताछ के दौरान उसने अपने घर का नंबर दिया नंबर पर बात कर बताया गया कि आपका पुत्र थाने में मौजूद है आकर ले जाओ सुबह होने पर भरत का बहनोई विजय कुमार पुत्र जागेश्वर आकर अपनी सुपुर्दगी में थाने से शाहबाद लेकर चला गया।परिजनों ने थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस को धन्यवाद दिया पिता रामतौर ने कहा की साहव आप की सक्रियता से हमारे घर की खुशियाँ लौट आईं।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चलती गाड़ी बनी आग का गोला पुलिस ने जान जोखिम मे डाल दो लोगों की जान बचाई

तिलहर पुलिस व दमकल विभाग ने बड़ी मश्क्कत के बाद आग पर पाया काबू

शाहजहांपुर।। जनपद के तिलहर थाना क्षेत्र मे उस समय हड़कंप मच गया जब मर्सिडीज गाड़ी आग का गोला बन गई  अचानक आग लग गई आग लगते ही  चंद मिनटों में ही मर्सिडीज जलकर खाक बन गई। घटना थाना तिलहर थाना क्षेत्र की है जहां अगला टायर फटने के कारण तिलहर थाना क्षेत्र के एनएच 24 पर पंडित दीनदयाल राजकीय डिग्री कॉलेज कछियाना खेड़ा के सामने रगड़ से मर्सिडीज गाड़ी में भयंकर आग लग गई गाड़ी मालिक अहमद अली पुत्र हाजी फहीमुद्दीन लखनऊ निवासी है जो बरेली से एडीजे से मुलाकात करके वापस अपने घर लखनऊ जा रहे थे तभी तिलहर थाना क्षेत्र के पास टायर फटने से अचानक गाड़ी में आग लग गई देखते ही देखते मर्सिडीज गाड़ी आग का गोला बन गयी वही गाड़ी मालिक अहमद अली और उनके साथी मंजूर अली को पुलिस ने सही सलामत वचा लिया सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के वाद आग पर काबू पाया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र