Translate

Monday, December 9, 2019

थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस ने मेरे घर की खुशियाँ लौटाईं -रामऔतार

शाहाबाद से गायब युवक को राम चन्द्र मिशन पुलिस ने किया बरामद

शाहजहांपुर।। हरदोई जनपद के गांव गड़ेपुर थाना शाहाबाद निवासी राम औतार ने बताया कि उसका पुत्र भरत कल शाम खेत की रखवाली करने गया था जहां से बह गायब हो गया जिसकी सूचना शाहबाद थाने पर दर्ज है आज सुबह थाना रामचंद्र मिशन से फोन आने पर पता लगा कि पुत्र भरत पुलिस अभिरक्षा में थाना रामचंद्र मिशन में मौजूद है । वही थाना रामचंद्र मिशन के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया की भरत उम्र 17 वर्ष को हरदोई बाईपास चौराहे पर बदहवास अवस्था में देखा गया तो पकड़कर थाने ले आए जहां पूछताछ के दौरान उसने अपने घर का नंबर दिया नंबर पर बात कर बताया गया कि आपका पुत्र थाने में मौजूद है आकर ले जाओ सुबह होने पर भरत का बहनोई विजय कुमार पुत्र जागेश्वर आकर अपनी सुपुर्दगी में थाने से शाहबाद लेकर चला गया।परिजनों ने थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस को धन्यवाद दिया पिता रामतौर ने कहा की साहव आप की सक्रियता से हमारे घर की खुशियाँ लौट आईं।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चलती गाड़ी बनी आग का गोला पुलिस ने जान जोखिम मे डाल दो लोगों की जान बचाई

तिलहर पुलिस व दमकल विभाग ने बड़ी मश्क्कत के बाद आग पर पाया काबू

शाहजहांपुर।। जनपद के तिलहर थाना क्षेत्र मे उस समय हड़कंप मच गया जब मर्सिडीज गाड़ी आग का गोला बन गई  अचानक आग लग गई आग लगते ही  चंद मिनटों में ही मर्सिडीज जलकर खाक बन गई। घटना थाना तिलहर थाना क्षेत्र की है जहां अगला टायर फटने के कारण तिलहर थाना क्षेत्र के एनएच 24 पर पंडित दीनदयाल राजकीय डिग्री कॉलेज कछियाना खेड़ा के सामने रगड़ से मर्सिडीज गाड़ी में भयंकर आग लग गई गाड़ी मालिक अहमद अली पुत्र हाजी फहीमुद्दीन लखनऊ निवासी है जो बरेली से एडीजे से मुलाकात करके वापस अपने घर लखनऊ जा रहे थे तभी तिलहर थाना क्षेत्र के पास टायर फटने से अचानक गाड़ी में आग लग गई देखते ही देखते मर्सिडीज गाड़ी आग का गोला बन गयी वही गाड़ी मालिक अहमद अली और उनके साथी मंजूर अली को पुलिस ने सही सलामत वचा लिया सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के वाद आग पर काबू पाया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चार्ज संभालते ही लगाई सडक पर गश्त


कानपुर। जब अधिकारी सजग और कर्तब्य निष्ठ रहेंगे तो नागरिक साथ मे शहर सुरक्षित रहेगा आज ठण्ड की परवाह किये बगैर नवागतुक एसपी साउथ अपर्णा  गुप्ता ने चार्ज संभालते ही अपने सहयोगियों मातहतो को लेकर निकल पडी सड़कों पर लोगों से मिली दिलाया भरोसा।नजीराबाद गुमटी कई इलाकों में की पैदल गश्त। लोगो से कहा घबराइये नही पुलिस आपकी दोस्त है पर गलत के लिए कठोर है आप अपनी समस्या बताने मे संकोच न करे। 

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिहार थाना प्रभारी अजय त्रिपाठी एक दारोगा चार सिपाही भी किये गये निलम्बित

Add caption

उन्नाव । उन्नाव का सबसे चर्चित तीन वर्ष पहले युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार सबूत गवाह मिटाने की गरज से गत तीन दिसम्बर को युवती पर   पेट्रोल डाल आग लगा देना सूत्रो के मुताबिक आग लगाए जाने पर खुद को बचाने के लिए मकतूला खुद को बचाने के लिए लगभग एक किलोमीटर दौड़ती रही पर किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नही की बताया तो यह भी जाता है सूचना के बाद भी मित्र पुलिस कही जाने वाली क्षेत्र की पूलिस मुह चुरा कर दूब की रही वरना उस अबला को बचाया जा सकता था ठीक हैदराबाद मे घटित डा0प्रियंका रेडी से मिलता जुलता मामला हालाकि घटना मे थोडी भिन्नता बताई जाती है डा0 मर चुकी थी पूरे मामले को लेकर नवांगतुक एस पी विक्रान्त वीर ने इस्पेक्टर अजय कुमार त्रिपाठी अलावा एक दारोगा बाकी सिपाहियों कुल छह लोगो को निलम्बित कर दिया है समझा जाता है इन सब पर मुकदमा चलेगा और  जेल भी जा सकते है।

उन्नाव से कुन्दन कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय बाल किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगला बरी में किशोर दिवस का शुभारंभ


फिरोजाबाद।। राष्ट्रीय बाल किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगला बरी में किशोर दिवस का शुभारंभ अपर मुख्य चिकत्सा अधिकारी/ अर्बन नोडल श्री भानू प्रताप सिंह के द्वारा किया गया। उदघाटन करते हुए अपर मुख्य चिकित्सधिकारी ने कहा कि हर माह की 8 तारीख़ को फ़िरोज़ाबाद की 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किशोर स्वास्थ्य दिवस मनाया जायेगा। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगला बरी में एवं प्रदेश में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य विभाग एवं स्वयंसेवी संगठन पापुलेशन इंटरनेशनल सर्विसेज की ओर से किशोर स्वास्थ्य दिवस का सहयोग किया गया. प्रतिभागियों ने आयोजन का नाम #हल्ला बोल रखा, कार्यक्रम में किशोर किशोरियों को खेल, प्रश्न तथा कहानियों के माध्यम से प्रजनन स्वास्थ्य सहित पोषण, स्वच्छता, शिक्षा, नशा आदि कई मुद्दों पर चर्चा की गयी, जिसमे ख़ुशी से जोखिम और जोखिम से सुरक्षा के बारे में बताया गया।आईसीडीएस विभाग की ओर से आंगनबाड़ी ने भी पूर्ण सहयोग किया, साथ ही कार्यक्रम में 21 तथा 76 किशोरियों ने प्रतिभाग किया, एम०ओ०आई०सी० हृदय राम जी ने किशोर-किशोरियों की लम्बाई, वजन तथा हिमोग्लोबिन की जाँच भी करवाई। 15 से 19 आयु वर्ग के किशोरियों तथा किशोरों को पीएसआई के मांगे जी, ममता, इपशा ने युवाओं को सेहत से जुड़े टिप्स दिए. उन्होंने बताया कि किशोरावस्था की शुरुवात में शारीरिक और मानसिक परिवर्तन तेजी से होते हैं. इन बदलावों को समस्या मान कर परेशां नहीं होना चाहिये. हिचक तोड़ कर माता-पिता से खुल कर बात करना चाहिए. उन्होंने बताया कि बढ़ती उम्र के कई सवाल है तो उसके लिए क्लिनिक पर आकर काउंसलर से बात करनी चाहिए और अपने खानपान साफ़ सफाई पर पूरा ध्यान देना चाहिए। इस कार्यक्रम मे नोडल बी पी सिंह , डॉ ह्रदय लाल,  मांगें राम, संदीप उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दरिंदों को मिले फांसी की सजा


बिलारी,मुरादाबाद।। तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति इंटर कॉलेज में मध्य अवकाश के समय छात्र छात्राओं ने उन्नाव कांड तथा हैदराबाद पशु चिकित्सक के साथ की गई दरिंदगी की कठोर निंदा की तथा मृतक बालिका के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। लोगों को जागरूक करने के लिए छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली।सोमवार को देश प्रदेश में बढ़ रहे रहे दुष्कर्म अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए दुष्कर्म पीड़िताओं के न्याय के लिए दरिंदों को फांसी की सजा की मांग की। इस दौरान प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने कहा कि अब केंद्र सरकार को सजग होकर ऐसे दुष्कर्म अपराधों में कड़ी सजा का प्रावधान करना चाहिए और कम से कम 10 साल तक जमानत नहीं होनी चाहिए। तथा ऐसे मामलों की सुनवाई फास्ट कोर्ट में कर शीघ्र न्याय दिलाने की ओर कदम बढ़ाया जाना चाहिए न्याय में देरी से अपराधियों के हौसले बढ़ते हैं और वह अपराध दर अपराध करते रहते हैं। बालिकाओं को भी  आत्म सुरक्षा के लिए महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत सुरक्षा के उपायों को सीखना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से सजल राघव कुमारी रजनी कुमारी रचना कुमारी कुमारी ज्योतिषना विनीता ठाकुर राखी गोस्वामी हेमवती शिखा कुसुमलता सीता कश्यप खुशबू गोस्वामी नीतू कुमारी परवीन जहां सपना मलिक गुड़िया कुमारी विजयपाल सिंह राघव आबिद हुसैन शंकरलाल प्रदीप कुमार मनोज सागर आरिफ हुसैन  इकबाल हुसैन  रिजवान हुसैन आदि सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया।

बिलारी मुरादाबाद से राघवेन्द्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कन्दौली भट्टा निकट धर्मेन्द्र पासी का पुलिस ने किया हाफ एन काउन्टर


कानपुर । घाटमपुर थाना क्षेत्र के कुदौली इट भट्टा निकट अंतर्जनपदीय लुटेरा व हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त धर्मेंद्र पासी से मुठभेड मे पुलिस ने हाफ एन काउन्टर किया बदमाश को पैर मे गोरी मार घायल कर दिया वही उसका एक साथी भागने मे सफल हो गया।पकडा गया आरोपी के खिलाफ घाटमपुर के अलावा कई अन्य थानों मे अपराधिक मामले दर्ज है पुलिस को काफी समय से उसकी गम्भीरता से तलाश भी थी।             

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत एक अभियुक्त गिरफ्तार


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। खजुरिया हत्या कांड में पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में  पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदी के निर्देशन  में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहम्मदी संजय कुमार त्यागी जी के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक अमरनाथ राय मयहमराह कांस्टेबल वसीम हाशमी कांस्टेबल सतेन्द्र कांस्टेबल देवेन्द्र कांस्टेबल पवन सिंह  तथा  के द्वारा अभियुक्त  1 जकरुल्ला पुत्र मसीउल्ला ,2 मसीलखाँ पुत्र नजीमुल्ला,3 लईक पुत्र नसीर,4 इस्तखाबुल्ला पुत्र वलीउल्ला समस्त निवासीगण खजुरिया  थाना मोहम्मदी खीरी को आज सुबह समय 5 :10 बजे बरैचा चौराहा गुरुद्वारा शाहजहांपुर रोड से गिरफ्तार किया गया उपयुक्त अभियुक्त गणों  को मुकदमा अपराध संख्या 639/19  धारा 147/139/307/302/120B/34 भा द वि अधिनियम के तहत पुलिस अभिरक्षा में लेकर जेल भेजा जा रहा है ।


लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वन विभाग दरोगा पर हुआ जानलेवा हमला


बम्हनपुर,लखीमपुर खीरी ।।  जहा एक तरफ योगी सरकार अपराध मुक्त प्रदेश का दावा कर रहे है वही दूसरी तरफ प्रदेश में अपराधियों की हौसले इतने बुलंद होते जा रहे है कि हमलावर  दिन दहाड़े घटना को अंजाम दे रहे है बात कर रहे है लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र के बम्हनपुर ग्राम पंचायत का पूरा मामला है  मझगई रेंज के दरोगा विक्रम सिंह  जो कि सप्ताहिक बाजार बम्हनपुर आए थे  जहाँ  उनके ऊपर पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला  हुआ किसी तरह हमला में विक्रम सिंह बाल बाल बच गए बताया जा रहा है कि हमलावर पहले से ही अपराधी प्रवति के है जो कि  हमलावर 3 दिन पहले ही जेल से छूट कर आये थे।


लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तीन-तीन दिवसीय जागरूकता शिविरों में से 30 प्रशिक्षार्थियों का चयन किया गया


शाहजहाँपुर।। राजकीय फल संरक्षण केन्द्र प्रभारी ने बताया है कि 09 दिसम्बर को राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा आयोजित महात्मा गाँधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत एक मासीय प्रशिक्षण का उद्घाटन श्री मानवेन्द्र सिंह, विधायक ददरौल द्वारा किया गया। उन्होंने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। प्रतिभागियों को किटें भी वितरित की गई साथ ही उन्होंने बताया कि एक माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर विधायक जी ने कहा कि सरकार किसानों की आय दुगना करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें खाद्य प्रसंकरण विभाग की अहम भूमिका हैं। युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने में विभाग का सराहनीय योगदान है। गाॅव में आयोजित होने वाले शिविरों से जागरूकता व बेरोजगार की समस्या का भी समाधान हो सकेगा। केन्द्र प्रभारी वीरेन्द्र कुमार पाली ने बताया कि विभिन्न आठ न्याय पंचायतों में दिये गये तीन-तीन दिवसीय जागरूकता शिविरों में से 30 प्रशिक्षार्थियों का चयन किया गया है। इन्हें केन्द्र पर एक माह का प्रशिक्षण देकर ग्राम स्तर पर उद्योग लगवाये जायेगें। जिसमें मशीनरी के लिए विभाग 50 प्रतिशत अनुदान अधिकतम एक लाख रूपये अदा करेगा। श्री आलोक कुमार सिंह अध्यक्ष, पैकफैड सहकारिता प्रभारी ने गाँवों में उत्पादित फसलों के आधार पर उद्योग स्थापित करने की सलाह देते हुए आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया। इस अवसर श्री कृष्ण वर्मा, कृषि सहायक कृषि विभाग, प्रमोद कुमार गौमत प्रभारी कृषि विभाग ददरौल उपस्थित रहे। प्रमोद कुमार गौतम कार्यक्रम से सम्बन्धित जानकारी दी। श्री असीम कुमार, खाद्य प्रसंस्करण विभाग कार्यक्रम संचालन में विशेष सहयोग रहा। एक माह प्रशिक्षण पश्चात प्रमाण-पत्र दिया जायेगा और उद्योग स्थापित करने विभाग द्वारा सहयोग दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा उद्योग से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की जाएगी। विभिन्न प्रकार के प्रयोगो द्वारा प्रशिक्षार्थियों को सम्बन्धित जानकारी प्रदान की जाएगी। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2017 के अधीन आयोजित किये जा रहे हैं। इस नीति के अन्तर्गत महात्मा गाँधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना लागू की गयी है। जिसमें न्याय पंचायत स्तर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसमें फल संरक्षण उद्योग-आचार, मुरब्बा, शर्बत, दाल उद्योग, तेल उत्पाद, मिनी राइस प्लांट, दलिया, मसाला उद्योग, बेकरी उद्योग, चिप्स, पापड़, बड़ी उद्योग लगवाकर किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य सरकार द्वारा लिया गया है।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र