Translate

Friday, November 22, 2019

पुलिस ने 25 हजार के इनामी शातिर अभियुक्त को तमंचा सहित दबोचा


आगरा।। थाना खंदौली पुलिस को सफलता मिली हैं।खंदौली के अंतर्गत कटेनर को लूट कर चालक की हत्या करदेने बाली घटना के 25 हजार इनामी शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।उससे एक देसी तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस व लुटे गए मॉल की बिल्टी और इको कार बरामद की गई हैं। क्षेत्राधिकार एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर ने थाना खंदौली मे प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।जनपद आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र मे विगत 23 अक्टूबर 2019 को महेंद्र कैरियर कम्पनी के कंटेनर संख्या RJ 02 GB 3714 को लूटकर चालक की हत्या कर दी गई थी। जिसमें 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।उक्त अभियोग मे फरार चल रहे शातिर अभियुक्त 25 हजार के इनामी बदमाश सत्यभान पुत्र जयपाल निवासी विस्सी थाना सहपऊ थाना खंदौली की पुलिस ने आगरा जलेसर मार्ग पर स्थित नादऊ के पुल से गिरफ्तार किया हैं।जिसके पास से 315 बोर का देशी तमंचा, माल की विल्टी, घटना मे प्रयुक्त इको कार के साथ 2 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए।खंदौली थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह,अरविंद सिंह,नीरज कुमार आदि गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाल बाल बची जान


लखीमपुर-खीरी।। जनपद में स्थित मोहम्मदी गल्ला मंडी मोड़ के निकट अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मोटरसाइकिल सवार हुआ जख्मी मौके पर पहुंचे समाजसेवी शिवम राठौर ने घायल को पहुंचाया सीएचसी मोहम्मदी बाल-बाल बची जान मौके पर पुलिस मौजूद।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मण्डल अध्यक्ष महेश वर्मा की ईमानदारी पर हुई तारीफ


कानपुर।। श्रीमती राधा पत्नी कमलेश यादव (फौजी) निवासी संजीव नगर ने अपनी चैन पाकर आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश वर्मा तथा चौकी प्रभारी अहिरवा विजय शुक्ला की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया आज दोपहर एक बच्चा घर से चैन लेकर दुकान पहुंचा बेचने जिसकी कीमत लगभग 57000 है नाम पता पूछने पर अपना नाम अंश पटेल पुत्र स्वर्गीय सुरेश कुमार कक्षा 4 का विद्यार्थी, निवासी संजीव नगर बताया महेश वर्मा अपनी शॉप पर बैठे थे तभी बच्चा चैन लेकर गया तो उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए बच्चे पूछा कि चैन कहा से लाये तो बच्चे ने बताया कि घर से चोरी की है वही महेश वर्मा ने अहिरवां चौकी प्रभारी को सूचना दी तो मौके पहुचे चौकी इंचार्ज भी बच्चे से पूछताछ करने लगे तफ्तीश करने पर पता चला की एक दूसरा बच्चा जितेंद्र यादव पुत्र अमर यादव (फौजी) वह भी कक्षा 4 का विद्यार्थी है घर में रखे बक्से से चैन उठाकर विचार किया था 4000 की बेच लेंगे दोनों ही बच्चों की माताएं इश घटना से बहुत दुखी हुई चैन के विषय में पूछताछ करने पर बताया नांदे मऊ शिव कुमार ज्वेलर्स थाना सौरिख के यहां से बनवाई थी तस्दीक करने पर वार्ता सही पाए जाने उपरांत श्रीमती राधा यादव को आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश वर्मा व चौकी प्रभारी ने अपने हाथों से चैन सुपुर्द की। थानाध्यक्ष चकेरी रणजीत राय ने भी व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश वर्मा की जमकर तारीफ की वाकई में किसी ज्वेलर्स ने ईमानदारी का परिचय दिया              
विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चैन स्नेचिंग मुद्दे पर लगाई फटकार थानेदार को दोबारा घटी तो होगी कार्यवाही


कानपुर । रात 1 बजे कानपुर के सारे एसपी और सीओ समेत सभी थानेदारों को बुलाया प्रमुख बड़े चौराहे पर शहर में ताबड़तोड़ वारदातों को देखते हुए एडीजी प्रेम प्रकाश और एसएसपी अनंत देव तिवारी ने पूरे कानपुर शहर की फोर्स को बुलाया कई थानेदारों को लगाई फटकार कराया वार्मअप चेकिंग करने में नाकाम थानेदारों को लगाई फटकार सभी थानेदारों को दिए निर्देश की कमरा लेकर रहेंगे अपने ही थाना क्षेत्र में आगे हुई वारदाते थानाध्यक्ष निपटाएंगे।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

होमगार्डे अलावा नियमो का पालन न करने वाले चालको के विरूद्ध कार्यवाही हो


कानपुर ।  गोल चौराहे पर ट्रैफिक होमगार्ड ने टेंपो चालक पर डंडा फेंक कर मारा जो टेंपो चालक के आंख के पास लगा टेंपो चालक की आंख फूटते बची वसूली के चक्कर में टेंपो चालक इधर उधर से गाड़ियां भगाते हैं सरकार के लाख प्रयास के बावजूद टेंपो चालकों की अराजकता नहीं थम रही है सवारियों के चक्कर में टेंपो चालक नियम और कायदे यातायात के भूल जाते हैं टेंपो चालकों पर मारपीट के बजाय चालान करना चाहिए साथ ही अवैध वसूली करने वाले होमगार्डों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए         

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहर को प्रदूषण मुक्त रखने की पहल छात्राओं ने पौधारोपण का सन्देश


कानपुर । नारामऊ स्थित शारदा किड्स स्कूल के छात्र -छात्राओं द्वारा कानपुर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए निकाली गई है जिसमें पॉलिथीन एवं अन्य प्रदूषण कारक वस्तुओं का समाज को इस्तेमाल ना करने का दिया गया संदेश। स्वच्छता रैली में विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह समेत सभी अध्यापक गण रहे मौजूद।     

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कानपुर देहात मे चाइल्ड लाइन शाखा खोलने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश


कानपुर । चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन के प्रतिनिधि श्री रामेश्वर कुमार एवं राजेश कुमार द्वारा कानपुर देहात में चाइल्ड लाइन खोलने हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर  जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अभिषेक  पांडे के तत्वाधान में एक मीटिंग का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में श्री रामेश्वर द्वारा करीब द एनजीओ को चाइल्ड लाइन के बारे में जानकारी दी गई एवं अपने प्रस्ताव 22 तारीख तक उन्हें देने के लिए आमंत्रित किया इस मौके पर लगभग दस एनजीओ के लोग मौजूद रहे अवसर पर चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन से आए रामेश्वर ने बताया साइलेंट खोलने के लिए संस्थाओं का बच्चों के क्षेत्र में विशेष रंगों के साथ साथ उनका क्षेत्र में चौपड़ होना चाहिए और कानपुर देहात में सखी रूप से उन्हें क्रियाशील होना चाहिए इस अवसर पर जगदीश यादव यादव नाजिर श्री सोसाइटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी रेलवे चाइल्ड लाइन धर्मेंद्र कुमार ओझा सहित दो दर्जन से अधिक स्वैच्छिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।             

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कालेज मे दो सौ पौधरोपण किया गया


कानपुर  । डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज करबाक परसोली रनिया कानपुर देहात में हुआ पौधारोपण कानपुर देहात रनिया 21 नवंबर बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी एवं रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के तत्वधान में डॉ अंबेडकर इंटर कॉलेज करबाक परसोली रनिया कानपुर देहात में बच्चों के बीच पौधारोपण का आयोजन किया गया जिसमें की बच्चों ने विभिन्न फूलों के 200 से अधिक पौधों को क्यारिया बनाकर अपनी स्कूल प्रांगण में पौधे लगाए और बच्चों को पौधा लगाने एवं उनके रखरखाव के तरीके भी बताए गए इस अवसर पर विद्यालय के माली तथा विद्यालय के स्टाफ ने बच्चों का मार्गदर्शन किया तथा उन्हें प्रदूषण बचाने के लिए पौधारोपण के महत्व के बारे में भी समझाया गया इस अवसर पर रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के पूर्व अध्यक्ष श्री सतीश गुप्ता ने बताया कि हमारा क्लब  सामाजिक मुद्दों के प्रति सजग एवं जागरूक है और बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए इस तरह का पौधा रोपण अभियान विभिन्न विद्यालयों मलिन बस्तियों एवं पार्कों में भी जारी रहेगा सुभाष ने सोसायटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने कहा पौधारोपण एवं बच्चों का प्रगति के प्रति प्रेम जागृत करना तथा सामाजिक मुद्दों से जोड़ना यह हमारा परम उद्देश्य है और बच्चे सामाजिक मुद्दों पर जागरूक होकर वेतन नारी बने ऐसा प्रयास हमारा हमेशा रहता है कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुशवाहा उपेंद्र कुशवाहा बालमुकुंद शुक्ला विमल यादव रचना पाल,धर्मेन्द्र ओझा,गौरव सचिन आदि उपस्थित थे।    

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

27 नवंबर को NH2 स्टेट टोल टैक्स का घेराव किया जाएगा


फिरोजाबाद।। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ठाकुर जीत कमल सिंह सोलंकी एवं जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने भारतीय किसान यूनियन भानु के समस्त पदाधिकारियों को 27 नवम्बर को सुबह 9 बजे सोलंकी ऑटोपार्ट्स, बम्बा चौराहा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के निर्देशानुसार NH2 स्थित टोल टैक्स का घेराव करने के लिए एकत्रित होने का आह्वान किया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।। जनपद के थाना अध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी  ने हत्या के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त आरुफ पुत्र शमशेर निवासी बसंतपुरवा थाना मितौली को मु0अ0स0 332/19 धारा 302 IPC, PS मितौली को गिरफ्तार किया गया

लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र