Translate

Friday, November 22, 2019

चारों मुकदमों में फतेहपुर सीकरी के पूर्व सांसद बाबूलाल ने किया आत्मसमर्पण


आगरा।। विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए उमाकांत जिंदल महोदय के कोर्ट में पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल ने चार आपराधिक मामलों में आत्मसमर्पण किया। वह तीन घंटे न्यायिक हिरासत में रहे। पूर्व सांसद को विशेष न्यायाधीश ने 25-25 हजार रुपये की दो जमानत इसी राशि के मुचलके पर सशर्त रिहाई दी।फतेहपुर सीकरी के पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल के खिलाफ वर्ष 2015 में सदर थाने में धारा 144 के उल्लघंन का मुकदमा दर्ज किया गया था। उन पर बिना अनुमति के जुलूस निकालकर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का आरोप था। इसके अलावा वर्ष 2011, 2012 एवं 2014 में भी एक-एक मुकदमे दर्ज किए गए। यह मुकदमे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के थे।चारों मुकदमों में पूर्व सांसद के कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे।अपने अधिवक्ता के माध्यम से चारों मामलों में जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। इस दौरान वह तीन घंटे तक न्यायिक हिरासत में रहे।पूर्व सांसद दोपहर 12:30 बजे दीवानी स्थिति विशेष न्यायाधीश महोदय की अदालत में हाजिर हुये।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वृद्ध दम्पत्ति अपनी कमाई से बनाया मकान को छोड़कर वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर


आगरा।। अपना घर छोडकर वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर बुजुर्ग दंपती ने अपने बेटे की बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं।60 वर्षीय राजकुमार शर्मा अपनी पत्नी गुड्डी शर्मा के साथ एसएसपी ऑफिस कलक्ट्रेट पहुंचे।पुलिस को बताया कि शिवाजी नगर, शाहगंज में अपना मकान है। आठ साल पहले बेटे मोहित शर्मा की शादी की थी। बेटा भी अपनी पत्नी से घबराता है। वह भी घर से भाग गया है। बहू के मायके वालों ने उन्हें पीटा था। घर से निकाल दिया। पिछले एक माह से वह रामलाल वृद्धाश्रम में रह रहे हैं। मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।राजकुमार शर्मा ने बताया कि मकान उनका है। उन्होंने अपनी कमाई से बनाया है। वह बुढ़ापे में वृद्धाश्रम में क्यों रहे।वृद्ध दम्पत्ति अपनी कमाई से बनाया मकान को छोड़कर रामलाल वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर हैं।एसएसपी महोदय से मांग की है कि उन्हें उनका घर दिलवाया जाएगा, बहू के खिलाफ जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी की गयी। सैनिक सम्मेलन में जनपद के समस्त थानों से अधिकारी/कर्मचारीगण सम्मिलित हुए जिनसे उनके विभागीय व व्यक्तिगत समस्याओं के बारे जानकारी प्राप्त की गयी तथा संज्ञान में आये प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को कड़े निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त समस्त पुलिसकर्मियों को उनके क्षेत्र के विषय में गहन जानकारी रखने व सूचनाओं का संकलन कर अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही में अपना श्रेष्ठ योगदान करने हेतु भी निर्देशित किया गया। मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान थानों पर पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा की गयी तथा गंभीर अपराधों के लंबित अभियोगों के शीघ्र अनावरण के संबंध में कड़े निर्देश दिए गए। साथ ही शासन, मा० न्यायालय तथा उच्चाधिकारियों से प्राप्त आदेश-निर्देश से अवगत कराते हुये उनका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने, I.G.R.S. प्रार्थना पत्रों की निष्पक्ष समयबद्ध जांच व विधिक कार्यवाही करने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद स्तर पर चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों में और बेहतर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।  साथ ही पराली जलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही व वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा की पंजयीन एवं बेहतर रेस्पांस टाइम की समीक्षा की गयी। थाने पर आने वाले पीड़ित की धैर्यपूर्वक शिकायत सुनकर त्वरित जांच कराते हुए समयबद्ध रूप से न्यायोचित/विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। अवैध शराब व अवैध मादक मदार्थो पर प्रभावी नियंत्रण, महिलाओं व बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने, गोकशी के अपराधों पर नियंत्रण आदि के संबंध में निर्देश दिए गए।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हल्की ठंड पड़ते ही चोरों ने सेंधमार कर चोरी करने का सिलसिला शुरू कर दिया


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। थाना कोतवाली मोहम्मदी की पुलिस चौकी रेहरिया के अंतर्गत साहबगंज ग्रंट के मजरा दिस्तापुर में चोरों ने दो जगह चोरी करने का प्रयास किया जगेश्वर पुत्र पंचम के घर पर चोर सेंध काटने के उपरांत आगे गेहूं भरा डेहरा लग जाने के कारण अंदर नहीं घुस सके वहीं दूसरी तरफ पास के मकान में चोरों ने दीवार फांद कर    रामनिवास पुत्र पंचम लाल के घर के ताला तोड़कर घर में रखा हुआ सामान और नगदी लेकर फरार हो गये पीड़ित परिवार की 4 महीने पूर्व पुत्र की मृत्यु हो जाने के कारण पूरा परिवार देहरादून में मजदूरी करता है जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घर के दरवाजों के ताले तोड़कर कमरों के अंदर घुस गए जहा से चोरों ने नगदी  आभूषण कपड़े और घरेलू सामान लेकर चंपत हो गए।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, November 21, 2019

अप्रिय दो घटनाओं से जनपद दहला,पुलिस का भय खत्म हुआ

फरधान थाना क्षेत्र में ईटों से कुचलकर युवक की हत्या

सदर कोतवाली की महेवागंज चौकी क्षेत्र में युवक के सरेआम मारी गई गोली घायल अवस्था में लखनऊ रेफर

लखीमपुर खीरी।। जनपद के फरधान थाना क्षेत्र में युवक की ईटों से सर कुचल कर नृसंग हत्या कर दी गयी है। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते की राजेश उर्फ राजू को मौत के घाट उतारा गया।उधर सदर कोतवाली क्षेत्र के महेवागंज में युवक को गोली मारकर घायल किया गंभीर हालत में इमरान नाम के युवक को उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया गया सूत्रों की माने तो यह घटना भी पुरानी रंजिश के चलते ही घटित हुई है इन दोनों घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि जनपद में पुलिस का भय खत्म हो गया है। 

लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहर पूलिस को लुटेरे चुनौती दे रहे है फिर महिला लूटी चेन


कानपुर । नौबस्ता थाना क्षेत्र महिला से हुई चैन लूट नौबस्ता थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग का मामला बढ़ता जा रहा है लगातार चैन स्नैचिंग  होती जा रही पुलिस चेकिंग करती रहती है और लुटेरे अपना काम कर जाते हैं हमारे  क्राइम रिपोर्टर विकास कुमार ने बताया कि आज फिर नौबस्ता थाना क्षेत्र के  बसंत बिहार चौराहे के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने महिला रेनू वर्मा को शिकार बनाया वह उनके गले से एक तोले के आसपास की चैन झपट्टा मारकर छीन ले गए महिला के शोर मचाने पर पास के ही दुकान पर काम करने वाले अरमान नाम के लड़के ने लुटेरों का काफी पीछा किया लेकिन उन लुटेरों ने बेल्ट उतारकर पीछा कर रहे अरमान नाम के लड़के को मार दी  जिसमें अरमान गाड़ी समेत नीचे आ गिरा और उसके पैर में काफी चोट आ गई और वह गिर गया ।महिला ने 112 नंबर पर सूचना दी जिससे मौके पर नौबस्ता  इंस्पेक्टर पहुंचे।            
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वैदिक मंत्रों व हवन पूजन के साथ शुरू हुआ सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां का नया पेराई सत्र


लखीमपुर खीरी।।चीनी मिल के तेज तर्रार प्रधान प्रबंधक श्री सुशील कुमार गौड़ ,खीरी सांसद श्री अजय मिश्र टेनी, क्षेत्रीय विधायक श्री शशांक वर्मा व उ.प्र. चीनी मिल संघ की उपाध्यक्क्षा श्रीमती साधना श्याम जी पाण्डेय और श्री कुंवर राजराजेश्वर सिंह चीनी मिल उपाध्यक्ष श्री अमनदीप सिंह समेत तमाम कर्मचारियों व समाज सेवकों व किसानो ने सरजू सहकारी चीनी मिल बैलरायां के पेराई सत्र का शुभारंभ किया एवं पेराई सत्र के सफल होने की कामना की।

लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, November 20, 2019

थाने मे आयोजित हुई शांति समिति बैठक


आगरा।। पिनाहट थाना पिनाहट मे शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गयी जिसमे सीओ पिनाहट के अलावा नगर व आसपास के गणमान्य लोग उपस्थित रहै। मंगलवार की थाना पिनाहट परिसर मे शांति समिति की एक विशाल बैठक आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता सीओ पिनाहट वीएस वीर कुमार ने की बैठक मे थानाध्यक्ष पिनाहट  अंजीश कुमार उपस्थित रहै।बैठक मे नगर के ब्यापारी समेत सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान के अलावा गणमान्य लोग भी उपस्थित रहै बैठक मे सीओ पिनाहट ने सभी लोगो का आभार ब्यक्त करते हुऐ सभी को धन्यवाद दिया कि 9 नंबम्बर को राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद समूचे क्षेत्र मे कही कोई अप्रिय घटना नही हुई।सभी ने फैसला को माना व शांति अमन चैन बनाये रखा इसका लिये बहुत बहुत धन्यवाद वही बैठक मे प्रदीप बासदेवसिह हरपालसिह गजेन्द्रसिह दिनेश सिह अजीतसिंह जुगलसिह राकेशसिह रामप्रकाश महेन्द्र रामशंकर समेत बडी संख्या मे लोग मौजूद रहै।

विष्णु परिहार बाह तहसील संवाददाता,आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ठगी कर धोखाधड़ी करते हुए विभिन्न खातों से रुपये निकालने वाले गिरोह के 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

जाली दस्तावेज बनाने हेतु प्रयुक्त लैपटॉप, प्रिंटर,कीबोर्ड, माउस, बायोमीट्रिक मशीन आदि सहित भारी संख्या में फर्जी दस्तावेज बरामद

लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में थाना मितौली पुलिस द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ठगी कर खातों से रुपये निकालने की घटना का सफल अनावरण करते हुए गिरोह के 02 शातिर अभियुक्त तोहीद पुत्र वसीर नि० तकिया थाना तिकुनिया जनपद-खीरी और सलीम पुत्र कमाल नि० तकिया थाना तिकुनिया जनपद- खीरी को ग्राम बबौना मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर जाली दस्तावेज बनाने हेतु प्रयुक्त लैपटॉप, प्रिंटर,कीबोर्ड, माउस, बायोमीट्रिक मशीन आदि सहित भारी संख्या में फर्जी दस्तावेज बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ग्रामीणों से उनके आधार नंबर लेकर व अंगूठा लगवाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कराया गया तथा उनका इस्तेमाल कर उनके बैंक खातों से रुपये निकाल लिया गया था। जिसके संबंध में थाना भीरा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

होमगार्ड वेतन घोटाला एडीजी बोले सुबूतों को नष्ट करने के लिए लगाई गई आग, 5 अरेस्ट


कानपुर।। डीजीपी प्रेमप्रकाश ने बताया कि होमगार्ड मस्टररोल घोटाले में बड़ी कार्रवाई की गई है। 24 घंटे में तत्कालीन कमांडेंट होमगार्ड राज नारायण चौरसिया, एडीसी सतीश, प्लाटून कमांडर शैलेन्द्र, मोंटू और सतवीर की गिरफ़्तारी की गई है। फिलहाल शक की सुई इन लोगो पर अटक गयी है     

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र