Translate

Wednesday, November 20, 2019

थाने मे आयोजित हुई शांति समिति बैठक


आगरा।। पिनाहट थाना पिनाहट मे शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गयी जिसमे सीओ पिनाहट के अलावा नगर व आसपास के गणमान्य लोग उपस्थित रहै। मंगलवार की थाना पिनाहट परिसर मे शांति समिति की एक विशाल बैठक आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता सीओ पिनाहट वीएस वीर कुमार ने की बैठक मे थानाध्यक्ष पिनाहट  अंजीश कुमार उपस्थित रहै।बैठक मे नगर के ब्यापारी समेत सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान के अलावा गणमान्य लोग भी उपस्थित रहै बैठक मे सीओ पिनाहट ने सभी लोगो का आभार ब्यक्त करते हुऐ सभी को धन्यवाद दिया कि 9 नंबम्बर को राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद समूचे क्षेत्र मे कही कोई अप्रिय घटना नही हुई।सभी ने फैसला को माना व शांति अमन चैन बनाये रखा इसका लिये बहुत बहुत धन्यवाद वही बैठक मे प्रदीप बासदेवसिह हरपालसिह गजेन्द्रसिह दिनेश सिह अजीतसिंह जुगलसिह राकेशसिह रामप्रकाश महेन्द्र रामशंकर समेत बडी संख्या मे लोग मौजूद रहै।

विष्णु परिहार बाह तहसील संवाददाता,आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ठगी कर धोखाधड़ी करते हुए विभिन्न खातों से रुपये निकालने वाले गिरोह के 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

जाली दस्तावेज बनाने हेतु प्रयुक्त लैपटॉप, प्रिंटर,कीबोर्ड, माउस, बायोमीट्रिक मशीन आदि सहित भारी संख्या में फर्जी दस्तावेज बरामद

लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में थाना मितौली पुलिस द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ठगी कर खातों से रुपये निकालने की घटना का सफल अनावरण करते हुए गिरोह के 02 शातिर अभियुक्त तोहीद पुत्र वसीर नि० तकिया थाना तिकुनिया जनपद-खीरी और सलीम पुत्र कमाल नि० तकिया थाना तिकुनिया जनपद- खीरी को ग्राम बबौना मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर जाली दस्तावेज बनाने हेतु प्रयुक्त लैपटॉप, प्रिंटर,कीबोर्ड, माउस, बायोमीट्रिक मशीन आदि सहित भारी संख्या में फर्जी दस्तावेज बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ग्रामीणों से उनके आधार नंबर लेकर व अंगूठा लगवाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कराया गया तथा उनका इस्तेमाल कर उनके बैंक खातों से रुपये निकाल लिया गया था। जिसके संबंध में थाना भीरा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

होमगार्ड वेतन घोटाला एडीजी बोले सुबूतों को नष्ट करने के लिए लगाई गई आग, 5 अरेस्ट


कानपुर।। डीजीपी प्रेमप्रकाश ने बताया कि होमगार्ड मस्टररोल घोटाले में बड़ी कार्रवाई की गई है। 24 घंटे में तत्कालीन कमांडेंट होमगार्ड राज नारायण चौरसिया, एडीसी सतीश, प्लाटून कमांडर शैलेन्द्र, मोंटू और सतवीर की गिरफ़्तारी की गई है। फिलहाल शक की सुई इन लोगो पर अटक गयी है     

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आखिर कब मिलेगी इस कूड़े से निजाद


फिरोजाबाद।। उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनों को उन्हीं की सरकार में अधिकारियों के द्वारा चकनाचूर किया जा रहा है जिसका जीता जागता सबूत है नगला भाऊ स्थित ओद्योगिक क्षेत्र में लगे है कूड़े के ढेर,खुले में शौच करने को मजबूर है मजदूर नहीं है सुलभ शोचालय की कोई व्यवस्था,गंदगी की ओर बदबू की वजह से आम आदमी का निकलना है मुश्किल बताते चले कि नगला भाऊ स्थित ओद्योगिक संस्थान क्षेत्र में पड़ी हुई गंदगी नगर निगम के कर्मचारियों अधिकारियों और नेताओं को दिखाई नही देती,ओद्योगिक क्षेत्र में पड़ा हुआ कूड़ा साफ व्या कर रहा है की स्वछता मिशन की किस तरह धज्जियां उड़ाई जा रही है वही प्रधामंत्री के आदेशों को ताक पर रख कर आदेशों को हवा हवाई करने में कोई भी कसर अधिकारी नहीं छोड़ रहे, आखिर कब मिलेगी इस कूड़े से निजाद ?आखिर क्यों नहीं है मेयर साहिबा का ध्यान ?
क्या ओद्योगिक क्षेत्र नगर निगम में नहीं आता ? ऐसे तमाम सवालिया प्रश्न खड़े होते है ।

फिरोजाबाद से सौरभ अग्रवाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लुटेरो ने महिला की सोने की चेन लूटली एस पी ने दिया खुलासे का आश्वासन


कानपुर  । कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सत्यमबिहार मे दिन-दहाड़े हुई लूट की घटना को एसपी पश्चिम ने घटना स्थल पर स्वयं पहुंचकर महिला को दिया जल्द खुलासे का आश्वाशन कल्याणपुर पुलिस चेकिंग में व्यस्त थी तभी बदमाशों ने महिला की चेन लूट ली। घर से स्कूल जाते वक्त घटना को अंजाम देकर लुटेरे पुलिस के चक्रव्यूह को तोड़ते हुए भाग निकले। सूचना पाकर पुलिस ने महिला की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। और  सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की तलाश कर रही है। कल्याणपुर के आवास विकास सत्यम विहार निवासी अरुण कुमार गुरहा की पत्नी प्रीति उम्र लगभग पचास साल  सोमवार को वह अपने बच्चे को स्कूल में छोड़ने के लिए जा रही थी। उसी वक्त घर से चंद कदम की दूरी पर दो बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर महिला की चेन लूट ली और भाग निकले। महिला के शोर मचाने पर राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पीड़ित महिला ने बताया कि घटनास्थल से करीब कुछ ही दूरी पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग निकले।घटना की जानकारी होते ही एसपी पश्चिम डॉक्टर अनिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और महिला से बातचीत की एसपी पश्चिम ने महिला को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों को खोज निकालने के लिए कार्रवाई करेंगे।         

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चैकिंग दौरान महिला ने पुलिस से की अभद्रता


कानपुर । परिवहन आयुक्त के गत 17 नवम्बर को किया गया आदेश मार्ग सुरक्षा सप्ताह नजीबाबाद थाना क्षेत्र के मरियमपुर चौराहा पे एक महिला ने पुलिस के साथ जो बदसलूकी की वह पुलिस बल पर भारी पड गयी पुलिस वाले बहन जी बहन जी करते रहे महिला और तीस दिखाती रही वीडिओ मे आप खुद देख ले।      

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाज में बेटियों को मिले समान अधिकार


बिलारी,मुरादाबाद ।। हाथीपुर स्थित ए बी एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर शिविर का आयोजन किया गया। इसमें प्राधिकरण के सचिव सिविल जज सीनियर डिवीजन विभांशु सुधीर, डीसी पीएलबी चौधरी सतेंद्र सिंह, बड़े बाबू शिव कुमार सक्सेना आदि ने दीप जलाकर शिविर का आरंभ किया और बेटियों को सशक्त करने संबंधी कानूनों की जानकारी दी। रवि शर्मा एडवोकेट ने विधिक सेवा प्राधिकरण और लोक अदालतों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बिना पैसे के कोई व्यक्ति न्याय पाने से वंचित न रहे प्राधिकरण द्वारा इसकी समुचित व्यवस्था की गई है। छात्राओं ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगों को अपनी और आकर्षित होने पर मजबूर कर दिया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर छात्र छात्राओं ने हिंदी व अंग्रेजी में अपने अपने विचार प्रस्तुत किए पोस्टर के माध्यम से भी जागरूक किया छात्राओं ने कहा कि बेटी हमारे घर समाज और देश का गौरव है हमें बेटी और बेटे को एक समान अधिकार देना चाहिए। आईओएस की प्रतिनिधि बबीता मल्होत्रा ने कहा कि बेटी एक घर को नहीं दो घर को रोशन करती है। इस अवसर पर जिला समन्वयक सत्येंद्र सिंह, रजिस्ट्रार कानूनगो महिपाल सिंह, राजेंद्र एकेडमी के डायरेक्टर सत्यवीर सिंह, विद्यालय प्रबंधक राजीव सहाय, प्रधानाचार्य भुलाना सिद्दीकी ने भाषण पोस्टर स्लोगन लिखने में स्थान पाने वाले बच्चों रश्मि शर्मा लाइवा जुनेद कनिष्का प्रताप सिंह कुमकुम चौधरी के अलावा खेलों में अच्छा प्रदर्शन के लिए स्कूल के कोच यशवीर सिंह और ताइकांडो के लिए सुमित शर्मा को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया।

मुरादाबाद,बिलारी से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसानो को भविष्य संवारना है तो कैमिकल युक्त खाद जोडना होगी : आर एन गुप्ता


कानपुर।। रासानिक खाद बन्द कर जैविक खाद अपनाए तभी किसानों का उत्पादन बड़ेगा किसानों को गेहूं, धान, के अलावा सब्जी, डेरी उत्पादन अपनाना पड़ेगा तभी किसानों की आय दोगुनी होगी प्राकृतिक संसाधन के दोहन से जल जंगल जीवन नस्ट हो रहा है जिसमे वनस्पतियां 12 प्रतिशत जीव 30प्रतिशत नश्ट हो रहा है आम आदमी प्राकृतिक संसाधन गलत तरीके से प्रयोग कर रहा है जिससे वनस्पतियां विलुप्त हो रही है और हम लोग पर्यावरण में किसी प्रकार का योगदान नहीं कर पा रहे है यह बात चन्द्र शेखर आजाद कृषि विश्व विद्यालय कानपुर के पूर्व वैज्ञानिक आर यन गुप्ता के कही उन्होंने कहा हमें जमीन पर वन क्षेत्र को बढ़ाना है जल के संरक्षण को बढ़ाना होगा और जैविक खेती पर जोर देना होगा जिससे जल और जंगल जीवन बच सकेगे उन्होंने कहा एक पेड़ 1 दिन में 400 लीटर पानी वातावरण से अवशोषित कर जमीन को पहुंचाता है यदि हमारे जमीन से वन क्षेत्र बढ़ेगा तो हमें जल का संकट नहीं रहेगा उन्होंने बताया जमीन में मृदा परीक्षण से यह चीज सामने आ रही है कि जमीन में नाइट्रोजन फास्फोरस पोटाश  सल्फर की कमी पाई जा रही है जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति कम हो रही है ब्लॉक स्तर में कुरसौली को मॉडल गांव के रूप में चयनित किया गया है जिसमें मिट्टी में 16 तत्वों की जांच फ़्री होगी इस मौके पर वैज्ञानिक डॉ उदय नारायण पांडे उद्यान विभाग चंद्र शेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय रमाकांत वर्मा विषय वस्तु विशेषज्ञ बेला सिंह, जहीर खान ,धर्मेंद्र सिंह, उमेश धर द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

200 गुड़ कोल्हू के खिलाफ कार्यवाही के आदेश


लखीमपुर खीरी । प्रदूषण के मद्देनजर  जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने जनपद के लगभग 200 गुड़ कोल्हू के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आदेश किया जारी अगर मानक के अनुरूप नहीं हुए तो होंगे बंद

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लेखपाल संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वाहन पर सभी तहसीलो में मोटर साइकिल रैली निकाली गई


आगरा।। लेखपाल संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वाहन पर पूर्व निर्धारित चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में जनपद आगरा की सभी तहसीलो में मोटर साईकल रैली का आयोजन किया गया जिसमें सभी महिला पुरुष लेखपालो ने भाग लिया।मोटर साईकिल रैली द्वारा शासन व आम जनमानस को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि आज के बाद कोई भी लेखपाल सरकारी कार्य मे अपनी मोटर सायकिल या कार का प्रयोग नही करेगा क्योकि सरकार हमे आज भी साइकिल के लिए नियत यात्रा भत्ता के रूप में 3 रुपये 33 पैसे प्रतिदिन देती है इस लिए उसी का प्रयोग करते हुए हम शासकीय कार्य संपादित करेंगे।आज के बाद सभी लेखपाल प्रथम व तृतीय मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान के दिन ही साईकिल अथवा सार्वजनिक वाहन से तहसील मुख्यालय तथा प्रथम व तृतीय शनिवार को थाना समाधान दिवस पर उपस्थित होंगे।शेष दिनों में क्षेत्र में रहकर कार्य संपादित करेंगे।शासन अथवा परिषद से जो भी प्रार्थना पत्र आएंगे उन्हें रा0 नि0 चेन मैन के माध्यम से क्षेत्र में पहुंचायेगे। इसी के साथ यह भी निर्णय लिया गया कि सरकार हमे जो स्मार्ट फोन दी है वह व्हाट्सऐप सपोर्ट नही करता है अतः हम शासकीय आदेश निर्देश के लिए अलग से अपने पैसे से फोन खरीदकर व्हाट्सऐप  पर आदेश का पालन नही कर पाएंगे इस लिए तहसील आफिसियल ग्रुप से सभी लेखपाल बाहर हो गए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र