Translate

Wednesday, October 30, 2019

आखिर और कब तक चौथे स्तम्भ के प्रहरियो की होती रहेगी हत्या


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । कब तक हम केवल कलम लेकर यह कह दें कि मेरे साथी की हत्या की मैं घोर निन्दा करता हूँ , कब तक हाँथ में मोमबत्ती लेकर सड़क पर घूमता रहूँ , आज वो है कल मैं परसों आप फिर कोई और बुझते रहेंगें दिए और सरकारें अपना स्वार्थ सिद्ध करेंगी और चली जाएँगी ,लेकिन हम लोगों को ऐसे ही अपनी जिन्दगी गंवा देनी है , हम लोगों को कोई नही देखेगा  कोई  नही मेरे भाई हम लोग समाज की आवाज होने के बावजूद मूक हैं हम लोग कुछ नही कर पाए मैं आज और कल अपनी कलम बन्द रखता हूँ ।भगवान विजय भाई की आत्मा को शान्ति दे।

रायपुरवा एस एच ओ की लापरवाही बनी पत्रकार की हत्या का कारण


विकास कुमार कठेरिया क्राइम संवाददाता कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । शहर के डिप्टी पड़ाव में रहने वाले पत्रकार विजय गुप्ता के मर्डर का खुलासा जांच कर पुलिस जल्द ही करेगी। पर एस एच ओ रायपुरवा अगर मामले को हल्के में न लेते तो शायद ये दुखद घटना न होती। पुलिस के मुताबिक विजय गुप्ता व उसके बड़े भाई मनोज से बीती रात दिवाली में काफी झगड़ा हुआ था, जिस पर मनोज ने विजय गुप्ता को जान से मारने व शहर से गायब करने की धमकी दी थी।  इस घटना की सूचना पत्रकार विजय गुप्ता ने थाना रायपुरवा एसएचओ रमाकांत पचौरी को दी थी, किंतु एस एच ओ पचौरी जी का कहना था की यह विजय गुप्ता की मनगढ़ंत कहानी है। लेकिन आज ये मनगढ़ंत कहानी कहीं ना कहीं सच साबित होती दिख रही है। बड़ा सवाल है कि क्या एस एच ओकी इस गलती परअधिकारी उनको निलंबित कर उचित विभागीय कार्यवाही करेंगे पुलिस अभी तक दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है साथ ही साथ एक टीम जिला उन्नाव भी भेजी गई है।

प्रॉपर्टी को लेकर हुआ था भाईयों मे विवाद


विकास कुमार कठेरिया क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । प्रापर्टी विवाद में बड़े भाई मनोज ने दिवाली की रात गोली मारकर की हत्या,हत्या के बाद छोटे भाई रतन गुप्ता के साथ शव उन्नाव में लगाया ठिकाने, एसएसपी ने बताया कि बॉडी रिकवर के लिए एक सीओ के नेतृत्व एक टीम उन्नाव भेजी गई है साथ पूरे मामले के खुलासे में एसपी पूर्वी राज कुमार अग्रवाल भी लगे वही जर्नलिस्ट क्लब द्वारा दिवगंत पत्रकार द्वारा तीन दिन पहले एक प्रार्थना पत्र देकर जान मारने की धमकी के मामले में कार्यवाही न करके लापरवाही बरतने वालो पर कार्यवाही की भी मांग की है।

पत्रकार का शव अचल गंज से बरामद डी एम के आदेश पर शव का होगा पीएम  

कानपुर ।   पत्रकार का शव उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र से बरामद, हत्या में प्रयुक्त हुई गाड़ी, असलहा भी बरामद,देर रात ही डीएम की परमिशन के बाद होगा  पोस्टमार्टम।

दोज देकर अपने मायके से घर लौट रही महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर टक्कर लगने से महिला की होई मौत


आगरा।। थाना एत्मादपुर क्षेत्र में  भैया दूज का त्यौहार मना कर अपने घर वापस लौट रही थी। किरण देवी पत्नी जय सिंह थाना बरहन क्षेत्र निवासी आबलखेड़ा अपने भाई की दोज लेकर फिरोजाबाद गई थी। किरन देवी दूज करने के बाद वापस घर लौट कर आ रही थी। उनको पता नहीं था। कि वह घर तक पहुंच पाएंगी या नहीं थाना एत्मादपुर छलेसर चौकी के पास हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजन  मौके पर पहुंच गए। घायल को उपचार के लिए आगरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया  महिला की मौत खबर मिलने से घर में मचा कोहराम

सोनू सिंह ब्यूरो चीफआगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Sunday, October 27, 2019

युवा सर्व कल्याण समिति ने बालक बाल गृह व बालिका बाल गृह में रह रहे बच्चो के साथ मनाई दीपवाली व उपहार में दिए नए वस्त्र,पटाखे, मिठाई

समिति द्वारा दीपावली व सदस्य श्री आशीष सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया पुनीत आयोजन
शाहजहाँपुर।। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से सदस्य श्री विशाल देवल व सदस्य श्री प्रशांत शुक्ला के संयुक्त नेतृत्व में बालक बाल गृह नवादा व बालिका बाल गृह हथौरा बुजुर्ग में रह रहे बच्चो के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया गया| जहाँ समिति की ओर से महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा श्रीमती खुशबू रानी राठौर, महामंत्री श्री मनीष वर्मा, सदस्य श्री शिव कुमार प्रजापति, सदस्य श्री विकास वर्मा, सदस्य श्री धन्ना ने बालक व बालिकाओ के साथ दीपावली के त्यौहार के साथ साथ सदस्य श्री आशीष सिंह का जन्मदिन मनाया व बच्चो को उपहार स्वरूप नए वस्त्र, पटाखे, मिठाई, बिस्कुट आदि वितरित किये| दिवावाली का महत्व बताते हुए सदस्य श्री शिव कुमार प्रजापति ने बताया की यदि हमें धैर्य श्री राम से सीखना चाहिए, जिस दिन उनको राजगद्दी मिलने जा रही थी, एक दिन पहले उनको वनवास मिला तब भी उनका धैर्य नहीं टूटा उन्होंने शालीनता से वनवास स्वीकार किया, 14 साल बाद  रावन का वध करके धैर्यता से वनवास काट कर जब श्री राम अयोध्या आये तब वे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम कहलाये, इस घटना ने, इस धैर्य ने उन्हें राम से भगवान राम बनाया, सदस्य श्री विकास वर्मा ने बच्चो को जटायु की कहानी बताते हुए जटायु को वीर व साहसी पंछी बताया, सदस्य श्री आशीष सिंह ने कहाँ कि इन बच्चो के साथ दीपावली व जन्मदिन मानते हुए आन्तरिक सुख की अनुभूति हुई है, जिसका अपने आप में एक महामूल्य है। कार्यक्रम के समापन पर बालिका बाल गृह की बालिकाओ ने हस्तकला के अंतर्गत हाथो से बनाये हुए दीपावली के दिये समिति को उपहार में भेट किये, कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का आयोजन महामंत्री श्री मनीष वर्मा व सदस्य श्री श्वेत रस्तोगी ने किया। सभी के प्रति आभार सदस्य श्री सोनू मौर्या ने दिया| कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष डॉ रूपक श्रीवास्तव उपाध्यक्ष श्री निखिल कपूर, प्रभारी श्री प्रांजल मिश्रा, जिलाध्यक्ष श्री विकास वर्मा ‘सन्नी’ नगर अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा, महिला मोर्चा उपाध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी राय, आई.टी प्रमुख श्री भरत गुप्ता, तिलहर नगर अध्यक्ष श्री अमित खत्री, मिडिया प्रभारी श्री कुलदीप कनौजिया,वरिष्ट सदस्य व्यापारी श्री दिनेश अग्रवाल, सदस्य श्री अभिषेक गोयनका, सदस्य श्री हेमंत सैनी, सदस्य श्री प्रकुल सिंह ‘मंगल’ सदस्य श्री अजय पाल वर्मा, सदस्य श्री शशांक श्रीवास्तव, मनु राठौर, मिष्ठी रस्तोगी, ज्योति सिंह समेत सभी द्रश्य व अद्रश्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दीपावली के पावन पर्व पर दीपोत्सव के साथ साथ अमर शहीदों को श्रद्धान्जली कार्यक्रम का भी आयोजन किया


फिरोजाबाद।। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के आह्वान के बाद उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में भी विगत वर्षों से विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा दीपावली के पावन पर्व पर दीपोत्सव के साथ साथ अमर शहीदों को श्रद्धान्जली कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में जनआधार कल्याण समिति के तत्वावधान में एक दिवसीय और स्वामी विवेकानंद मानव सेवा समिति द्वारा विभिन्न स्थानों पर आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित इंटरनेशनल महिला तुलसी, सेवा - पथ जनकल्याण समिति, जॉइंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति व अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं, पत्रकारों व नगर के गणमान्य नागरिकों ने भी पुष्प अर्पित कर दीये जलाए और दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को याद किया। इस दौरान कम्पनी बाग स्थित भारत माता पार्क में जनआधार कल्याण समिति द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा लगाकर अधूरा श्रृंगार पूरा किया गया। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी कार्यक्रम स्थल तक चूना का छिड़काव ओर रंगोली सजाई गई तथा स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा गया। प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनपद में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह ने कहा कि सैनिक ही हमारी रखवाली करते हैं। उनके बदौलत ही देश में अमन चैन का खुशियां आती है और हम धूम धाम से उत्सव मनाते हैं। देश में कायम अमन चैन और खुशियां का श्रेय हमारे वीर सपूतों को है। उन्होंने कहा दीपावली में शहीदों के नाम दीप जलाकर हम उनके परिवार को संबल प्रदान कर सकते हैं। देश के सजग प्रहरियों के चलते ही हमारे आत्म सम्मान की रक्षा होती है। देश की सुरक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों को ऐसे अवसरों पर जरुर याद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दीपावली पर एक दीप शहीदों के लिए जरुर जलाएं और देश के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि दें। जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल ने कहा कि हम दिवाली धूमधाम के साथ मनाते हैं, लेकिन हम जिनकी बदौलत यह दिवाली मना रहे हैं उनको भी हमें याद करना चाहिए। जिन शहीदों ने अपना लहू बहाकर हमें आजादी दी उनके नाम से भी हमें एक दीया जलाना चाहिए।ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन फिरोजाबाद एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कल्पना राजौरिया ने कहा कि दीपावली का त्योहार मनाते समय हमें सदैव यह ध्यान रखना चाहिए कि आज हम सभी ये खुशियाँ तभी मना पा रहे हैं जब सीमा पर हमारे सैनिक भाई भूख प्यास व मौसम की भी परवाह न करते हुए अपने परिवार से दूर रहकर सरहद पर मुस्तैदी से हमारी रक्षा कर रहे हैं, इसलिए प्रत्येक त्यौहारों पर उनको अपनी हर पूजा में सम्मिलित जरूर करना चाहिए, दीपावली दीपों का त्यौहार है और इस पावन पर्व पर हमें अपने बच्चों को यह भी जरूर बताना चाहिए कि देश के वीर शहीदों को समुचित सम्मान दें और उनके नाम का दीया जलाकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अवश्य अर्पित करें। जनआधार कल्याण समिति के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने कहा कि सिर्फ एक दीया नहीं बल्कि दीपावली के सारे दीये इसी नाम पर जलाएं। हम अपने घरों में तभी तक सुरक्षित हैं जब हमारे सैनिक सीमा पर चौकस हैं। इस चौकसी में उन सैनिकों का त्याग भी शामिल है जो अब हमारे बीच नहीं हैं। देश पर कुर्बान होने वाले बेटों को याद करना हमारा नैतिक धर्म है। शहीद सैनिकों के नाम पर सिर्फ एक दीया ही नहीं बल्कि दीपावली के सारे दीये इसी नाम से जलाएं। इस अवसर पर श्रीमती आशा राकेश गुप्ता, श्रीमती अल्का राजीव गुप्ता, श्रीमती अल्का दयानंद गुप्ता, श्रीमती शालू गुप्ता, सीमा पंकज गुप्ता, किरन पांडेय, कल्पना राजौरिया, अमृत कौर, दीपक तिरंगा, प्रवीन कुमार शर्मा, कश्मीर सिंह, राजकुमार शर्मा, गौरव वर्मा, अंकित वर्मा सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित सुरेश कन्हैयानी, सौरभ उपाध्याय, सौराज सिंह व अन्य पत्रकार बन्धुओं व गणमान्य नागरिकों ने भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धान्जली अर्पित की।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थिनर स्प्रिट,कैरोसिन जैसे घातक केमिकल का काला कारोबार

कानपुर के रिहायसी इलाके घातक केमिकल के गोदामों में तब्दील

विकास कुमार कठेरिया क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बेहद हाईरिस्क का "रिस्क" उठा रहा कानपुर जिला प्रशासन। बड़े हादसों को निमंत्रण दे रहा आबकारी एवं जिला प्रशासन।“गंदा है पर धंधा है” यह कहावत कानपुर में आम हो चुकी है “हाई रिस्क है पर मोटा मुनाफ़ा फिक्स है” कुछ इसी अंदाज में धड़ल्ले से कानपुर महानगर में स्प्रिट-थिनर जैसे बेहद घातक रासायनिक पदार्थो का कारोबार जारी है।कानपुर महानगर के दक्षिणी क्षेत्र में आबादी के मध्य छोटा सा गोदाम लेकर बड़े मुनाफ़ाखोर धड़ल्ले से स्प्रिट थिनर जैसे बेहद ज्वलनशील घातक केमिकलो की मैनुफैक्चरिंग एवं पैकेजिंग का कारोबार बड़ी संख्या में कर रहे हैं सैकडों ड्रमो में डंप यह घातक केमिकल महज एक चिंगारी की चपेट में आने मात्र से बड़े विध्वंस का पर्याय बन सकता है परन्तु हाई रिस्क के खेल में मोटा मुनाफ़ा कमाने की चाहत में अरुण अग्रवाल जैसे केमिकल कारोबारी एमएसएमई,जीएसटी के आड़ लेकर मौत बाटने का कारोबार कर रहे हैं। केमिकल कारोबारी अरुण अग्रवाल के मताबिक हम खुलेआम स्प्रिट ,थिनर और कैरोसिन का स्टाक कर पैकेजिंग का कारोबार करते हैं हमें थिनर कारोबार करने का लाइसेंस आबकारी विभाग से दिया गया है। आबकारी अधिकारी अरविन्द मौर्या के मताबिक आबकारी विभाग द्वारा थिनर, स्प्रिट और कैरोसिन कारोबार का कोई भी लाइसेंस जारी नहीं किया गया है हमें ऐसे कारोबार की सूचना से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराये हम तत्काल प्रभाव से छापेमारी कर कठोर कार्यवाही करेंगे।हाई रिस्क कारोबार के लिये उत्तर प्रदेश शासन की स्पष्ट गाइड लाइंस हैं ऐसे कारोबार को आबादी क्षेत्र में करने की इजाजत नहीं दी जा सकती परन्तु प्रशासनिक हीला  हवाली के चलते आबादी क्षेत्रों में घातक केमिकल का कारोबार खुलेआम जारी है जब कभी लापरवाही के कारण हादसे होते हैं तो प्रशासन जांच की चादर ओढ़ कर अपनी नाकामी पर पर्दा डालने का प्रयास करता है।

नवाबगंज पुलिस कई कुन्तल गांजा किया बरामद


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अन्नत देव जी की अपराध विहीन शहर की मुहीम का असर हमारे क्राइम रिपोर्टर विकास कुमार के मुताबिक थाना नवाबगज के  हाथ लगी बड़ी सफलता थाना नवाबगज क्षेत्र के गंगावैराज पर चेंकिग  दौरान यूपी 77 एएन 0980 डीसीएम में कई कुंतल गांजा सहित गाडी को किया जब्त में आखिर इतनी बडी तादात में ये गांजा आया कहा से और जा कहा रहा था  थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिन्द और गंगावैराज चौकी इचार्ज बी पी रस्तोगी समेत उनकी टीम कर रही है पकडे गए लोगो से पूछताछ।

Wednesday, October 23, 2019

एक ही परिवार पर टूटा कुदरत का कहर सड़क दुर्घटना में हुई चार की मौत



कानपुर । बांदा के रहने वाले एक परिवार पर कुदरत ने बरपाया कहर बिठूर थानाक्षेत्र में देर रात्रि सड़क दुर्घटना में हुई आईआईटी छात्र की मौत बेटे की मौत की खबर सुन बांदा से कानपुर निकले परिजन भी रास्ते मे हुए दुर्घटना का शिकार बेटे की मौत की खबर सुन पिता व चचेरे भाइयो संग पांच लोग निकले थे कानपुर के लिए सड़क दुर्घटना में पिता व चचेरे भाई की भी हुई मौत,अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल कुदरत के कहर से पूरा परिवार हुआ बर्बाद,घर की माली हालत दयनीय एसओ बिठूर ने लोगो से की अपील, पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आये लोग परिवार की बच्चियों ने थानाध्यक्ष से लिपटकर मांगी मदद उत्तरप्रदेश आदर्श व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष महेश वर्मा व कोषाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह  भी पहुंचे इस ह्रदय विदारक घटना से लोगो की आंखों में आये आंशू, एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मौत

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

ऑटो में बैठकर अपने मायके बरहन जा रही महिला का ऑटो गैंग के सदस्य पर्स लेकर भाग निकले


आगरा।। थाना एत्मादपुर से बरहन रोड पर ऑटो में बैठी महिला का ऑटो गैंग के सदस्य महिला का पर्स लेकर भाग निकले टूंडला निवासी संजना यादव पत्नी कैलाश यादव मंगलवार की दोपहर को अापने मायके बरहन जाने के लिए बरहन रोड से ऑटो मैं बैठी थी संजना ने बताया की बरहन तिराहे से 100 मीटर ऑटो चलने के बाद ऑटो चालक ने बहाना बनाकर महिला को उतार दिया बाद में महिला ने अपना बैग दिखा तो उसमें से पर्स गायब था महिला के मुताबिक पर्स में 4500 रुपये रखे थे संजना ने बताया ऑटो में पहले से दो महिला और एक युवक और एक चालक थे कुछ दूर चलते ही आगे बैठे एक व्यक्ति ने महिलाओं का बैग टीचर है जाने का बहाना बनाकर संजना को उतार दिया था पर्स लूट जाने से महिला काफी देर तक परेशान रही बता दें कि कस्बा एत्मादपुर मैं हाईवे स्थित बरहन तिराहे खंदौली चौराहा से कुछ दूर स्थित दो बैंक शाखाओं के पास भी पुलिस की मौजूदगी रहती है इसके बाद भी ऑटो गैंग महिला का पर्स लेकर भाग निकले पीड़ित महिला ने एत्मादपुर थाने में तहरीर दी है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र