Translate

Sunday, October 6, 2019

करवा चौथ सुहागनों का सबसे बड़ा त्यौहार है इस दिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और अखण्ड सुहाग के लिए व्रत रखती है

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद।। अपने पति की लम्बी आयु और सलामती के लिये सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रहती हैं। कुंवारी लड़कियां भी अच्छे वर के लिए इस दिन व्रत रखती हैं। करवा चौथ का त्यौहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जायेगा  करवा चौथ व्रत को करक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। इस वर्ष यह त्यौहार 17 अक्टूबर 2019, वृहस्पतिवार को मनाया जाएगा। वर्षों पुरानी परम्परा के अनुसार व्रत में महिलाएं सुबह सवेरे उठकर सास के द्वारा दी गई सरगी खाती है। सरगी की थाली में फल, ड्राई फ्रूट्स, मट्ठी, फैनी, साड़ी और ज्वैलरी होती है। सूर्योदय से पहले इसे खाने के बाद पूरे दिन कुछ नहीं खाया जाता है। महिलाएं रात को चांद देख विधि विधान से पूजन करती हैं और अर्ध्य देकर व्रत खोलती है। सम्पूर्ण भारत वर्ष में यह त्यौहार बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है लेकिन उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व अन्य स्थानों पर इस दिन कुछ अलग ही नजारा होता है। इस वर्ष करवा चौथ पूजन का समय सायं 05:46 से रात 07:02 बजे तक रहेगा। अर्घ्य 8 बजे के बाद तथा करवा चौथ चंद्रोदय का समय सायंकाल 8:16 के बाद रहेगा।

सामाजिक कार्यकर्ताओं के विचार:

समाजनिष्ठ राष्ट्रवादी चिंतक अरविंद बंसल गगन का कहना है कि यह पर्व माता पार्वती की पूजा आराधना, उपासना और वन्दन करने का दिन है क्योंकि शंकर भगवान अजन्में हैं, स्वंयभू हैं और अजन्मे होने के कारण से माता पार्वती अखण्ड सौभाग्यवती हैं। ऐसी अखण्ड सौभाग्यवती माता पार्वती की पूजा अर्चना पुष्प वाटिका में जनक नन्दिनी ने भी गिरजा माता के रूप में की है। इसी परंपरा को निभाते हुए समस्त हिंदू नारी करवा चौथ के दिन व्रत - उपवास के साथ अपने पति के यशस्वी जीवन के लिए माता पार्वती से आशीष मांगती हैं क्योंकि पति की कुशलता में ही परिवार व समाज का कल्याण होता है।

भारतीय महिला बाल जन कल्याण समिति की सचिव माया जैन का कहना है कि करवा चौथ का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। इस दिन महिलाएं बिना कुछ खाए-पिए निर्जल व्रत रखती हैं और शाम को चंद्रमा को अर्ध्य देने के बाद ही व्रत खोलती हैं।

रश्मि पोरवाल का कहना है कि करवा चौथ सुहागनों का सबसे बड़ा त्यौहार है। विवाहित महिलाएं करवा चौथ का व्रत अपने पति की लम्बी आयु और अखंड सुहाग के लिए रखती हैं। इस दिन महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाती हैं, श्रृंगार करती हैं और करवा व चांद का पूजन कर अपने पति के लम्बी आयु की ईश्वर से प्रार्थना करती हैं।

गृहणी नीरज देवी का कहना है कि करवा चौथ का व्रत अपने पति के स्वास्थ्य और दीर्घायु एवं अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए किया जाता है। इस दिन चंद्रमा की पूजा अर्चना की जाती है।

दिव्य व्रत से जुड़े नियम और सावधानियां

* केवल सुहागिनें या जिनका रिश्ता तय हो गया हो वही स्त्रियां ये करवा चौथ का व्रत रख सकती हैं।
* व्रत रखने वाली स्त्री को काले और सफेद कपड़े कतई नहीं पहनने चाहिए।
* करवा चौथ के दिन लाल और पीले कपड़े पहनना विशेष फलदायी होता है।
* करवा चौथ का व्रत सूर्योदय से चंद्रोदय तक रखा जाता है।
* ये व्रत निर्जल या केवल जल ग्रहण करके ही रखना चाहिए।
* इस दिन पूर्ण श्रृंगार और अच्छा भोजन करना चाहिए।
* पत्नी के अस्वस्थ होने की स्थिति में पति भी ये व्रत रख सकते हैं।

बेहतर होता कि नामामी गंगे योजना मे शासन गंगा सुरक्षा दल को रोजगार देता


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। बिठूर नवरात्र के पावन पर्व आज अष्टमी के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा के तहत गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने बिठूर तीर्थ के गंगा घाटों पर प्रत्येक रविवार की तरह  आज चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महाअभियान में ब्रह्मा व्रत घाट सीता घाट भैरव घाट कौरव पांडव घाट लक्ष्मीबाई घाट  सहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा पॉलिथीन आदि को बाहर निकाला गया एवं गंगा घाटों की की गई सफाई वही तीर्थ पर मौजूद तीर्थयात्रियों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की गई वही तीर्थ पुरोहित पुजारी श्री जयंती बाबा ने बताया की सरकार मां गंगा की स्वच्छता के नाम पर व सुंदरीकरण में करोड़ों खर्च कर रही है लेकिन सरकारी कर्मचारी उन आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं तीर्थ पर अराजकता का माहौल बना रहता है गंगा में जलीय जीवो का खुलेआम अवैध शिकार हुआ करता है लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता वही तीर्थ पर बरसों से मां गंगा में निस्वार्थ जलीय जीवो की सुरक्षा व स्वच्छता अभियान चलाते आ रहे गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों की भी किसी भी प्रकार की कोई सहयोग मदद नहीं की जाती है जिसके कारण यह सदस्य असहाय मजबूर होकर रह जाते यदि इन सदस्यों को प्रशासनिक सहयोग मिले तो गंगा घाटों पर नहीं हो सकती है गंदगी ना ही जलीय जीवो का हो सकता है अवैध शिकार वही सदस्य जयन्ती बाबा का कहना है शासन से जुडे जनप्रतिनिधी हाथ में झाड़ू पकड़ कर फोटो खिंचवाने व नारा लगवाते है इस से ना अविरल व निर्मल होगी मां गंगा ना स्वच्छ होगा भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी को चाहिये वे नामामी गंगे योजना मे गंगा सुरक्षा दल को रोजगार दे जिससे इनका और इनके परिवार का भला भी होगा और योजना भी सफल होगी इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा गोलू सिंह कल्लू मिश्रा लालजी अवस्थी अखिलेश शशांक रामविलास अनिल निषाद सौरभ टिल्लू दिवेदी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

कानपुर जल संस्थान के पास दो सौ मीटर सीवर लाइन का फण्ड नही


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर।  नगर निगम अधीनस्थ जल संस्थान की करतूत का भण्डा फोड हो जाने पर सम्बन्धित अधिकारी  नरेश पाण्डेय का कहना उनके विभाग के पास फण्ड नही जो दो सौ मीटर की सीवर लाईन डलवा सके सवाल यह उठता है आखरी जब सीवर लाइन इस क्षेत्र मे डाली गयी थी तब कम्पलीट क्यो की नही गयी हालात यह है कि बीते पाँच  दिनो से रात दिन काम करने के बाद भी टेल तक सीवर लाइन नामामी गंगे योजना के तहत जल निगम काम नही करापारहा है और अब जल संस्थान का यह कहना बाकी की 200मीटर पाइप लाइन अपनी तरफ से डाल ले सवाल यह उठता है कि इस दो सौ मीटर सीवर लाइन का धन कहाँ  गया मजे की बात यह है कि जल संस्थान कारदाई संस्था को कोई पत्र भी देना नही चाहते है आखरी बीते१० साल पुराना झूट कल लोगों के सामने आया। इन्दिरानगर में लोग १० साल से सीवर समस्या से पीड़ित हैं। समस्या समाधान के लिए नमामि गंगे योजना के अंतर्गत जल निगम ११०० मीटर लम्बी नयी सीवर लाइन बिछा रहा है। कल सीवर की सफाई के दौरान ज्ञात हुआ कि भवन संख्या सी ४०८ के आगे लगभग २०० मीटर की लम्बाई की सीवर लाइन लम्बे समय से टूटी है। जल संस्थान का कहना है कि फंड की अनुपलब्धता के रहते जल संस्थान टूटी पाइप लाइन ठीक कराने में असमर्थ हैं। आ मं क्लब के महामंत्री ज्ञान प्रकाश अग्रवाल का कहना है कि जल संस्थान की घोर लापरवाही के रहते व नगर निगम को हाउस टैक्स व सीवर टैक्स देने के बाद भी  सीवर में रहने के लिए मजबूर हैं।

भारतीय युवा संसद के जयपुर अधिवेधन में आगरा के अंशुल तोमर ने अपनी नीतिओ से किया सभी को प्रभावित


आगरा ।लोकतंत्र दिवस के मौके राजस्थान की राजधानी जयपुर में युवा संसद का आयोजन किया गया देशभर के 14 राज्यो के विद्यार्थीओ ने भाग लिया ।अपने अपने की समस्याओं से इस अधिवेधन के माध्यम से सरकार को अबगत कराया ।वही इस मौके पर आगरा के अंशुल तोमर ने जनससँख्या नियंत्रण,शिक्षा नीति,पूर्वोत्तर में होने बाली घटनाओ ,मानव अधिकारों का हनन,देश आंतरिक शुरक्षा,पर वहस की । वही इस उपलब्धि पर समाजसेवी विजयसिंह लोधी ने अंशुल तोमर को बधाई दी है

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोर पकडे कई दो पहिया वाहन भी किए बरामद

        
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शहर का थाना बर्रे क्षेत्र के भारत गैस एजेंसी कर्रही तिराहा निकट जब पुलिस वाहन टेकिंग कर रही थी तब 796 बर्रे 8 निवासी अंकित यादव पुत्र नरेन्द्र सिह मूल निवासी निभा या खेडा सजेती को पकडा, 813 हरिदेव नगर बर्रा निवासी केशव गुप्ता पुत्र विजय तीसरा हरदेवनगर ही का लकी वर्मा को गिरफ्तार किया काफी पूछताछ के बाद तीनो ने कबूला बाद यह सब हमारे संवाददाता विकाश कुमार के मुताबिक़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अन्नत देव के कुशल नेतृत्व मे पुलिस अधीक्षक दक्षिण के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, उ नी प्रमोद कुमार,सन्तोष कुमार टीम ने 3अदद एक्टीवा और चार मोटर साइकिलें बरामद की है। पकडे गए युवकों को भा दं की धारा 411,414,420,467,468,471के तहत विरूद्ध किया है।

न भारी जुर्माने की चिन्ता बिना नंबर की मोपेड उसपर पानी के डिब्बे

    
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। किदवई नगर में पानी के डिब्बे लगाने वाले इस चालक मोपेड को यातायात नियमों की कोई परवाह नहीं बात करने पर बताया कभी पकड़े जाते हैं तो ₹100 देकर के छूट जाते हैं ना गाड़ी में कागज ना हेलमेट यह देश के कानून का पालन ना करने वाले लोग हैं इतना बढा जुर्माना होने के बावजूद कानून का उल्लंघन करने वालों की कानपुर में कमी नहीं है हमारे संवाददाता विकाश कुमार ने बताया यह फोटो किदवई नगर चौराहे की है जिसमें मोपेड चालक सात डिब्बा पानी लेकर के बगैर हेलमेट बगैर नंबर की गाड़ी लिए किदवई नगर चौराहे के आसपास पानी का दुकानो पे वितरण करता है।

लाइन मैन की करंट लगने से दर्द नाक मौत पुलिस और विभाग ने किया अनसुना

            


विकास कुमार तहसील संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र     
कानपुर। विभागी लापरवाही कहा जाए या उदासीनता पर इन सबके चलते मेस्टन रोड निवासी नसीर की दर्दनाक मौत हो गयी सूत्रो के मुताबिक नसीर पदम अपार्टमेंट के पास सीडी पर चढ कर काम कर रहा था।उसने काम से पहले बिजली विभाग को अपने मोबाइल पर लाइन बन्द करने के लिए कहा लाइन बन्द भी की गयी पर चन्द मिनट बाद कर्ट चाल कर दिया गया बस फिर क्या था नसीर को बिजली ने चिपका लिया वह अपने बचाव मे कुछ कर न पाया क्षेत्र वासी मो0सेराजी जो कि पैशे से बिल्डर है ने लालबाग विद्युत सब स्टेशन पर जाकर सूचना भी दी पर विभागीय जिम्मेदार कोई नही आया लोगो ने घायल नसीर को उपचार के लिए ले जाना चाहा सूचना के बाद एम्बुलेन्स तो आई पर पूलिस केस का हवाला दे घायल को ले जाना तो दूर उसे छूना भी गवारा न किया बताते चले हालही मे उच्चतम न्यायालय ने मानवी आधार पर आर्डर पास किया था कि दुर्घटना मे गम्भीर रूप से घायल को सबसे पहले उपचार मुहय्या कराया जाए बाद कानूनी प्रक्रिया अमल मे लाई जाए वह इस लिए कि इन्सान का जीवन अनमोल है।इतना सब होने के बावजूद पुलिस घटना स्थल पर न पहुंची न किसी ने घायल के परिजनों को कोई सूचना दी सवाल यह उठता है जब देश तरक्की की पायदान पर तेजी से अग्रसर है लोगो की सोच के साथ साथ एम्बुलेन्स वाले दकियानूसी खयालो मे एक इन्सान की जान न बचा सके।

करिश्मा ने सफाई कर कर दिखाया करिश्मा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर। प्रधानमंत्री मोदी जी ने क्यो न स्वच्छता ही सेवा का मूल मंत्र देश को दिया हो पर उस सिद्धान्त को विरोधी पार्टियों के नवोदित नेता चुनावी अस्त्र की तरह प्रयोग कर रहे है क्यो न हो किसी भी प्रकार की गन्दगी इन्सानो को रास नही आती मजबूरी नाम जरूर दिया जा सकता है जबकि कांग्रेस की गोविन्द नगर प्रत्याशी एडवोकेट करिश्मा ठाकुर ने आज मसवानपुर क्षेत्र मे  अपने समर्थकों के साथ नगर निगम की बदहाली को खुद के हाथ मे पकडे झाडू से झाड़ डाला और लोगो को एहसास दिला दिया कि वो अगर विधायक बन गयी तो जरूर क्रांति ले आएगी बताते चले यू तो अन्य पार्टी के प्रत्याशी  भी मैदान मे आ गये है पर वही मिशेल सामने आई करने वाला कौन है फिलहाल करिश्मा का लोगो पर असर होता नजर आ रहा है और उसका सबसे बडा कारण है नगर प्रमुख  जो भाजपा बैनर तले जीत कर नगर सत्ता मे आई पर नगर की गन्दगी साफ न करा सकी  हमारे संवाददाता विकाश कुमार की माने तो इन सबके लिए नगर का सफाई विभाग का निरंकुश होना मुख्य कारण है।

कानपुर महानगर के वार्ड नं 20 की बहाली का नजारा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। स्वच्छता ही सेवा का मंत्र अपने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र  दामोदरदास मोदी ने दिया पर उसे अमल मे लेना कानपुर नगर निगम ने सायद जरूरी नही समझा वरना सायद नगर का गली कूटा भी चमचमा रहा होता जबकी केन्द्र के साथ साथ प्रदेश सरकार भी संसाधन जुटाने के लिए करोडों रूपये का अतिरिक्त बजट दे देती है समझने वाली बात यह भी है कि हाल ही मे मीडिया मे भाजपा ही की नगर प्रमुख श्री मती शर्मिला पाण्डेय की झाडू लगाते हुए फोटो के साथ खबरें छपी थी तब लोगो ने सोचा होगा भई जब नगर प्रमुख झाडू लेकर सडक पर उतर आई है तो अब सुधार होकर रहेगा पर वह सब दिखावा ही निकला हमारे सवाददात विकास कुमार ने बताया बीस नं वार्ड मे करोडों की लागत से कूडाघर बनवाया गया था पर उसका बस दिखावा भर रह गया है कूडा है तो स्वर भी होगे अब आगे पाठक खुद समझते है क्या दुर्दशा है।

प्लास्टिक के डिब्बे मे बन्द भ्रूण बरामद किया पुलिस ने


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र    
कानपुर । फिर एक बार हुई मानवता शर्मसार कल्यानपुर में सीएनजी पेट्रोल पंप के पीछे मिला नवजात का भ्रूण प्लास्टिक के डिब्बे में पैक कर झोले में डॉलकर खाली प्लाट में फेंका भ्रूण राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पे पहुँची कल्यानपुर थाने की फोर्स घटना कल्यानपुर के पनकी रोड की है। आज के माहौल मे झूठे प्यार के चक्कर मे फ़स कर लडकिया अक्सर अपना सबकुछ खो देती है बाद परिवार की लोक लाज की चिन्ता ऐस कदम उठाने को मजबूर हो जाती है। हमारे संवाददाता विकाश कुमार के मुताबिक बाद घटना की परिणित नवजात भ्रूण ।