Translate

Friday, September 13, 2019

अधिकारी मस्त चिकित्सा की हालत पस्त


रायबरेली।। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से चलाएं और उसके लिए स्वास्थ्य वयवस्था को पटरी पर लाने के लिए करोड़ो रुपए पानी की तरह बहा भी रहे लेकिन हालात कुछ और ही बयां करते हैं रायबरेली जिले के लालगंज तहसील में बनी सीएससी की हालत बद से बदतर हैं या कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ऊँचाहार तहसील में बनी सीएससी के हालात  को प्रमुखता से दिखाया गया था।लेकिन जिले की स्वास्थ्य  व्यवस्थाएं बे पटरी हो चुकी हैं या कहना गलत नहीं होगा। जब लालगंज सीएससी का रियल्टी चेक किया तो जो स्थिति निकल कर सामने आई वह चौका देने वाली थी सीएससी में ना तो पीने के लिए पानी है और ना ही शौचालय की कोई उचित व्यवस्था है बिजली चले जाने पर जनरेटर की व्यवस्था तो है लेकिन चलाया नहीं जाता है  तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं कि मरीज पंखा झल कर गर्मी से बचने की कोशिश कर रहे हैं शौचालयों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है कई शौचालयों में तो ताला भी लगा हुआ है लेकिन शायद या किसी को दिखाई नहीं पड़ता बात अगर डॉक्टरों की की जाए तो डॉक्टरों की कमी बताई जाती है और जो डॉक्टर वहां पर तैनात हैं अपनी मोटी कमाई के चलते बाहर की दवाएं लिखने से तनिक भर भी नहीं चूकते जबकि सरकार द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी भी डॉक्टर के द्वारा बाहर की दवा लिखी गई तो उस पर कार्यवाही सुनिश्चित जरूर होगी अब शायद या मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नहीं दिखता या सीएचसी पर तैनात  सी एच सी अधीक्षक इससे अनजान बने हुए है। जब इस पूरे मामले पर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कमान संभाल रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डी के सिंह से बात की गई तो  उन्होंने इन सब बातों को निराधार बताते हुए सीएससी लालगंज की तारीफों के पुल बांध दिए और नसीहत भी दे डाली कि आप विजिट करिए और देखिए कि सी एच सी लालगंज में इस तरह की कोई भी कमी नहीं है साहब कुर्सी छोड़िए हम तो देख चुके हैं आपकी सीएससी आप भी निरीक्षण करे और जो आप कोई कमी ना होने की मोहर लगा रहे हैं शायद निरीक्षण के बाद आप कुछ और ही बयां करें फिलहाल अब देखना यह होगा कि खबर चलने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएससी लालगंज की प्रमुख समस्याओं को दूर करते हैं या फिर अपने मातहतों का ही पक्ष लेते रहेंगे या तो आने वाले समय के गर्भ में ही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बच्चों को सशक्त व निडर तथा मुखर बनाने का सशक्त माध्यम है मीना मंच


रायबरेली। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जेंडर एक्टिविटी कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ मुखर निडर साहसी उत्साही बनाने हेतु सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक तथा केजीबीवी मैं मीना मंच का गठन कर बच्चों को पर्याप्त अवसर दिया जा रहा है इस बार प्राथमिक विद्यालयों में मीना मंच संचालित करने का अभियान राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा चलाया जा रहा है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पी एन सिंह के दिशा निर्देशन में जनपद के सभी विकास खंडों में सुगम कर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला कराया जा रहा है जिससे सभी सुगम करता अपने अपने विद्यालय में मीना मंच का गठन कर कार्यक्रम को प्रभावशाली तरीके से संचालित कर सकते हैं कार्यशाला में जनपद स्तर से बतौर संदर्भ दाता एसएस पांडे रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा द्वारा मीना मंच गठन मीना कौन है मीना के कौशल मीना की तीन इच्छाएं मीना मंच के उद्देश्य अभिलेखीकरण मीना मंच रूम की सजावट के बारे में विधिवत जानकारी दी गई कार्यशाला का नियोजन एवं संयोजन अनिल त्रिपाठी जिला समन्वयक बालिका शिक्षा तथा आयोजन प्रियंका त्रिपाठी नोडल बालिका शिक्षा द्वारा किया गया कार्यशाला में प्रमुख रूप से पंकज द्विवेदी सह समन्वयक सुगम करता निर्मला देवी तनवीर सुल्तान दीपशिखा शालिनी मिश्रा विभा साहू सपना द्विवेदी सुष्मिता पूनम यादव मुदिता जायसवाल मंजू शुक्ला निशा शुक्ला सोयाब हसन रिजवान अहमद सहित सभी सुगम करता उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

RBSK डीआईसी मैनेजर नितेश जायसवाल, डॉ रश्मि श्रीवास्तव के सहयोग से बच्चे को मिला नया जीवनदान


हरचंदपुर रायबरेली ।। भारत सरकार की स्वास्थ्य योजना "राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य" कार्यक्रम के अंतर्गत जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किसी प्रकार की जन्म से विकृत, पोषण की कमी,बीमारी एवं शारीरिक विकास का अवरुद्ध होना, विकृत की पहचान कर सरकार द्वारा निशुल्क इलाज या ऑपरेशन सुविधा उपलब्ध कराई जाती है । इस योजना में हर ब्लाक में 2 टीमें कार्य करती हैं जो प्रत्येक आंगनबाड़ी में साल में दो बार एवं स्कूल एवं इंटर कॉलेज में  साल में एक बार भ्रमण करती है । छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित सलाह दवा व ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराती है । इसी क्रम में आज  RBSK की टीम,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर रायबरेली में डॉक्टर रश्मि श्रीवास्तव,  डॉक्टर हीरा लाल वर्मा, नीलू वर्मा ( फार्मासिस्ट ), सुनीता भारद्वाज सदस्यों ने आंगनवाडी का भ्रमण किया । परीक्षण के दौरान डॉ रश्मि श्रीवास्तव ने आदित्य पुत्र अखिलेश का परीक्षण के दौरान पाया कि वह जन्मजात ह्रदय रोग से पीड़ित है, उसके पेट एवं नाखून भी नीले थे, सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी।  डॉ रश्मि श्रीवास्तव ने उसे तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया । रायबरेली में सुविधा ना होने के कारण डी आईसी मैनेजर नितेश जयसवाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके सिंह के नेतृत्व जहां पर सुविधा ना होने के कारण डॉक्टर ने उसे अति गंभीर बताकर दिल्ली रेफर कर दिया दिल्ली  मे जगह खाली न होने की वजह से इंदौर रिफर  किया।  जहाँ  उसे इंदौर में वेदांता हॉस्पिटल में सफल ऑपरेशन हुआ । बच्चा  पूर्ण रूप से स्वस्थ है।  बच्चे के माता-पिता ने डॉ रश्मि श्रीवास्तव को भूरी - भूरी प्रशंसा किया । टीम द्वारा पूर्व में भी हृदय रोग, कटे होंठ, कटे तालु आदि का सफल ऑपरेशन कराया जा चुका है । इस पुनीत कार्य के लिए सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर ए पी सिंह, डॉक्टर  रश्मि श्रीवास्तव नितेश जैसवाल तब सभी का सराहनीय योगदान रहा और सभी बधाई के पात्र हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आखिर सरकारी योजनाओं में पात्रों से सौतेला व्यवहार क्यों

जिम्मेदारों की तानाशाही से योजनाओं से वंचित ग्रामीण

डीह रायबरेली।। एक तरफ जहां केन्द्र व प्रदेश सरकार गरीबों हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाऐं चला रखी है।जिससे पात्र गरीब ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके।परंतु जिम्मेदारों की तानाशाही व खाऊ कमाऊ नीति से ऐसा होता नही दिख रहा है। बतातें चलें कि विकास खंड डीह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रायपुरटोड़ी में शासन द्वारा संचालित योजनाओं में पात्र गरीबों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।जहां पंचायत सचिव की तानाशाही का आलम यह है कि प्रधानमंत्री आवास एवं इज्जतघर आवंटन में पात्रो को दरकिनार कर अपात्रों को योजना का लाभ दिया गया।इतना ही नहीं बल्कि एक ही व्यक्ति को आवास योजना का दो दो बार लाभ देकर सरकारी धन का बंदरबांट जोरों पर किया गया।जबकि पात्र गरीब ग्रामीण जो कच्चे जर्जर मकान में परिवार को खतरे में डाल कर जीवन यापन करने को विवश हैं।उनको शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं से वंचित किया जा रहा है।ग्रामीण रामअवध,रामप्रसाद,प्रमोद कुमार,अशोक कुमार आदि लोगों का कहना है कि हम गरीब लोग कच्चे मकान में रहते हैं।आवास व शौचालय दिलाये जाने को लेकर  कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की गयी।परंतु कोई कार्यवाही होती नही दिख रही है।जबकि सचिव ने ग्राम पंचायत में एक ही व्यक्ति को आवास का दो दो बार दिया गया।अब देखना होगा कि इस मामले में उच्चाधिकारी कितना गंभीर होते है।यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। क्या कहतें हैं जिला पंचायत राज अधिकारी-मामला संज्ञान में आया है जांच करवा कर दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मवेशी से टकराकर बाइक सवार हुआ घायल जिला अस्पताल रेफर


रायबरेली।। लखनऊ प्रयागराज रोड भीख के ग्राम प्रधान अमर बहादुर यादव के भाई राम बहादुर यादव कस्बे में कही जा रहे थे तभी सड़क पर अचानक आवारा पशु आ जाने के कारण प्रधान के भाई की बाइक आवारा पशु से टकरा गई , जिससे वह गिर गए । जिसमें उनको गंभीर चोटें आई । स्थानीय लोगो की मदद से घायल युवक को सीएचसी जगतपुर में भर्ती कराया गया । जहां हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निगमीकरण को रोके जाने के बाबत यूनियन नेताओ ने जीएम को सौंपा ज्ञापन


लालगंज रायबरेली।। रेलकोच कारखाने के कर्मचारी रेलवे बोर्ड के द्वारा कारखाने के निगमीकरण के प्रस्ताव के खिलाफ लगातार आन्दोलन रत है।एमसीएफ बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष नैब सिंह के नेतृत्व मे निगमीकरण के प्रस्ताव को रोकने के लिये यूनियन नेताओ ने कोच कारखाने के जीएम को  ज्ञापन सौंपा है।साथ ही संयुक्त संघर्ष समिति ने सेकेट्री टू जीएम पद पर किसी अनुभवी अधिकारी की नियुक्ति की भी मांग की है।नवनियुक्त सेकेट्री को बदलने की मांग यूनियन नेताओ ने की है।एमसीएफ यूनियन लीडर नैब सिंह ने बताया कि एमएलसी श्रीमती कांति सिंह के द्वारा निगमीकरण के खिलाफ दिये गये मांग पत्र को भी जीएम को सौंपा गया है।उल्लेखनीय है कि श्रीमती कांति सिंह ने अपने पत्र मे कहा है कि स्थानीय कोच कारखाना बेहतरीन उत्पादन के रूप मे प्रमाण पत्र पा चुका है।हजारो लोगो को रोजगार मिल रहा है।कोच कारखाना स्थानीय क्षेत्र के लिये विकास की धुरी साबित हो रहा है।ऐसे मे रेलवे बोर्ड को निगमीकरण का प्रस्ताव वापस लेना चाहिये।जीएम ने एमसीएफ संघर्ष समिति के सदस्यो को आष्वस्त किया है कि वो लगातार चल रहे विरोध प्रदर्षन से रेलवे बोर्ड को अवगत करा रहे है।जीएम ने कर्मचारियो के द्वारा कोच कारखाने के उत्पादन को बढाने मे दिये गये योगदान की प्रषंसा भी की है।इस अवसर पर रूकमकेश मीना,राकेश तिवारी,तेजपाल सिंह,सुशील गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकारी भूमि पर किये जा रहे निर्माण को रोके जाने के बाबत शिकायत पत्र


लालगंज,रायबरेली। कोतवाली लालगंज क्षेत्र के सोहाईबाग मजरे आलमपुर गांव निवासी राम आसरे पुत्र राम अवतार यादव ने गांव के ही राजेन्द्र यादव व कल्लू यादव के खिलाफ सरकारी भूमि नवीन परती पर जबरन शौचालय बनाये जाने संबंधी प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा है।मामले मे राम आसरे का कहना है कि पूर्व मे लालगंज एसडीएम के यहां षिकायत की गयी थी जिसमे 23 अक्टूबर 2016 को जांच हुयी थी,जिसमे यह पाया गया था कि प्रतिवादी गण राजेन्द्र और कल्लू यादव जिस भूमि पर शौचालय निर्माण कराने पर अमादा है वो नवीन परती सरकारी भूमि है,लेकिन विपक्षियो ने पुनः कानूनगो से साठ गाठ कर जांच करायी जिसमे 27 अप्रैल 2019 को निर्माणाधीन भूमि को गाटा संख्या 329 मे बताया गया जो कि रामषंकर आदि के नाम भूमिधर दर्ज है।मामले मे घालमेल होने के चलते राम आसरे यादव ने जिलाधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र देकर जांच कराये जाने की मांग की है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रेल अधिकारी वह कर्मचारी में भिड़ंत दोनों लोग पहोचे कोतवाली शिकायती पत्र लेकर


रायबरेली। रेल पथ निरीक्षक व गेट मैन के बीच अवकाश स्वीकृत करने को लेकर दोनों मे भिडंत हो गयी है । मामले की शिकायत दोनों ओर से कोतवाली में दी गयी है । मामला ऊंचाहार रायबरेली रेलखंड के रामचन्द्र पुर रेलवे हाल्ट के करीब स्थित रेलवे गेट संख्या 7 सी का है। बुधवार को इस गेट पर उस समय खासा बवाल हो गया जब गेट मैन और रेल पथ निरीक्षक के बीच गाली गलौज व मारपीट होने लगी । अन्य रेल कर्मियों के बिछ बचाव के बाद मामला शांत हुआ था । गेट मैन राकेश सिंह का आरोप है कि उनके गेट पर निरीक्षण के लिए रेल पथ निरीक्षक ए के सिंह आए थे , उनसे उन्होने अवकाश के लिए आवेदन किया। इसके बाद वह दुर्योहार पर उतर आए , और उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की है । जबकि दसरी ओर ए के सिंह ने भी कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि जब वह निरीक्षण के लिए गेट पर पहुंचे , तो गेट मैन उनके अवकाश के लिए दबाव बनाने लगा। जब उन्होने अवकाश नियमानुसार कार्यालय से प्रपट कर्ण एको कहा तो उसने मारपीट शुरू कर दी । पुलिस दोनों तहरीरों की जांच कर रही है । उधरदोनों पक्षो ने मामले की शिकायत रेलवे अधिकारियों से भी की है । इस घटना को लेकर रेलवे विभाग में ख़ासी चर्चा है। कोतवाल धर्मेन्द्र दुबे का कहना है कि मामले कि जांच की जा रही है , तदनुसार कार्रवाई की जाएगी ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लापता युवक का नदी में तैरता मिला शव


रायबरेली।। बछरावां थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थापित गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान कल एक युवक अचानक गायब हो गया। काफी खोजबीन के उपरांत युवक का कुछ पता नहीं चला। वही आज साई नदी में लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। दरअसल कल रायबरेली जिले के बछरावां कस्बे में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए कस्बे के तमाम नवयुवक क्षेत्र के प्रसिद्ध भवरेश्वर महादेव मंदिर  पर गए हुए थे। विसर्जन के बाद युवक ने नदी में स्नान किया इसी दौरान कस्बे के वार्ड नंबर 1 दक्षिण चमरिया का रहने वाला युवक वैभव गुप्ता अचानक गायब हो गया। देर शाम तक जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता होने लगी। काफी पता लगाने पर जब वैभव का कहीं अता पता नहीं चला तो इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। रात भर उसका कहीं अता पता नहीं चला। आज सुबह वैभव गुप्ता का शव नदी में उतर आता दिखाई दिया लोगों ने इसकी सूचना बछरावां पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने  शव की शिनाख्त की। वैभव गुप्ता की मौत के बाद कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष 14 सितम्बर को रायबरेली में


रायबरेली।। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष सैय्यद गैरूल हसन रिजवी 14 सितम्बर 2019 को प्रातः 10ः30 बजे स्थान पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस में आगमन एवं 11ः00 बजे जनसुनवाई करेंगे तथा 12ः00 बजे कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0के0 सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता देवी, बैंक नोडल अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्रवृत्ति योजना, नया सवेरा, पारम्परिक कला/शिल्प के कौशल एवं प्रशिक्षण का उन्नयन योजना, गरीब नवाज कौशल विकास योजना, नयी मंजिल, नयी रौशनी प्रधानमंत्री आवास योजना, धरोहर, जियो पारसी, आंगनबाड़ी आदि योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उक्त बैठक में ससयम नियत स्थान पर प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने विभाग में संचालित योजनाओं की सूचना सहित प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र