Translate

Wednesday, August 28, 2019

युवकों की पिटाई के मामले में 6 को भेजा जेल



डलमऊ रायबरेली।। डलमऊ तहसील क्षेत्र के पूरे गडरियन पखरौली के पास रविवार को बच्चा चोरी के शक में दो युवकों की ग्रामीणों के द्वारा पिटाई कर दी गई थी जिसमें युवकों को बचाने में आई पुलिस को ग्रामीणों से बचाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी आक्रोशित भीड़ ने पुलिस से भी हाथापाई की पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों युवक बकरी खरीदने का व्यापार करते हैं पुलिस ने उनको उपचार के उपरांत छोड़ दिया किंतु युवकों की पिटाई के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर ग्रामीणों की धरपकड़ शुरू कर दी थी बुधवार को पुलिस टीम के द्वारा परवेश पुत्र सुखलाल निवासी पुरे शिकवारन प्रमोद पुत्र रामभरोसे निवासी पुरे शिकवारन विजय पुत्र ककोरे पूरे डेरा पखरौली धर्मेश कुमार पुत्र जगदीश निवासी पुरे डेरा मोहित पुत्र राम सुमिरन फुलवारी रायपुर टप्पा हवेली एवं अजय पुत्र रमेश प्रसाद निवासी पुरे शिकवारन को आईपीसी की धारा 147 148 323 504 506 307 के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस द्वारा की जा रही धरपकड़ से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिली ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस बेकसूर लोगों को जेल भेज रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बदलते मौसम की चपेट में आने से मासूम की हुई मौत


डलमऊ,रायबरेली।। मौसम के बदलते ही क्षेत्र में जानलेवा बीमारियां भी जन्म ले रही हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग मौन धारण किए हुए हैं डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दरबानीहार मजरे डलमऊ निवासी मोइनखान की 2 वर्षीय पुत्री साईबा  बानो लगभग 1 सप्ताह से बुखार की चपेट में थी परिजनों ने इधर-उधर काफी इलाज कराया लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ मंगलवार को विचित्र बुखार होने के बाद परिजन उसे आनन-फानन डलमऊ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए लेकिन तब तक उसकी रास्ते में ही मौत हो गई 1 सप्ताह के अंदर यह दूसरी घटना है बीते 20 अगस्त को बुखार की चपेट में आने से मधुकरपुर मजरे रायपुर टप्पा हवेली निवासी मुकेश कुमार की 6 वर्षीय पुत्री दिव्यांशी की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में तड़प तड़प कर मौत हो गई थी इसके बावजूद अधिकारियों के कानों में जूं तक रेगने को तैयार नहीं है

झोलाछाप डॉक्टरों की चांदी, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

मौसम के तेवर बदलते ही क्षेत्र में जानलेवा बीमारियां हावी हैं ऐसे में विभागीय अधिकारी झोलाछाप डॉक्टर पर कार्यवाही करने के बजाय चुप्पी साधे बैठे हैं सुविधा शुल्क की आंख में झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्यवाही करने से बच रहे हैं विभागीय अधिकारियों की इसी लापरवाही की वजह से झोलाछाप चिकित्सक इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं मौसमी बुखार एवं साधारण बीमारी को प्राणघातक बताकर मरीजों को अपने ही मेडिकल स्टोर से महंगी महंगी दवाइयां लिखकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं मुराई बाग डलमऊ रोड पर स्थित एक  बिना परमिशन खुला एक मेडिकल स्टोर है जो अवैध रूप से क्लीनिक संचालित है जिसमें मरीजो को खुलेआम ग्लूकोस इंजेक्शन प्लास्टर इत्यादि का उपचार महंगे दाम लेकर किया जा रहा है इतना ही नहीं मुराई बाग कुटिया चौराहा सलवन रोड जहांगीराबाद घुरवारा कंधरपुर कनहा बरारा बुजुर्ग सहित विभिन्न क्षेत्रों में झोलाछाप चिकित्सक अपनी दुकानें चला रहे हैं वहीं विभागीय अधिकारी इस बात से अनजान है इस संबंध में सीएचसी प्रभारी विनोद सिंह चौहान ने बताया कि झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्यवाही की जा रही है अगर कोई शिकायत करता है तो झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रात में भरभरा कर गिरा मकान वाहन मालिक हुआ घायल


हरचंदपुर,रायबरेली।। मध्य रात्रि अचानक पक्का मकान भरभरा कर गिरने से  गृह स्वामी के दोनों पैर फ्रैक्चर हुए, गृहस्थी का लाखों रुपए का सामान  नष्ट हुआ। मौके पर प्रधान व हल्का लेखपाल ने पहुंचकर  स्थिति का जायजा लिया । हरचंदपुर कस्बे के पचपन वर्षीय सरदार सतनाम सिंह पुत्र स्व.त्रिलोक सिंह बीती रात्रि मे कमरे मे बैठकर टीवी देख रहा था कि रात्रि लगभग बारह बजे अचानक मकान से करकराहट आने की आवाज पर कमरे से बाहर आंगन की ओर भागा तभी अचानक पूरा मकान  ध्वस्त हो गया मकान की दीवालो सतनाम के पैरों पर गिरने से दोनों पैर फ्रैक्चर हो गये ,कमरे मे रखा गृहस्थी का समस्त सामान मलवे मे तब्दील हो गया जिससे गृहस्वामी को लाखों की क्षति हो गयी और खाने के लाले पड गये है उधर देर रात्रि ही दीवाल की चपेट मे घायल पीड़ित को परिजनों ने सीएचसी पहुचाया लेकिन उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सको ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया है उधर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने तत्काल पहुंचकर परिजनों को सहायता का आश्ववासन दिया जबकि  प्रधान व क्षेत्रीय लेखपाल रामगोपाल वर्मा के पहुचने पर आकास्मिक घटना का आकलन करके अहेतुक सहायता शासन से  दिलाए जाने की बात कही गई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धान की बोरियों से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा


महराजगंज,रायबरेली।। कोतवाली क्षेत्र के  महराजगंज हैदरगढ़ मार्ग पर स्थित रामपुर खास गांव के पास गड्ढों में तब्दील हाईवे पर  महराजगंज की तरफ से जा रहा धान की बोरियों से लदा एक ट्रक अनियंत्रित  होकर पलट गया  जिससे धान की बोरियां  काफी मात्र मे क्षतिग्रस्त हो गई। बताते चलें कि महराजगंज की तरफ से जा रहे यूपी 33 टी 7399 ट्रक जिस पर धान की बोरियां  लदी थी गड्ढों में तब्दील महराजगंज हैदरगढ़ मार्ग पर स्थित रामपुर खास के पास अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे  धान से भरी बोरियां भी क्षतिग्रस्त हो गई गली मत की कोई हताहत नहीं हुआ   गौरतलब हो कि गड्ढों में तब्दील हाईवे को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर उच्च पदस्थ अधिकारियों से शिकायत भी की परंतु निराशा ही हाथ लगी जिसके चलते आये दिन ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं और योगी सरकार की  गड्ढा मुक्त सड़को की भी पोल खुल रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रियंका वाड्रा ने पूर्व विधायक अखिलेश सिंह को दी श्रद्धांजलि


रायबरेली।। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार सुबह पूर्व कांग्रेस विधायक अखिलेश सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए रायबरेली पहुंची। अखिलेश सिंह का 20 अगस्त को राजधानी के पीजीआई में निधन हो गया था। वे कैंसर से पीड़ित थे। प्रियंका यहां आज कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी और रेल कोच फैक्ट्री जाएंगी। निजीकरण के खिलाफ संघर्ष कर रहे कर्मियों से मुलाकात भी करेंगी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा मंगलवार सुबह विशेष विमान से दिल्ली से लखनऊ पहुंची। जहां से सड़क मार्ग से सीधे रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह के लालूपुर चौहान गांव स्थित आवास पहुंची। प्रियंका ने अदिति के परिवारीजनों से मुलाकात की और पूर्व विधायक अखिलेश सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पूर्व विधायक अखिलेश सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वर्षा ऋतु तथा उसके उपरान्त जगह-जगह जलभराव


रायबरेली।। जनपद में जलभराव हो जाने की सम्भावना हो जाती है जिससे मच्छर के प्रजनन क्षेत्र में वृद्धि हो जाती है तथा मच्छरों से फैलने वाले रोग जैसे मलेरिया,डेंगू,फाइलेरिया व दिमागी बुखार आदि का प्रकोप बढ़ जाता है। मच्छरो के प्रजनन को रोकने तथा बीमारियों के रोकथाम के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशों के क्रम में जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय के निरीक्षकों व टीम वर्करों की एक टीम गठित की गयी है उक्त टीम विगत मई माह से नालियों में  लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव नियमित कार्यक्रम के अनुसार कर रही है। टीम द्वारा नगर पालिका की नालियों की सफाई के कार्यक्रम से समन्वय स्थापित कर छिड़काव स्थापित किया जाता है। इसके अतिरिक्त टीम जनपद के विभिन्न कार्यालयों, संस्थाओं, विद्यालयों एवं घरों आदि का मच्छर जनक परिस्थितियों का परीक्षण कर रही है। अब तक टीम द्वारा 2088 घरों/संस्थाओं में लार्वा ब्रीडिंग हेतु जांच की गयी जिनमें 8464 पात्रों को देखा गया। अब तक 61 लोगों के विरूद्ध नोटिस जारी की गयी। कुछ प्रमुख स्थल जिनमें नोटिस दी गयी जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी आवास पर व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के आवास, पुलिस अधीक्षक परिसर के आवास, क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान के परिसर व पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के आवास एवं पशु चिकित्सालय परिसर के आवास, कृष्णा होटल व सदर कोतवाली तथा परिसर के आवास आदि है। सरकारी गजट उत्तर प्रदेश विधि परिशिष्ट नवम्बर 2016 के अनुसार उ0प्र0 के समस्त जनपद मच्छर जनित रोगों हेतु संक्रमित व संकट वाले क्षेत्र माने गये है। उक्त नोटिफिकेशन द्वारा मच्छर जनित परिस्थिति पैदा करने वाले उत्तरदायी व्यक्ति/संस्थान को आई0पी0सी0 की धारा 188 के अधीन नियंत्रण अधिकारी को दण्डित करने के अधिकार दिये गये है। जिस व्यक्ति के विरूद्ध नोटिस जारी किया गया है उसको 24 घण्टे के अन्दर मच्छर जनक परिस्थितियों को समाप्त करना होगा यदि उत्तरदायी व्यक्ति पुनः निरीक्षण में ऐसा नही पाया गया तो उसे अर्थदण्ड अथवा जेल जाने का प्राविधान है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कुपोषण से निजात दिलाने के लिए पोषण वाटिका की स्थापना


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपूर। चेनई डा0 स्वामीनाथन रिसर्च फाउण्डेशन के तत्वावधान मे दिलीपनगर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र मे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम मे कुपोषण को लेकर गहन चर्चा हुई जिसमे खासतौर पर शरीर को किन पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है की पूर्ति पर स रि से चेनई के निदेशक डा0 जी एन हरिहरन ने अपने शब्दो मे विचार प्रगट किया। उन्होंने ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए एक पोषण वाटिका का होना बहुत जरूरी है और वह निकट भविष्य मे इस केन्द्र मे खोल दी जाएगी जिसके माध्यम से किसानो को पोषक तत्वों की मालूमात हो सकेगी। इसी क्रम मे सी एस ए के निदेशक  ने उपस्थित किसानो को बताया कि  करौदा, कटहल,बैगन मे विटामिन ए की मात्रा अधिक होती है,तो केला,पपीता,बेल मे विटामिन सी होता है मानव शरीर को यदि पोषक तत्व मिलते रहे तो वह कभी बीमार ही नही होगा।ऐस मौके पर प्रषार निदेशक डा0धूम सिंह,के नाक के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने अपनी कृषि सम्बन्धित जानकारी किसानो मे प्रेषित की आज सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम को लेकर किसानो मे खासा उत्साह देखा गया। डा0राजेश,डा0अरविन्द,प्रमोद कुमार आदि मूंद थे।

Tuesday, August 27, 2019

अनियंत्रित ट्रक के पलटने से 16 की मौत, कई जख्मी



शाहजहांपुर।। जनपद में अनियंत्रित ट्रक पलटने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई। बताते चले कि एनएच-24 पर रोजा से सीतापुर की ओर जमुका दोराहे पर एक ट्रक ने आगे चल रहे टैंपो को टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक ने सामने से आ रहे छोटा हाथी को टक्कर मारी और उसी पर पलट गया। इस हादसे में छोटा हाथी पर सवार मैंगलगंज की ओर जा रहे करीब 10 सब्जी व्यापारी, चालक, हेल्पर की और टैंपो में सवार करीब छह लोगों की मौत हो गई। करीब पांच लोग गंभीर हालत में मेडिकल कालेज ले जाए गए हैं, उनकी हालत बहुत ज्यादा गंभीर है।वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करें। बताया जाता है कि सीतापुर की ओर से दस टायरा ट्रक बहुत तेज रफ्तार में रोजा की ओर आ रहा था। जमुका दोराहे पर ट्रक के आगे एक टैंपो चल रहा था। टैंपो में करीब करीब दस लोग सवार थे। पहले तो ट्रक ने टैंपो में पीछे से टक्कर मारी। टक्कर लगते ही टैंपो पलट कर सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। इसके बाद करीब बीस मीटर दूर सामने से रोजा की ओर से आ रहे एक छोटा हाथी को ट्रक ने टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर ट्रक छोटा हाथी पर ही पलट गया। छोटा हाथी में सब्जी भरी थी, उसी में सब्जी व्यापारी भी सवार थे, सबकी मौत हो गई। छोटा हाथी में करीब चालक, हेल्पर मिलाकर करीब 10 लोग सवार थे। सभी की मौत हो गई।
हादसा होते ही आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़ पड़े, टैंपो से तो पहले लोग निकाल लिए गए, लेकिन ट्रक के नीचे छोटा हाथी में सवार लोगों को निकालना मुश्किल था। तब लोगों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस पहुंची, एंबुलेंस से टैंपो सवार लोगों को मेडिकल कालेज भेजा। फिर क्रेन मंगा कर ट्रक को उठाया गया, उसके नीचे से करीब 10 लोगों की लाशें निकाली गईं। टैंपो में सवार दस में से छह लोगों की मौत हो गई, इसमें दो की मौत मेडिकल कालेज पहुंचने पर हुई है। अभी राहत और बचाव कार्य जारी है। ट्रक चालक और हेल्पर का पता नहीं लग सका है। मरने वालों में तीन बच्चे, एक महिला, बारह पुरुष हैं। पौने बारह बजे तक किसी की पहचान नहीं हो सकी थी।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करण समाज के मंदिर जहार वीर बाबा के मंदिर के पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया


आगरा । करण समाज के मंदिर जहार वीर बाबा के मंदिर के पांचवें स्थापना दिवस के अवसर पर राधा नगर आगरा मे भगत श्री अजय करण के द्वारा मंदिर का संचालन किया जाता हे । हर वर्ष यहा भक्त काफी संख्या मे आते हे । और अपनी मनोकामना पूरी करते हे । इस जगह बहुत आस्था हे यहा रोज भक्त सायं कालीन आरती मे पहुँच कर पुण्य लेते हे । आज के अवसर पर आगरा के सांसद एस पी सिंह बघेल , क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप चौहान , पार्षद भूपेंद्र शर्मा ,व संजय सिंह करण जी फीता काट कर उद्घघाटन किया । संजय सिंह ने सांसद जी का मंदिर कमेटी की ओर से स्वागत व अभिनन्दन किया । और अजय सिंह करण भगत जी ने विधायक व अन्य अतिथियों का स्वागत किया । इस मौके लाखन सिंह , राजपाल जी , भगवान सिंह , मूल चंद एवं तमाम समाज बंधु और उपस्थिति रहे ।सांसद व विधायक जी ने क्षेत्रीय समस्यायों को जल्द निस्तारण का भी भरोसा दिलाया । और कहा ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए । बता दें कि राधा नगर मे करण समाज की 500 की संख्या मे लोग निवास करते है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धेवते का आया नानी पर दिल नानी अपने अपने ढाई वर्ष के बच्चे को छोड़ कर हुई फरार


आगरा। अजब प्रेम की कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है। रिश्‍ते के धेवते के साथ नानी की आंख लड़ी और घर में रखी रकम लेकर फरार हाे गई। महिला पर इश्‍क का भूत ऐसा सवार था। कि ढाई  वर्षीय बालक को घर पर छोड़ पति के कर्ज चुकाने की रकम लेकर भाग गई। मामले के अनुसार रिश्ते की परवाह ना कर अविवाहित धेवते का दिल नानी पर आ गया। थाना बरहन क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक 26 वर्षीय महिला अपने हाथरस निवासी रिश्ते के धेवते से नैन लड़ा बैठी। कुछ दिन पहले दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी। दोनों की आंखें लड़ी तो बातचीत शुरू हो गई। दोनों का मिलना जुलना बढ़ गया। दोनों पर इश्‍क का फितूर जब हावी हुआ तो 20 अगस्‍त को महिला का पति घर से बाहर किसी कार्य के लिए गया हुआ था। घर में 280000 रुपए की रकम रखी हुई थी, जोकि महिला के पति ने कर्ज चुकाने के लिए खेत का कुछ हिस्‍सा बेच कर जुटाई थी। घर की पूरी परिस्थिति की जानकारी महिला ने अपने प्रेमी को दे दी। सूचना पर प्रेमी उसके घर पहुंच गया और दोनों शाम को घर से भाग खड़े हुए। महिला अपने प्‍यार के चक्‍कर में ढाई वर्ष के अपने बेटे को छोड़ घर रखी रकम भी ले उड़ी। सप्‍ताहभर बाद अब जब महिला की तबीयत खराब हुई तो वापस घर आ गई और सारा आरोप प्रेमी पर डाल दिया। महिला के पति ने   थाना बरहन में मुकदमा दर्ज कराया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र