Translate

Thursday, August 15, 2019

स्वतंत्रता के इतिहास की यात्रा (1857 से 1947 तक)


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।नगर के प्रतिष्ठित उमा देवी चिल्ड्रेन्स अकादमी के बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस 14 अगस्त 2019 पर विद्यालय के सभी कक्षाओं के बच्चों द्वारा स्वतंत्रता के इतिहास पर आधारित 1857 से 1947 तक की विभिन्न घटनाओं को झांकियों एवं मंचन द्वारा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी मोहम्मदी श्रीमती स्वाति शुक्ला द्वारा किया गया। जिसमें कक्षा 4 के बच्चों ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक मंगल पाण्डे का दृश्य प्रस्तुत किया। कक्षा 5 के बच्चों द्वारा भारतीय कांग्रेस निर्माण सभा का दृश्य, कक्षा 6 के छात्रों द्वारा असहयोग आन्दोलन, कक्षा 7 के छात्रों द्वारा जलियावाला  बाग काण्ड, कक्षा 8 के छात्रों ने काकोरी काण्ड, कक्षा 9 के छात्रों द्वारा सविनय अवज्ञा एवं दांडी मार्च का दृश्य, कक्षा 10 के बच्चों ने भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव की फाँसी का दृश्य, कक्षा 11 के छात्रों ने देश के विभिन्न वीरों एवं वीरांगनाओं की छवियों का सुन्दर प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। इसी तारतम्य में किड यू0 डी0 मेन ब्रान्च के बच्चों ने  विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जिसका संचालन श्री राममूर्ति शुक्ला जी ने किया। कार्यक्रम के अन्त में कक्षा 12 के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता की घोषणा का दृश्य नेहरू, पटेल एवं माउंट बेटन आदि की छवियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। नगर के प्रमुख गणमान्य जनों ने इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की जिसमें श्री संतोष पांडे जी, श्री अतुल रस्तोगीजी, श्री रमाकान्त द्विवेदी, श्री सत्यबन्धु गौण आदि ने निर्णायक भ्मंडल की भूमिका मे सहयोग देकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा गुप्ता, प्रवक्ता श्री राममूर्ति शुक्ला ने भी निर्णायक भूमिका निभायी। कार्यक्रम के अन्त में अध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता एवं प्रबंधक श्री शुभम गुप्ता (सनी) ने सभी आगन्तुकों, एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुये कहा कि इतने कम समय में बच्चों द्वारा की गई समस्त प्रस्तुतियाँ आकर्षक रहीं।उपजिलाधिकारी श्रीमती स्वाति शुक्ला ने विद्यालय सराहना एवं कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि समय समय पर ऐसे शैक्षिक कार्यक्रम विद्यालयों में कराये जाने चाहिए जिससे छात्रों का ज्ञानवर्धन होता रहे।

युवा क्रांतिकारी अमर शहीद बालक रामचन्द प्रजापति जी की 77वी पुण्य तिथि मनाई गई


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद।। जनपद में अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ फिरोज़ाबाद के जिला अध्यक्ष सतीश चन्द्र प्रजापति ( राजा भईया ) के निवास स्थान पर भारत के सबसे कम उम्र के युवा क्रांतिकारी अमर शहीद बालक रामचन्द प्रजापति जी की 77वी पुण्य तिथि मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती गंगा देवी प्रजापति जी ने की कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ में युवा पीढ़ी के बालक कार्यक्रम का हिस्सा बने और प्रजापति समाज के समाज सेबी डा अमर पाल सिंह आर्य जी ने बताया कि समाज शहीद ने जो देश हित में अपने प्रणो की आहुती लगा दी थी उससे युवा पीढ़ी को याद करते हुए आगे बडने का कार्य करे उनको अपना आदर्श माने और समाज हित और देश हित में कार्य करे वही जिला अध्यक्ष सतीश चन्द्र प्रजापति ने बच्चो को बताया कि शहीद का जन्म 1अप्रेल 1929 को नोतन हतियागर देवरिया में हुआ था इनके पिता का नाम बाबू लाल प्रजापति और माता का नाम मोती रानी था शुरु से ही राम चन्द्र प्रजापति आजादी के दीवाने थे देश में ब्रिटिस साम्राज्य था 9 अगस्त 1942को  महात्मा गाँधी जी ने अग्रेजो के खिलाफ भारत छोडो आन्दोलन का नारा दिया और 15अगस्त को इसकी शुरुआत करने वाले थे मगर बालक राम चन्द्र प्रजापति के दिल में आग लगी थी अग्रेजो के खिलाफ इस लिए 14 अगस्त को ही अपने साथियो के साथ मिल कर देवरिया की कमिस्नरी की तरफ चल दिये भारत माता की जय इंकलाब ज़िन्दाबाद के नारे लगाते हुए और वहा पहुच कर साथियो की मदत से पिरामिड बनाकर दीवार पर चड गये और ब्रिटिश सरकार का झन्डा फाड कर अपना तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे लगा कर जय हिन्द बोला तभी सौर सुनकर अग्रेजो के अफसर बाहर आ कर जो नजारा देखा तो दंग रह गए और उनको गोलियो से छलनी कर दिया और वीर गति को प्राप्त हो गये कार्यक्रम में ई शनी प्रजापित, यश वर्धन, विशाल प्रजापित, सुभाष चन्द्र गोला, देवेन्द्र कुमार, विक्की दिवाकर, राहुल, संदीप प्रजापति, आदि युवा पीढ़ी रही।

कवच कार्यक्रम के तहत अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद।। श्री चंद्र विजय सिंह जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में कवच कार्यक्रम के तहत अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें आज दिनांक 14 अगस्त 2019 को नगर क्षेत्र के अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया इस प्रशिक्षण में उन्हें बताया गया कि बच्चों को प्रार्थना के दौरान गुड टच एवं बैड टच बारे में बताया जाए उनके साथ हो रहे अपराधों छेड़छाड़ या किसी भी तरह से शोषण होने की स्थिति में वह डायल 100 एवं 10 98 आशा ज्योति केंद्र महिला हेल्पलाइन 181 एवं 1090 का उपयोग कर सकते हैं प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रशिक्षक श्री जफर आलम सदस्य बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड लाइन निदेशक के द्वारा सभी उपस्थित शिक्षकों को विस्तार से बताया गया उन्होंने यह भी कहा कि हम बच्चों के दोस्त बने तभी बच्चों के साथ होने वाले अपराधों की जानकारी हमें मिल सकेगी उन्होंने यह भी कहा कि प्रार्थना के दौरान हम बच्चों को सोशल मीडिया के दुरुपयोग के बारे में भी विस्तार से बताएं,क्योंकि फेसबुक व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया ग्रुप पर बच्चे अनजान लोगों से को दोस्त बना लेते हैं यही उनके लिए सबसे घातक सिद्ध होता है देखने में आया है दूसरे जनपदों शहरों से जिनको बच्चे जानते भी नहीं है और फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से दोस्ती बढ़ जाती है और के साथ बड़ी घटना होने की संभावना रहती है  इसलिए मुख्यमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा कार्यक्रम जिसे  घर-घर तक पहुंचाने के लिए शिक्षकों के एक अग्रणी भूमिका निभानी पड़ेगी उन्होंने शिक्षकों को यह भी बताया कि वह बच्चियां जो घरों से स्कूल और स्कूलों से घर जाती है ऐसी स्थिति में अनजान जगहों पर सुनसान जगह पर कुछ लड़के या कुछ व्यक्ति जो खड़े होते हैं और उन बच्चियों के कमेंट पास करते हैं ऐसी स्थिति में बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाना शिक्षकों की  जिम्मेदारी है शिक्षक उन्हें मुकाबला करने एवं उनके साथ होने वाले शोषण के विरुद्ध वह आवाज उठाएं इसके लिए तैयार करें उन्हें समझाएं कि के बच्चे अब डरे नहीं मुकाबला करने की मत पैदा करें अगर बच्चों ने मुकाबला करना शुरू कर दिया कि मुझे पूरा विश्वास है बच्चे सुरक्षित रहेगे,इस अवसर पर यूनिसेफ के मंडल कोऑर्डिनेटर सैयद इमरान अली एवं बाल संरक्षण संस्था की श्रीमती अपना कुलश्रेष्ठ विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापक बेसिक शिक्षा से पधारे अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सी एम का जनसुनवाई पोर्टल सबित हो रहा हवा हवाई


लखीमपुर-खीरी।। सूबे में भारी बहुमत से सरकार बनाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जनता को अतिशीघ्र समस्या से निजात पाने के लिए जनसुनवाई पोर्टल 1076 हेल्पलाइन की शुरूआत की पर सी.एम की दो टुक शायद जिम्मेदारों पर कारगर नहीं,उन्ही के मुलाजिमों ने पूरे सिस्टम का मज़ाक बनाकर रख दिया, बता दें विकास खण्ड मोहम्मदी के अन्तर्गत भोगियापुर ग्रामपंचायत में गरीब पात्र ग्रामीण शिकायत कर कर के परेशान हैं।पर नहीं हो पा रहा उनकी समस्या का समाधान पुरा मामला विकास खण्ड मोहम्मदी की ग्रामपंचायत भोगियापुर का ही है। जहां दर्जनों पात्र ग्रामीण दर दर की ठोकरें खाते फिर रहे हैं। जबकि ग्रामीणों ने अपने शौचालय निर्माण के लिए न कोई एक दफ्तर अधिकारी से ही नहीं पूरे सिस्टम से न्याय की गुहार लगाई है। यह तक की सी एम हेल्पलाइन पर भी कईबार शिकायत की पर जिम्मेदार बगैर जांच परताल किये ही शिकायत करता को झुठा़ सबित कर देते हैं। निस्तारण में बेखौफ साफ शब्दों में लिख देते हैं यह व्यक्ति पात्र नहीं और जनता के हमदर्द नेता विधायक, सांसद, मंत्री भी आंखों पर पट्टी बांध कर बैठे हैं।ऎसा ही रहा तो वह दिन दूर नहीं जब जनता का भरोसा शासन की कार्यवाही से भी उठ जाएगा।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते बड़ी तेजी से फल-फूल रहा अबैध शराब व जुएं सट्टे का कारोबार


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। थाना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भोगियापुर में धड़ल्ले से निकल रही अवैध कच्ची शराब व बेखौफ जुए सट्टे के लगे रहते हैं फड़ आखिर यह गोरखधंधा किस की सैय पर चल रहा है जिम्मेदार भी नहीं दे रहे कोई ध्यान जबकि लोगों की मानें तो नवगंत मोहम्मदी कोतवाल संजय त्यागी के आने से जाहां अपराधियों में खलबली सी मच गई थी। वहीं भोगियापुर में अपराधियों हौसले बुलंद देखें जा सकतें हैं। और गांव की महिलाओं की बात कहें तो अगर जिम्मेदार चाहें तो इस समस्या से अतिशीघ्र निजात मिल सकती है। पर एॆसा तभी संभव है जब हर जगहें की तरह प्रशासन इस ओर भी ध्यान दें।

मोहम्मदी से दीन मोहम्मद की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, August 14, 2019

श्री प्रेम प्रकाश जी ने मालों का किया सूक्ष्म निरिक्षण


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।  श्री प्रेम प्रकाश, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा जनपद कानपुर नगर के साउथ एक्स मॉल में सार्ट सर्किट टीवी कैमरा,आकस्मिक अग्नीशमन उपकरणो व अन्य सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया  तथा मॉल के सुरक्षा अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिये। स्थापित सभी प्रबन्धो का कैसे संचालन किया जायगा की जानकारी ली उन्होने बताया कि दुर्घटना से पहले सुरक्षा उपकरणों का चालान अहम विषय है लिहाजा इस कार्य के लिए ऑपरेटर का प्रशिक्षित हो अनिवार्य विषय है हमारे सवाददात विकास कुमार ने बताया यहाँ  से वे अन्य बडे हजारो का भी नीरीच्छण करने गये।

Saturday, August 10, 2019

आजाद बचपन की उड़ान कार्यक्रम के दौरान बाल सभा का आयोजन


आगरा।। क्योर संस्था ओर दा ओबरॉय अमर विलास होटल के साथ मिलकर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउन्डेशन के तत्वावधान में जिले के बिचपुरी ब्लाक के बाल मित्र ग्राम लखनपुर मे आजाद बचपन की उड़ान कार्यक्रम के दौरान बाल सभा का आयोजन किया गया जिसमें बिचपुरी ब्लाक के नो बाल मित्र ग्राम की बाल पंचायत, महिला मण्डल और युवा ने प्रतिभाग किया। सभा के दौरान गांव मे बढ रही अशिक्षा और समस्याओं को लेकर आपस मे चर्चा चली। सभी बाल मित्र ग्राम से आयी बाल पंचायत और अन्य मण्डलो के साथ सभी ने अपने अपने गांव की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श कर चार्ट पेपर पर लिखकर उसको अन्य बाल पंचायत के साथ साझा किया। बाल पंचायत ने अगले छः माह का अपना प्लान बनाकर सभी के सामने प्रस्तुत किया। प्लान मे खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी और जिला प्रशासन के साथ विधायक और सांसदों से अपने गांव के विकास के लिए बैठक करने से लेकर विकास के सम्बन्ध मे पत्र लिखने की बात कही गयी। वही बाल पंचायत दोरेठा ने जिला प्रशासन से आह्वान किया कि उनके क्षेत्र मे खूलेआम जूआ खेला जाता है जिससे बच्चों पर गलत असर पड़ता है प्रशासन को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। सभी बाल पंचायतों ने अपनी अपनी समस्याओं को विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम के दौरान कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउन्डेशन के कार्यकर्ता निश्चल त्यागी ने बताया कि बाल सभा का आयोजन बच्चों के अन्दर नेतृत्व पैदा करने के उद्देश्य से किया गया है। जिससे बच्चे अपनी शिक्षा का स्तर उच्चतम स्तर तक कर सके। कार्यक्रम का संचालन कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउन्डेशन के कार्यकर्ता पुष्पेन्द्र कुमार ने किया। कार्यक्रम मे मौं दानिश, अजित रावत, राजीव कुमार, विजय रानी, जानकी, नीतू, कविता, अभय आदि उपस्थित रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पिता ने अपने मासूम बेटे को काट डाला

कातिल पिता बोला मुझे एक ही बेटा चाहिए था।इसलिए मारा

खून से लथपथ बच्चे को सीओ सदर लेकर पहुंचे थे हॉस्पिटल मानिसिक रूप से विक्षिप्त है।बच्चे का पिता दो भाइयों में बड़ा था बेटा

आगरा।। जनपद के थाना सदर क्षेत्र के गांव कहरई के पास आज सुबह एक बालक का शव निर्माणाधीन दुकान मैं पड़ा मिला पुलिस को सूचना मिली की एक बालक अपने पिता के साथ स्कूल जाने के लिए घर से निकला था लेकिन बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह वही बालक है जो अपने घर से स्कूल के लिए गया था बालक स्कूल नहीं पहुंचा बालक के शव मिलने की जानकारी मिलते ही बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने जांच शुरू की तो सच सामने आ गया बालक की हत्या उसके पिता ने ही की थी पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत मैं लिया पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया बच्चे का पिता मानसिक रूप से पीड़ित है।बच्चे के पिता का मनोचिकित्सक से इलाज चल रहा है। बालक की मां और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। जानकारी के अनुसार अमित कुमार निवासी महादेव नगर सदर के दो बेटे थे एक बेटा 6 वर्षीय ऋषि को स्कूल छोड़ने के लिए उसका पिता अमित घर से अपने साथ लेकर आया था।बच्चे की मां को नहीं पता था। की मेरे जिगर का टुकड़ा आखरी बार स्कूल जाने के लिए घर से निकल रहा है। अब वो कभी लौट कर नहीं आएगा वह घर पर काम कर रही थी। तभी सुबह उसे जानकारी मिली ऋषि स्कूल नहीं पहुंचा है। उसने अपने पति को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया उसे चिंता सताने लगी सीओ सदर विकास जायसवाल ऑफिस के लिए निकलने ही थे। तभी डायल हंड्रेड ने सूचना दी कहरई गांव की एक दुकान में बालक का शव पड़ा मिला है। दुकान में बालक का शव देखने के बाद सनसनी फैल गई सीओ खुद मौके पर पहुंच गए सर्किल के फोर्स को बुला लिया गया तभी फिर सूचना मिली एक बालक अपने पिता के साथ स्कूल जाने के लिए अपने घर से निकला है। लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा है सीओ ने कहरई गाँव के पास पहुंचे गए उन्होंने सूचना देने वाले को फोन मिलाया तो वह बाहर आ गया उसने बालक का सब दुकान में दिखाया दुकान में निर्माणाधीन थी। खून से लथपथ बालक को सीओ खुद अपनी गाड़ी से अस्पताल लेकर दौड़े डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया इसी बीच इंस्पेक्टर सदर कमलेश कुमार ने बच्चे के पिता को भी पकड़ लिया पूछताछ मैं उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया उसने बताया कि उसे एक ही बेटा चाहिए था इसलिए उसे मार दिया है उससे बात करने में यह लग रहा था की वह मानसिक रूप से कमजोर है। उन्होंने परिजनों से जानकारी की तो पता चला की मानसिंक रोगी है। मनोचिकित्सक से उसका लंबे समय से इलाज चल है। वह ज्यादा कुछ नहीं बोल रहा है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।मौके पर आला अधिकारी भी पहुंच गई।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

प्राथमिक विद्यालय की बदहाल व्यवस्था हो सकता है बड़ा हादसा


रायबरेली।। प्रथमिक विद्यालय ओनई पहाड़पुर सतांव रायबरेली में बने विशाल व जर्जर गेट का हाल ये है कि तस्वीर देखकर समझा जा सकता है कि ये आज गिर जाय या कल कुछ भी भरोसा नही है, यह गेट अगर गिफ़रा तो भगवान न करे किसी को हानि उठानी पड़े, परन्तु ये जरूर है कि इस गेट की ऊँचाई व आकार देखकर पता चलता है कि भयावह मंजर होगा जब ये गेट गिरेगा, अभी अधिकारी अनजान बने हुए हैं, बच्चों की चिंता करने वाला कोई है नही, बताते हैं कि ओनई स्कूल में स्थित यह बड़ा विशाल जर्जर गेट प्रतिदिन जर्जर होता चला जा रहा है, कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि सुनने वाला नही है, जबकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं, प्रधानाध्यापक से जब पूंछा गया कि क्या आपने अपने विभाग में इसकी अभी तक कोई सूचना दी है तो उनका उत्तर था हाँ, ग्राम प्रधान को भी इस बारे में बताया गया, समाधान खोजने की बात की गई ।परन्तु अभी तक बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई प्रतिनिधि,अधिकारी गंभीर नही हैं। गांव के लोगों का मानना है कि ये एक धरोहर है इसे गिराया न जाय। सवाल ये है कि अगर ये धरोहर है तो धरोहर की सुरक्षा होनी चाहिए,परन्तु सुरक्षा कराये कौन।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ मोटरसाइकिल ओं के साथ 6 लोग गिरफ्तार


रायबरेली सरेनी।। बीती दिनांक 9 अगस्त को थानाध्यक्ष राकेश सिंह मय  पुलिस टीम के क्षेत्र की देखभाल, रात्रि गश्त, संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग के लिए बॉर्डर थाना खीरों सेमरी रोड पर भ्रमणशील थे कि तभी कुछ देर बाद कुछ देर बाद थाना खीरों पुलिस की टीम भी रात्रि गश्त संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग आदि  उद्देश्य से पहुंची जिनसे अपराध एवं अपराधियों के विषय में बातचीत की जा रही थी किताबी मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि जंगल वृहद् ग्राम बबुरा तालाब के पास वाहन चोरों का एक गैंग चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ मौजूद है तथा किसी डीसीएम वाहन का इंतजार कर रहे हैं उक्त चोरी की मोटरसाइकिलें डीसीएम पर लादकर कानपुर ले जाने वाले हैं ।मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष राकेश सिंह हमराही पुलिस टीम तथा थाना खीरों पुलिस बल को साथ लेकर मुखबिर खास द्वारा बताए गए उपरोक्त स्थान पर पहुंचे तो मुखबिर खास ने इशारा करके बताया कि मुख्य मार्ग से जो कच्चा रास्ता तालाब के पास से आया है इसी जंगल में चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ वाहन चोर गैंग मौजूद है और मुखबिर चला गया ।थाना अध्यक्ष सरेनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए रास्ते से जंगल में पहुंचकर देखा व सुना कि कुछ लोग आपस में बातचीत कर रहे थे कि डीसीएम वाला आया नहीं लेट हो रहा है रातों-रात कानपुर पहुंचना है यहां एकत्र लोगों की बातों को सुनकर विश्वास हो गया कि यह मोटरसाइकिल चोरों का गैंग है तब पुलिस बल को इशारा करके अचानक एकबारगी दबिश देकर चारों तरफ से घेरकर झाड़ियों में एकत्रित  वाहन चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल ओं के साथ पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्तियों में से पहले ने अपना नाम रोहित पासी बताया तथा माचिस मोटरसाइकिल पर बैठा था उसके बारे में पूछने पर बताया कि यह मोटरसाइकिल मैंने राजेंद्र कुमार के साथ मिलकर भारतीय स्टेट बैंक कैनाल रोड थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में चोरी की थी एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अनिल पासी बताया तथा कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि यह मोटरसाइकिल मैंने रोहित कुमार के साथ मिलकर दिनांक 30 जुलाई को गांव सेमरपहा से चोरी की थी तीसरे ने अपना नाम मुकेश पासी बताया तथा कब्जे से मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि यह मोटरसाइकिल मैंने रंजीत पासी के साथ मिलकर करीब 3 माह पूर्व बृजेंद्र नगर पेट्रोल पंप से चोरी की थी। चौथे ने अपना नाम राजेंद्र कुमार बताया तथा कब्जे से मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि यह मैंने व रोहित पासी ने मिलकर 15- 20 दिन पूर्व थाना कोतवाली नगर उन्नाव से चुराया था। पांचवे ने अपना नाम रोहित कुमार कुरील बताया तथा कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि यह मैंने सरताज उर्फ लाला के साथ मिलकर बसंत तिराहा थाना मौरावा जिला उन्नाव से चोरी की थी छठे ने अपना नाम सरताज उर्फ लाला बताया तथा कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि यह मैंने व राजेंद्र ने मिलकर करीब दो माह पूर्व ग्राम नंदाखेड़ा थाना बछरावां से चोरी की थी ।सातवें ने अपना नाम रंजीत पासी बताया तथा कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि मैंने रोहित व राजेंद्र कुमार के साथ मिलकर राना नगर थाना कोतवाली नगर से चुराया था और आठवें ने अपना नाम मोनू कुमार बताया तथा कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि यह करीब 7 माह पूर्व मैंने व रोहित पासी के साथ मिलकर कस्बा लालगंज गेस्ट हाउस के पास से चोरी की थी। पकड़े गए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर स्थानीय थाने पर संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया। इसके अतिरिक्त 8 अदद मोटरसाइकिलों के बारे में पकड़े गए सभी अभियुक्तों से पूछने पर रोहित पासी ने बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी का धंधा हम लोग मिलकर काफी वर्षों से कर रहे हैं तथा यह मोटरसाइकिल हम लोगों ने ही मिलकर चुराई है आज हम लोग इन चोरी की की सभी मोटरसाइकिलों को इकट्ठा करके कानपुर ले जाकर बेचने की फिराक में थे एवं यहां डीसीएम का इंतजार कर रहे थे कि तभी आप लोगों ने पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में रोहित पासी पुत्र शंकरलाल निवासी सातनपुर थाना लालगंज रायबरेली, अनिल कुमार पासी पुत्र रामप्रसाद पासी निवासी सातनपुर थाना लालगंज, मुकेश पासी पुत्र शिव नरेश पासी निवासी पूरे रिठुरन मजरे मरही थाना खीरों ,राजेंद्र कुमार पुत्र बिरजू चौधरी निवासी बरिगवां जोगापुर थाना खीरों ,रोहित कुमार कुरील पुत्र जंग बहादुर निवासी सराय मिसीरन मजरे बिरहा थाना खीरो, मोहम्मद सरताज पुत्र अल्लाह भरोसे निवासी बरगवां जोगापुर थाना खीरों, रंजीत पासी पुत्र बनी श्याम निवासी हरकिशन खेड़ा मजरे कतिकहा थाना सरेनी, मोनू कुमार पुत्र स्वर्गीय शिवनारायन  पासी निवासी सातनपुर थाना लालगंज के रहने वाले हैं। इन सभी के पास से 16 अदद मोटरसाइकिलें विभिन्न कंपनियों की बरामद की गई है। इन अभियुक्तों को पकड़ने में सरेनी पुलिस टीम के साथ थाना खीरों की सहायक पुलिस टीम मौजूद रही।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र