Translate

Saturday, August 10, 2019

वृक्षारोपण करने के उपरांत बोली सचिव नीना शर्मा कानपुर देहात जिले के साथ जुडी है यादे


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । कानपुर देहात शिवली जिला नोडल अधिकारी प्रदेश सरकार में सचिव नीना शर्मा को कानपुर देहात में तैनाती के समय की यादें उस समय ताजा हो गई।जब रामजानकी कालेज में पत्रकार गीतेश अग्निहोत्री से मुखातिब थी। उन्होंने कहा कि उस समय भरपूर काम करने का प्रयास किया। इससे पहले सचिव नीना शर्मा,  जिलाधिकारी  राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह, विधायक प्रतिभा शुक्ला, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी एसडीएम मैथा रामशिरोमणि,  रामजानकी महाविद्यालय असई बैरी पहुंच एक साथ पौधे रोपे। नवनिर्मित मैथा तहसील भवन मे पहुंच भवन का निरीक्षण करने के उपरांत  तहसील परिसर मे विधायक व पूर्व सांसद के साथ  पौधे रोपित किये। इसके बाद में मदारपुर गाजीउद्दीन गाँव पहुंच वृहद पौधारोपण कार्यक्रम मे हिस्सा लेकर पौधे रोपित किये। इस मौके पर प्रमुख रुप से  तहसीलदार अजीत कुमार सिंह, रामशंकर ,डीसीडीएफ चैयरमैन शैलेंद्र सिंह, बृजेन्द्र सिंह,  सुधीर सिंह,भूपेन्द्र सिंह यादव, राम प्रताप सिंह ,राम जी मिश्रा, संजय सिंह,भाजपा नेता दीपक गुप्ता, रणधीरसिंह, राहुल तिवारी, पवन अग्निहोत्री, बलवन्त सिंह, राकेश यादव, अंकित दुबे, रामचन्द्र सिंह यादव पंकज यादव सहित काफी संख्या मे क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। दूसरी तरफ शिवली में उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने थाना परिसर में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर थाना अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी,कस्बा इंचार्ज लक्ष्मण,सत्यपाल बबलू,राहुल गुप्ता,मोनू चंदेल,टीटू गुप्ता,श्याम गुप्ताउपस्थित रहे। रामेश्वर आइटीआई में डारेक्टर रामशरन तिवारी,प्रधानाचार्य आनन्द मोहन पटेल आदि ने पौधरोपण किया। नगर पंचायत शिवली में चेयरमैन अवधेश शुक्ला,ईओ एमलाल गौतम,ढाकन शिवली में ग्राम प्रधान  रामशंकर,हीरामन शिवली में प्रधान जनार्दन सिंह ने पौधरोपण किया।

डौकी के नगला बेहड़ में गंदगी का अंबार, गाँव वालों ने खरंजा निर्माण की मांग


आगरा।। थाना डौकी क्षेत्र के ग्राम नगला बेहड़ के ग्राम पंचायत मेवली कलां में जलभराव और गंदगी तथा खरंजा निर्माण न होने से गांव में भारी गंदगी का अंबार है जिसके चलते ग्रामीणों को संक्रामक रोगों का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने समाधान दिवस में भी खरंजा निर्माण व साफ सफाई के लिए शिकायती पत्र सौंपा परन्तु निर्माण नहीं हो पाया है। गांव में जल भराव के चलते आये दिन इसमें गिरकर बच्चे व वृद्घ चोटिल होते रहते है। घरों का गंदा पानी नाली न होने के कारण खरंजे पर बह रहा है जिससे संक्रामक रोगों के वाहक मच्छर उत्पन्न हो रहे है जिससे कभी भी गंभीर बीमारी फैल सकती है। ग्रामीणों ने तत्काल खरंजा निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि हमें निकलने के लिए रास्ता नहीं है और हमारा निकलने वाला रास्ता जलभराव के कारण बंद हो गया है जिससे गांव के लोग बहुत परेशान रामनाथ सिंह  के घर से गेंदालाल के घर तक आरसीसी रोड ग्रामीणों को जरूरत है और कई बार  ग्रामीणों ने  मुख्यमंत्री पोर्टल पर  भी शिकायत की है लेकिन  इसका कोई  निस्तारण  नहीं हुआ  देखते हैं क्या योगी सरकार में ग्रामीणों को इसी तरह परेशानियों से गुजरना  पड़ेगा या फिर इस का कोई समाधान होगा जिसमें अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे सोबरन सिंह रामप्रकाश बचन सिंह कालीचरण प्रमोद कुमार रामदास गेंदालाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

बाल मित्र ग्रामो के 15 बच्चों ने कम्युनिटी रेडियो 90.4 आगरा की आवाज स्टूडियो का किया विजिट


आगरा।। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउन्डेशन एवं क्योर संस्था के तत्वावधान में बनाये जा रहे बाल मित्र ग्रामो के 15 बच्चों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्व विधालय द्वारा चलाये जा रहे कम्युनिटी रेडियो 90.4 आगरा की आवाज स्टूडियो का विजिट किया। बच्चे अपने अपने बाल मित्र ग्रामो में बाल मजदूरी को खत्म करने और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहे हैं। विजिट का उध्देश्य इन बच्चों की आवाज़ को आगरा के अनेक लोगों तक पहुंचाना था। आगरा की प्रसिद्ध रेडियो जोकि पूजा सक्सेना ने बच्चों का साक्षात्कार लिया और साथ में बच्चों को कम्युनिटी रेडियो के बारे मे जानकारी दी । कम्युनिटी रेडियो के वरिष्ठ टैक्निशियन तरुण श्रीवास्तव ने बच्चों को तमाम रेडियो मशीनरी की जानकारी दी। और एफएम रेडियो काम कैसे करता है सम्पूर्ण जानकारी दी। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउन्डेशन के कार्यकर्ता मौ. दानिश मलिक ने संवाददाता को बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आगरा के बाल मित्र ग्रामो मे बाल मजदूरी, अशिक्षा और बच्चों के खिलाफ योन हिंसा पर जागरूकता फैलाने के लिए सात दिन का आजाद बचपन की उड़ान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस सारी मुहिम मे फाउन्डेशन के सहयोगी ओबरॉय अमर बिलास होटल है। कार्यक्रम मे मोनिका, प्रियंका, नितिन, नीतू, ऋषभ, कविता और बाल पंचायत के अन्य सदस्य मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

एकलव्य ने मानसिक आरोग्य शाला में लगाए 101 पौधे


आगरा।भारत विकास परिषद "एकलव्य" द्वारा वृक्षारोपण महाकुम्भ के अंतर्गत शुक्रवार को 101 पौधे मानसिक आरोग्यशाला में लगाए। वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन राजकुमार गुप्ता, प्रशान्त मिश्रा एवं मुकेश सक्सेना द्वारा किया गया। संस्थान चिकित्साधीक्षक श्री दिनेश सिंह राठौर जी द्वारा संस्थान की कार्यप्रणाली की  जानकारी दी गई। संचालन चंद्रवीर सिंह एवं राहुल पोरवाल ने किया। शाखा अध्यक्ष पवन चौहान ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला।संयोजन विशाल पोरवाल, पवन सिंह एवं अतुल शर्मा ने किया। कार्यकम में डॉ विश्वकान्त, लक्ष्मीकांत गुप्ता, ऋषि शिवहरे, राजन पी.आर., विजय अग्रवाल आदि वृक्षारोपण के आयोजन में उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Friday, August 9, 2019

ग्रामीण कर रहे शौचालय निर्माण की मांग पर नहीं मिला शौचालय


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर-खीरी।। जनपद के विकास खण्ड मोहम्मदी की ग्रामपंचायत भोगियापुर में ग्रामीणों ने बताया कि वह तीन बर्षो से लगातार योगी सरकार की अहम योजना स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत पात्र व्यक्तियों के लिए शौचालय निर्माण की मांग कर रहे हैं पर ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक किसी भी आलाधिकारी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जबकि ग्रामीणों ने कइ बार लिखित शिकायती प्रर्थना पत्र भी समस्त सक्षम अधिकारियों को दिए हैं फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया बताते चलें कि यह वो ग्रामीण हैं जो सरकार की योजनाओं की जानकारी एक दुसरे को देते हैं जिससे ग्राम प्रधान उन पर नाराज़ बने रहते हैं। जिस बजह से इन ग्रामीणों की कही भी कोई सुनवाई नहीं होती आखिर क्या चाहते है जिम्मेदार की पात्र व्यक्तियों को इसकी जानकारी न हो य फिर सरकार के लम्बे चौड़े वादे को खोखला साबित करना चाहते हैं।

डीएम साहब के आदेशों के बाद भी, कार्यलय समय से नहीं पहुंच रहे अधिकारी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। जिलाधिकारी के आदेशों के बावजूद ब्लाक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी कार्यलय जाने का अपना लेटलतीफी रवैया नही छोड़ रहे। सूत्रो  के हवाले से मैथा खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय, बीआरसी कार्यालय व बालविकास कार्यालय मे 11.45 तक कोई भी जिम्मेदार अधिकार उपस्थित नही थे। यह रवैया लगभग रोज का ही है ग्रामीण हो ये है परेशान।

जमीन कब्जे के विरोध मे महिलाओं ने किया बबाल


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नाथूखेड़ा मोहल्ले में जमीन कब्ज़ा को लेकर हुआ बवाल , पुलिस की मौजूदगी में हो रहा था कब्ज़ा। महिलाओ के विरोध करने पर हुई मारपीट। एक महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास। महिलाओ ने आपा खोकर भूमाफियाओं पर चलाए ईंटे, जिसमे सिविल ड्रेस में खड़े पुलिसकर्मी भी आए ईंट के चपेट में, महिला ने सिविल ड्रेस में खड़े सिपाही को भी खदेड़ लिया । जिसके बाद महिलाओ को मारते पीटते हुए कोतवाली ले गई पुलिस। दोनो पक्षो का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप को लेकर बवाल हुआ।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की


कन्नौज।। सौरिख के भाजपा के वरिष्ठ नेता इन्तजार अली के आवास पर  सोक सभा समर्पित हुई जिसमें उन्होंने कहा की सुषमा स्वराज की  कमी कोई पूरी नहीं कर सकता उन्होंने छात्र आंदोलन से अपनी प्रतिभा को लोहा बनवाया था ग्रंथों एवं जन जीवन से है बड़ी जानकार थी भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जहां जहां भारत का प्रतिनिधित्व किया वहां वह अपना लोहा बनवाया उनकी कार्यशैली से पूरा भारत याद रखेगा  जिसमें मौजूद रहे भाजपा कार्यकर्ता नूर मोहम्मद कदीर अली  नसीम शेख अतिप अली फरमान अली खलील अहमद नुसरत हुसैन आकिल अहमद इजहार अली और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खतरनाक पेड की कटवाए जाने की माँग हो रही थी आखिर वह गिर गया,एफआईआर हो


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। वार्ड 17 जोन 6 बीत काफी दिनो जल संस्थान, नगर निगम के अधिकारीयो की अवहेलना शिकार हो रहे है हालात यह है। कि 21जुलाई 2019 एक खतरना पेड जो राहगीरों के लिए खतरा था आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ज्ञान प्रकाश अग्रवाल ने दर्जनो बार नगरनिगम पी डब्लू डी वन विभाग आदि को पत्र भेज जन हित मे उक्त पेड के कटवाए या छटवाए जाने की माँग की पर वाह रे अधिकारी गण किसी का जमीर नही जागा नही जागा कि उक्त पेड को कटवा देते सवाल यह उठता है कि रोड किनारे पेड सरकारी सम्पति है जिसको छेडा गैर कानूनी समझा जाता है । आज वही पेड अपनी लम्बाई को लेकर लोगो के भय का कारण था आज अचानक भरभरा कर गिर गया सूत्रो के मुताबिक़ उद्योग से कोई क्षेत्रिय या कोई राहगीर सडक से गुजर नही रहा था वरना गम्भीर महादशा होने मे कोई कसर बाकी नही रही थी लोगो का कहना है सूचना दिए जाने के बाद भी विभाग और सम्बन्धित अधिकारी द्वारा न सूना जाना विधिक कार्यवाही के लिए बाध्य कर देता।

कृषिमंत्री गर्ल्स छात्रा वास का शिलान्यास अन्य छात्रावास का किया लोकार्पण


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। कृषि मंत्रीशिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उ०प्र० सूर्य प्रताप शाही ने चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत नवस्थापित विभिन्न छात्रावासों का लोकापर्ण एवं अन्तर्राष्ट्रीय गर्ल्स छात्रावास का शिलान्यास किया।उन्होने कृषि विश्व विद्यालय में सर्वप्रथम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत नवस्थापित नवीनीकृत सरोजनी नायडू छात्रावास एवं वी०वी०आई०पी० अथिति गृह का लोकापर्ण किया।इसके पश्चात उन्होंने नवीनीकृत शेखर स्नातकोत्तर हास्टल एवं वरुणा गर्ल्स स्नातकोत्तर हास्टल एवं कन्वेसंन हास्टल का तथा नवीनीकृत कृषि शिक्षा संग्रहालय का लोकापर्ण किया इसके साथ ही उन्होने नवीनीकृत सरस्वती हाल एवं छात्रावास का भी लोकापर्ण किया।