Translate

Friday, August 9, 2019

आशादेवी बालिका महाविद्यालय का बलात्कारी प्रबंन्धक गिरफ्तार


सौरिख,कन्नौज।। कई दिनों से फरार चल रहे 376 व पास्को ऐक्ट के मुख्य आरोपी को तीन घण्टे की रेकी के बमुश्किल गिरफ्तार कर थाने ले आयी वंही उसकी संरक्षिका अभी भी फरार चलरही है।सौरिख नगर के नगरिया तालपार में स्थित आशादेवी बालिका महाविद्यालय  के प्रबंधक दिनेश गुप्ता पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता व  उनकी संरक्षिका सीमा सेंगर पत्नी धर्मेंद्र सिंह निवासी हरिभानपुर पर उनके ही महाविद्यालय में पड़ने वाली छात्रा ने 18 जून को पास्को एक्ट व 376 के तहत सौरिख थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।तभी से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे।गत रात्रि लखनऊ  शिवल ड्रेस में पहुंची सौरिख पुलिस टीम एस एस आई बृजभान सिंह ,उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला ,कांस्टेबल राजकुमार सिंह ने जैसे ही दिनेश गुप्ता कोदबोचा तभी उनकी पत्नी ने विरोध किया जिसपर वँहा भीड़ एकत्रित हो गई लेकिन जब हकीकत सामने आने पर हट गई और पकड़ कर सौरिख थाने ले आयी।जँहा पुलिस उपाधीक्षक शेषमणि उपाध्याय ने मामला का खुलासा किया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर समस्त कार्यकर्ताओं ने शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी


कन्नौज।। भारतीय जनता पार्टी जनपदीय कार्यालय पर भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर समस्त कार्यकर्ताओं ने शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर पूर्व विधायक बनवारी लाल दोहरे ने कहा कि, सुषमा जी ने भारतीय राजनीति में एक मिसाल बनाई है। 1977 से अब तक भारतीय जनता पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर रहकर बखूबी अपने दायित्वो का निर्वहन किया है। इसी के साथ उन्होंने महिलाओं के लिए भी एक महिला सशक्तिकरण की मिशाल पेश की है। जनता दल की अध्यक्ष तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री रहते हुए तमाम जनता के हित के कार्यों को किया। क्षेत्रीय मंत्री नरेंद्र राजपूत ने कहा कि  कार्यकर्ताओं के लिए ये बहुत ही दुःखद क्षण है, हम सब ईश्वर से कामना करते हैं कि, उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने के संबल प्रदान करें। श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को साकार करने के लिए सुषमा जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया। अपने विदेश मंत्री के कार्यकाल में उन्होंने पूरे विश्व में भारतीय राजनीति का सर गर्व से ऊंचा किया।जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के ये अपूर्णनीय क्षति है। इसके उपरांत सभी ने 2 मिनट का मौन रख माननीय सुषमा जी की आत्मा की शांति की ईश्वर से कामना की। इस अवसर पर  जिला सदस्यता प्रमुख रामशंकर लोधी, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य वीर सिंह भदौरिया, जिला महामंत्री  अवधेश राठौर, जिला उपाध्यक्ष विक्रम त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य महेश शास्त्री, विपिन द्विवेदी, आर.के. बर्मा, अनिल पाठक, रामशंकर मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, वीरेन्द्र राजपूत, शिवानंद बर्मा, राजीव ठाकुर, शिवेंद्र कुमार, छोटू यादव, नंदू सैनी, शोभित कश्यप, शैलेन्द्र सिंह गौर, नरेंद्र दोहरे, राजा पाठक, अनुराग तिवारी, सचिन शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भ्रष्ट खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश बाबू द्वारा मनमाने ढंग से 40 शिक्षकों के वेतन रोकने, अवैध वसूली व भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) आगरा मंड़ल, आगरा को ज्ञापन सौंपा


आगरा।। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, आगरा का प्रतिनिधि मण्डल ज़िलाध्यक्ष मुकेश डागुर के नेतृत्व में ए॰डी॰बेसिक आगरा से मिला और जनपद में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं और खण्ड शिक्षा अधिकारियों के भ्रष्टाचार पर विस्तार से चर्चा की। मुलाक़ात के दौरान महासंघ के पदाधिकारियों ने ए॰डी॰बेसिक को बताया कि जनपद में स्थाई बीएसए न होने के कारण तमाम शिक्षक समस्याए लम्बित पड़ी है वर्तमान बीएसए अपने पदीय दायित्वों का ठीक से निर्वहन नहीं कर रहे है जिसके कारण समायोजन और नवीन विद्यालयों की मान्यता में भारी धाँधली हुई है।जिसके सम्बंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने विगत 30 जुलाई को बीएसए ओफिस, आगरा पर धरना प्रदर्शन किया था। अतः इस प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।मुकेश डागुर ने कहा कि जनपद में खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश बाबू द्वारा भारी लूट की  जा रही है, कमलेश बाबू ने जगनेर के 40 लोगों का वेतन घर बैठ कर निरीक्षण दर्शा कर काट दिया है और वेतन लगाने के नाम पर सब से पैसे माँगे जा रहे है। इस सम्बंध में कुछ लोगों के शपथ पत्र प्रस्तुत किए गए ।कमलेश बाबू द्वारा जनपद में अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय के चयन में भारी अनियमित्ता की गयी है साथ ही संबिलियन हेतु विद्यालय चयन एवं अंग्रेजी माध्यम द्वारा संचालित होने वाले स्कूलों के चयन की प्रक्रिया में भी अनियमित्ता और पक्षपात किया गया है। इस सम्बंध में महासंघ ने माँग की है कि अनियमित तरीक़े से काटे गए शिक्षकों के वेतन लगाए जायें और खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश बाबू के भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जाँच कराकर कठोर कार्यवाही की जाए।इस अवसर पर जिला महामंत्री अभय यादव, हरेश चौहान, राजेश रावत, अजीत नोहवार, रामवीर यादव, रविंद्र यादव, उमेश यादव, रमाकान्त,भवदीप नारायण त्यागी, कीर्तिपाल, राजीव शर्मा, सत्यवीर चाहर, नरेश चाहर, अजीत चाहर आदि मौजूद रहे ।

आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नाबालिग छात्रों को एसडीएम ने किया शान्ति भंग से बरी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । शिवराजपुर पुलिस द्वारा किया गया नाबालिक बच्चों को शांति भंग में पाबंद एक की उम्र 8 वर्ष दूसरे की उम्र 11 वर्ष दुबियाना गांव का मामला पहुंचे जमानत कराने को उप जिलाधिकारी महोदय की अदालत में तेजतर्रार उपजिलाधिकारी हिमांशू गुप्ता ने नाबालिकों को मुचलका में पाबन्ध किये जाने की नोटिस को तत्काल प्रभाव में किया निरस्त थाना प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ रिपोर्ट भेजी जायेगी।

मीटर लगने के बाद भी नहीं मिल रही बिजली,ग्रामीणों ने बिजली पॉवर हाउस में प्रदर्शन


सौरिख,कन्नौज।। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते प्रधानमंत्री की हर घर को रोशनी की योजना नही हो पारही क्रियान्वित गाँव मे मीटर लगे होने के बावजूद नही मिल पारही लाइट ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।सौरिख विकास खण्ड की डंडयोना ग्राम पंचायत की मजरा चदरौआ में बिजली के पोल खड़े है।ग्रामीणों के घरों में मीटर लगे होने के बावजूद पूरे गांव में बिजली नही चलरही है।चढरउआ निवासी रामानन्द गुप्ता ने बताया कि हमारे गांव में बिजली न होने से पडरही भीषण गर्मी के कारण कई बच्चे बीमार पड़ गए जिनका इलाज सैफई में चलरहा है।कई नेताओं व जनप्रतिनिधियों से फरियाद की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।हमने अधिकारियों से भी फरियाद की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।मजबूर होकर हम लोगो को प्रदर्शन करना पड़रहा है।चढरउआ से आई रामजानकी पत्नी रामौतार शर्मा  के बताया कि हमलोगों के बिजली का कनैक्शन होगया घर मे मीटर भी लग गया है।लेकिन बिजली अभी तक नही मिली। नोडल प्रभारी छिबरामऊ बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हमने कार्यदायी संस्था को भी अवगत करदिया है।और हम जेई सुनील कुमार के साथ पहुंच रहे है।आप लोगो की जो भी समस्या होगी उसका निदान किया जायेगा।विधुत अधिशाषी अभियंता सद्दाम खान ने आये हुए ग्रमीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द आपकी समस्या का निदान किया जायगा और हमारी बिधुत विभाग की टीम गांव में पहुँच रही है। रेखदेवी,मालती देवी, पूनम ,गीता राकेश,राजेश छोटू अली ऐशान अली रामकिशोर सहित कई लोग उपस्थित रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ़ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिवली क्षेत्र के शिक्षा व सिंचाई विभाग मे लम्बे समय से कर रहे नौकरी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आप सबको पता होगा कि कोई भी शिक्षक उसी गांव का होकर उसी गांव के विद्यालय में नहीं रह सकता है इसके बावजूद शिक्षा विभाग के द्वारा यह शासन के द्वारा ग्राम बैरी दरियाव क्षेत्र मेहता जनपद कानपुर देहात के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीण त्रिपाठी जोकि बैरी के मूल निवासी हैं और उसी विद्यालय में बेरीकेई विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे हैं तो जब नियम लागू है तो सब पर लागू होना चाहिए इसमें किसी तरह का जाती पाती का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए शिवली ही के सिंचाई विभाग की कोठी में 1 अमीन को छोड़ कर बांकी 2 लोग जब से नौकरी में आये है तब से यही है यही तक कि सींचपाल को प्रताड़ित किया गया उसने अधिकारी से लेकर ऊपर तक शिकायत की लेकिन उल्टा उसको डराया धमकाया गया बाद में उसने थक हार कर अपना तबादला करवा लिया। पर इन दो का न हो सका तबादला ।

जलसंस्थान अभियन्ताओ की करतूत,गढे बन चले मौत का कुआं


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। मुख्य मंत्री योगी जी के जनता को किये गए वायदे गढा मुक्त मार्ग मानो बरसों पहले कही बात हो गयी हालात यह है नव निर्माण सडकों पर पाईप लाईन बिछाने के नाम पर कार्यदायी संस्था जिस कदर बेगार भुगतते है उसकी ताजा नजीर है मकडीखेडा मार्ग स्टेट बैंक निकट अलावा हरिजन छात्रावास निकट खुदा पडे गढे बताते चले आज से सात साल पहले पीडब्ल्यूडी विभाग ने १७ करोड़ रुपया से मकड़ी खेड़ा रोड का निर्माण किया था। कल्यानपुर से केसा कालोनी तक की यह रोड जीटी रोड का बेहतरीन विकल्प है, जिसका देख देख पीडब्ल्यूडी विभाग करता है। पीडब्ल्यूडी की आंख के सामने विकास के नाम से कई विभागों ने रोड को तोड़ दिया है और कटिंग के नाम पीडब्ल्यूडी को ठेंगा दिखा दिया है। हाल ही में तीन माह पूर्व जल संस्थान ने  इंदिरानगर स्टेट बैंक के सामने टूटी गंगा बैराज की लाइन जोड़ने के लिए रोड कटिंग की थी, जिसके लिए पीडब्ल्यूडी ने जल संस्थान पर २,३२,६०१ रुपया का दावा भी किया है। इसी प्रकार जल संस्थान ने कल्यानपुर सब्जी मंडी तिराहे पर गंगा बैराज लाइन जोड़ने के लिए किया गड्डा लोगों के मरने के लिए छोड़ रखा है। हरिजन छात्रावास के पास तीन माह से बहते पानी को जल संस्थान को ठीक करने का समय नहीं है। रोड की देखभाल के नाम से पीडब्ल्यूडी विभाग केवल कागजी कार्रवाई कर जन मानस को मरने के लिए छोड़ दिया है। क्षेत्रीय निवासी ज्ञान प्रकाश अग्रवाल का कहना है कि राष्ट्र पति आवास जैसे वीआईपी कालोनी को इन विभागो की मिलीभगत ने लोगों को टूटी सीवर लाइन व  टूटी रोड में चलने के लिए मजबूर कर दिया है।

तेजाब और रंग से धोई जा रही हैं सब्जियां, सावधान


आगरा। तेजाब और रंग से सब्जियां धोई जा रही हैं। चमकती अरबी-अदरक और गहरा हरा परमल-मटर सब्जियों का रंग-रूप देखकर खरीददारी कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। ये रंग और तेजाब में धुली हुई सब्जियां हो सकती हैं। खराब गुणवत्ता की सब्जियों की बिक्री के लिए विक्रेता यह कारस्तानी कर रहे हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की जांच में यह खेल पकड़ में आया है।एफएसडीए की लैब में मटर और अदरक के नमूने फेल हुए हैं। मटर में सिंथेटिक हरा रंग और अदरक में तेजाब मिला है। अधिकारियों को परमल, मटर, टिंडा, भिंडी, खीरे में भी हरा रंग लगाने की आशंका है। अरबी और सिंघाड़े को तेजाबयुक्त पानी में धोकर इसे उजला और चमकदार बनाकर बिक्री की आशंका है। इससे गली-सड़ी सब्जी नजरों से बच जाती है।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की जांच में यह खेल पकड़ में आया है।सेब को अच्छी गुणवत्ता का दिखाने के लिए उसे मोम और मोबीऑयल लगाया जा रहा है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम आशीष मौर्य ने बताया कि सब्जियों को ताजा औ र चमकदार दिखाने के लिए रंग और तेजाबयुक्त पानी से धोते हैं। इनकी पकड़ के लिए छापामार कार्रवाई कर नमूने भी लिए जा रहे हैं। सब्जियों का रंग-रूप देखकर खरीददारी कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए।

आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, August 8, 2019

रेलवे लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
 ऊंचाहार,रायबरेली।।  उन्नाव रेलवे खंड पर स्थित डलमऊ रेलवे जंक्शन से करीब 100 मीटर की दूरी पर मुराई बाग रेलवे क्रॉसिंग के पास बुधवार को सुबह के समय गिट्टी से लदी मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए घटना के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गयी। इस घटना की सूचना स्टेशन मास्टर ने विभागीय उच्चाधिकारियों को दी। गुरुवार को डलमऊ रेलवे जंक्शन पर करीब 12:00 बजे लखनऊ मंडल से सहायक परिचाल अधिकारी और रायबरेली रेलवे जंक्शन से यातायात निरीक्षक एके श्रीवास्तव पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल करने लगे। इस दौरान करीब 2 घंटे तक विभागीय जांच पड़ताल चलती रही अधिकारियों ने प्लेटफार्म नंबर 3 से लाइन टेस्टिंग के लिए इंजन को लालगंज की तरफ रवाना किया। डलमऊ जंक्शन से करीब 150 मीटर दूरी तक जाने पर अधिकारियों ने इंजन को पुनः जंक्शन की तरफ वापस बुलाने का सिग्नल दिया गया। फिलहाल यह घटना किस वजह से हुई है अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बुधवार को सुबह के समय 11:18 पर डलमऊ रेलवे जंक्शन से 100 मीटर की दूरी पर मुराई बाग रायबरेली रेलवे क्रॉसिंग के पास गिट्टी उतारते समय मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए । घटना के बाद हड़कंप मच गया करीब 1 घंटे तक उन्नाव ऊंचाहार रेलवे लाइन बाधित रही। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने जांच पड़ताल करने लगे सूत्रों की मानें तो प्लेटफार्म नंबर 3 की लाइन करीब 1 वर्ष से ब्लाक थी। उक्त लाइन की मरम्मत कार्य काफी समय से चल रहा था। बुधवार को सुबह के समय जैसे ही प्लेटफार्म नंबर 3 से मालगाड़ी को रवाना किया गया वैसे ही मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। 

रेलवे ट्रैक का कराया गया मरम्मत कार्य, कल उतर गए थे मालगाड़ी के तीन डिब्बे

रायबरेली।।  डलमऊ बीते बुधवार को सुबह के समय डलमऊ जंक्शन से कुछ दूरी पर गिट्टी उतारते समय मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए । फिलहाल इस घटना की मुख्य वजह तो स्पष्ट नहीं हो रही है लेकिन सूत्रों की मानें तो घटना के बाद आए अधिकारियों ने मालगाड़ी के डिब्बे में यदि गिट्टी को एक तरफ ज्यादा होने का अंदेशा जताया है तो वहीं दूसरी तरफ प्लेटफार्म नंबर 3 पर इंजन रवाना होने के दौरान रेलवे ट्रैक की पटरी धस जाने की बात प्रकाश में आ रही है। सूत्रों ने यह भी बताया कि रेलवे ट्रैक पर लगे पीआरसी टूटने की वजह से पटरी धस चुकी थी। जिसके बाद गिट्टी उतारते समय मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।

सरकारी दफ्तरों में आवारा जानवरों का कब्जा


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली ।। ऊंचाहार बीईओ कार्यालय बना कुत्ते का बना बसेरा,कुत्ता ताक रहा बीईओ कार्यालय तो चपरासी से अधिकारी तक काट रहे मौज,ईमानदार छवि के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ के आदेश की धज्जियां रहे बीईओ ऊंचाहार,ब्लाक मुख्यालय मे न रूककर प्रयागराज(इलाहाबाद) से आते जाते है प्रत्येक दिन बीईओ,यदि मोबाइल लोकेशन से लेकर उनके स्थली जांच हुई तो राजफास का खुलासा होना तय,बीईओ के ब्लाक मुख्यालय मे न रूकने से खण्डशिछाकार्यालय के चपरासी से लेकर सभी अधिनस्त काट रहे मौज,जिससे बीईओ कार्यालय खुलने का नही है निर्धारित समय,गुरूवार को ऊंचाहार खण्डशिछाधिकारी कार्यालय मे बंद है 10:35 बजे तक ताला,ताला बंद होने का कारण है अफसर से लेकर चपरासी तक का गायब होने से तरह तरह की चर्चा व्याप्त,मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद समय पर चपरासी तो छोडो अधिकारी तक नही दे रहे हैं ध्यान, सवाल कब समय पर खुलेगे बीईओ कार्यालय के कपाट ।